Mukhyamantri Mitan Yojana छत्तीसगढ़ सरकार की एक पहल है जिसके तहत जरूरी दस्तावेज बनाने के लिए अब छत्तीसगढ़ के लोगों को सरकारी दफ्तरों के चक्कर नहीं काटने होंगे। इस योजना के तहत छत्तीसगढ़ राज्य सरकार जरूरी दस्तावेज बनाने के लिए लोगों के घरों तक सुविधा पहुंचाएगी। कोई भी दस्तावेज जैसे कि जाति प्रमाण पत्र निवास प्रमाण पत्र राशन कार्ड दुकान पंजीकरण आवासीय प्रमाण पत्र इत्यादि जैसे दस्तावेज बनवाने के लिए अब छत्तीसगढ़ के लोगों को घर बैठे उपलब्ध कराई जाएंगी और उन्हें किसी सरकारी दफ्तर में जाने की जरूरत नहीं पड़ेगी। यदि आप छत्तीसगढ़ के स्थाई निवासी हैं और मुख्यमंत्री मितान योजना का लाभ लेना चाहते हैं तो इस लेख में दी गई निम्नलिखित जानकारी को जरूर पढ़ें।
Table of Contents
CG Mukhyamantri Mitan Yojana 2024
आज का युग आधुनिक युग है। आज के युग में सभी कार्य इंटरनेट की मदद से और भी आसान हो गए हैं। अब यह नागरिकों को किसी दस्तावेज की जरूरत पड़ती है तो वह ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। लेकिन छत्तीसगढ़ सरकार ने इस संदर्भ में एक नई योजना लाई है। योजना का नाम है मुख्यमंत्री मितान योजना। इस योजना के अंतर्गत सरकार सहायक मित्रों को लोगों के घरों तक भेजेगी जोकि उनके आवेदन से लेकर प्रमाण पत्र उन तक पहुंचाने से पूर्व के सभी कार्य करेंगे। यदि छत्तीसगढ़ के नागरिकों को कोई भी प्रमाण पत्र बनवाना है जैसे कि जाति प्रमाण पत्र, निवास प्रमाण पत्र आदि तो उनको एक हेल्प लाइन नंबर पर कॉल करना होगा और सहायक मित्र उनके घर आ जाएगा।
मुख्यमंत्री मितान योजना छत्तीसगढ़ के अंतर्गत अब पैन कार्ड भी बन सकेंगे
इससे पूर्व मुख्यमंत्री मितान योजना में केवल 15 प्रकार की सुविधाएं शामिल थी। 17 December 2022 को छत्तीसगढ़ राज्य के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने मितान योजना के अंतर्गत एक और नई सुविधा जोड़ दी है। अब राज्य के नागरिक मितान योजना के तहत पैन कार्ड की सुविधा भी ले सकेंगे। योजना के सहायक मित्र लोगों के घर जाकर पैन कार्ड का पंजीकरण करने के लिए उनका ऑनलाइन आवेदन करेंगे। पैन कार्ड बनाने के लिए सहायक मित्रों को आधार कार्ड और दो पासपोर्ट आकार की तस्वीर देनी होंगी। धमतरी शहर के कई लोगों ने इस योजना के तहत पैन कार्ड का पंजीकरण करवाया है। इस योजना के तहत भरतरी शहर के 2223 लोगों को लाभान्वित किया गया है अभी तक। राज्य के अन्य शहरों और गांवों में भी इस योजना के तहत लोगों को लाभ मिल रहा है।
Details of Mukhyamantri Mitan Yojana
योजना का नाम | मुख्यमंत्री मितान योजना छत्तीसगढ़ |
किसने शुरू की | छत्तीसगढ़ सरकार ने |
किसके लिए शुरू की | नागरिकों के लिए |
उद्देश्य | सरकारी सेवाओं को घर-घर तक पहुंचाना |
आवेदन की प्रक्रिया | Call पर |
Mukhyamantri Mitan Yojana का उद्देश्य
