CSC Certificate Download Kaise Kare, CSC VLE Certificate Online

CSC Certificate Download:- विभिन्न प्रकार के सरकारी कार्यो को CSC के माध्यम से किया जाता है | CSC का पूरा नाम Common Service Centre है | जिसे जन सेवा केंद्र कहा जाता है | सरकार द्वारा शुरू की जाने वाली योजनाओं का लाभ आम नागरिक ले सके इसके लिए सरकार द्वारा Common Service Centre खोले जाते है | इसमें सारे लोग VLF के तौर पर काम करते है | अगर आप एक CSC VLF है | अगर आप अपना CSC Certificate Download करना चाहते है | तो आज हम आपको अपने लेख के माध्यम से इससे सम्बंधित सम्पूर्ण जानकारी प्रदान करने जा रहे हैं अधिक जानकारी प्राप्त करने के लिए हमारे इस आर्टिकल को अंत तक पढ़ें | 

CSC Certificate

CSC Certificate Kya Hai 2024

सीएससी सर्टिफिकेट की अपनी एक मान्यता होती है | जिसे दिखाकर आप किसी भी समस्या के आने पर प्रमाण दे सकते है कि आप जो भी काम कर रहे है | उसे सरकार द्वारा माननीय प्राप्त है | CSC के माध्यम से हर प्रकार के सरकारी कामो का आवेदन किया जा सकता है | CSC से आप पैन कार्ड, आधार कार्ड, वोटर ID, जन्म प्रमाण पत्र, मृत्यु प्रमाण पत्र , आयुष्मान कार्ड, बिजली बिल भुगतान, insurance के काम आदि जैसे विभिन्न कार्य कर सकते है | केवल वही अपने CSC Certificate Download कर सकते है | जिनका CSC रजिस्ट्रेशन हो चूका है | और उनका सीएससी सर्टिफिकेट SPV के द्वारा जारी कर दिया गया है और उनके पास CSC ID और पासवर्ड मौजूद है | 

LIC Policy Status Check Online 

सीएससी सर्टिफिकेट के बारे में जानकारी

योजना का नामCommon Service Centre Certificate
लांच किया गयाCSC E-Governance इंडिया प्राइवेट लिमिटेड के द्वारा
लाभकॉमन सर्विस सेंटर को एक विशिष्ट पहचान प्रदान करना
वर्ष2024
CSC Certificate Downloadhttps://register.csc.gov.in/

CSC Certificate के लाभ

  • CSC सर्टिफिकेट आपके पास होने पर आपको किसी भी सरकारी अधिकारियों या पुलिसकर्मी के द्वारा किसी भी प्रकार की कोई परेशानी नहीं दी जाएगी।
  • किसी भी समस्या के आने पर आप इस सर्टिफिकेट को दिखाकर प्रमाण दे सकते हैं कि आप जो कम कर रहे हो वह सरकार से मान्यता प्राप्त है।
  • यदि आप किसी बैंक से लोन लेने के लिए आवेदन करते हैं तो आप CSC सर्टिफिकेट का उपयोग कर सकते हैं।
  • CSC Certificate आपके पास होने का यह सबसे बड़ा फायदा है कि आप सभी के नजर में Authorised CSC Operator होते हैं।
  • अपनी दुकान के माध्यम से आप CSC के द्वारा दी जाने वाली हर सेवा को ग्राहकों तक पहुंचा सकते हैं।
  • आप अपने सीएससी सर्टिफिकेट को अपने कॉमन सर्विस सेंटर के बाहर और भीतर अवश्य लगा कर रखे। 

PMJAY CSC

सीएससी आईडी और पासवर्ड कैसे प्राप्त करें?

  • CSC आईडी और पासवर्ड प्राप्त करने के लिए सबसे पहले आप को सीएससी रजिस्ट्रेशन कराना होगा।
  • सीएससी रजिस्ट्रेशन हो जाने के बाद आपको CSC SPV के द्वारा सीएससी आईडी को अप्रूव किया जाएगा।
  • सीएससी आईडी अप्रूव हो जाने के बाद आपको ईमेल पर सीएससी आईडी और पासवर्ड भेज दिया जाएगा।
  • इस के बाद आप CSC Certificate Download कर सकते हैं।

CSC Certificate Download कैसे करें

CSC Certificate Download
  • इस नए पेज पर आपको My Account वाले सेक्शन के अंतर्गत आपको Login करना होगा |
  • Login करने के लिए अपनी CSC Id और दिए गए कैप्चा कोड को Submit करना होगा |
  • अब आपके CSC रजिस्ट्रेशन E-mail ID पर एक OTP आएगा अब आपको उस OTP को दर्ज करना होगा |
  • इस संपूर्ण प्रक्रिया में आपको Browser Chrome का उपयोग करना है और आपको इस संपूर्ण प्रक्रिया के द्वारा अपने Biometric Device को अपने System के साथ कनेक्ट करके भी रखनी है ।
  • Biometric Device Finger Capture
  • अब यहां पर आपके Biometric Device की लाइट जल जाएगी उस पर आप अपना फिंगर रखें और Finger Capture होने का इंतजार करें ।
  • आपका बायोमेट्रिक जैसे ही सफलता पूर्वक कैप्चर हो जाता है आप अपने CSC Account Dashboard में लॉगिन हो जाते हैं ।
  • Click On Certificate Option अब यहां पर आपको एक ऑप्शन Certificate का देखने को मिलता है ।
  • Click On Next Button Certificate के ऑप्शन पर क्लिक करते ही आपको Next के बटन पर क्लिक करना होगा ।
  • Next पर क्लिक करते ही आपका सीएससी सर्टिफिकेट डाउनलोड हो कर आ जाएगा जिसे आप Save And Print कर अपने प्रयोग में ला सकते हैं ।

Leave a Comment