Mukhyamantri Haat Bazaar Clinic Yojana:- छत्तीसगढ़ राज्य के दूरदराज ग्रामीण क्षेत्रों के नागरिकों को स्वास्थ्य सेवाएं प्रदान करने के लिए छत्तीसगढ़ सरकार द्वारा मुख्यमंत्री हाट बाजार क्लीनिक योजना का आरंभ किया गया है। मुख्यमंत्री हाट बाजार क्लीनिक योजना के माध्यम से ग्रामीण क्षेत्र के लोगों को उचित उपचार प्रदान किया जाएगा। इस योजना के माध्यम से सरकार द्वारा ग्रामीण क्षेत्रों के नागरिकों को उपचार प्रदान करने के लिए डॉक्टर दवाई एवं पैरामेडिकल स्टाफ सहित मेडिकल टीम नागरिकों की देखभाल के लिए भेजी जाएगी। जिससे नागरिकों को अपने क्षेत्र में रहकर ही विभिन्न बीमारी की जांच निशुल्क उपलब्ध हो सके। आज हम आपको इस आर्टिकल के माध्यम से Mukhyamantri Haat Bazaar Clinic Yojana से संबंधित जानकारी उपलब्ध कराएंगे। जैसे इस योजना का उद्देश्य, लाभ एवं विशेषताएं, पात्रता एवं आवेदन प्रक्रिया क्या है? आदि के लिए आपको यह आर्टिकल ध्यानपूर्वक अंत तक पढ़ना होगा।
Table of Contents
Mukhyamantri Haat Bazaar Clinic Yojana 2024
मुख्यमंत्री हाट बाजार क्लिनिक योजना को छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल जी के द्वारा आरंभ किया गया है। इस योजना के माध्यम से छत्तीसगढ़ सरकार द्वारा राज्य के ग्रामीण क्षेत्र के अनुसूचित जाति नागरिकों को स्वास्थ्य सेवाएं निशुल्क प्रदान की जाएगी। राज्य के दूरदराज के क्षेत्रों में उचित उपचार प्रदान करने के लिए निशुल्क दवाइयों के साथ डॉक्टर पैरामेडिकल स्टाफ सहित एक मेडिकल टीम भेजी जाएगी। जिसकी सहायता से ग्रामीण क्षेत्रों के नागरिकों की छोटी छोटी जांच आसानी से करवाई जा सकती है। अनुसूचित जनजाति क्षेत्र में स्वास्थ्य देखभाल सेवाएं प्रदान की जाएगी जो कि बुनियादी स्वास्थ्य सुविधाओं से वंचित है। बीमारी का पता चलने पर उनका इलाज समय रहते किया जा सकेगा। इन हाट बाजारों में डॉक्टर भी उच्च विशेषज्ञ डॉक्टरों से परामर्श ले सकते हैं और फिर नागरिकों को उपचार प्रदान कर सकते हैं। CG Mukhymantri Haat Bajar Clinic Yojana के तहत ग्रामीण क्षेत्र के नागरिकों की खून की जांच भी निशुल्क हो सकेगी तथा बीमारी पाने पर उनका अच्छे से इलाज किया जा सकेगा।
मुख्यमंत्री हाट बाजार क्लीनिक योजना के बारे में जानकारी
योजना का नाम | Mukhyamantri Haat Bazaar Clinic Yojana |
शुरू की गई | मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल जी के द्वारा |
लाभार्थी | राज्य के ग्रामीण क्षेत्र के नागरिक |
उद्देश्य | छत्तीसगढ़ के दूरदराज ग्रामीण क्षेत्र में स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध कराना |
अधिकारिक वेबसाइट | https://govthealth.cg.gov.in/cmhaatbazaar/ |
CG Haat Bajar Clinic Yojana का उद्देश्य
जैसा कि हम सभी जानते हैं कि ग्रामीण क्षेत्र के नागरिकों को समय पर स्वास्थ्य सेवाएं नहीं मिल पाने पर बीमारी का पता नहीं चल पाता है। जिसके कारण उपचार ठीक समय पर नहीं हो पाता है। और कई बार ग्रामीण क्षेत्र के डॉक्टरों को जटिलता की स्थिति में मरीजों को उच्च अस्पतालों को रेफर करना पड़ता है। जिसके कारण उनकी मृत्यु हो जाती है। इसी बात को ध्यान में रखते हुए छत्तीसगढ़ सरकार द्वारा मुख्यमंत्री हाट बाजार क्लीनिक योजना को शुरू किया गया है। जिसका मुख्य उद्देश्य छत्तीसगढ़ के दूरदराज ग्रामीण क्षेत्रों में नागरिकों को स्वास्थ्य सुविधाएं पैरामेडिकल टीम तथा डॉक्टरों की टीम द्वारा उपलब्ध करवाना है। ताकि ग्रामीण क्षेत्रों के लोगों की छोटी-छोटी जांच आसानी से करवाई जा सके और उनकी बीमारी का पता चलने पर तुरंत उपचार उपलब्ध कराया जा सके।
इन बीमारियों में मिलेगी निशुल्क जांच की सुविधा
- कुष्ठ रोग
- मलेरिया
- टीबी
- HIV
- उच्च रक्तचाप
- HB
- मधुमेह
- नेत्र रोग
- कैंसर रोग
- शिशु टीकाकरण
- गर्भवती महिलाओं की जांच
- डायरिया
- इसके अलावा अन्य बीमारियों का इलाज मौके पर ही किया जाता है।
मुख्यमंत्री गोवंश मोबाइल चिकित्सा योजना
मुख्यमंत्री हाट बाजार क्लीनिक योजना के तहत मिलने वाली सुविधाएं
