UP NREGA Job Card List 2024: उत्तर प्रदेश नरेगा जॉब कार्ड लिस्ट में नाम देखें

UP NREGA Job Card List:- बेरोजगार नागरिकों को रोजगार उपलब्ध कराने के लिए केंद्र सरकार द्वारा महात्मा गांधी गारंटी रोजगार योजना शुरू की गई। इस योजना को NREGA नाम से शुरू किया गया। बाद में इसे ही मनरेगा का नाम दिया गया। उत्तर प्रदेश में नरेगा योजना के अंतर्गत राज्य के बेरोजगार नागरिकों को 100 दिन का रोजगार उपलब्ध कराने की गारंटी देता है। आज हम आपको इस लेख के माध्यम से यूपी नरेगा जॉब कार्ड लिस्ट के बारे में जानकारी उपलब्ध कराएंगे। ताकि आप इस लिस्ट में अपना नाम चेक कर सके और 100 दिन का रोजगार प्राप्त कर सके।

UP NREGA Job Card List

UP NREGA Job Card List 2024

उत्तर प्रदेश के सभी जिलों में महात्मा गांधी रोजगार गारंटी योजना का संचालन ग्राम पंचायतों में ब्लॉक क्षेत्रीय स्तर पर सक्रिय रूप से किया जाता है। इस योजना के तहत हर साल 100 से अधिक दिनों का रोजगार सरकार द्वारा नरेगा जॉब कार्ड धारकों को उपलब्ध कराया जाता है। जो नागरिक नरेगा योजना के अंतर्गत कामों में हिस्सा लेते हैं बदले में उन्हें सरकार द्वारा निर्धारित मजदूरी अनुसार पैसों का भुगतान किया जाता है। मनरेगा मजदूरों को उनकी मजदूरी सीधे उनके बैंक खाते में भेज दी जाती है। सरकार द्वारा UP NREGA Job Card List जारी कर दी गई है। इच्छुक नागरिक यूपी नरेगा जॉब कार्ड लिस्ट में अपना नाम चेक कर सकते हैं।

UP Rojgar Mela

यूपी नरेगा जॉब कार्ड लिस्ट के बारे में जानकारी

योजना का नामUP NREGA Job Card List
लाभार्थीजॉब कार्ड धारक वाले नागरिक
उद्देश्यगरीब नागरिकों को रोजगार प्रदान करना
साल2024
लिस्ट देखने की प्रक्रियाऑनलाइन
राज्यउत्तर प्रदेश
अधिकारिक वेबसाइटnrega.nic.in

UP NREGA Job Card List लाभ

जिन उम्मीदवारों के नाम यूपी नरेगा जॉब कार्ड लिस्ट में होगे। उन्हें इस योजना के अंतर्गत 100 दिन तक का काम मिलेगा। यह योजना नागरिकों को रोजगार देने में एक बेहतर साबित होगी। राज्य के नागरिक जो इस योजना के लिए पात्र है उन सभी को मनरेगा जॉब कार्ड दिया जाएगा। मजदूरों को मनरेगा के माध्यम से 1 दिन की मजदूरी 182 रुपए दी जाती थी जिसे बढ़ाकर अब ₹202 कर दी गई है। नरेगा जॉब कार्ड लिस्ट में अब हर वर्ष में नए लाभार्थियों का नाम जोर दिया जाता है ग्रामीण और शहरी दोनों ही क्षेत्रों के लोग इस योजना का लाभ ले सकते हैं। कार्ड धारकों को रोजगार मिलेगा जिससे उनकी आर्थिक स्थिति में सुधार होगा। उम्मीदवार अपना नाम जॉब कार्ड लिस्ट में ऑनलाइन भी देख सकते हैं। जिससे समय और पैसे दोनों की बचत होगी और किसी दफ्तर में जाने जाने की जरूरत नहीं होगी।

नरेगा पेमेंट लिस्ट

यूपी नरेगा जॉब कार्ड लिस्ट ऑनलाइन जिलों की सूची

गाजीपुर Ghazipurगोंडा Gonda
गोरखपुर Gorakhpurहमीरपुर Hamirpur
हापुड़ Hapurहरदोई Hardo
हाथरस Hathrasजालौन Jalaun
जौनपुर Jaunpurशामली Shamli
श्रावस्ती Shravastiसिद्धार्थनगर Siddharthnagar
सीतापुर Sitapurसोनभद्र Sonbhadra
सुल्तानपुर Sultanpurउन्नाव Unnao
वाराणसी Varanasiबरेली Bareilly
बस्ती Bastiबिजनौर Bijnor
बदायूँ Badaunबुलंदशहर Bulandshahr
चंदौली Chandauliचित्रकूट Chitrakoot
देवरिया Deoriaएटा Eta
इटावा Etawaफर्रुखाबाद Farrukhabad
फतेहपुर Fatehpurफिरोजाबाद Firozabad
गाजियाबाद Ghaziabadगौतमबुद्ध नगर Gautam Budh Nagar
मऊ Mauमेरठ Meerut
मिर्जापुर Mirzapurमुरादाबाद Moradabad
मुजफ्फरनगर Muzaffarnagarपीलीभीत Pilibhit
प्रतापगढ Pratapgarhप्रयागराज Prayagraj
रायबरेली Raebareliरामपुर Rampur
सहारनपुर Saharanpurसम्भल Sambhal
संत रविदास नगर(भदोही) Sant Ravidas Nagar (Bhadohi)संत कबीरनगर Sant Kabir Nagar
शाहजहाँपुर Shahjahanpurआगरा Agra
अमेठी Amethiअलीगढ़ Aligarh
अमरोहा Amrohaअम्बेडकर नगर Ambedkar Nagar
औरैया Auraiyaअयोध्या Ayodhya
आजमगढ़ Azamgarhबागपत Baghpat
बहराइच Bahraichबलिया Ballia
बलरामपुर Balrampurबाँदा Banda
झाँसी Jhansiबाराबंकी Barabanki
कन्नौज Kannaujकानपुर नगर Kanpur Nagar
कानपुर देहात Kanpur Dehatकासगज Kasgaz
कौशाम्बी Kaushambiलखीमपुर खीरी Lakhimpur Kheri
ललितपुर Lalitpurकुशीनगर Kushinagar
ललितपुर Lalitpurलखनऊ Lucknow
महोबा Mahobaमहाराजगंज Maharajganj
मथुरा Mathuraमैनपुरी Mainpuri

