आटा दाल योजना शुरू करेगी पंजाब सरकार, मिलेगी आटे दाल की फ्री होम डिलीवरी

Aata Daal Yojana Punjab:- राज्य सरकार द्वारा राज्य के गरीब वर्ग के नागरिको लाभ प्रदान करने हेतु पंजाब आटा दाल योजना का शुभारम्भ किया गया है। इस योजना के माध्यम से सरकार द्वारा राज्य के गरीब परिवारों के घर पर निशुल्क गेहू, आटे और दाल की होम डिलीवरी की जाएगी। जिससे गरीब वर्ग के नागरिको को आसानी से राशन मिल सकेगा। इस योजना की शुरुआत 27 नवंबर को श्री गुरु नानक देव जी के प्रकाश पर्व की जाएगी। यदि आप पंजाब आटा दाल योजना के तहत आवेदन कर लाभ प्राप्त करना चाहते है। तो आज हम आपको पंजाब आटा दाल योजना से सम्बंधित सम्पूर्ण जानकारी प्रदान करने जा रहे है। जैसे इसके लाभ, उद्देश्य, पात्रता, आवेदन प्रक्रिया आदि के बारे में बतायेगे। तो अधिक जानकारी प्राप्त करने के लिए हमारे आर्टिकल पर अंत तक बने रहे।

Key Highlights Aata Daal Yojana Punjab 2024

आटा दाल योजना पंजाब 2024 के बारे में

पंजाब राज्य के मुख्यमंत्री भगवंत मान जी  ने 27 नवंबर गुरु नानक देव जी के प्रकाश पर्व के अवसर पर राज्य के गरीब आर्थिक रूप से कमजोर नागरिको के लिए पंजाब आटा दाल योजना की शुरुआत करेंगे। इस योजना के माध्यम से राज्य के प्रधानमंत्री कल्याण योजना के 1.42 करोड़ लाभार्थियों को घर पर निशुल्क गेहू, आटे और दाल की होम डिलीवरी पहुँचायी जाएगी। इस योजना के तहत सरकार हर महीने 72500 मीट्रिक टन राशन बांटेगी। जिसके लिए सरकार द्वारा लगभग 670 करोड़ रुपए का खर्च किया जायेगा। राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा एक्ट के अंतगर्त अक्तूबर से दिसंबर तक गेहूं का आवंटन हो चुका है। लाभपात्रों में इसे वितरित करना शुरू कर दिया गया है। तथा योजना के तहत होम डिलीवरी को अगले साल से शुरू किया जायेगा। इस योजना के तहत लाभ प्राप्त कर नागरिक आसानी से राशन प्राप्त कर भोजन बना सकेंगे।

पंजाब लेबर कार्ड

Key Highlights Aata Daal Yojana Punjab 2024

योजना का नामआटा दाल योजना पंजाब
आरम्भ की गईमुख्यमंत्री भगवंत मान जी के द्वारा
लाभार्थीराज्य के गरीब वर्ग के नागरिक
उद्देश्यगरीब परिवारों को निशुल्क गेहू, आटे और दाल की होम डिलीवरी उपलब्ध कराना
राज्यपंजाब
वर्ष2024
आवेदन प्रक्रियाऑनलाइन / ऑफलाइन
आधिकारिक वेबसाइटजल्द लांच की जाएगी

आटा दाल योजना पंजाब 2024 का उद्देश्य    

Aata Daal Yojana Punjab का मुख्य उद्देश्य राज्य के गरीब परिवारों को निशुल्क गेहू, आटे और दाल की होम डिलीवरी उपलब्ध कराना है। जिससे नागरिक बिना आर्थिक समस्या के राशन प्राप्त कर सकेंगे। और आसानी अपना जीवन यापन कर सकेंगे।

