Rajasthan Mukhyamantari Gas Cylinder Yojana:- राजस्थान सरकार ने अपने राज्य के नागरिको को मंहगाई से राहत देने के लिए एक योजना की शुरूआत की है जिसका नाम Rajasthan Mukhyamantari Gas Cylinder Yojana है। राजस्थान के सभी बीपीएल परिवार जो उज्ज्वला योजना मे शामिल है उन सभी को मात्र पाँच सौ रूपेय मे गैस सिलेंडर दिया जाएगा इस योजना की मदद से प्रदेश के सभी गरीब व आर्थिक रूप से कमजोर परिवारो को सस्ती दरो पर हर माह गैस सिलेंडर मिलेगा। यदि आप भी राजस्थान के रहने वाले है और राजस्थान मुख्यमंत्री गैस सिलेंडर योजना का फायदा उठाना है तो आज हम इस योजना की सम्पूर्ण जानकारी आप तक पहुचाँएगें आप को चाहिए कि हमारे द्वारा दी गई जानकारी को विस्तारपूर्वक अंत तक पढ़े ।
Table of Contents
Rajasthan Mukhyamantari Gas Cylinder Yojana 2024
राजस्थान के मुख्यमंत्रि श्री अशोक गहलोत जी बजट 2024-25 के दौरान राजस्थान मुख्यमंत्री गैस सिलेंडर योजना 2024 की घोषणा कर दी है जिसमे सरकार ने अपने बजट में रसौई गैस सिलेंडर की कीमतों को आधी से भी कम करने का निर्णय लिया है बढ़ती गैस कीमतों से जूझ रही प्रदेश की जनता के लिए सीएम गहलौत की यह योजना वरदान साबित होगी गहलौत सरकार ने 750 करोड़ रूपेय इस योजना के लिए मंजूर किये है Rajasthan Mukhyamantari Gas Cylinder Yojana का लाभ राज्य के बीपीएल परिवार व उज्जवला योजना मे शामिल परिवारो को केवल 500 रूपेय में रसोई गैस सिलेंडर उपलब्ध कराया जाएगा सरकार की स्वीकृति से प्रदेश के 73 लाख से अधिक परिवार लाभान्वित होगें अप्रेल 2024 से सस्ती दरों पर गैस सिलेंडर मिलना आरम्भ हो जाएगें सामान्य वर्ग व मिडिल क्लास के घरेलू उपभोक्ताओं को किसी तरह की कोई छूट नही दी गई है ।
Indane Gas Cylinder Booking Online
राजस्थान मुख्यमंत्री गैस सिलेंडर योजना के बारे में जानकारी
योजना का नाम | Rajasthan Mukhyamantari 500 Rs Gas Cylinder Yojana |
आरम्भ की गई | सीएम श्री अशोक गहलोत जी द्वारा |
जारी की गई | 1 अप्रेल 2024 से |
लाभार्थि | BPL व उज्जवला गैस कनेक्शन धारी परिवार |
उद्देश्य | आधे से भी कम कीमत पर गैस सिलेंडर उपलब्ध कराना |
वित्तीय प्रस्ताव राशी | 750 करोड़ रूपेय |
वर्ष | 2024 |
आवेदन प्रक्रिया | ऑनलाइन/ऑफलाइन |
अधिकारिक वेबसाइट | अभी लॉन्च नहीं की गई |
Rajasthan 500 Rs Gas Cylinder Yojana का उद्देश्य
राजस्थान के सीएम अशोक गहलौत ने शुरू की मुख्यमंत्रि गैस सिलेंडर योजना का प्रमुख उद्देश्य राज्य के BPL व उज्जवला योजना मे सम्मेलित परिवारो को आधी से भी कम कीमत पर गैस सिलेंडर मुहैया करना है राज्य सरकार इस योजना के माध्यम से पांच सौ रूपेय मे बीपीएल व उज्जवल योजना मे शामिल परिवारो को रसौई गैस सिलेंडर दिया जाएगा
इंदिरा महिला शक्ति उद्यम प्रोत्साहन योजना
410 रूपेय की सब्सिडि भी दी आएगी
