PM Vishwakarma Yojana Registration | पीएम विश्वकर्मा योजना अप्लाई ऑनलाइन

PM Vishwakarma Yojana Registration:- देशभर में 17 सितंबर को विश्वकर्मा जयंती मनाई जा रही है इस मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देशभर के शिल्पकारों, कारीगरों और गरीब एवं वंचित परिवारों को आर्थिक सहायता प्रदान करने के लिए विश्वकर्मा योजना को लॉन्च किया है। पीएम विश्वकर्मा योजना के माध्यम से विश्वकर्मा समुदाय के तहत आने वाले 140 जातियों को लाभ मिलेगा। सरकार द्वारा इस योजना के तहत लाभार्थियों को 3 लाख रुपए तक की आर्थिक सहायता, निशुल्क प्रशिक्षण और टूल किट खरीदने के लिए 15,000 रुपए की राशि दी जाएगी। जिसके लिए उम्मीदवार को पीएम विश्वकर्मा पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन करना होगा। तभी उनको योजना के अंतर्गत प्रदान की जाने वाली आर्थिक सहायता राशि और प्रशिक्षण का लाभ प्राप्त हो सकेगा।

आज हम आपको इस आर्टिकल के माध्यम से पीएम विश्वकर्मा योजना रजिस्ट्रेशन से संबंधित संपूर्ण जानकारी उपलब्ध कराएंगे। कि PM Vishwakarma Yojana के तहत आप किस प्रकार ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं। और रजिस्ट्रेशन करने के लिए किन-किन दस्तावेजों की आवश्यकता होगी। इन सभी से जुड़ी जानकारी के लिए आपको यह आर्टिकल ध्यानपूर्वक अंत तक पढ़ना होगा।

PM Vishwakarma Yojana Registration

PM Vishwakarma Yojana Registration 2024

देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के द्वारा शुरू की गई पीएम विश्वकर्मा कौशल सम्मान योजना भारत सरकार की सबसे महत्वकांक्षी योजनाओं में से एक है। इस योजना के तहत विश्वकर्मा परिवारों का निशुल्क रजिस्ट्रेशन करवाया जाएगा। रजिस्ट्रेशन के बाद उन्हें संबंधित क्षेत्र में ट्रेनिंग दी जाएगी। ट्रेनिंग के दौरान उन्हें प्रतिदिन 500 रुपए का स्टाइपेंड भी दिया जाएगा। प्रशिक्षण पूरा होने के बाद इस योजना के तहत लाभार्थी को कौशल प्रमाण पत्र दिया जाएगा साथ ही औजार खरीदने के लिए 15,000 रुपए दिए जाएंगे। इसके अलावा केवल 5 फ़ीसदी ब्याज दर पर 2 किस्तों में 3 लाख रुपए का लोन दिया जाएगा। पहली किस्त में 1 लाख रुपए का लोन दिया जाएगा और जरूरत पड़ने पर दूसरी किस्त में 2 लाख रुपए का लोन दिया जाएगा। ताकि आर्थिक सहायता राशि प्राप्त कर पारंपरिक शिल्पकार अपने व्यवसाय को मजबूत कर अपनी आर्थिक स्थिति में सुधार कर सके।

विश्वकर्मा श्रम सम्मान योजना

पीएम विश्वकर्मा योजना रजिस्ट्रेशन 2024 के बारे में जानकारी

आर्टिकल  का नाम  PM Vishwakarma Yojana Registration Link  
योजना का नाम  PM Vishwakarma Yojana
शुरू की गई  प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के द्वारा
लॉन्च  की गई  17 सितंबर 2023 को
लाभार्थी  देश के पारंपरिक कारीगर और शिल्पकार
उद्देश्य  विश्वकर्मा समुदाय के लोगों को ट्रेनिंग और आर्थिक सहायता प्रदान करना
श्रेणी  केंद्र सरकार योजना
रजिस्ट्रेशन प्रक्रियाऑनलाइन  
आधिकारिक वेबसाइट  https://pmvishwakarma.gov.in/

PM Vishwakarma Yojana Registration कौनकौन कर सकेगा

पीएम विश्वकर्म योजना के अंतर्गत विश्वकर्मा समुदाय से संबंधित लोग इस योजना के अंतर्गत रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं। विश्वकर्मा समुदाय संबंध रखने वाले लोगों की सूची नीचे दी गई है।  

  • दर्जी 
  • धोबी 
  • बढ़ई 
  • राज-मिस्त्री 
  • मालाकार 
  • मोची/जूता कारीगर/फुटवियर कारीगर 
  • मूर्तिकार
  • पत्थर तराशने वाला
  • पत्थर तोड़ने वाला 
  • कुम्हार 
  • नाई 
  • सुनार 
  • गुड़िया और खिलौना निर्माता 
  • टोकरी/चटाई/झाडू निर्माता/कॉयर
  • बुनकर 
  • लोहार
  • अस्रकार
  • मरम्मत करनेवाला
  • हथौड़ा और टूल किट निर्माता 
  • मछली पकड़ने का जाल निर्माता
  • नाव बनाने वाला