पंजाब राशन कार्ड लिस्ट 

पंजाब आटा दाल योजना के तहत अगले साल से की जाएगी होम डिलीवरी

इस योजना के तहत होम डिलीवरी अगले साल जनवरी में शुरू की जाएगी। लेकिन इस योजना की औपचारिक शुरुआत इसी महीने से की जाएगी। इस योजना से राज्य में प्रधानमंत्री कल्याण योजना के 1.42 करोड़ लाभार्थियों को घर पर आटा मिल सकेगा। जिसके लिए सरकार द्वारा हर माह 72500 मीट्रिक टन राशन वितरित किया जाएगा। राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम के तहत अक्टूबर से दिसंबर तक की अवधि के लिए गेहूं का वितरण कर दिया गया है। लाभार्थियों के बीच इसका वितरण भी शुरू हो गया है। अगले साल जनवरी में लाभार्थियों को होम डिलीवरी मिलेगी। सरकार ने गेहूं पीसने के लिए तीन दर्जन आटा मिलों को भी चिह्नित किया है।

Aata Daal Yojana Punjab 2024 के लाभ

  • राज्य के मुख्यमंत्री भगवंत मान जी  ने 27 नवंबर गुरु नानक देव जी के प्रकाश पर्व के अवसर पर राज्य के गरीब आर्थिक रूप से कमजोर नागरिको के लिए पंजाब आटा दाल योजना की शुरुआत करेंगे।
  • इस योजना के माध्यम से सरकार द्वारा राज्य के गरीब परिवारों के घर पर निशुल्क गेहू, आटे और दाल की होम डिलीवरी की जाएगी।
  • राज्य के प्रधानमंत्री कल्याण योजना के 1.42 करोड़ लाभार्थियों को लाभ दिया जायेगा।
  • इस योजना के तहत सरकार हर महीने 72500 मीट्रिक टन राशन बांटेगी।
  • सरकार द्वारा लगभग 670 करोड़ रुपए का खर्च किया जायेगा।
  • आटा दाल योजना पंजाब के माध्यम से गरीब वर्ग के नागरिको को आसानी से राशन मिल सकेगा।    

आटा दाल योजना पंजाब 2024 की पात्रता

  • आवेदक को पंजाब राज्य का स्थाई निवासी होना चाहिए।
  • इस योजना के लिए पात्र राज्य के गरीब वर्ग के नागरिक माने जायेगे।

Punjab Ashirwad Scheme

आटा दाल योजना पंजाब 2024 की आवेदन प्रक्रिया

इस योजना की शुरुआत मुख्यमंत्री भगवंत मान जी के द्वारा की गई है। अभी तक आटा दाल योजना पंजाब कि कोई भी आधिकारिक वेबसाइट घोषित नहीं की गई जिसके कारण यह अनुमान लगाना अत्यंत कठिन है कि इस योजना के लिए आवेदन प्रक्रिया ऑनलाइन या ऑफलाइन होगी। लेकिन जल्द ही जैसे पंजाब सरकार द्वारा इस योजना के आवेदन संबंधित कोई भी जानकारी प्रदान की जाती है। तो हम अपको अपने इस लेख के माध्यम आवश्यक बातएंगे। तो आप हमारे आर्टिकल से जुड़े रहे।

Aata Daal Yojana Punjab FAQs

पंजाब आटा दाल योजना को किसके द्वारा शरू किया गया है ?

पंजाब आटा दाल योजना को मुख्यमंत्री भगवंत मान जी के द्वारा शुरू की गई है।

Aata Daal Yojana Punjab के अंतर्गत कितने करोड़ रूपये खर्च किये जायेगे ?

पंजाब आटा दाल योजना के अंतर्गत 670 करोड़ रूपये सरकार द्वारा खर्च किये जायेगे।

Aata Daal Yojana Punjab के अंतर्गत कितने करोड़ लाभार्थियों को घर पर निशुल्क राशन की होम डिलीवरी पहुँचायी जाएगी ? 

पंजाब आटा दाल योजना के अंतर्गत 1.42 करोड़ लाभार्थियों को घर पर निशुल्क राशन की होम डिलीवरी पहुँचायी जाएगी

Aata Daal Yojana Punjab 2024 के तहत होम डिलीवरी कब शुरू की जाएगी ?

Punjab Aata Daal Yojana के तहत होम डिलीवरी अगले साल जनवरी से शुरू की जाएगी।

Leave a Comment