MP Pankh Yojana:- मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्रि शिवराज सिंह चौहान जी ने बालिकाओ के सुरक्षा और सम्मान को ध्यान मे रखते हुए एक योजना की शुरूआत की है जिसका नाम एमपी पंख योजना है हमारे प्रधानमंत्रि नरेन्द्र मोदी जी के बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ अभियान के तहत एमपी पंख योजना को 24 जनवरी राष्ट्रीय बालिका दिवस के मौके पर आरम्भ किया यह योजना लड़कियो को सुरक्षा जागरूकता और उनकी शिक्षा और समाज मे होने वाले उनके प्रति भेदभाव से जागरूक करने के लिए एक विशेष अभियान है जो प्रदेश कि कन्याओं को संरक्षण उनके पोषण ज्ञान और स्वास्थ्य सम्बन्धि जानकारी प्रदान करने का कार्य करेगा जिससे लड़कियो सभी स्तर पर आपने अधिकार की लड़ाई लड़ सके चुकि वर्तमान समय मे हमारे समाज मे कन्याओं के प्रति असमानताएं एंव अत्याचार मे काफी इजाफा हो चुका है इसको रोकने के लिए सरकार कि ओर से पूरी कौशिश रहती है MP Pankh Yojana के बारे मे औऱ अधिक विस्तार से जानने के लिए इस आर्टिकल को ध्यान पूर्वक अन्त तक पढ़ना होगा आपकी जानकारी किसी के कल्याण मे योगदान दे सकती है।
Table of Contents
MP Pankh Yojana 2024
Madhya Pradesh के मुख्यमंत्रि शिवराज सिंह चौहान जी ने कन्याओे के हित मे यह योजना लॉच करते हुए मुख्यमंत्रि जी के द्वारा पंख को अग्रेजी शब्द को विस्तार से बताया अर्थात पंख से मतलब लड़कियो की खुली आजादी बिना किसी भय उनके अधिकारो कि उनके सुरक्षा और सम्मान की एंव उनकी शिक्षा व स्वास्थ्य के प्रति। ताकि वे कन्याएं अपने अधिकारो के लिए लड़ सके व स्वाभिमानी औऱ आत्मनिर्भऱ बन सके समाज मे अज्ञानता के कारण कन्याओ के प्रति अत्याचार और असमानता का भाव पनप रहा है. जिसको देखते हुए शिवराज सरकार ने प्रदेश भर मे MP Pankh Yojana को संचालित किया जाएगा इस अभियान के बारे मे अब तक का सबसे सर्वश्रेष्ठ अभियान पंख अभियान था जिसे कार्यक्रम के दौरान स्वंय सीएम द्वारा चलाया जाएगा यह योजना कुछ समय तक चलेगा ताकि वे समाज मे अपने प्रति होने वाले भेदभाव व शौषण अपमान के विरूद्ध एक लम्बी लड़ाई लड़ सके ताकि राज्य की सभी कन्याएं का इसके माध्यम से शारीरिक व मानसिक और मनोवैज्ञानिक भावनात्मक विकास हो सके
मुख्यमंत्री बालिका स्कूटी योजना
मध्य प्रदेश पंख योजना के बारे में जानकारी
योजना का नाम | MP Pankh Yojana |
आरम्भ की गई | मुख्यमंत्रि शिवराज सिंह चौहान जी के द्वारा |
सम्बन्धित विभाग | महिला एंव बाल विकास मंत्रालय |
लाभार्थि | प्रदेश कि सभी कन्याएं |
उद्देशय | समाज मे कन्याओ के सुरक्षा औऱ सम्मान दिलाना |
राज्य | मध्य प्रदेश |
वर्ष | 2023 |
आवेदन प्रक्रिया | अभी ज्ञात नही |
ऑफिशियल वेबसाईट | अभी ज्ञात नही |
MP Pankh Abhiyan के उद्देश्य
इस योजना को शुरू करने का प्रमुख उद्देश्य लड़कियो के प्रति समाज मे होने वाले भेदभाव शौषण अपमान जैसी मानसिकता को खत्म करना है और कन्याओं को शारीरिक व मानसिक मनोवैज्ञानिक और भावनात्मक रूप से सक्षम व मजबूत बनाना है यह अभियान पंजीकृत कन्याओं की सुरक्षा ओर जागरूकता के लिए एक राज्य स्तर कार्यक्रम है जिससे उनके जीवन मे प्रगति के मार्ग पर सभी बाधाओ को दुर करने मे मदद मिलेगी एमपी के मुख्यमंत्रि शिवराजसिंह चौहान जी ने 24 जनवरी को राष्ट्रीय बालिका दिवस के अवसर पर अपने भाषण मे कहा है कि कन्याओें को शसक्त और अपने बचाव के लिए न सिर्फ उनको जूड़ो कराटो जैसी आत्मरक्षा तकनिकी ट्रेनिंग देनी चाहिए बल्कि हथियार भी मुहैया कराये जाने चाहिए जिससे वह आसानी से अपना बचाव कर सके इसके अलावा प्रदेश कि न्याय प्रणाली मे भी सुधार करने की आवश्यकता है.
