हिम गंगा योजना शुरू करेगी हिमाचल सरकार, किसानों से ₹100 लीटर दूध खरीदेगी

Him Ganga Yojana:- किसानो एंव पशु पालकों की आय मे वृद्धि करने के लिए हिमाचल प्रदेश की सरकार ने हिम गंगा के नाम से एक योजना की शुरूआत की है जिसमे राज्य के पशुपालको का उचित दामो पर दूध खरीदा जाएगा जिसके माध्यम से दूध की खरीद फरोख्त़ मे बढ़ोतरी होगी, पशुपालको के उद्योग मे इज़ाफा होगा, आय मे वृद्धि होगी तथा आर्थिक स्थिति मे सुधार होगा। Him Ganga Yojana की घोषणा मार्च 2023 मे हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री ने वित्तीय वर्ष बजट 2023-24 के दौरान की गई है जिसमे हिमाचल सरकार ने किसानो को राहत देते हुए पशुपालन स्तर को बढ़ावा देने की बात कही है। अगर आप भी एक पशु पालक या किसान है और हिम गंगा योजना के तहत लाभ प्राप्त कर अपने दुग्ध उद्योग व आय मे वृद्धि करना चाहते है तो आप इस आर्टिकल को ध्यानपूर्वक अन्त तक अवश्य पढ़े क्योकि आज हम इस आर्टिकल के माध्यम से Him Ganga Yojana सम्बन्धित पूरी जानकारी उपलब्ध कराएंगे।

Him Ganga Yojana 2023

Him Ganga Yojana 2023

हिम गंगा योजना को हिमाचल प्रदेश के किसानो और पशुपालकों के लिए चलाई गयी है। ऐसे किसान जो खेती के साथ साथ पशु पालन का काम करते है और उन पशुओं से प्राप्त दुग्ध का व्यापार करते है उन सभी के लिए हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्रि श्री सुखविंदर सिंह सुक्खू जी Him Ganga Yojana को आरम्भ किया है। उन्होनें 24 मार्च 2023 को अपने बजट भाषण के दौरान इसकी घोषणा की है जिसके तहत सरकार उन पशुपालको व किसानो से अच्छी कीमत पर दुग्ध खरीदेगी ताकि उन किसानो को अपने दुग्ध का उचित मूल्य मिल सकेगा उनके इस उद्योग को बढ़ावा मिलेगा उनकी आय मे वृद्धि होगी।

हिम गंगा योजना के माध्यम से दुग्ध पर आधारित व्यापार को विकसित किया जाएगा राज्य मे दुग्ध उत्पादन मे वृद्धि होगी जिससे राज्य की अर्थव्यवस्था मे सुधार होगा। इस योजना को प्रथम चरण मे प्रदेश के कुछ ज़िलो मे आरम्भ किया जाएगा। आगे इसकी सफलता के आधार पर पूरे हिमाचल प्रदेश मे लागू कर दिया जाएगा साथ ही हिम गंगा योजना को सफल बनाने के लिए प्रदेश मे नए मिल्क उत्पादन प्लांट विकसित किए जाएगें जिससे दुग्ध खरीद फरोख्त़ मे गुणवत्ता व मार्किटिंग प्रक्रिया मे सुधार होगा। इसके तहत किसानो व पशुपालको को शामिल कर पायलट प्रोजेक्ट की तर्ज पर शुरू किया जाएगा।

हिमाचल प्रदेश सहारा योजना

हिमाचल प्रदेश हिम गंगा योजना के बारे में जानकारी

योजना का नामHim Ganga Yojana
आरम्भ की गईप्रदेश सरकार द्वारा
राज्यहिमाचल प्रदेश
वर्ष2023
लाभार्थिराज्य के पशुपालक व किसान
उद्देश्यसरकार द्वारा पशुपालको व किसानो से दुग्ध को अच्छे दामों पर ख़रीदना
निर्धारित बजट500 करोड़ रूपेय
आवेदन प्रक्रियाशीघ्र आरम्भ की जाएगी
आधिकारिक वेबसाइटजल्द लॉन्च की जाएगी

