रुक जाना नहीं योजना 2024: MP Board Ruk Jana Nahi Application Form, पार्ट 2 टाइम टेबल

Ruk Jana Nahi Yojana की शुरुआत मध्य प्रदेश राज्य मुक्त विद्यालय शिक्षा बोर्ड भोपाल द्वारा की गई है। इस योजना के अंतर्गत जिन छात्रों ने 10वीं व 12वीं कक्षा की परीक्षा मध्य प्रदेश Open school से दी है और उत्तीर्ण नहीं हुए हैं, उन्हें दोबारा परीक्षा देने का मौका दिया जाएगा। छात्र दोबारा परीक्षा देकर पूरे उत्साह के साथ नई कक्षा में प्रवेश ले सकते हैं। इस योजना से जुड़ी जानकारी प्राप्त करने के लिए इस लेख को ध्यान पूर्वक अंत तक पढ़े। इस लेख में आपको रुक जाना नहीं योजना से जुड़ी सभी जानकारी मिलेगी जैसे कि योजना का उद्देश्य, लाभ, विशेषताएं, आवेदन प्रक्रिया, आवेदन करने के लिए आवश्यक दस्तावेज, आदि।

Ruk Jana Nahi Yojana

MP Ruk Jana Nahi Yojana 2024

मध्य प्रदेश राज्य मुक्त विद्यालय शिक्षा बोर्ड, भोपाल शासन स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा Ruk Jana Nahi Yojana का आरंभ साल 2016 में किया गया। इस योजना के माध्यम से सरकार उन सभी छात्र छात्राओं को दोबारा बोर्ड की परीक्षा देने का मौका देना चाहती है जो परीक्षा में असफल रहे थे। 10वीं व 12वीं कक्षा की परीक्षा में जो भी विद्यार्थी सफल हुए वह इस योजना के माध्यम से दोबारा परीक्षा दे सकते हैं। इस योजना का उद्देश्य छात्रों को प्रोत्साहन प्रदान करना है। इस योजना के अंतर्गत परीक्षा का आयोजन साल में दो बार किया जाता है। छात्रों को इस योजना के अंतर्गत ऑनलाइन आवेदन करना होगा। ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया नीचे चरण दर चरण दी गई है।

मुख्यमंत्री युवा इंटर्नशिप योजना

मध्य प्रदेश रुक जाना नहीं योजना के बारे में जानकारी

योजना का नामRuk Jana Nahi Yojana
योजना की शुरुआतसाल 2016
किसने शुरू कीमध्य प्रदेश राज्य मुक्त विद्यालय शिक्षा बोर्ड, भोपाल शासन स्कूल शिक्षा विभाग
कहां शुरू कीमध्य प्रदेश
किसके लिए शुरू की10वीं व 12वीं कक्षा के छात्र
योजना का उद्देश्यछात्रों को आगे बढ़ने के लिए प्रोत्साहित करना
लाभपुनः परीक्षा का अवसर
आवेदन की प्रक्रियाऑनलाइन
आधिकारिक websitempsos.nic.in

MP Board Ruk Jana Nahi Yojana का उद्देश्य

बहुत से छात्र 10वीं व 12वीं कक्षा के बोर्ड की परीक्षा में असफल हो जाते हैं। असफलता के कारण छात्रों का मनोबल कमजोर हो जाता है और वह हताश होकर पढ़ाई ही छोड़ देते हैं। इस बात को ध्यान में रखते हुए मध्य प्रदेश की राज्य सरकार ने रुक जाना नहीं योजना का शुभारंभ किया। इस योजना का उद्देश्य छात्रों का मनोबल बढ़ा कर और उन्हें आगे बढ़ने के लिए प्रोत्साहित करना है। योजना के द्वारा छात्रों को पुनः परीक्षा का मौका दिया जाएगा और परीक्षा उत्तीर्ण होने पर उन्हें अगली कक्षा में प्रवेश मिल सकेगा।

