CRPF Pay Slip Download 2023, CRPF Salary Slip देखें @ crpf.gov.in

CRPF Pay Slip:- देश की सबसे बड़ी सेना सीआरपीएफ के जवानो के लिए मासिक वेतन भत्ते से जुड़ी पूरी जानकारी उपलब्ध कराने के लिए सरकार द्वारा एक पोर्टल लान्च किया गया है जिसके जरिये से कर्मचारी अपनी सैलरी का ब्यौरा आसानी से देख सकते है बता दे कि आज के दौर मे जब सब कुछ ऑनलाईन के माध्यम से सम्भव हो पा रहा है।  फिर चाहे वो शिक्षा का क्षेत्र हो या फिर स्वास्थ्य तकनिकी से जुड़ी अन्य कोई जानकारी हो सब कुछ ऑनलाईन के माध्यम से हो रहा है। ऐसे में हमारे देश के ग्रह मंत्रालय ने यह निर्णय लिया हे कि क्यो ना हम भी अपने कर्मचारियों के लिए एक ऐसा कोई प्लेटफार्म तैयार किया जाए जिससे हमारे कर्मचारी अपने वेतन भत्ता व फण्ड की जानकारी आसानी से घर बैठे या Duty पर रहते प्राप्त कर सके। CRPF Pay Slip बारे मे औऱ अधिक विस्तार से जानने के लिए हमारे इस आर्टिकल को ध्यान से व अन्त तक पड़ना होगा ताकि इसकी मदद से हम आप को पूरी जानकारी दे सकेंCRPF Salary Pay Slip | CRPF Salary Slip Download – crpf.gov.in

CRPF Pay Slip 2023

जैसा कि हम सभी जानते हे कि केन्द्रीय रिजर्व पुलिस बल हमारे भारतीय सेना का अभिन्न अंग है। जो गृह मत्रांलय के अन्तर्गत आती है Crpf की स्थापना जुलाई 1939 को कि गयी थी जिसका कार्य देश की आन्तरिक सुरक्षा को बनाये रखना है सीआरपीएफ के अन्तर्गत 256 बटालियन थी प्रतिवर्ष अनेक युवा भर्ती के लिए आवेदन करते है ऐसे मे सरकार की ओर से हर माह कर्मचारियो को वेतन व भत्ता दिया जाता है। इसके लिए पहले सरकार के द्वारा सैलरी स्लिप दी जाती थी लेकिन अब इसको और भी आसान कर दिया है। CRPF Pay Slip देखने के लिए सरकार ने एक ऑनलाईन पोर्टल आरम्भ किया है जिसके माध्यम से सैनिक भाई इस पोर्टल के माध्यम स्वंय अपने फोन से या फिर अपने पर्सनल कम्प्युटर पर देख सकेगें सीआरपीएफ के हर एक जवान को user ID और Password उपलब्ध कराया जाएगा जिसे हमेशा याद व सुरक्षित रखा जाएगा आईडी एंव पासवर्ड का इस्तेमाल करके पोर्टल पर ये जानकारी देख सकते है जिससे जवानो के समय व पैसे दोनो की बचत होगी  

Indian Army Pay Slip 

सीआरपीएफ वेतन व भत्ता स्लिप के बारे में जानकारी

  आर्टिकल का नामCRPF Pay Slip
  सम्बन्धित विभाग  गृह मंत्रालय
  वर्ष  2023
  लाभार्थि  केन्द्रीय रिज़र्व पुलिस बल के जवान
  उद्देश्य  वेतन की online स्लिप उपलब्ध करवाना
  आवेदन प्रक्रिया  ऑनलाईन
  आधिकारिक वेबसाइट  https://crpf.gov.in/