PM Vishwakarma Yojana Registration के लाभ

  • देश भर के लगभग 30 लाख विश्वकर्मा परिवारों को इस योजना के माध्यम से आर्थिक सहायता मिल सकेगी।
  • भारत की समृद्ध, संस्कृति और कलात्मक विरासत को भविष्य की पीढ़ियों के लिए संरक्षित करने में विश्वकर्मा योजना केंद्रीय भूमिका निभाएगी।
  • यह योजना कारीगरों को शिक्षक बनने उनकी उपलब्धियां को पहचान और सदियों पुरानी परंपराओं को बनाए रखने में सहायता करेगी।
  • इस योजना के माध्यम से न केवल वित्तीय सहायता मिलेगी बल्कि पारंपरिक कारीगरों को पहचान मिल सकेगी।
  • भारत में पारंपरिक कारीगरों के समर्थन और संवर्धन में इस योजना के माध्यम से क्रांति लाई जा सकेगी।
  • PM Vishwakarma Yojana पारंपरिक कौशल को सुरक्षित करने में मदद करेगा और कारीगरों के मूल्य उपलब्धियां के लिए गर्व और प्रशंसा की एक नई भावना को बढ़ाने में कारगार साबित होगा। 

पीएम विश्वकर्मा योजना रजिस्ट्रेशन के लिए पात्रता

  • पीएम विश्वकर्मा योजना के तहत रजिस्ट्रेशन करने के लिए सिर्फ भारत के निवासी ही पात्र होंगे।
  • पारंपरिक शिल्पकार और कारीगर इस योजना के तहत आवेदन कर सकते हैं।
  • लाभार्थी विश्वकर्मा समुदाय से संबंधित होना चाहिए।
  • आवेदक की आयु 18 वर्ष से अधिक और 50 वर्ष से कम होनी चाहिए।
  • इस योजना के तहत विश्वकर्मा समुदाय के 140 जातियां शामिल की गई है।
  • सरकारी सेवा में कार्यरत लोग इस योजना के लिए पात्र नहीं होंगे।
आवश्यक दस्तावेज
  • आधार कार्ड
  • राशन कार्ड
  • निवास प्रमाण पत्र
  • जाति प्रमाण पत्र
  • व्यवसाय प्रमाण पत्र
  • आय प्रमाण पत्र
  • बैंक खाता विवरण
  • पासपोर्ट साइज फोटो
  • मोबाइल नंबर
  • ईमेल आईडी 

विश्वकर्मा कामगार कल्याण योजना

पीएम विश्वकर्मा योजना रजिस्ट्रेशन 2024 कैसे करें?

  • सबसे पहले आपको PM Vishwakarma Yojana की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा।
  • इसके बाद आपके सामने वेबसाइट का होम पेज खुल जाएगा।
PM Vishwakarma Yojana Registration
  • होम पेज पर आपको How to Register के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा।
  • जैसे ही आप क्लिक करेंगे आपके सामने एक नया पेज खुल जाएगा।
PM Vishwakarma Yojana Registration
  • जहां पर आपको योजना के अंतर्गत रजिस्ट्रेशन करने हेतु कुछ जानकारी दी गई होगी।
  • अब आपको अपना मोबाइल नंबर, आधार कार्ड नंबर दर्ज कर वेरीफाई करना होगा।
  • इसके बाद आपके सामने रजिस्ट्रेशन करने हेतु नया पेज खुल जाएगा।
  • अब आपको रजिस्ट्रेशन फॉर्म में मांगी गई जरूरी जानकारी जैसे आपका पता, व्यवसाय, बैंक खाता विवरण अन्य सभी जानकारी दर्ज करनी होगी।
  • सभी जानकारी दर्ज करने के बाद आपको रजिस्ट्रेशन फॉर्म में मांगे गई जरूरी दस्तावेजों को अपलोड करना होगा।
  • अंत में आपको Submit के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा।
  • इस प्रकार आपकी पीएम विश्वकर्मा योजना के अंतर्गत रजिस्ट्रेशन करने की प्रक्रिया पूरी हो जाएगी। 

PM Vishwakarma Yojana Registration FAQs

पीएम विश्वकर्मा योजना रजिस्ट्रेशन करने के लिए क्या आवेदन शुल्क देना होगा?

जी नहीं, पीएम विश्वकर्मा योजना रजिस्ट्रेशन करने के लिए कोई शुल्क नहीं देना होगा। आप आधिकारिक वेबसाइट के माध्यम से ऑनलाइन मुफ्त में रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं।

विश्वकर्मा योजना के तहत देश भर के कितने विश्वकर्मा परिवारों को लाभ मिलेगा?

विश्वकर्मा योजना के तहत देश भर के लगभग 30 लाख विश्वकर्मा परिवारों को लाभ मिलेगा।

पीएम विश्वकर्मा योजना का लाभ कैसे मिलेगा?

इस योजना का लाभ रजिस्ट्रेशन करने के बाद प्राप्त किया जा सकेगा।

PM Vishwakarma Yojana Registration ऑनलाइन करने के लिए आधिकारिक वेबसाइट क्या है?

PM Vishwakarma Yojana Registration ऑनलाइन करने के लिए आधिकारिक वेबसाइट https://pmvishwakarma.gov.in/  है।

Leave a Comment