HP Him Ganga Yojana का उद्देश्य

हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री सुखविंदर सिंह सुक्खू जी ने आरम्भ की हिम गंगा योजना का प्रमुख उद्देश्य राज्य के किसानो व पशुपालकों से दुग्ध को अच्छे दामों पर खरीदना है ताकि राज्य मे पशुपालन व दुग्ध उत्पादन को बढ़ावा मिल सके जिससे उनकी आय मे वृद्धि होगी और प्रदेश मे दुग्ध व डेयरी उद्योग को बढ़ावा मिलेगा किसान व पशुपालक सशक्त व आत्मनिर्भर बनेगें इसके लिए हिमाचल सरकार ने 500 करोड़ रूपेय का बजट निर्धारित किया है जिसके आधार पर Him Ganga Yojana रूपरेखा तैयार की जाएगी

मुख्यमंत्री नारी सम्मान योजना

Him Ganga Yojana के लाभ एंव विशेषताएं

  • हिम गंगा योजना को हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्रि श्री सुखविंदर सिंह सुक्खू जी के द्वारा आरम्भ किया गया है
  • इस योजना को प्रदेश के किसान व पशुपालकों के हित मे चलायी गयी है
  • Him Ganga Yojana के माध्यम से सरकार किसानो से अच्छे दामों पर दुग्ध खरीदेगी
  • जिससे किसानो की आय मे वृद्धि होगी
  • हिमाचल सरकार ने इस योजना के लिए 500 करोड़ रूपेय का बजट निर्धारित किया गया है
  • इसके लिए सरकार द्वारा सभाओं का गठन किया जाएगा
  • हिम गंगा योजना के माध्यम से Processing व Marketing मे भी किसानो की सहयोग किया जाएगा
  • हिम गंगा योजना के तहत किसानो व पशुपालको को शामिल कर पायलट प्रोजेक्ट की तर्ज पर शुरू किया जाएगा
  • इसको सफल बनाने के लिए राज्य मे नये दुग्ध उत्पादन प्लांट स्थापित किय जाएगें और पूर्व से स्थित प्लांट को अपग्रेट किया जाएगें
  • फिलहाल इस योजना को प्रथम चरण मे राज्य के कुछ ज़िलो मे ही आरम्भ किया जाएगा आगे इस योजना की सफलता को देखते हुए पूरे हिमाचल प्रदेश मे लागू कर दिया जाएगा
  • इस योजना को माध्यम से राज्य मे दुग्ध उत्पादन मे वृद्धि होगी नागरिको को शुद्ध दुग्ध मिलेगा और साथ ही किसानो एंव पशुपालको की आर्थिक स्थिति मे सुधार होगा
  • हिम गंगा योजना के माध्यम से राज्य मे पशुपालन को बढ़ावा मिलेगा
  • प्रदेश के अधिक से अधिक किसानो और पशुपालको को Him Ganga Yojana से जुड़ने के लिए प्रोत्साहित किया जाएगा

हिम गंगा योजना के लिए पात्रता

  • आवेदक हिमाचल प्रदेश का स्थायी निवासी होना चाहिए
  • कोई भी आवेदक राज्य का पशुपालक व किसान होना आवश्यक है

किसान सम्मान निधि योजना 

Him Ganga Yojana के लिए जरूरी दस्तावेज़

  • आवेदक का आधार कार्ड
  • स्थायी निवास प्रमाण पत्र
  • आय प्रमाण पत्र
  • मोबाईल नम्बर
  • पासपोर्ट साईज़ फोटो

हिम गंगा योजना के तहत आवेदन प्रक्रिया

अगर आप भी चाहते है कि आप भी हिम गंगा योजना मे आवेदन कर लाभ प्राप्त करे तो इसके लिए आपको अभी फिलहाल थोड़ इन्तेज़ार करना होगा क्योकि अभी केवल हिमाचल प्रदेश सरकार ने Him Ganga Yojana की केवल घोषणा की गई है लागू नही किया गया है जैसे ही सरकार इस योजना को लागू कर इसके लिए आवेदन की प्रक्रिया आरम्भ करेगी हम आपको इस आर्टिकल के माध्यम से तुरन्त सूचित करेंगे ताकि आप इस योजना के तहत आवेदन कर लाभ प्राप्त कर सकें और आने वाली हर नई अपडेट के लिए हमारे इस आर्टिकल से जुड़े रहना है

Leave a Comment