विद्या संबल योजना राजस्थान 2024: Vidya Sambal Yojana ऑनलाइन आवेदन, पात्रता

Vidya Sambal Yojana Rajasthan:- शिक्षा के क्षेत्र में विकास करने एवं शिक्षा में गुणवत्ता सुधार करने के लिए राजस्थान सरकार द्वारा विद्या संबल योजना लागू की गई है। कई बार स्कूल कॉलेज एवं सरकारी शिक्षा संस्थान में स्टाफ की कमी होने के कारण समय से पाठ्यक्रम पूरा नहीं हो पाता है। इसी बात को ध्यान में रखते हुए राजस्थान सरकार द्वारा Vidya Sambal Yojana Rajasthan का शुभारंभ किया गया है। इस योजना के माध्यम से समय से स्कूलों, कॉलेजों, सरकारी शैक्षिक संस्थाओं में शिक्षकों की नियुक्ति की जाएगी। आवेदक विद्या संबल योजना के लिए ऑनलाइन पंजीकरण कर सकते हैं। आज हम आपको इस लेख के माध्यम से विद्या संबंधित सभी महत्वपूर्ण जानकारी उपलब्ध कराएंगे जैसे कि विद्या संबल योजना राजस्थान क्या है, इसके उद्देश्य, लाभ, विशेषताएं, पात्रता, आवश्यक दस्तावेज एवं आवेदन प्रक्रिया आदि।

Vidya Sambal Yojana Rajasthan

Vidya Sambal Yojana Rajasthan 2024

राजस्थान सरकार द्वारा विद्या संबल योजना राजस्थान 2024 की शुरुआत की गई है। इस योजना के अंतर्गत स्कूलों, शैक्षिक संस्थाओं एवं कॉलेजों में शिक्षकों की नियुक्ति करना है। इस योजना के माध्यम से शिक्षण संस्थाओं में समय से पाठ्यक्रम पूरा हो सकेगा। विद्या संबल योजना राजस्थान के माध्यम से राजस्थान सरकार द्वारा संचालित स्कूल, कॉलेजों एवं सरकारी शिक्षण संस्थान में स्टाफ की कमी पूरी करने के लिए गेस्ट फैकल्टी की नियुक्ति की जाएगी। यह नियुक्ति पदों की गणना करने के पश्चात की जाएगी। राजस्थान की शिक्षा व्यवस्था में सुधार लाया जा सकेगा। गेस्ट फैकल्टी का चयन संस्था प्रधान द्वारा सीधे एवं जिला कलेक्टर चयनित समिति द्वारा शिक्षकों की योग्यता तथा अनुभव के आधार पर नियुक्ति की जाएगी। Vidya Sambal Yojana Rajasthan के माध्यम से बेरोजगार अभ्यर्थियों को भी रोजगार प्राप्त हो सकेगा।

Rajasthan Work From Home Yojana 

विद्या संबल योजना राजस्थान के बारे में जानकारी

योजना का नामVidya Sambal Yojana Rajasthan
शुरू की गईराजस्थान सरकार द्वारा
उद्देश्यशिक्षण संस्थाओं में शिक्षकों की नियुक्ति करना
लाभार्थीराज्य के नागरिक
आवेदन प्रक्रियाऑनलाइन/ऑफलाइन  
राज्यराजस्थान
साल2024
ऑफिशल वेबसाइटयहां क्लिक करें

Vidya Sambal Yojana के अंतर्गत भरे जाएंगे रिक्त पद

विद्या संबल योजना राजस्थान के माध्यम से शिक्षा को की कमी की पूर्ति करने के लिए अध्यापकों को नियुक्त किया जाएगा जिसके अंतर्गत अध्यापक, वरिष्ठ अध्यापक और व्याख्याता पद सम्मिलित है। इस योजना के माध्यम से महात्मा गांधी अंग्रेजी मीडियम स्कूल और अन्य इंग्लिश मीडियम स्कूलों के पद भरे जाएंगे। इसके साथ ही उपलब्ध रिक्त पदों को भरने हेतु साक्षरता प्रतिभा का भी आयोजन किया जाएगा। विद्या संबल योजना के अंतर्गत अध्यापकों की भर्ती के गेस्ट फैकल्टी के रूप में की जाएगी। आवेदन प्राप्ति की अवधि एवं नियुक्ति का कैलेंडर शिक्षा निदेशालय द्वारा जारी किया जाएगा। निम्नलिखित आधार के अनुसार शिक्षकों की नियुक्ति की जाएगी।