मुख्यमंत्री जन सेवा मित्र भर्ती

रुक जाना नहीं योजना परीक्षा तिथि

इस योजना के अंतर्गत मध्य प्रदेश राज्य मुक्त विद्यालय शिक्षा बोर्ड भोपाल शासन स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा परीक्षा हर साल आयोजित की जाती है। यह परीक्षा केवल उन छात्रों के लिए है जो 10वीं तथा 12वीं कक्षा में सभी विषयों में उत्तीर्ण नहीं हो पाए हैं। साल 2022 की द्वितीय अवसर की परीक्षा 14 दिसंबर से आरंभ हुई है। वह विद्यार्थी जिन्होंने इस योजना के अंतर्गत द्वितीय अवसर की परीक्षा में आवेदन किया है, अपना परीक्षा प्रवेश पत्र आधिकारिक वेबसाइट से डाउनलोड कर सकते हैं।

Ruk Jana Nahi Yojana टाइम टेबल: 10वीं कक्षा

विषयदिनदिनांक
सामाजिक विज्ञान (300)बुधवार15 दिसंबर
विशिष्ट भाषा -हिंदी (001) द्वितीय व तृतीय भाषा (सामान्य)- हिंदी (401)गुरुवार16 दिसंबर
विशिष्ट भाषा – उर्दू (008) तृतीय भाषा (सामान्य) – उर्दू (508)शुक्रवार17 दिसंबर
विशिष्ट भाषा – संस्कृत (012) द्वितीय एवं तृतीय भाषा (सामान्य) – संस्कृत (512)शनिवार18 दिसंबर
गणित (100)सोमवार20 दिसंबर
विज्ञान (200)मंगलवार21 दिसंबर
तृतीय भाषा (सामान्य) – मराठी(502), गुजराती(504), पंजाबी(507), सिंधी (509) केवल मूक तथा बघिर छात्रों के लिए- पेंटिंग केवल दृष्टिहीन छात्रों के लिए – संगीतबुधवार22 दिसंबर
विशिष्ट भाषा – अंग्रेजी (011) तृतीय एवं तृतीय भाषा (सामान्य) – अंग्रेजी (411)गुरुवार23 दिसंबर
नेशनल स्किल क्वालिफिकेशन प्रोग्राम के समस्त विषयशुक्रवार24 दिसंबर

Ruk Jana Nahi Yojana टाइम टेबल: 12वीं कक्षा

विषयदिनदिनांक
15 दिसंबरबुधवारभूगोल (120), रसायन (220), क्रॉप प्रोडक्शन एंड हॉर्टिकल्चर (420), शरीर रचना क्रिया विज्ञान एंड स्वास्थ (620), स्टिल लाइफ एन्ड डिज़ाइन (520), तृतीय प्रश्न पत्र वोकेशनल (VOC)
16 दिसंबरगुरुवारविशिष्ट भाषा – संस्कृत (003)
17 दिसंबरशुक्रवारइतिहास (110), भौतिक (210), व्यवसाय अध्ययन (310), एली. ऑफ़ साइंस एन्ड मैथमेटिक्स यूज़फुल फॉर एग्रीकल्चर (410), गृह प्रबंधन पोषण एवं वस्त्र विज्ञान (610), ड्राइंग एण्ड पेन्टिंग (510)
18 दिसंबरशनिवारबुक कीपिंग एंड अकॉउंटेन्सी (320)
20 दिसंबरसोमवारइन्वायरमेंटल एजुकेशन एण्ड रुरल डेवलपमेंट इंटरप्रेनुअरशिप (आधार कोर्स) कृषि मानविकी (165), समाज शास्त्र (166), मनोविज्ञान (167), होम साइंस (168), एनवायरमेंटल एजुकेशन एंड डेवलपमेंट एंटरप्रेन्योरशिप, फाउंडेशन कोर्स
21 दिसंबर 20201मंगलवारराजनीति शास्त्र (130), विज्ञान के तत्व (631), व्यावसायिक अर्थशास्त्र (331), भारतीय कला का इतिहास (530), द्वितीय प्रश्न पत्र वोकेशनल कोर्स,एनिमल हस्बेण्ड्री मिल्कट्रेड पोल्ट्रीफार्मिंग एंड फिशरीज (430),
22 दिसंबरबुधवारबायोटेक्नोलॉजी(832), अर्थशास्त्र (140), बायोटेक्नालॉजी, ड्राइंग एंड डिजाईनिंग (162), प्रथम प्रश्न पत्र वोकेशनल कोर्स, बायोलॉजी (231),
23 दिसंबरगुरुवारद्वितीय भाषा सामान्य – अंग्रेजी (052), संस्कृत (053), हिंदी (051), मराठी (054), उर्दू (055)
24 दिसंबरशुक्रवारनेशनल स्किल्स क्वालीफिकेशन फ्रेमवर्क
27 दिसंबरसोमवारउच्च गणित (150)
28 दिसंबरमंगलवारइनफॉर्मेटिक प्रेक्टिस (151), इंडियन म्यूजिक (161)
29 दिसंबरबुधवारविशिष्ट भाषा – हिंदी (001), अंग्रेजी (002), (वोकेशनल के छात्रों सहित), उर्दू (005)
30 दिसंबरगुरुवारड्राइंग एंड डिजाइनिंग (162)

