Khadya Suraksha Yojana Rajasthan:- राज्य के सभी बीपीएल राशन कार्ड धारक परिवारो को अपना राशन कार्ड खाद्य सुरक्षा अधिनियम 2024 मे लिंक करवाना होगा राजस्थान सरकार की ओऱ से एक नई खाद्य सुरक्षा पॉलिसी की शुरूआत की गई है। जिसके माध्यम से निर्धन व बीपीएल राशन कार्ड धारको के परिवार वालो को अपना नाम खाद्य सुरक्षा योजना राजस्थान मे जुड़वाना होगा इस योजना मे कम मूल्य पर खाद्य सामग्री उपलब्ध करायी जाएगी राजस्थान मे अभी बहुत से ऐसे परिवार है जिनके पास राशन कार्ड तो है परन्तु उनका परिवार के मुख्या का नाम Khadya Suraksha Yojana Rajasthan मे शामिल नही किया गया है आप चाहते है कि आपका भी नाम खाद्य सुरक्षा योजना की लाभान्वित सूचि मे जोड़ा जाए तो आपको चाहिए हमारे द्वारा दी गई जानकारी पूरी व अन्त तक पड़े इसके जरिय हम आपको पूरी व स्टीक जानकारी उपलब्ध कराएगें
Table of Contents
Khadya Suraksha Yojana Rajasthan 2024
भारत मे ज्यादातर लोग गरीब व निर्धन है जिनके पास ऐसा कोई साधन नही है जिससे वह काम करके अपनी आजीविका चला सके। ये लोग सरकार द्वारा दिये हुए राशन व खाद्य सामग्री पर ही निर्भर रहते है जिस कारण इसको कई दिनो तक भूखा भी रहना पड़ता है। लोगो की इस स्थिति को देखते हुए सरकार ने खाद्य सुरक्षा योजना राजस्थान को शुरू किया है जिसमे लाभार्थियो को सस्ते व मुनासिब दामो मे खाद्य सामग्री मुहैया करायी जाएगी
Khadya Suraksha Yojana Rajasthan को जरिए पात्रो को हर महीने दाल, चावल, औऱ गेहू कम दामो मे उपलब्ध कराये जाएगें नेशनल फूड सेफ्टी ऐक्ट (NFSA) के तहत राशन कार्ड मे जुड़े हुए प्रति व्यक्ति को 5 किलो गेहू औऱ 2 रूपेय प्रति किलो के हिसाब उपलब्ध कराया जाएगा ऐसे व्यक्ति अन्त्योदय अन्न योजना वाले परिवार के व्यक्ति को 35 रूपेय किलो गेहू परीवार के हिसाब से दिया जाता है वही बीपीएल परिवार को एक रूपेय किलो गेहू के हिसाब से दिया जाता है। राज्य के ऐसे राशन कार्ड धारक जिन्होने अभी तक नेशनल फूड सेफ्टी एक्ट के तहत अपना राशन नही दर्ज कराया है। उन्हे सरकार द्वारा 28 मई 2023 तक का समय दिया गया है सरकार द्वारा NFSA पोर्टल को फिर से चालू कर दिया गया है। ताकि जो परिवार इस लाभ से वंचित रह रहे थे उनके लिए आखरी मौका है।
खाद्य सुरक्षा योजना राजस्थान के बारे में जानकारी
योजना का नाम | Khadya Suraksha Yojana Rajasthan |
सम्बन्धित विभाग | खाद्य एंव रशद विभाग |
आरम्भ की गई | राज्य सरकार द्वारा |
लाभ | 2 रूपेय प्रति किलो गेहू उपलब्ध कराना |
लाभार्थि | राज्य के गरीब लोग |
उद्देश्य | किफायती दरो पर खाद्य सामग्री मुहैया कराना |
राज्य का नाम | राजस्थान |
आवेदन प्रक्रिया | ऑनलाईन |
आधिकारिक वेबसाईट | https://food.raj.nic.in |
Rajasthan Khadya Suraksha Yojana के उद्देश्य
इस योजना का प्रमुख उद्देश्य राज्य के गरीब व बीपीएल परिवार के लोगो को सस्ती दरो पर खाद्य सामग्री मुहैया कराना। राज्य सरकार द्वारा इस परिवारो को 2 रूपेय प्रति किलो गेहू प्रत्येक सदस्य को पाच किलो गेहू प्रतिमाह देने कि व्यवस्था की गई है इस योजना से वित्तिय रूप से कमजोर लोगो को काफी राहत मिलने वाली है साथ ही राज्य मे महामारी के चलते केन्द्र सरकार द्वारा प्रत्येक सदस्य को पाच किलो गेहू निशुल्क देने की घोषणा की है। इससे लोगो को बहुत बड़ी राहत मिलने वाली है।
खाद्य सुरक्षा योजना राजस्थान लाभ एंव विशेषताएं
- खाद्य सुरक्षा योजना का लाभ केवल राजस्थान राज्य के लोग ही ले सकते है।
- इसमे 2 रूपेय प्रति किलो के हिसाब से गेहू उपलब्ध कराया जाएगा
- सभी राशन कार्ड धारको को नेशनल फूड सेफ्टी अधिनियम के तहत अपना कार्ड दर्ज करवाना है।
Khadya Suraksha Yojana पात्रता
- इसमे लाभ लेने के लिए आवेदको को राजस्थान राज्य का स्थायी निवासी होना चाहिए
- स्वयं का राशन कार्ड होना चाहिए
- व्यक्ति सरकारी संस्था व अर्धसरकारी संस्था मे काम करता है तो वह योग्य नही है।
- महिला जो एक है पात्र होगी
- वार्षिक आय एक लाख रूपेय से कम है तो इस याजना के पात्र होंगे
- खाद्य सुरक्षा का लाभ लेने के लिए आपका नाम लिस्ट मे होना आवश्यक है।
- छोटे व सीमान्त किसान योजना के पात्र होंगे
- अगर किसी के पास दो हेक्टेयर से ज्यादा जमीन है। वह इस योजना के लिए योग्य नही है.
