MP Krishak Samadhan Yojana जल्द ही मध्य प्रदेश सरकार द्वारा शुरू की जाएगी। इस योजना का लाभ मध्य प्रदेश के किसानों को मिलेगा। इस योजना के तहत सरकार मध्य प्रदेश के किसानों को अगले वित्तीय वर्ष से ब्याज रहित ऋण प्रदान करेगी। इस योजना की घोषणा शिवराज सरकार द्वारा मार्च में प्रस्तुत होने वाले बजट में की जाएगी। यदि आप मध्य प्रदेश के मूल निवासी हैं और कृषक समाधान योजना के बारे में अधिक जानकारी प्राप्त करना चाहते हैं तो इस लेख को जरूर पढ़ें। इस लेख में आपको पता चलेगा कि एमपी कृषक समाधान योजना क्या है, कब से लागू होगी, लाभ क्या है, इत्यादि।
Table of Contents
MP Krishak Samadhan Yojana 2024
वर्ष 2018 में कांग्रेस की कमलनाथ सरकार ने किसान ऋण माफी योजना को लागू किया था। इस योजना के तहत सरकार ने किसानों के ₹200000 तक माफ करने का प्रावधान बनाया था। योजना के पहले चरण में जिन किसानों ने loan (ऋण) लिया था उनके 50,000 और ₹200000 तक के कालातीत ऋण को माफ किया गया था। सरकार द्वारा योजना का दूसरा चरण शुरू किया गया था जिसमें ₹100000 तक के ऋण माफी का प्रावधान था। लेकिन दूसरे चरण की प्रक्रिया के प्रारंभ में ही मार्च 2020 में अल्पमत होने के कारण कांग्रेस सरकार चली गई थी और योजना वही बंद कर दी गई थी।
राज्य के बहुत से किसानों ने ऋण माफी योजना के कारण नहीं चुकाया था और वे defaulter हो गए थे। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने भी किसानों को ब्याज माफी देने की घोषणा की थी लेकिन योजना शुरू नहीं की गई थी। यहां तक कि शिवराज सरकार ने 400 करोड रुपए तक का बजट में भी प्रधान बनाया था। अब शिवराज सरकार इस योजना को एक नए सिरे से शुरू करने जा रही है। शिवराज सरकार द्वारा चलाई गई नई योजना का नाम है MP कृषक समाधान योजना। इस योजना के तहत सरकार सभी डिफाल्टर किसानों को बिना ब्याज के ऋण प्रदान करेगी।
एमपी कृषक समाधान योजना के बारे में जानकारी
योजना का नाम | MP Krishak Samadhan Yojana |
किसने घोषणा की | मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान |
कब लागू होगी | मार्च 2024 |
कहां शुरू होगी | मध्य प्रदेश में |
किसके लिए शुरू होगी | किसानों के लिए |
उद्देश्य | डिफाल्टर किसानों की सहायता करना |
लाभ | ब्याज रहित ऋण प्रदान करना |
आवेदन की प्रक्रिया | ऑनलाइन |
आधिकारिक वेबसाइट | जल्द ही |
ऋण माफी से वंचित किसानों को भी किया जाएगा शामिल
Madhya Pradesh सरकार की ऋण माफी योजना मैं करीब 481840 किसानों ऐसे हैं जिन का ऋण माफ नहीं किया गया था और समय पर ऋण ना देने की एवज में डिफॉल्टर घोषित कर दिया गया था। इन सभी किसानों को इस नई योजना के तहत लाभ मिलेगा। जिसमें 32594 छतरपुर जिला, 26431 मंदसौर, 20871 दमोह, 19005 जबलपुर, 19800 सीहोर, 17492 सिवनी, 16727 पन्ना, 15888 रीवा, 14845 विदिशा, 14875 गुना, 14693 शिवपुरी, 14156 खंडवा, 12987 बालाघाट, 12647 रतलाम, 12308 बैतूल, 11699 टीकमगढ़, 10308 बैतूल, 8407 ग्वालियर, 5998 और 2 407 भोपाल जिले के किसान शामिल हैं।
MP Krishak Samadhan Yojana का उद्देश्य
एमपी कृषक समाधान योजना का मुख्य उद्देश्य मध्य प्रदेश के डिफाल्टर किसानों की सहायता करना है। साल 2018 में कांग्रेस की सरकार द्वारा चलाई जा रही ऋण माफी योजना के तहत कई किसानों ने अपना ऋण नहीं चुकाया और योजना दूसरे ही चरण के प्रारंभ में बंद कर दी गई। जिसके कारण बहुत से किसान डिफाल्टर हुए। उन किसानों की स्थिति यह थी कि अब ना तो कोई सहकारी समितियों से ऋण राशि मिल पा रही थी और ना ही खाद बीज। जिसके कारण डिफाल्टर किसानों को बहुत सी मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा था। इस बात को ध्यान में रखते हुए अगले वित्तीय वर्ष से कृषक समाधान योजना की शुरुआत मध्य प्रदेश सरकार द्वारा की जाएगी।
मध्य प्रदेश समाधान योजना के लाभ व विशेषताएं
- MP Krishak Samadhan Yojana की घोषणा मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा की गई है।
- योजना का लाभ मध्य प्रदेश के करीब चार लाख से अधिक किसानों को मिलेगा।
- इस योजना में समय पर ऋण चुकाने के कारण डिफॉल्टर हुए किसानों को भी शामिल किया जाएगा।
- इस योजना के तहत सभी किसानों को सहकारी समितियों से ब्याज मुक्त ऋण मिलेगा।
- योजना की शुरुआत अगले वित्तीय वर्ष में की जाएगी।
- योजना की घोषणा मार्च में प्रस्तुत होने वाले बजट में की जाएगी।
- इस योजना को लागू करने के लिए सरकार द्वारा 1000 करोड रुपए के व्यय का अनुमान है।
- मध्य प्रदेश सरकार द्वारा सभी सहकारी केंद्रीय बैंकों से डिफाल्टर किसानों की सूची मांगी गई है।
- सभी बैंकों को साधारण ब्याज की दर से शासन द्वारा ब्याज अनुदान देगा ताकि उनका नुकसान ना हो।
MP Krishak Samadhan Yojana के पात्रता मानदंड
इस योजना का लाभ केवल मध्य प्रदेश के मूल निवासी किसानों को ही मिलेगा। अभी तक सरकार द्वारा योजना लागू नहीं की गई है और पात्रता मानदंड से संबंधित जानकारी भी नहीं दी गई है। मार्च महीने में योजना के लागू होने के बाद पात्रता मानदंड ओर से जुड़ी सभी जानकारी इस लेख में बता दी जाएगी।
मुख्यमंत्री किसान कल्याण योजना
MP कृषक समाधान योजना की आवेदन प्रक्रिया
अभी तक मध्य प्रदेश सरकार द्वारा Krishak Samadhan Yojana को लागू नहीं किया गया है। सूत्रों की माने तो योजना की शुरुआत मार्च 2024 में की जाएगी। अगले वित्तीय वर्ष के बजट के दौरान योजना के बारे में प्रस्ताव पारित किया जाएगा। योजना के लागू होने के बाद आवेदन प्रक्रिया से जुड़ी जानकारी हम आपके साथ साझा करेंगे। जैसी भी कोई जानकारी मध्य प्रदेश सरकार या अधिकारियों द्वारा दी जाएगी हम अपने लेख में अपडेट कर देंगे।