Yojana Sanchalan Portal 2024: Login @ sanchalan.rajasthan.gov.in

Yojana Sanchalan Portal Rajasthan:- केन्द्र सरकार ने डिजिटलीकरण को बढ़ावा देने के लिए कई प्रकार के सुविधाओं को आरम्भ किया है जिसमे ऑनलाईन भुगतान भी शामिल है वर्तमान समय मे डिजिटल भुगतान काफी प्रचलन मे है इसके लिए कई तरह के तो ऑनलाईन भुगतान प्लेटफॉर्म तैयार किये जा चुके है और केन्द्र व राज्य सरकारो का पूरा प्रयास है इस माध्यम को और आसान बनाया जाए ताकि इसके माध्यम से कोई भी आम नागरिक आसानी से ऑनलाईन भुगतान कर सके इस सब को देखते हुए राजस्थान सरकार ने भी प्रदेश के नागरिको को कैशलेस पैमेंट की सुविधा प्रदान करने के लिए एक पोर्टल लॉन्च किया गया है जिसका नाम Yojana Sanchalan Portal है

इस पोर्टल के जरिये प्रदेश के नागरिक कैशलेस पेमेंट का भुगतान आसानी से कर सकेगें आज हम आपको इस आर्टिकल के माध्यम से योजना संचालन पोर्टल से जुड़ी सभी महत्वपूर्ण जानकारी उपलब्ध करायेगें आपको बस इस विस्तार पूर्वक अन्त तक पढ़ना है

Yojana Sanchalan Portal 2023

Yojana Sanchalan Portal 2024

राजस्थान के मुख्यमंत्रि श्री अशोक गहलौत ने राजस्थान के नागरिको के लिए योजना संचालन पोर्टल आरम्भ किया है इस पोर्टल के माध्यम से प्रदेश के नागरिक कैशलेस पैमेंट भुगतान आसानी से कर सकेगें Yojana Sanchalan Portal के माध्यम से वेंडर बिल पेमेंट आदि का भुगतान काफी सरलता से कर सकते है राजस्थान सरकार के इस ऑनलाईन पोर्टल के माध्यम से एजेंसी, कॉम्पोनेन्ट, स्कीम, SNA प्रक्रिया को भी शामिल किया गया है जिसके बारे मे आज हम विस्तार से जानेगें जिससे आम नागरिक आसानी से इस सुवाधा का लाभ प्राप्त कर सकें

जन कल्याण पोर्टल राजस्थान 

योजना संचालन पोर्टल के बारे में जानकारी

पोर्टल का नामYojana Sanchalan Portal
लॉन्च किया गयाराजस्थान सरकार द्वारा
वर्ष2024
उद्देश्यडिजिटलिकरण को बढ़ावा देना
लाभार्थिप्रदेश के नागरिक
ऑफिशियल वेबसाईटhttps://sanchalan.rajasthan.gov.in/

Agency

PFMS और SNA शामिल कर एजेन्सियों की मैपिंग की का काम किया जाएगा जिससे आगे के भुगतान प्रोसेस के लिए वर्चुअल राशी की सीमा प्राप्त हो पायेगी ताकि वह बिल का आवंटन कर सकेगें इसके अलावा इस पोर्टर पर एसएनए मंच पर अपने स्तर पर Verification जिसका कन्ट्रॉल पूरी तरह SNA का होगा

राजस्थान जन सूचना पोर्टल

NSA के तहत संचालित योजनाएं

  • शिक्षा एंव स्वास्थ्य सेवायें
  • किसानो के लिए योजानाएं
  • छात्रवृत्ति योजनाएं
  • महिला एंव बाल विकास योजनाएं
  • विकासीय सेवाएं

Component

कॉम्पोनेन्ट एक इस प्रकार का भुगतान है जो एनएसए के ही माध्यम से प्राप्त किया जाएगा एनएसए, पीएफएम, कोड मे शामिल आईएफएमएस मैपिंग करने एंव श्र्खंला के अनुसार भुगतान प्रक्रिया का संचालन किया जाएगा भुगतान Component और Chain शीर्ष निष्पादन किया जाएगा

Scheme

राजस्थान सरकार ने योजनाओं को सगठित कर संचालन किया है जिसको समाज के विकास व कल्याण के लिए तैयार किया जाता है इन योजनाओं के जरिये से सामाजिक एंव आर्थिक समस्याओं का निस्तारण किया जाता है योजना संचालन पोर्टल के माध्यम से सभी प्रकार के भुगतान को Cashless और Paperless बनाया जाएगा

Single Nodal Account (SNA)

सिंगल नोडल अकाउंट भी एक प्रकार का ऑनलाईन का एकीकृत प्लेटफार्म जिसके जरिये से सरकारी योजनाओं का कार्यान्वयन एजेंसियो के बीच एक PFMS System के साथ किया जाता है इसकी पूरी प्रक्रिया SNA के जरिये से किया जाता है जो बैंक से नामित है इसके लिए एजेंसी के खाते खोले जाएगें जिसको आईएफएमएस के साथ मैप किया जाएगा SNA एजेंसियो के लिए एक साथ समय शैडयूल तय करेगा जिसके माध्यम से एजेंसीयों को आगे भुगतान के लिए ऋण प्राप्त होगा

राजस्थान संपर्क पोर्टल 

SNA के तहत कार्य लिस्ट

  • Create Vendor Group (One Time Activity)
  • Bill No Allocation
  • Create Vendor Master Data (One Time Activity)
  • Bill Forward And Validate The Payment
  • Vendor/Beneficiary Bill Process
  • View Payment Report
  • OTP Will Generate On Every Login and Every Bill Forward Stage
  • Soft Copy Generation

Yojana Sanchalan Portal Login कैसे करें

  • योजन संचालन पोर्टल पर लॉगिन करने लिए आपको सबसे पहले इस पोर्टल की ऑफिशियल वेबसाईट पर जाना है
Yojana Sanchalan Portal
  • आपके सामने होम पेज खुलकर आयगा जिस पर लॉगिन ऑप्शन दिखाई देगा, उस पर क्लिक करना है
  • आपके सामने लॉगिन पेज खुलकर आयेगा
  • अब आप इस लॉगिन पेज पर  username व password और कैप्चा कोड दर्ज कर देना है
  • इस प्रकार आप आसानी से योजना संचालन पोर्टल पर लॉगिन कर सकते है

Leave a Comment