- मुफ्त इलाज
- मुफ्त सर्जरी
- मुफ्त एक्स-रे
- मुफ्त दवाएं
- मुफ्त पैथोलॉजी की जांच
Mukhyamantri Haat Bazaar Clinic Yojana की विशेषताएं
- मुख्यमंत्री हाट बाजार क्लीनिक योजना के तहत जिले के विभिन्न विकासखंडो में हाट बाजारों में स्वास्थ्य शिविर आयोजित किए जा रहे हैं। जिसके माध्यम से चिकित्सक अपने स्टाफ के साथ मरीजों को इलाज प्रदान कर रहे हैं।
- इन हाट बाजार क्लिनिक में मरीजों की सामान्य जांच कर दवाइयां दी जाती है और गंभीर बीमारी की पहचान कर उन्हें लेकर भी किया जाता है।
- गांव से स्वास्थ्य केंद्र की दूरी के आधार पर इस योजना के तहत आवश्यकता अनुरूप हाट बाजारों को चिन्हित किया गया है।
- हर हफ्ते इन हाट बाजारों में डेडीकेटेड टीम के माध्यम से आने वाले ग्रामीणों का स्वास्थ्य परीक्षण तथा उन्हें आवश्यक उपचार की सुविधा दी जाती है।
- चिकित्सा अधिकारी, स्टाफ नर्स अथवा महिला स्वास्थ्य कार्यकर्ता, फार्मासिस्ट एवं पुरुष स्वास्थ्य कार्यकर्ता प्रत्येक हाथ बाजार में उपस्थित होते हैं।
- राज्य सरकार द्वारा हाट बाजारों के लिए डेडीकेटेड वाहन उपलब्ध किए गए हैं जिनमें सभी प्रकार की दवाइयां उपलब्ध रहती है।
- मुख्यमंत्री हाट बाजार जाने की योजना के तहत 24 हाट बाजारों में अब तक 420 मोबाइल क्लीनिक लगाकर करीब 87928 ग्रामीणों को उपचार एवं स्वास्थ्य संबंधी परामर्श एवं निशुल्क दवाइयां प्रदान की गई है।
- इनमें से 42385 महिलाएं और 45343 पुरुष को लाभ प्रदान किया गया है।
छत्तीसगढ़ हाट बाजार क्लीनिक योजना के लाभ
- मुख्यमंत्री हाट बाजार क्लीनिक के माध्यम से राज्य के दूरदराज ग्रामीण क्षेत्र के नागरिकों को लाभ प्रदान किया जाता है।
- इस योजना के तहत मोबाइल टीम, चिकित्सकों और आवश्यक उपकरण सहित लोगों का इलाज करने के लिए सरकार द्वारा टीम भेजी जाती है।
- राज्य के नागरिकों को उनके निवास स्थान के पास ही जांच और इलाज की सुविधा उपलब्ध कराई जाती है।
- सुविधा का लाभ नागरिकों को शिविर के माध्यम से प्रदान किया जाता है।
- शिविरों में आने वाले लोगों को इस योजना के तहत मौसमी बीमारियों, दस्त, बुखार, उल्टी तथा मलेरिया जैसे रोगों का इलाज किया जाता है।
- गंभीर मरीजों की पहचान कर उन्हें इलाज के लिए रेफर भी किया जाता है।
- अब ग्रामीण क्षेत्र के नागरिक अपने क्षेत्र में अपना निशुल्क जांच करवा कर अपना इलाज करवा सकते हैं।
- ग्रामीण लोगों को उचित उपचार प्रदान करने के लिए योजना आरंभ की गई है।
- मुख्यमंत्री हाट बाजार क्लीनिक योजना के अंतर्गत महिलाओं के लिए निजी कमरे और गंभीर रोगियों को बड़े केंद्रों में भेजने की सुविधा की गई है।
- अब लाभार्थियों को अपना इलाज कराने के लिए दूरदराज और दवाइयों को लेने के लिए शहर नहीं जाना पड़ेगा।
Mukhyamantri Haat Bazaar Clinic Yojana के लिए पात्रता
- मुख्यमंत्री हाट बाजार क्लीनिक योजना का लाभ छत्तीसगढ़ राज्य के मूल निवासी को ही प्राप्त होगा।
- ग्रामीण क्षेत्र के नागरिक जहां पर स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध नहीं है ऐसे लोग पात्र होंगे।
मुख्यमंत्री हाट बाजार क्लीनिक योजना के तहत आवेदन कैसे करें?
राज्य के जो भी इच्छुक नागरिक इस योजना का लाभ प्राप्त करना चाहते हैं तो उन्हें कहीं भी जाने की आवश्यकता नहीं है। इस योजना के तहत आपको आवेदन करने की आवश्यकता नहीं है। क्योंकि छत्तीसगढ़ सरकार द्वारा मुख्यमंत्री हाट बाजार क्लीनिक योजना के तहत जिले के विभिन्न विकासखंडो में हाट बाजारों में स्वास्थ्य शिविर आयोजित किए जा रहे हैं। जिसके माध्यम से चिकित्सक अपने स्टाफ के साथ मरीजों को इलाज प्रदान कर रहे हैं। इस योजना के कार्यान्वयन के लिए ग्रामीण क्षेत्रों में शिविरों के माध्यम से लोगों का उपचार किया जाएगा तथा उन्हें निशुल्क दवाइयां प्रदान की जाएगी। आप अपने ग्रामीण क्षेत्र में ही निशुल्क दवाई एवं जांच की सुविधा प्राप्त कर सकते हैं। लाभार्थियों के स्वास्थ्य का ध्यान रखने के लिए शिविरों में डॉक्टर की टीम मौजूद रहेगी।