Mukhyamantri Yuva Karya Prashikshan Yojana:- महाराष्ट्र सरकार द्वारा शुरू की गई मुख्यमंत्री युवा कार्य प्रशिक्षण योजना राज्य के बेरोजगार युवाओं के लिए एक बेहतरीन प्लेटफॉर्म है। इस योजना के माध्यम से बेरोजगार युवाओं को सरकार द्वारा निशुल्क प्रशिक्षण प्रदान किया जाएगा। जिससे युवा प्रशिक्षण प्राप्त कर अपने लिए रोजगार के अवसर ढूंढ सकेंगे तथा साथ ही युवाओं को प्रशिक्षण के दौरान आर्थिक सहायता भी प्रदान की जाएगी। यदि आप Mukhyamantri Yuva Karya Prashikshan Yojana के तहत आवेदन कर लाभ प्राप्त करना चाहते हैं। तो आज हम आपको इस योजना से संबंधित सम्पूर्ण जानकारी प्रदान करेंगे। जैसे इसके लाभ, आवेदन प्रक्रिया, पात्रता आदि के बारे में बताएंगे। अधिक जानकारी के लिए दिए गए आर्टिकल को अंत तक पढ़े।
Table of Contents
Mukhyamantri Yuva Karya Prashikshan Yojana 2024
महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे जी ने राज्य के शिक्षित बेरोजगार युवाओं को रोजगार के अवसर उपलब्ध कराने हेतु मुख्यमंत्री युवा कार्य प्रशिक्षण योजना का शुभारंभ किया है। इस योजना के माध्यम से युवाओं को निशुल्क प्रशिक्षण प्रदान किया जाएगा। तथा साथ ही प्रशिक्षण के दौरान युवाओं को प्रतिमाह 6000 रुपये से 10000 रुपये तक की आर्थिक सहायता भी प्रदान की जाएगी। इस योजना के तहत प्रतिवर्ष 50,000 युवाओं को निशुल्क प्रशिक्षण प्रदान किया जाएगा। जिससे युवा प्रशिक्षण प्राप्त कर रोजगार से जुड़ सकेंगे और अपनी आय में वृद्धि कर आत्मनिर्भर व सशक्त बन सकेंगे। इस योजना का लाभ केवल उन्ही शिक्षित युवाओं को दिया जाएगा। जिनके पास रोजगार का कोई साधन नहीं है। पात्र युवा आवेदन करने के लिए आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर आवेदन कर सकते हैं।
मुख्यमंत्री युवा कार्य प्रशिक्षण योजना बारे में जानकारी
योजना का नाम | Mukhyamantri Yuva Karya Prashikshan Yojana |
आरंभ की गई | महाराष्ट्र सरकार द्वारा |
कब शुरू हुई | 27 जून 2024 |
लाभार्थी | राज्य के युवा |
उद्देश्य | युवाओं को निःशुल्क कौशल प्रशिक्षण प्रदान करना |
विभाग | कौशल, रोजगार, उद्यमिता और नवाचार विभाग |
वर्ष | 2024 |
आवेदन प्रक्रिया | ऑनलाइन / ऑफलाइन |
आधिकारिक वेबसाइट | https://rojgar.mahaswayam.gov.in/ |
मुख्यमंत्री युवा कार्य प्रशिक्षण योजना का उद्देश्य
मुख्यमंत्री युवा कार्य प्रशिक्षण योजना का मुख्य उद्देश्य राज्य के शिक्षित बेरोजगार युवाओं को निशुल्क प्रशिक्षण प्रदान कर उन्हें रोजगार से जोड़ना है। जिससे बेरोजगार फिर रहे युवा रोजगार से जुड़कर अपने परिवार का भरण पोषण कर सकेंगे और अपने आय में वृद्धि कर आत्मनिर्भर व् सशक्त बन सके। इस योजना के तहत युवाओं को काफी लाभ मिलेगा तथा राज्य में बेरोजगारी के दर में भी कमी आएगी।
Dnyanjyoti Savitribai Phule Aadhaar Yojana
Mukhyamantri Yuva Karya Prashikshan Yojana 2024 के लाभ एवं विशेषताएं
- महाराष्ट्र सरकार द्वारा राज्य के बेरोजगार युवाओं को आत्मनिर्भर व सक्षम बनाने हेतु मुख्यमंत्री युवा कार्य प्रशिक्षण योजना का शुभारंभ किया गया है।
- इस योजना के माध्यम से सरकार द्वारा राज्य के प्रति वर्ष 50,000 युवाओं को कौशल प्रशिक्षण प्रदान किया जाएगा।
