OBC Caste Certificate:- हमारे भारत मे आरक्षण एक महत्वपूर्ण मुद्दा है यहा पर हर धर्म व जाति के लोगो को समान अवसर प्रदान करने के लिए सरकार द्वारा आरक्षण की व्यवस्था की गई है। अपने आधिकार से वंचित लोगो कि दशा सुधारने के लिए सरकार कि तरफ से हर सम्भव प्रयास किये जाते है। ऐसी ही एक व्यवस्था हमारे भारत देश मे ओबीसी जाति के लोगो को लिए कि गई है। इसके लिए ओबीसी जाति प्रमाण पत्र बनवाया जाता है जबकि सामान्य जाति के लिए कोई प्रमाण पत्र नही बनवाना पड़ता है। ये देश भर के अलग अलग राज्यो मे अपने अपने राज्य की सरकार द्वारा बनवाया जाता है इसको दोनो माध्यम से बनवाया जाता है ऑनलाईन व ऑफलाईन।
भारत के प्रत्येक राज्य मे कही भी किसी राज्य के कॉलेज संस्थान मे दाखिले व सरकारी योजनाओं औऱ का पेंशन का लाभ लेने के लिए जाति प्रमाण पत्र बनवाये जाते है अगर आप भी Obc जाती के है औऱ आपके पास OBC Caste Certificate है तो ही आप सरकार द्वारा आरक्षण के लिए योग्य होगें इसके लिए लाभ योग्यता एंव आवश्यक दस्तावेज़ व आनेदन ऑनलाईन कैसे करे सभी महत्वपूर्ण जानकारी देगें जुड़े रहे हमारे साथ अन्त तक इस आर्टिकल के माध्यम से आप स्वंय इस प्रमाण पत्र को बना सकते है
Table of Contents
OBC Caste Certificate 2023
इसका पूरा नाम अन्य पिछड़ा वर्ग (Other Backward Classes) है OBC Caste Certificate ओबीसी जाति के के लोगो को दिया जाने वाला एक प्रमाण पत्र है इसके माध्यम से पिछड़े लोगो के विकास एंव उत्थान के लिए केन्द्र सरकार कार्य कर रही है। देश मे ओबीसी जाति को लेकर हाल ही मे उत्तर प्रदेश मे काफी विवाद रहा है जिसमे हाई कोर्ट ने नगर पालिका चुनाव मे ओबीसी जाति आरक्षण को खत्म करने का आदेश दिया था जबकि सरकार नही चाहती के यह आरक्षण खत्म हो चूकि राज्य मे ओबीसी जाति के लोग अधिक तादाद मे रहते है। इससे पिछड़ी जाति के लोगो के लिए काफी मुश्किल खड़ी हो जाएगी यह obc पिछड़ी जाति के लोगो के लिए अत्यन्त महत्वपूर्ण है चाहे वो चुनावी आरक्षण मुद्दा हो या किसी योजना का या फिर नौकरी से सम्बन्धित मामला हो सड़क से लेकर संसद तक ओबीसी जाति के लिए आरक्षण कि व्यवस्था कि गई है।
बता दे कि हर राज्य मे प्रत्येक वर्ग के लिए अलग अलग प्रतिशत मे आरक्षण रखा गया है परन्तु केन्द्र सरकार द्वारा जो भी योजना ओबीसी वर्ग को दी जाएगी वो सभी के लिए समान होगी इसके लिए आवेदन प्रक्रिया ऑनलाईन व ऑफलाईन है। इससे जुड़ी जानकारी आगें बतायेंगे
Ladli Laxmi Yojana Certificate
ओबीसी जाति प्रमाण पत्र के बारे में जानकारी
आर्टिकल का नाम | OBC Caste Certificate |
सम्बन्धित विभाग | राजस्व विभाग |
लाभार्थि | ओबीसी जाति के लोग |
लाभ | सरकारी विभाग मे आरक्षण प्रदान करना |
उद्देश्य | पिछड़े वर्गो के लोगो को आरक्षण प्रदान करना |
आवेदन प्रक्रिया | ऑनलाईन व ऑफलाईन |
आधिकारिक वेबसाईट | प्रत्येक राज्य कि अलग अलग |
OBC Caste Certificate के उद्देश्य
इस प्रमाण पत्र को जारी करने का प्रमुख उद्देश्य लोगो के पिछड़ेपन को दूर कर उनको विकास कि ओर ले जाकर समाज कि मुख्य धारा मे शामिल करना है हमारे देश मे सबसे ज्यादा संख्या मे पिछड़ी जाति के ही लोग है। इससे पहले लगभग दो तीन वर्ष पहले उत्तर प्रदेश राज्य की सरकार ने 17 ओबीसी जातियो को एससी मे शामिल किया गया है। इस प्रमाण पत्र के जरिय आपको अलग अलग योजनाओ मे प्रतिशत के अनुसार छुट प्रदान कि जाएगी इसके अलावा सरकारी नौकरीयो मे भी Reservation प्रदान किया जाएगा इससे पिछड़ी जाति के लोगो को लाभ पहुचता है। जिससे उनको सरकारी नौकरियो मे भी हिस्सेदारी मिलती है। इन लोगो के लिए सरकारी व गैर सरकारी संस्थाओ मे प्रवेश करने हेतु आरक्षित सीटे मिलती है।