  • केवल निजी अभ्यार्थी और सेवानिवृत्त शिक्षक ही गेस्ट के रूप में आवेदन कर सकेंगे।
  • रिटायरमेंट अध्यापक द्वारा रिटायरमेंट के जिस पद पर कार्य किया जा रहा था उसी पद हेतु  गेस्ट फैकल्टी के तौर पर आवेदन कर सकते हैं।
  • केवल 65 वर्ष की आयु तक के रिटायर अध्यापक गेस्ट फैकल्टी के रूप में कार्य कर सकते हैं। विद्या संबल योजना के अंतर्गत की जाने वाली शिक्षकों की नियुक्ति प्रधानाचार्य की अध्यक्षता में की जाएगी।
  • अन्य महात्मा गांधी इंग्लिश मीडियम स्कूलों में से 2 वर्ष सदस्यों की नियुक्ति की जाएगी।
  • 7 दिन के अंदर चयनित किए गए सभी अध्यापकों को गेस्ट फैकल्टी के पद हेतु प्राप्त हुए प्रस्ताव पर सहमति प्रदान करनी होगी तथा शिक्षा संस्थान की ओर से उन्हें दिए गए समय पर कार्य करने आना होगा।
  • अगर किसी भी रिक्त पद पर अधिक आवेदन प्राप्त होते हैं तो ऐसी स्थिति में वरीयता सूची तैयार की जाएगी और अध्यापकों की नियुक्ति गुणवत्ता के आधार पर की जाएगी।

Rajasthan Berojgari Bhatta

तकनीकी महाविद्यालय /विश्वविद्यालय/ महाविद्यालय /पॉलिटेक्निक कॉलेज

श्रेणीप्रति घंटाप्रतिमाह
सहायक आचार्य800 रुपए45,000 रुपए
सह आचार्य1000 रुपए52,000 रुपए
आचार्य1200 रुपए60,000 रुपए

Vidya Sambal Yojana का उद्देश्य

विद्या संबल योजना राजस्थान को शुरू करने का मुख्य उद्देश्य शिक्षण संस्थाओं में शिक्षकों की नियुक्ति कर शिक्षकों की कमी को पूरा करना है ताकि शिक्षण संस्थाओं में शिक्षकों की नियुक्ति कर समय से पाठ्यक्रम को पूरा किया जा सके। इस योजना के माध्यम से गेस्ट फैकल्टी के रूप में शिक्षकों की नियुक्ति की जाएगी। यह योजना राजस्थान की शिक्षा व्यवस्था में गुणवत्ता सुधार लाने में कारागार साबित होगी। राजस्थान के शिक्षा क्षेत्र में एक विशेष बदलाव आएगा। छात्रावासों में विशेष अनुभवी गेस्ट फैकल्टी के माध्यम से कठिन विषय हेतु कोचिंग प्रदान की जाएगी। जिसके आधार पर विद्यार्थियों के शैक्षणिक स्तर और मुश्किल विषय के परीक्षा परिणाम में सुधार होगा। गेस्ट फैकल्टी के अनुसार जिन लोगों की नियुक्ति की जाएगी। उन्हें ग्रेट के अनुसार राजस्थान सरकार के माध्यम से मासिक वेतन प्रदान किया जाएगा। विद्या संबल योजना राजस्थान के माध्यम से लगभग 75000 लोगों को रोजगार प्राप्त होगा।

पद, शिक्षक और वेतन जानकारी

पद का नामवेतन
तृतीय श्रेणी शिक्षकन्यूनतम राशि 300 रुपए और अधिकतम राशि 21,000 रुपए प्रतिमाह
वित्तीय ग्रेड शिक्षकप्रति दिन 350 रुपए  और अधिकतम 25,000 रुपए प्रतिमाह
प्रथम श्रेणी शिक्षकप्रति दिन 400 रुपये और अधिकतम 30,000 रुपए प्रतिमाह
प्रयोगशाला सहायता21,000 रुपए प्रतिमाह
प्रशिक्षक21,000 रुपए प्रतिमाह
 सहायक प्रोफेसरप्रति दिन 800 रुपए और अधिकतम  45,000 रुपए प्रतिमाह
कॉलेजों में शिक्षकप्रति दिन 1200 रुपए और अधिकतम 60,000 रुपए प्रतिमाह