लाडली बहना योजना फॉर्म कैसे भरें
Madhya Pradesh Pankh Yojana के लाभ एंव विशेषताए
- मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्रि श्री शिवराज सिंह चौहान ने एमपी पंख योजना को जनवरी 2021 को राष्ट्रीय बालिका दिवस के अवसर पर इसकी घोषणा की थी
- इस अभियान को बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ के तर्ज पर आरम्भ किया गया है।
- एमपी पंख योजना अब तक का सबसे चर्चित अभियान बन चुका है.
- कन्याओ को आत्मनिर्भर आत्मविश्वास औऱ उनका गौरव बढ़ाना है
- समाज कल्याण और लोक स्वास्थ्य परिवार कल्याण विभाग को इस योजना को सुचारू रूप से संचालित करने की जिम्मेदारी दी गई है।
- MP Pankh Yojana के माध्यम से पुलिस विभाग द्वारा कन्याओ को आत्म रक्षा की ट्रेनिंग और पंचायत स्तर पर वोकेशनल ट्रेनिंग दी जाएगी
- देश की सभी कन्याएं अपने अधिकार के लिए लड़ सके
- कन्याएं इस योजना से प्रेरणा लेकर जीवन के हर क्षेत्र मे आगे बढने के लिए प्रोत्साहित होगी
- एमपी पंख अभियान के तहत सरकार प्रदेश कि बेटियों को आत्मनिर्भर बनाने के लिए निरन्तर प्रयास किया जा रहा है।
एमपी पंख योजना के लिए पात्रता
- केवल लड़कियां ही इस योजना के लिए आवेदन के लिए पात्र है।
- कन्याएं मध्य प्रदेश कि स्थायी निवासी होनी चाहिए
- आवेदन सिर्फ बीपीएल कार्ड धारक परिवार की लड़कियां ही दे सकती है।
मुख्यमंत्री युवा इंटर्नशिप योजना
MP Pankh Yojana के लिए आवश्यक दस्तावेज़
- आधार कार्ड
- निवास प्रमाण पत्र
- शैक्षिक प्रमाण पत्र
- मोबाईल नम्बर
- पासपोर्ट साईज फोटो
एमपी पंख योजना के तहत आवेदन प्रक्रिया
MP Pankh Yojana के तहत जो इच्छुक लाभार्थि आवेदन करना चाहते है। उन्है फिलहाल थोड़ा इन्तेजार करना होगा चूकि अभी सरकार द्वारा इस योजना की केवल घोषणा की गई है। इसमे आवेदन कि प्रक्रिया को सरकार कि ओर से आरम्भ नही किया है। शीघ्र ही पंख अभियान के तहत सरकार द्वारा आवेदन प्रक्रिया को शुरू किया जाएगा हम आपको तुरन्त इस लेख के माध्यम से अवगत कराएगें आप से निवेदन है कि आप हमारे इस लेख के साथ बने रहै। हमारी पूरी कौशिश है हम आप तक बेहतर से बेहतर जानकारी पहुचाँगें