- आप के पास स्वंय की फॉर व्हीलर गाड़ी है तो आप इस योजना के पात्र नही है। यदि किसी औऱ कि गाड़ी पर आप चालक के रूप मे कार्य करते है तो इस योजना के लिए योग्य है.
खाद्य सुरक्षा योजना राजस्थान आवश्य दस्तावेज़
- आवेदक का निवास प्रमाण पत्र
- भामाशाह कार्ड
- आधार कार्ड
- राशन कार्ड
- वोटर आईडी कार्ड
- पासपोर्ट साईज फोटो
मुख्यमंत्री किसान मित्र ऊर्जा योजना
Khadya Suraksha Yojana Rajasthan के लिए आवेदन प्रक्रिया
राज्य के वे सभी आवेदक जो खाद्य सुरक्षा योजना मे आवेदन करना चाहते बहुत आसानी से कर सकते है बस कुछ स्टेप फॉलो करने है जो निचे दिये गये है।
- सबसे पहले आप को इसकी आधिकारिक वेबसाईट पर जाना है
- इसके बाद आपक स्क्रिन पर होम पेज खुलकर आएगा
- फिर आपके सामने वेबसाईट का होम पेज खुलकर आएगा आपको लॉगिन सेक्शन मे लॉगिन आईडी औऱ पासवर्ड दर्ज करके login पर क्लिक करना है।
- आपके सामने ई मित्र राजस्थान डेशबोर्ड खुलेगा यहा आपको एप्लिकेशन के विक्ल्प पर क्लिक करना है
- एक सर्च बॉक्स दिखाई देगा यहा पर आपको एनएफएसए के विक्लप पर क्लिक करना होगा
- अपना क्षेत्र चुनना है। शहरी है या फिर ग्रामीण।
- आप भामाशाह कार्ड को उपयोग करते हुए आवेदन करना चाहते है तो आपको पेज पर दिये गये स्थान पर अपनी भामाशाह आईडी को दर्ज करना होगा
- उसके बाद आपके परिवार के सभी सदस्यो के नाम स्क्रिन पर खुलकर आएंगे आप जिस सदस्य के नाम से आवेदन करना है उस का चयन करना है
- अब आपके सामने चुने गये नाम से संम्बन्धित सभी जानकारिया खुलकर आएगी यहा पर कुछ अन्य जानकारियो को दर्ज करना है.
- उसके बाद पेज को स्क्रोल करके अपने आवासीय जानकारी दर्ज करना है सेव पर क्लिक करना है
- फिर बाद मे नया फार्म खुलकर आएगा
- इसमे आपको सभी जानकारी व दस्तावेज़ जैसे फोटो को अपलोड करना है
- एप्लिकेशन फार्म को स्क्रोल करने पर दिय गये स्थान पर अपना राशन कार्ड संख्या दर्ज करना है आपके सामने पूरी सूची खुल जाएगी
- सूची मे आपका नाम आने पर ही आप आवेदन करने के पात्र है
- यदि आपका नाम आने की स्थिति मे दिये गये स्थान मे आपनी श्रेणी का चयन करना है ओऱ फिर आपको तीन पीडीएफ फाईलो को अपलोड करके ऐड पर क्लिक करना है
- उसके बाद आप को सेव पर क्लिक करना होगा ऑनलाईन मोड मे भुगतान के लिए इसका चयन करना होगा यहा आपको 40 रूपेय के शुल्क का भुगतान करना होगा
- इस प्रकार आपका खाद्य सुरक्षा योजना मे आवेदन सफलतापूर्वक हो जाएगा