इस योजना के अन्तर्गत सरकार द्वारा उज्जवला के कनेक्शनधारको परिवारो को प्रति गैस सिलेंडर पर 410 रूपेय की सब्सिडी भी दी जाएगी साथ ही BPL गैस कनेक्शनधारको को प्रति गैस सिलेंडर पर 610 रूपेय की सब्सिडी भी दी जाएगी लाभार्थि द्वारा स्वंय सिलेंडर खरीदे जाने पर उसके जन आधार से लिंक बैंक खाते मे सब्सिडी की राशी ट्रान्सफर की जाएगी
सिलेंडर लेते समय देने होगे पूरे पैसे
बीपीएल और उज्जवला गैस कनेक्शन धारको को घर पर गैस सिलेंडर देने वाले सप्लायर या एजेंट को पूरे पैसे यानि मौजूदा दर 1106.50 रूपेय देने पड़ेगे जब सिलेंडर डिलीवरी हो जाएगा तो BPL कनेक्शन धारको के 610 की राशी सब्सिडी के रूप मे बैंक खाते मे आयेगें इसी क्रम मे उज्जवला कनेक्शन धारको को 410 रूपेय सब्सिडी के रूप मे लाभार्थियो को बैंक खाते मे आयेगें क्योकिं केन्द्र सरकार द्वारा इन कनेक्शन धारको को पहले ही 200 रूपेय सस्ता सिलेंडर देती रही है
आधार कार्ड से बैंक खाते को कराना होगा लिंक
इस योजना के अन्तर्गत सभी पात्र लाभार्थियों को लाभ लेने के लिए कनेक्शन धारको को अपना बैंक खाता जन आधार से लिंक करवाना होगा अगर आप अपना बैंक खाता जन आधार से लिकं नही करवाते है तो आपको दी जाने वाली सब्सिडी का लाभ नही प्राप्त कर सकेगें इसके लिए पहले आपको अपना बैंक खाते को जन आधार कार्ड से लिंक करा लेना है उसके बाद आप सस्ती दरो पर गैस सिलेंडर ले सकेगें
Rajasthan Mukhyamantari Gas Cylinder Yojana के लाभ एंव विशेषताएं
- मुख्यमंत्रि गैस सिलेंडर योजना की घोषणा राजस्थान के सीएम अशोक गहलोत जी ने की है
- बजट 2022-23 के लिए इस योजना के लिए 150 करोड़ रूपेय की राशी निर्धारित की है
- गहलौत के इस सरानीय कदम से प्रदेशवासियों को महगांई से बड़ी राहत मिलेगी
- उज्जवला योजना के लाभार्थियो को प्रति गैस सिलेडंर पर 410 रूपेय की सब्सिडी दी जाएगी
- बीपीएल राशन कार्ड कनेक्शनधारको को प्रति गैस सिलेंडर पर 610 रूपेय की सब्सिडि देय होगी
- राजस्थान गैस सिलेंडर योजना से गरीब परिवारो की आर्थिक स्थिति मे काफी सुधार होगा
- Mukhyamantari Gas Cylinder Yojana के अन्तर्गत 73 लाख से अधिक परिवार लाभान्वित होगे
राजस्थान मुख्यमंत्री गैस सिलेंडर योजना के लिए पात्रता
- राजस्थान राज्य के स्थायी निवासी ही इस योजना के लिए पात्र होगें
- कनेक्शन धारको का बैंक खाता जन आधार से लिंक होना आवश्यक है
- BPL कार्ड धारक व उज्जवल योजना के कनेक्शनधारक पात्र होगें
- सामान्य घरेलू उपभोक्ताओं को इस योजना के तहत कोई छूट नही दी जाएगी
Rajasthan Gas Cylinder Yojana के लिए जरूरी दस्तावेज़
- आधार कार्ड
- पहचान पत्र
- निवास प्रमाण पत्र
- बैकं खाता
- बीपीएल राशन कार्ड
- मोबाईल नम्बर
- पासपोर्ट साईज़ फोटो
राजस्थान मुख्यमंत्री गैस सिलेंडर योजना के तहत आवेदन प्रक्रिया
इसके तहत अलग से कोई आवेदन की प्रक्रिया तय नही की गई है और न ही कोई वेबसाईट या पोर्टल लॉन्च किया है लाभार्थि द्वारा सिलेंडर खरीदने पर उसके जन आधार से लिंक बैंक अकाउट में यह सब्सिडी सरकार की ओर से भेज दी जाएगी