- प्रशिक्षण के दौरान साथ में उन्हें हर महीने ₹10000 की वित्तीय सहायता के रूप में छात्रवृत्ति भी प्रदान की जाएगी।
- Mukhyamantri Yuva Karya Prashikshan Yojana के अंतर्गत सरकार द्वारा 10000 करोड़ रुपये का बजट निर्धारित किया गया है।
- इस योजना के तहत युवा प्रशिक्षण प्राप्त कर अपने लिए रोजगार के अवसर ढूंढ सकेंगे।
- इस योजना का लाभ केवल उन्ही शिक्षित युवाओं को दिया जाएगा। जिनके पास रोजगार का कोई साधन नहीं है।
- इस योजना के माध्यम से युवा रोजगार से जुड़ सकेंगे और अपने पेरो पर खड़े हो सकेंगे।
- इस आर्थिक सहयता का उपयोग बेरोजगार नागरिक नौकरी ढूंढने में तथा घर का दैनिक खर्च चलाने में कर सकेंगे।
- योजना का लाभ लेने के लिए युवाओं की न्यूनतम शैक्षिक अहर्ता 12वीं कक्षा पास होनी चाहिए।
युवा कार्य प्रशिक्षण योजना के लिए पात्रता
- आवेदन करने के लिए आवेदक को महाराष्ट्र राज्य का स्थाई निवासी होना चाहिए।
- इस योजना में आवेदन करने के लिए आवेदक की आयु 18 वर्ष से अधिक होनी चाहिए।
- आवेदक युवा छात्र और वह बेरोजगार होना चाहिए।
- आवेदक किसी भी मान्यताप्राप्त विद्यापीठ से ग्रेजुएट, पोस्ट ग्रेजुएट या फिर डिप्लोमा धारक होना चाहिए।
- लाभार्थी का बैंक का खाता आधार कार्ड से लिंक होना चाहिए।
महास्वयं रोजगार पंजीकरण महाराष्ट्र
आवेदन करने हेतु आवश्यक दस्तावेज
- आधार कार्ड
- पासपोर्ट साइज फोटो
- जन्म प्रमाण पत्र
- निवास प्रमाण पत्र
- आय प्रमाण पत्र
- जाति प्रमाण पत्र
- ड्राइविंग लाइसेंस
- शैक्षणिक योग्यता प्रमाण पत्र
- बैंक खता पासबुक
मुख्यमंत्री युवा कार्य प्रशिक्षण योजना 2024 के अंतर्गत ऑनलाइन आवेदन कैसे करें?
Step 1:- आवेदक को सबसे पहले मुख्यमंत्री युवा कार्य प्रशिक्षण योजना की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा। अब आपके सामने वेबसाइट का होम पेज खुल जाएगा।
Step 2:- वेबसाइट के होम पेज पर आपको मुख्यमंत्री युवा कार्य प्रशिक्षण योजना के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा।
Step 3:-उसके बाद आपको आवेदन करें के विकल्प पर क्लिक करना होगा। क्लिक करते ही आपके सामने आवेदन फॉर्म खुल जाएगा।
Step 4:-आवेदन फार्म में पूछी गई सभी जानकारी को ध्यान पूर्वक दर्ज करना होगा।
Step 5:-उसके बाद मांगे गए दस्तावेजों को स्कैन पर अपलोड करना होगा।
Step 6:-सभी जानकारी दर्ज करने के बाद आपको सबमिट के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा।
Step 7:- अब आपको भविष्य के लिए इसका प्रिंट आउट निकाल लेना है।
इस प्रकार आप मुख्यमंत्री युवा कार्य प्रशिक्षण योजना के अंतर्गत आवेदन कर सकते हैं।
FAQs
Mukhyamantri Yuva Karya Prashikshan Yojana के तहत युवाओं को प्रशिक्षण के दौरान कितने रुपए दिए जाएंगे?
Mukhyamantri Yuva Karya Prashikshan Yojana के तहत युवाओं को प्रशिक्षण के दौरान प्रतिमाह ₹10000 दिए जाएंगे।
मुख्यमंत्री युवा कार्य प्रशिक्षण योजना के तहत प्रतिवर्ष कितने युवाओं को प्रशिक्षण दिया जाएगा?
मुख्यमंत्री युवा कार्य प्रशिक्षण योजना के तहत प्रतिवर्ष 50,000 युवाओं को कौशल प्रशिक्षण दिया जाएगा।
युवा कार्य प्रशिक्षण योजना का उद्देश्य क्या है?
महाराष्ट्र मुख्यमंत्री युवा कार्य प्रशिक्षण योजना का मुख्य उद्देश्य सभी गरीब बेरोज़गार युवाओ को प्रशिक्षण प्रदान करके उन्हें आत्मनिर्भर बनाना है।