Bihar Talab Nirman Yojana:- बिहार सरकार की तरफ से तालाब निर्माण के लिये Bihar Talab Nirman Yojana शुरू की गई है जिसके अंतर्गत ऑनलाईन आवेदन 03 मार्च से शुरू कर दिये गये है यह योजना पशु एंव मत्स्य पालन विभाग बिहार की ओर से चलायी गयी है राज्य के ऐसे किसान जो मत्स्य पालन का काम करना चाहते है उनके लिए सरकार की तरफ से तालाब निर्माण योजना लाई गई है बिहार तालाब निर्माण योजना के तहत 16 लाख रूपेय की अनुदान राशी दी जाएगी जिससे कि तालाब निर्माण ओऱ मत्स्य पालन को बढ़ावा मिल सके राज्य के ऐसे बहुत से लोग जो मत्स्य पालन का काम कर रहे है या फिर नया आरम्भ करना चाहते है। या जो इस काम को करने की महारथ रखते है तो ऐसे लोगो के लिए पहले ऑनलाईन आवेदन करना होगा जिसके लिए कुछ समय सीमा व योग्यता निश्चित कि गई है। जिसके बारे हम आगे बताने वाले है। जिनको पूरा करके आप Bihar Talab Nirman yojana का लाभ उठा सकते है।
Table of Contents
Bihar Talab Nirman Yojana 2024
बिहार के ज्यादातर लोगो कि आय का स्त्रोत मुख्य रूप से खेती किसानी है इसके अतिरिक्त मत्स्य पालन भी यहां के लोगो के लिए आय का दूसरा मुख्य स्त्रोत है। लेकिन मत्स्य पालन के लिए तालाब या जगह कि आवश्यकता पड़ती है। जिसके लिए धन की आवश्यकता होती है। किन्तु इसी धन कि कमी के चलते किसान भाई तालाब निर्माण नही कर पाते वहा के लोग आर्थिक रूप से काफी गरीब व पिछड़े हुए है जिस कारण वो अपनी खेती औऱ मजदूरी पर ही निर्भर रहते हुए अपनी आजिविका चलाते है। इसी को देखते हुए राज्य सरकार ने मत्स्य एंव पशुपालन विभाग के द्वारा खेती किसानी के अलावा मत्स्य पालन तालाब निर्माण के लिए अनुदान राशी प्रदान करने के लिए Bihar Talab Nirman Yojana को आरम्भ किया गया है इस योजना के बारे मे औऱ अधिक विस्तार से जानने के लिए इस आर्टिकल ध्यान से पढ़ना होगा ताकि आप को भी इस योजना का लाभ ले सके
बिहार तालाब निर्माण योजना के बारे में जानकारी
योजना का नाम | Bihar Talab Nirman Yojana |
सम्बन्धित विभाग | मत्स्य एंव पशु पालन विभाग |
आरम्भ की गई | बिहार सरकार के द्वारा |
लाभार्थि | बिहार राज्य के मूल निवासी |
लाभ | तालाब निर्माण योजना के लिए अनुदान राशी प्रदान करना |
उद्देश्य | तालाब निर्माण एंव मत्स्य पालन को बढ़ावा देना |
आवेदन प्रक्रिया | ऑनलाईन |
आधिकारिक वेबसाईट | http:/fisheries.bihar.gov.in |
Bihar Talab Nirman Yojana का उद्देश्य
इस योजना का प्रमुख उद्देश्य पठारी बाहुल्य जिलो मे तालाब निर्माण एंव मत्स्य पालन को बढ़ावा दिया जाए जिसके तहत उक्त सरकार की तरफ से 16 लाख रूपेय की अनुदान राशी भी प्रदान की जाएगी जिससे मध्यम वर्गीय नागरिक व किसान तालाबो का निर्माण कर मत्स्य पालन कर व्यापार को बढ़ावा दे जिससे उनकी आर्थिक स्थित सुधार होगा बिहार राज्य भी भारत देश के लिए एक बेहतर अर्थव्यवस्था वाला राज्य बनेगा औऱ बिहार सबसे ज्यादा रोजगार के अवसर पैदा करने वाला राज्य बनेगा।