CRPF Pay Slip के उद्देश्य

भारतीय गृह मंत्रालय की ओर से अपने कर्मचारीयो के लिए सैलरी स्लिप को ऑनलाईन के माध्यम से उपलब्ध कराने का प्रमुख उद्देश्य है ताकि जवान अपने वेतन भत्ते से सम्बन्धित अपनी कोई भी जानकारी डाउनलोडकर देख सकते है। कई बार जवानो की तैनाती सीआरपीएफ हैडक्वाटर से बहुत दूर कर दी जाती है। जिससे उनको अपने वेतन से सम्बन्धित अपडेट नही मिल पाती काफी असुविधा का सामना करना पढ़ता है। इसी समस्या को मध्यनज़र रखते हुए सरकार ने यह पोर्टल तैयार किया है अब जवान आसानी से अपनी वेतन स्लिप को Download कर सकता है। जवानो को online portal पर आवेदन करना होगा  

UP Police Pay Slip

सीआरपीएफ वेतन पर्ची के लाभ एंव विशेषताएं

  • ऑनलाईन के जरिए जवानो का समय औऱ रूपयो की बचत होगी
  • गृह मत्रांलय की ओर से सभी सैनिको को यूजरआईडी ओर पासवर्ड दिया जाएगा
  • सैनिक भाई आसानी से अपने मोबाईल या कम्प्युटर पर सैलरी रशीद देख सकते है।
  • उपलब्ध ID व पासवर्ड को लॉगिन करके ही पुलिस कर्मी अपनी हर महीने की तनख्वाह रशीद देख सकते है व Download कर सकते है।
  • सरकार ने ऑनलाईन पोर्टल के साथ साथ CRPF application भी लॉन्च किया है। आवेदक किसी भी तरह की जानकारी प्राप्त कर सकते है।
  • मात्र एक दिन मे पांच बार लॉगिन कर सकते है इससे अधिक बार प्रयास किया तो आपका अकाउंट 24 घण्टे के लिए Freeze कर दिया जाएगा   

CRPF Pay Slip देखने की प्रक्रिया

CRPF Pay Slip
  • यहा पर आपको कर्मचारी लॉगिन के विकल्प पर जाना है।
  • अब आपके होम पेज पर pop up का सन्देश मिलेगा जिसमे yes पर क्लिक करना है
  • फिर लॉगिन का डैशबोर्ड खुलेगा
  • इस Dash Board login की सभी जानकारी दर्ज करे
  • सबमिट पर क्लिक करना है।
  • Submit करने के बाद पे स्लिप का ऑप्शन दिखाई पड़ेगा click करना है
  • अब एक फार्म खुलकर आएगा जिसमे माह व वर्ष को सलेक्ट करे
  • आपकी सैलरी स्लिप आपके सामने होगी
  • आप अब इस Slip को देख सकते है व डाउनलोड भी कर सकते है

केन्द्रीय रिज़र्व पुलिस बल के पोर्टल पर लॉगिन करने कि प्रक्रिया

  • Login करने के लिए crpf.gov.in पर जाना है।
  • इसको open करने के बाद इस लिंक का होम पेज खुलकर आएगा
  • आपको Employee login (कर्मचारी लॉगिन) का विकल्प दिखेगा क्लिक करना है
  • लॉगिन करने का option मिलेगा
  • यहाँ पर अपना user ID password और कैप्चा कोड दर्ज करना है।
  • सबमिट पर क्लिक करना है
  • Crpf portal पर आप सफलतापूर्वक लॉगिन कर पाएंगे

CRPF Android Mobile App डाउनलोड करने कि प्रक्रिया

  • आवेदक को सबसे पहले अपने मोबाईल मे जाकर Google Play Store खोलना होगा
  • उसके बाद सर्च ऑप्शन पर जाकर Crpf App लिखना होगा
  • सर्च पर क्लिक करना है
  • ऐप को install करने कि प्रक्रिया दिखाई देगी
  • इंस्टाल पर click करना है
  • ऐप आपके फोन मे सफलतापूर्वक Download हो जाएगा
  • जिसे आसानी से open कर यूजर आईडी और पासवर्ड देकर login कर देना है।
  • अब आप वैतन रशीद से सम्बन्धित सभी जानकारी अपने फोन पर देख सकते है।

Leave a Comment