MP Free Laptop Yojana

रुक जाना नहीं योजना Important Documents

  • आधार कार्ड
  • जो 10 वी में फ़ैल हुए है 10 वी की फ़ैल की मार्कशीट
  • जो 12 वी में फ़ैल हुए है उनकी 12 वी फ़ैल मार्कशीट
  • निवास प्रमाण पत्र
  • मोबाइल नंबर
  • पासपोर्ट साइज फोटो

Ruk Jana Nahi Yojana आवेदन प्रक्रिया

  • अभ्यर्थियों को आवेदन करने के लिए सर्वप्रथम मध्य प्रदेश राज्य मुक्त स्कूल शिक्षा बोर्ड की ऑफिशल वेबसाइट पर जाना होगा।
Ruk Jana Nahi Yojana
  • वेबसाइट के मुख्य पृष्ठ से आपको रुक जाना नहीं योजना का विकल्प चुनना होगा।
  • एक नया पृष्ठ आपके समक्ष खुलेगा जहां से आपको service विकल्प को चुनना है।
  • अब आपको रुक जाना नहीं योजना पर जाना है और एप्लीकेशन फॉर्म लिंक पर क्लिक करना है।
  • जैसे ही आप ऐसा करेंगे आवेदन फॉर्म आपके समक्ष खुलेगा ।
Ruk Jana Nahi Yojana
  • आवेदन में सर्वप्रथम 10वीं या 12वीं का रोल नंबर भरें।
  • यदि आप बीपीएल परिवार से हैं तो हां और यदि नहीं तो ना पर क्लिक करें।
  • कैप्चा कोड डालें और सर्च के बटन पर क्लिक करें।
  • आपके समक्ष एक पृष्ठ खुलेगा यहां पर आपको एग्जामिनेशन सेंटर का चयन करना होगा।
  • संपूर्ण आवेदन भरने के बाद एक बार उसे पुनः पढ़ें।
  • परीक्षा देने के लिए जो शुल्क जमा करना है उसे जमा करें।
  • अंत में शुल्क की रसीद का प्रिंट आउट ले ले।

Pay/ Unpaid / Duplicate Receipt डाउनलोड करें

  • सर्वप्रथम मध्य प्रदेश राज्य मुक्त स्कूल शिक्षा बोर्ड की ऑफिशल वेबसाइट पर जाना होगा।
  • वेबसाइट के मुख्य पृष्ठ से आपको रुक जाना नहीं योजना का विकल्प चुनना होगा।
  • एक नया पृष्ठ आपके समक्ष खुलेगा जहां से आपको service विकल्प को चुनना है।
  • अब आपको रुक जाना नहीं योजना पर जाना है और “pay unpaid/ duplicate Receipt” का विकल्प चुने।
  • एक नया पृष्ठ खुलेगा जहां आपको अपना रोल नंबर या एप्लीकेशन नंबर दर्ज करना होगा।
  • कैप्चा कोड दर्ज करें और सर्च के बटन पर क्लिक करें।
Pay/ Unpaid / Duplicate Receipt डाउनलोड करें
  • रिसिप्ट स्क्रीन पर खुल जाएगी, डाउनलोड करें पर क्लिक करें और Receipt को डाउनलोड कर ले।