बीपीएल सूची में नाम कैसे देखें

नरेगा जॉब कार्ड- आवेदन प्रक्रिया 

जो नागरिक उत्तर प्रदेश नरेगा जॉब कार्ड के लिए आवेदन करना चाहते हैं। वह अभी ऑनलाइन मध्यम से आवेदन नहीं कर सकते हैं। केवल अभी ऑफलाइन प्रक्रिया के मध्यम से ही आवेदन कर सकते हैं क्योंकि अभी सरकार द्वारा ऑनलाइन आवेदन करने के बारे में कोई सूचना नहीं दी गई है आपको उत्तर यूपी नरेगा जॉब कार्ड में आवेदन करने के लिए अपने गांव के प्रधान से या सरपंच से एक घोषणा पत्र लेना होगा और उस घोषणा पत्र पर सरपंच के हस्ताक्षर होने अनिवार्य है। इसके बाद ही आप अपने ग्राम पंचायत में इस फॉर्म को जमा कर सकते हैं और इसके साथ साथ आप अपने बैंक संबंधित सभी जानकारी और दस्तावेज भी जमा करने होंगे। इस प्रकार आप की आवेदन प्रक्रिया पूरी हो जाएगी

UP NREGA Job Card List 2024 में नाम कैसे देखें

  • सबसे पहले आपको मनरेगा की ऑफिशल वेबसाइट पर जाना होगा।
  • उसके बाद आपके सामने वेबसाइट का होम पेज खुल जाएगा।
UP NREGA Job Card  List
  • वेबसाइट के होम पेज पर आपको Generate Reports के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा।
  • क्लिक करते ही आपकी स्क्रीन पर राज्यों की सूची आ जाएगी।
  • इस सूची में से आपको उत्तर प्रदेश पर क्लिक करना होगा।
  • उस के बाद आपके सामने एक नया पेज खुल कर आ जाएगा।
नरेगा जॉब कार्ड
  • इस पेज पर आपको पूछी गई जानकारी जैसे अपना वृत्तीय वर्ष, जिला, ब्लॉक और पंचायत सभी जानकारी दर्ज करनी होगी।  
  • जानकारी दर्ज करने के बाद आपको Proceed के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा।
  • अब आपकी स्क्रीन पर आपके क्षेत्र के सभी जॉब कार्ड धारकों के नाम आ जाएगे।
UP NREGA Job Card  List
  • फिर आपको अपना नाम ढूंढ कर उस पर क्लिक करना होगा।
  • क्लिक करते ही आपका जॉब कार्ड का पेज खुल जाएगा।
  • कार्ड में आपको अपना कार्ड नंबर, घर के मुखिया का नाम, पिता या पति का नाम, श्रेणी, रजिस्ट्रेशन की तिथि आदि जॉब कार्ड में दिखाई देंगे और आप अपना जॉब कार्ड डाउनलोड भी कर सकते हैं।

UP NREGA Job Card नंबर कैसे निकाले

  • सबसे पहले आपको मनरेगा की ऑफिशल वेबसाइट पर जाना होगा।
  • उसके बाद आपके सामने वेबसाइट का होम पेज खुल जाएगा।
  • फिर इसके बाद आपको नीचे विभिन्न प्रकार के सेक्शन दिखाई देंगे उन सेक्शन में से आपको रिपोर्ट के सेक्शन पर जाकर जॉब कार्ड के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा।
  • क्लिक करते ही आपकी स्क्रीन पर राज्यों की सूची आ जाएगी।
  • इस सूची में से आपको उत्तर प्रदेश पर क्लिक करना होगा।
  • उस के बाद आपके सामने एक नया पेज खुल कर आ जाएगा।
  • इस पेज पर आपको पूछी गई जानकारी जैसे वर्ष, जिला, ब्लॉक और पंचायत का चुनाव करना होगा।
  • और उसके बाद आपको प्रोसीड के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा।
  • अब आपकी स्क्रीन पर आपके क्षेत्र के सभी जॉब कार्ड धारकों के नाम आ जाएगे।
  • फिर आपको अपना नाम ढूंढ कर उस पर क्लिक करना होगा।
  • क्लिक करते ही आपका जॉब कार्ड का पेज खुल जाएगा।
  • कार्ड मे जुड़ी सभी जानकारी आप आसानी से देख सकते हैं।
  • इस जॉब कार्ड में ऊपर की ओर आपका जॉब कार्ड नंबर दिया होता है जिसे आप आसानी से देख सकते हैं।

Leave a Comment