राजस्थान जन सूचना पोर्टल 

विद्या संबल योजना राजस्थान के तहत चयनित प्रक्रिया

  • विद्या संबल योजना राजस्थान के तहत सेवा नियमों में अंकित योग्यता के अनुसार संस्था प्रधान द्वारा रिक्त पद पर नियुक्ति की जाएगी।
  • इस योजना के संचालन के लिए राजस्थान सरकार द्वारा जिले में एक जिला कमेटी का गठन किया जाएगा।
  • कमेटी के अध्यक्ष जिला कलेक्टर इस कमेटी के माध्यम से गेस्ट फैकल्टी का चुनाव किया जा सकेगा।
  • जिला मुख्यालय समिति द्वारा शिक्षक होने के पश्चात सार्वजनिक सूचना तैयार कर निर्धारित योग्यता रखने वाले सभी अभ्यार्थियों से आवेदन आमंत्रित किए जाएंगे।
  • इसके बाद वरीयता सूची निर्धारित न्यूनतम शैक्षणिक परीक्षा में प्राप्त अंकों के आधार पर तैयार की जाएगी।
  • वरीयता सूची के आधार पर गेस्ट फैकल्टी का चयन किया जाएगा।
  • रिक्त पदों के विरुद्ध गेस्ट फैकल्टी के आवेदन स्वीकार किए जाएंगे।
  • संस्थान के प्रमुख बजट प्रावधान के अनुसार कोचिंग के लिए सीधे अपने स्तर पर ही भुगतान कर सकता है।

विद्या संबल योजना राजस्थान के लाभ एवं विशेषताएं

  • Vidya Sambal Yojana Rajasthan के माध्यम से गेस्ट फैकल्टी के रूप में शिक्षकों की नियुक्ति की जाएगी।
  • यह नियुक्ति पदों की गणना करने के पश्चात की जाएगी।
  • विद्या संबल योजना राजस्थान के माध्यम से शिक्षण संस्थाओं में समय से पाठ्यक्रम पूरा हो सकेगा।
  • राजस्थान की शिक्षा व्यवस्था में सुधार एवं जिला कलेक्टर चयनित समिति द्वारा शिक्षकों की योग्यता तथा अनुभव के आधार पर नियुक्ति की जाएगी।  
  • केवल निजी अभ्यार्थी और सेवानिवृत्त शिक्षक ही गेस्ट फैक्ट्री के रूप में आवेदन कर सकेंगे।
  • रिटायरमेंट अध्यापक द्वारा रिटायरमेंट के जिस पद पर कार्य किया जा रहा था उसी पद हेतु  गेस्ट फैकल्टी के तौर पर आवेदन कर सकते हैं।
  • केवल 65 वर्ष की आयु तक के रिटायर अध्यापक गेस्ट फैकल्टी के रूप में कार्य कर सकते हैं।
  • Vidya Sambal Yojana Rajasthan के अंतर्गत की जाने वाली शिक्षकों की नियुक्ति प्रधानाचार्य की अध्यक्षता में की जाएगी।
  • अन्य महात्मा गांधी इंग्लिश मीडियम स्कूलों में से 2 वर्ष सदस्यों की नियुक्ति की जाएगी।
  • 7 दिन के अंदर चयनित किए गए सभी अध्यापकों को गेस्ट फैकल्टी के पद हेतु प्राप्त हुए प्रस्ताव पर सहमति प्रदान करनी होगी तथा शिक्षा संस्थान की ओर से उन्हें दिए गए समय पर कार्य करने आना होगा।
  •  इस योजना के माध्यम से बेरोजगार अभ्यर्थियों को भी रोजगार प्राप्त हो सकेगा।  
  • ग्रेट के अनुसार राजस्थान सरकार के माध्यम से मासिक वेतन प्रदान किया जाएगा।
  • विद्या संबल योजना राजस्थान के माध्यम से लगभग 75000 लोगों को रोजगार प्राप्त होगा।

सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना राजस्थान

पात्रता एवं आवश्यक दस्तावेज

  • आवेदक को राजस्थान का स्थाई निवासी होना चाहिए।
  • शैक्षणिक योग्यता प्राप्त नागरिक ही इस योजना के लिए पात्र होगा।
  • आधार कार्ड
  • निवास प्रमाण पत्र
  • जाति प्रमाण पत्र
  • शैक्षणिक योग्यता प्रमाण पत्र
  • शिक्षक एवं प्रशिक्षण दस्तावेज
  • भूमि प्रमाण पत्र  
  • पासपोर्ट साइज फोटो
  • मोबाइल नंबर

विद्या संबल योजना राजस्थान के अंतर्गत आवेदन करने की प्रक्रिया

  • सबसे पहले आपको विद्या संबल योजना के लिए संबंधित विभाग से आवेदन पत्र प्राप्त करना होगा।
  • आवेदन पत्र प्राप्त करने के बाद आपको आवेदन पत्र में पूछी गई सभी महत्वपूर्ण जानकारी जैसे आपका नाम, ईमेल आईडी, मोबाइल नंबर आदि दर्ज करना होगा।
  • सभी जानकारी दर्ज करने के बाद आवेदन पत्र के साथ आवश्यक दस्तावेज को संगलन करना होगा।
  • इसके बाद आपको यह आवेदन पत्र संबंधित विभाग में जमा करना होगा।
  • इस प्रकार आप विद्या संबल योजना राजस्थान के अंतर्गत आवेदन कर सकेंगे।

Leave a Comment