बिहार तालाब निर्माण योजना के क्रियान्वयन
तालाब निर्माण योजना के अन्तर्गत राज्य सरकार की ओर से तालाब के निर्माण के लिए व्यक्ति को अनुदान राशी दिया जाएगा जिसके अन्तर्गत लाभ ऐकड़ के हिसाब से दिये जाएगा इस योजना के तदत लाभार्थि को राशी 16.70 लाख प्रति एकड़ के हिसाब से मात्र 80 प्रतिशत अनुदान देय होगा
Bihar Talab Nirman Yojana की योग्यता
- Bihar Talab Nirman योजना के तहत अनुसूचित जाति और अनुसूचित जन जाति के मत्स्य कृषक को लाभ दिया जाएगा
- इस पैकेज का ईकाई लागत 16.70 लाख प्रति एकड़ है।
- इस योजना के अन्तर्गत पैकेज ईकाई के रूप मे पांच अवयव अधिकतर एक एकड़ न्यूनतम 0.5
- एकड़ मे तालाब का निर्माण ट्यूबवेल, सोलर पंपसेट तथा एक शेड निर्माण
- इस योजना के तहत दक्षिणि बिहार के चिन्हित पठार बाहुल्य जिला थका बांका, औरंगाबाद, कैमूर, गया, नवादा, रोहतास, जमुई, एंव मुगेंर मे किया जाएगा
- इसमे जितने भी उम्मीदवार आवेदन करेंगे उनका चयन उप निदेशक मत्स्य की अध्यक्षता मे गठित समिति के द्वारा किया जाएगा
- आपको बता दे कि लाभार्थि के पास निजी या फिर लीज पर भूमि होना अति आवश्यक है।
बिहार तालाब निर्माण योजना के लिए आवश्यक दस्तावेज़
- आवेदक का भू स्वामित्व प्रमाण पत्र अद्यतन राजस्व रशीद
- निवास प्रमाण पत्र
- आवेदक का आधार कार्ड
- ईमेल आईडी
- मोबाईल नम्बर
- पासपोर्ट साईज फोटो
Bihar Talab Nirman Yojana के लिए आवेदन प्रक्रिया
पठारी क्षेत्र तालाब निर्माण आधारित मत्स्य पालन योजना का लाभ लेने के लिए ऑनलाईन आवेदन करना है जिसका प्रोसेज निचे बताया गया है।
- सबसे पहले आवेदक को आधिकारिक वेबसाईट पर जाना है।
- वेबसाईट के होम पेज पर पहुचने के बाद वहां पर आपको बिहार राज्य के पशु और मत्स्य संसाधन विभाग के माध्यम से चलाई जा रही विभिन्न योजनाओं के बारे मे दिशा निर्देश पढ़ने को मिलेंगें
- आपको लेफ्ट साइड में आवेदन करने के लिए क्लिक करे लिखे हुए आइकन पर क्लिक करे
- आपके सामने लॉगिन का बाक्स खुलकर आएगा
- अगर आप इस वेबसाईट पर नये है तो आप को सबसे पहले रजिस्टर स्टेशन पर क्लिक करके रजिस्ट्रेशन करना होगा
- फार्म मे जो भी जानकारी मागीं गई है। उन सभी जानकारी को सही सही ढंग से भरना होगा जिसके बाद दिये गये मोबाईल नम्बर पर आपका आईडी औऱ पासवर्ड भेज दिया जाएगा
- इसके बाद आपको फिर इसी वेबसाईट पर आना है। लॉगिन वाले पेज पर पहुचकर यूजर आईडी ओर पासवर्ड को डालकर Login कर देना है।
- उसके बाद योजना का चयन करना है वंहा पर योजना से सम्बन्धित जो भी जरूरी जानकारी मांगी है। सभी जानकारी को सही प्रकार से भरना है.
- अन्त मे पूछे गये सभी दस्तावेजो को अपलोड करके सबमिट करना है।
- इस तरह उपरोक्त प्रक्रिया को फॉलो करके आसानी से घर बैठे बिहार तालाब निर्माण योजना मे आवेदन कर सकते है।