मुख्यमंत्री मितान योजना को शुरू करने के पीछे छत्तीसगढ़ सरकार का उद्देश्य सभी सरकारी सेवाओं को नागरिकों के घर तक पहुंचाना है। इस योजना के तहत छत्तीसगढ़ राज्य के लोग एक हेल्पलाइन नंबर पर कॉल करके सहायक मित्र को बुला सकते हैं और किसी भी दस्तावेज को बनवाने के लिए आवेदन कर सकते हैं।
मुख्यमंत्री मितान योजना के लाभ व विशेषताएं
- Mukhyamantri Mitan Yojana की शुरुआत छत्तीसगढ़ सरकार द्वारा की गई है।
- अब छत्तीसगढ़ के नागरिक इस योजना के तहत सभी सरकारी सुविधाओं का आनंद घर बैठे ले सकेंगे
- इस योजना का उद्देश्य सरकारी सेवाओं को नागरिकों के घर तक पहुंचाना है
- जाति प्रमाण पत्र निवास प्रमाण पत्र राशन कार्ड आदि जैसे दस्तावेजों को अब नागरिक घर बैठे ही बनवा सकेंगे।
- इस योजना से नागरिकों का समय और पैसे दोनों ही बचेंगे।
- अब नागरिकों को दस्तावेज बनवाने के लिए सरकारी दफ्तरों के चक्कर नहीं काटने पड़ेंगे।
- सरकार इस योजना के तहत सहायक मित्रों को तैनात करेगी जो कि लोगों के घर जाकर सारी औपचारिकताओं को पूरा करेंगे।
- योजना के संचालन के लिए सरकार ने ₹10 करोड़ का शुरुआती प्रावधान बनाया है
- इस योजना के तहत सेवा लेने के लिए नागरिकों को ₹100 से कम शुल्क प्रदान करना होगा।
मुख्यमंत्री मितान योजना छत्तीसगढ़ की सेवा लिस्ट
- मूल निवास प्रमाण पत्र
- जाति प्रमाण पत्र
- आय प्रमाण पत्र
- दस्तावेज़ के नकल के लिए अनुरोध
- गैर डिजिटाइज़ (भूमि रिकॉर्ड आदि की प्रति)
- जन्म मृत्यु प्रमाण पत्र
- विवाह पंजीकरण और प्रमाण पत्र
- दुकान पंजीकरण
- भूमि की जानकारी
- जन्म प्रमाण पत्र सुधार
- मृत्यु प्रमाण पत्र सुधार
- विवाह प्रमाण पत्र सुधार
- आधार कार्ड में मोबाइल नंबर अपडेट
- 5 साल की उम्र तक के बच्चों का आधार इत्यादि
Mukhyamantri Mitan Yojana की पात्रता
इस योजना का लाभ केवल छत्तीसगढ़ के स्थाई निवासी ले सकेंगे।
मुख्यमंत्री मितान योजना महत्वपूर्ण दस्तावेज
- आधार कार्ड
- निवास प्रमाण पत्र
- आय प्रमाण पत्र
- आयु का प्रमाण
- पासपोर्ट साइज फोटोग्राफ
- मोबाइल नंबर
- ईमेल आईडी आदि
मुख्यमंत्री मितान योजना छत्तीसगढ़ के तहत आवेदन की प्रक्रिया
यदि आप छत्तीसगढ़ के स्थाई निवासी हैं और किसी भी प्रमाण पत्र के लिए सरकारी विभाग में आवेदन करना चाहते हैं तो नीचे दी गई प्रक्रिया का चरण दर चरण पालन करें।
- आवेदन करने के लिए सर्वप्रथम आपको हेल्प लाइन नंबर 14545 पर संपर्क करना होगा
- आपके संपर्क करने के पश्चात आपके दिए गए समय अनुसार सहायक मित्र आपके घर पहुंच जाएगा।
- सहायक मित्र आपके घर आकर सभी औपचारिकताओं को पूरा करेगा और आपको सहायक मित्र को सभी दस्तावेजों की कॉपी देनी होगी।
- दस्तावेजों के साथ ही आपको सहायक मित्र को शुल्क का भुगतान भी करना होगा
- जिसके पश्चात सहायक मित्र द्वारा कार्यवाही शुरू की जाएगी।
- सभी औपचारिकताएं पूरी होने के बाद प्रमाण पत्र आपके घर भिजवा दिया जाएगा।