प्रवेश पत्र डाउनलोड करें

  • सर्वप्रथम मध्य प्रदेश राज्य मुक्त स्कूल शिक्षा बोर्ड की ऑफिशल वेबसाइट पर जाना होगा।
  • वेबसाइट के मुख्य पृष्ठ से आपको admit card का विकल्प दिखेगा।
  • इस विकल्प को चुनें और एक नया पृष्ठ आपके समक्ष खुलेगा।
  • इस पृष्ठ पर पूछी गई जानकारी दर्ज करें।
  • सबमिट बटन पर क्लिक करें और आपका प्रवेश पत्र आपके समक्ष खुलेगा।
  • प्रवेश पत्र का प्रिंट आउट लेने के लिए प्रिंट की कमांड दे या फिर सॉफ्ट कॉपी डाउनलोड कर ले।

Ruk Jana Nahin Yojana टाइम टेबल डाउनलोड करें

  • सर्वप्रथम मध्य प्रदेश राज्य मुक्त स्कूल शिक्षा बोर्ड की ऑफिशल वेबसाइट पर जाना होगा।
  • वेबसाइट के मुख्य पृष्ठ से आपको time table का विकल्प दिखेगा।
  • इस विकल्प को चुनें और एक नया पृष्ठ आपके समक्ष खुलेगा।
  • अभी यहां से “time table RJN exam December 2022 (10th &12th)” को चुने।
  • एक PDF फाइल आपके सामने खुलेगी जिसमें टाइम टेबल दिया हुआ होगा।
  • टाइम टेबल को डाउनलोड करने के लिए डाउनलोड के विकल्प पर क्लिक करें जो कि दाएं हाथ की तरफ होगा।

Ruk Jana Nahin Result चेक करें

  • सर्वप्रथम मध्य प्रदेश राज्य मुक्त स्कूल शिक्षा बोर्ड की ऑफिशल वेबसाइट पर जाना होगा।
  • वेबसाइट के मुख्य पृष्ठ से आपको result/ migration का विकल्प दिखेगा।
  • इस विकल्प को चुनें और एक नया पृष्ठ आपके समक्ष खुलेगा।
  • अभी यहां से रिजल्ट एग्जाम दिसंबर 2022 पर जाएं।
  • Ruk Jana Nahin Yojana exam class 10th & 12th के लिंक पर क्लिक करें।
  • कक्षा का चयन करें और रोल नंबर दर्ज करें।
  • लॉगिन विकल्प चुने और आपकी परीक्षा का परिणाम आपके समक्ष होगा।

Migration सर्टिफिकेट डाउनलोड करें

  • सर्वप्रथम मध्य प्रदेश राज्य मुक्त स्कूल शिक्षा बोर्ड की ऑफिशल वेबसाइट पर जाना होगा।
  • वेबसाइट के मुख्य पृष्ठ से आपको result/ migration का विकल्प दिखेगा।
  • इस विकल्प को चुनें और एक नया पृष्ठ आपके समक्ष खुलेगा।
  • अभी यहां से Migration certificate पर जाएं।
  • Ruk Jana nahin Yojana exam class 10th & 12th के लिंक पर क्लिक करें।
  • कक्षा का चयन करें और रोल नंबर दर्ज करें।
  • लॉगिन विकल्प चुने और आपका माइग्रेशन सर्टिफिकेट आपके समक्ष होगा
  • डाउनलोड करने के लिए डाउनलोड के विकल्प को चुनें

Contact Details

  • Address: Madhya Pradesh State Open School Education Board, Shivaji Nagar, Bhopal [M.P.]-462011
  • Phone No. 0755 – 2671066, 2552106
  • E-Mail: mpsos[at]rediffmail[dot]com

Leave a Comment