OBC Caste Certificate के लाभ
- ओबीसी जाति प्रमाण पत्र सरकार द्वारा उन लोगो के लिए जारी किया जाता है जो लोग अन्य पिछड़ा वर्ग के तहत जीवन व्यतीत कर रहे है
- इसके बनने के पश्चात नागरिको को सरकार द्वारा सरकारी नौकरी मे सीट प्राप्त करने हेतु आरक्षण प्रदान किया जाता है
- सरकार द्वारा कई ऐसी योजनाओं को आरम्भ किया जाता है। जिसका लाभ केवल अन्य पिछड़ा वर्ग वालो को ही दिया जाता है।
- इसके साथ ही स्कूल कॉलेज संस्थाओ मे फीस पेमेंन्ट के लिए इस प्रमाण पत्र का उपयोग होगा
- लोगो के विकास के लिए इस प्रमाण पत्र के माध्यम से लाभार्थियो को नौकरी शिक्षण संस्थानो मे समान अवसर प्रदान करने के लिए एक प्रकार कि प्राथमिकता दी जाती है।
- इस श्रेणी के अन्तर्गत आने वाले लोगो को समाज की मुख्यधारा मे लाने के लिए सरकार कि ओर से तरह तरह से निरन्तर कई प्रयास किये जाते है।
ओबीसी जाति प्रमाण पत्र के लिए आवश्यक दस्तावेज़
- आवेदक का आधार कार्ड
- राशन कार्ड
- आवासीय पता
- निवास प्रमाण पत्र
- स्वंय प्रमाणित घोषणा पत्र
- फोन नम्बर
- पास पोर्ट साईज़ फोटो
OBC Caste Certificate के लिए आवेदन प्रक्रिया
आवेदन ऑनलाईन
इसके आवेदन के लिए प्रत्येक राज्य कि अलग अलग पोर्टल पर जाकर आवेदन किया जा सकता है चलिए जानते है उत्तर प्रदेश राज्य के ओबीसी प्रमाण पत्र ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया के बारे में
- सबसे पहले अपने प्रदेश कि योजनाओ कि जानकारी के हेतु edistrict.up.gov.in पर जाना है
- होम पेज की सिटीजन लॉगिन पर (ई-साथी) पर click करना है।
- अगले पेज पर एक आईकन खुलेगा जिस पर उपयोगकर्ता के लॉगिन व पंजीकरण का विकल्प आयगा
- अगर आप पहले से ही पंजीकृत है तो सीधे लॉगिन करे
- पूर्व से पंजीकृत नही है तो पहले आपको अपना पंजीकरण करना होगा तभी आप इस मे लॉगिन कर सकते है
- अगर आप से ही पंजीकृत है तो आप तो पंजीकृत उपयोगकर्ता लॉगिन पर अपनी आईडी पासवर्ड व कैप्चा कोड डालकर जमा करने पर क्लिक करना है
- आपके सामने नया पेज खुलकर आयेगा
- नये पेज पर आवेदन पत्र प्रमाण पत्र सेवा पर क्लिक करे
- अब आपके सामने जाति प्रमाण पत्र से सम्बन्धित फॉर्म खुलकर आयेगा
- यहा आपको व्यक्तिगत जानकारी जैसे आधार कार्ड संख्या नाम व पता एंव आवश्यक दस्तावेज़ो को अपलोड कर जमा व शुल्क भुगतान करना है
- उसके बाद एक पावती नम्बर दे दिया जाएगा
- भविष्य के लिए सुरक्षित करना है.
- इस प्रकार से उत्तर प्रदेश OBC जाति का प्रमाण पत्र बना सकते है।
ऑवेदन ऑफलाईन के माध्यम से
आप चाहते है के ओबीसी जाति प्रमाण को आप ऑफलाईन के माध्यम बनवाय। इसके लिए आपको अपने निकटतम तहसील या सम्बन्धित कार्यालय मे जाकर आवेदन पत्र लोना होगा इसमे पूछी गयी सभी जानकारी अच्छे पढ़कर भरना है मांगे गये सभी दस्तावेज़ो को संलग्न करे अब इस पत्र को सम्बन्धित विभाग मे जाकर जमा करे आपका आवेदन की जांच के पश्चात आपको OBC Caste Certificate दे दिया जाएगा