UP Rahi App Download:- उत्तर प्रदेश सरकार ने प्रदेश के यात्रियो के सफर को और आसान बनाने व बस व्यवस्था की बेहतर सुविधा देने के लिए उत्तर प्रदेश राज्य सड़क परिवहन निगम कि ओर से एक ऐप लांच किया जिसका नाम UP Rahi App है इसके माध्यम से यात्रियो को घर से ही ऑनलाईन टिकट बुकिंग के साथ साथ कैशलेस की सुविधा भी प्रदान की जाएगी जिससे यात्रियो को डिपो के चक्कर नही लगाने पड़ेगे उनके समय की बचत होगी यूपी राही ऐप के जरिये अब यात्रियो को यह सुविधा उत्तर प्रदेश राज्य सड़क परिवहन निगम कि ओर से उपलब्ध होगी यूपी राही ऐप को डॉउनलोड कैसे करना है सरकार ने किस उद्देश्य से लांच किया है इस ऐप के माध्यम से टिकट बुक कैसे किया जाता है आदि सम्बन्धित सभी जानकारी हम आपको इस आर्टिकल के माध्यम उपलब्ध करायगें आपको बस करना यह है कि हमारे इस आर्टिकल को ध्यानपूर्वक व अन्त तक पढ़ना है
Table of Contents
UP Rahi App 2024
प्रदेश के मुख्यमंत्रि योगी आदित्यनाथ जी ने रोडवेज़ बसो को रेलवे और एयर लाईसं कि तर्ज पर Up Rahi App कि शुरूआत की है सरकार का प्रयास है कि रोडवेज़ बस के यात्रियो को और बेहतर सहूलियत प्रदान करने के लिए परिवहन विभाग को और डिजिटल बनाया जाए पहले यात्रियो को टिकट काउंटर पर काफी दिक्कत का सामना करना पड़ता था काफी लम्बी लाईन लगने के कारण यात्रियो का समय बर्बाद होता था इस सब को ध्यान मे रखते हुए प्रदेश सरकार ने परिवहन विभाग आईटी के जनरल मैनेजर युजवेंदर कुमार को आदेश दिया था जिसका संज्ञान लेते हुए उन्होने इस ऐप को लान्च किया है यूपी राही ऐप को पहले अपने एन्ड्रॉइड फोन मे डाउनलोड करना होगा फिर आपको इसमे रजिस्ट्रेशन करना होगा तभी आप यूपी राही ऐप के माध्यम से यात्री डिजीटल माध्यम से टिकट बुक कर पायेगें इसके अलावा ऐप के जरिय यात्रीगड़ अपनी यात्रा के दौरान चालक परिचालक के व्यवहार और साफ सफाई कि स्थिति और अन्य मुद्दो पर फिडबैक देकर शिकायत दर्ज करवा सकते है जिसके अन्तर्गत 24 घण्टो के भीतर कार्यवाही अमल मे लाई जाएगी
उत्तर प्रदेश राही ऐप के बारे में जानकारी
आर्टिकल का नाम | यूपी राही ऐप |
आरम्भ किया गया | मुख्यमंत्रि योगी आदित्यनाथ जी के द्वारा |
वर्ष | 2024 |
संचालन | UPSRTC |
लाभ | ऐप के जरिय ऑनलाईन टिकट बुक करना |
लाभार्थि | राज्य के यात्रीगढ़ |
राज्य | उत्तर प्रदेश |
आवेदन | मोबाईल ऐप मे रजिस्ट्रेशन करना |
डाउनलोड ऐप | समार्टफोन के Play Store से |
ऑफिशियल वेबसाईट | http://upsrtc.gov.in |
यूपी राही ऐप का उद्देश्य
इस योजना का प्रमुख उद्देश्य यात्रियो को रोडवेज बस मे यात्रा के लिए टिकट को ऑनलाईन के माध्यम से उपलब्ध करवाना है जिससे वह यात्री अपने घर से ही समार्टफोन मे इन्सटॉलड UP Rahi App के माध्यम से टिकट सिर्फ पाँच मिनट मे प्राप्त कर सकते है उनका समय बर्बाद होने से बचेगा और उनको बस स्टाप पर जाने व चक्कर लगाने की आवश्यकता नही पड़ेगी
UP Rahi App कैसे Download करना है
- यूपी राही ऐप को डाउनलॉड करने के लिए सबसे पहले अपने समार्टफोन के Google के Play store App मे जाना है
- एक साईड मे सर्च का बॉक्स दिखाई देगा उसमे Up Rahi App टाईप करना है
- ऐप आपकी स्क्रीन पर प्रदर्शित होगा
- पास मे ही Install का आईकन दिखाई देगा क्लिक करना है
- थोड़ी देर wait करने के पश्चात ऐप सफलतापूर्वक Download होगा
UP Rahi App ऑनलाईन टिकट बुक कैसे करना है
सबसे पहले आपको ऐप डाउनलॉड करने के बाद अपना रजिस्ट्रेशन करना है तभी आप राही ऐप का उपयोग कर सकते है
- आपके द्वारा ऐप डाउनलॉड करने के बाद रजिस्ट्रेशन करना होगा
- इसके बाद आईडी के लिए कोई भी एक सरकारी दस्तावेज़ जैसे आधार कार्ड नम्बर, पैन कार्ड या जॉब कार्ड की जानकारी दर्ज करना है
- अब आपकी रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया पूर्ण हो जाने बाद आपका आईडी एंव पासवर्ड जनरेट हो जाएगा
- फिर आप इस ऐप मे ID और Password का यूज़ कर लॉगिन करना है
- यहा पर Roadways Bus Ticket के आईकन पर क्लिक करना है
- यात्रा की प्रक्रिया यानी यात्रा का स्थान कहा से कहा तक दर्ज करना है।
- यात्रा के लिए बस के विक्ल्प को चुनना है कोई भी एक जैसे वॉल्वो, राजधानी, साधारण, जनरथ आदि का चयन कर सबमिट करना है
- टिकट के शुल्क का भुगतान करना है
- आप शुल्क भुगतान के लिए QR code, UPI , क्रेडिट कार्ड व डेबिट कार्ड के माध्यम से भुगतान कर सकते है
- आपकी बुकिंग सफलतापूर्वक स्वीकार कर ली जाएगी टिकट PDF के रूप मे स्क्रिन पर प्रदर्शित होगा
- डाउनलोड के विकल्प कर क्लिक कर Save करना है
- इसके अलावा SMS के जरिये भी आपके फोन पर बुकिगं का सन्देश प्राप्त होगा इसे आपको यात्रा पूरी होने तक सुरक्षित रखना है
इस प्रकार आप इस राही ऐप का यूज़ करके ऑनलाईन टिकट बुक कर सकते है