{रजिस्ट्रेशन} मुख्यमंत्री सीखो कमाओ योजना 2023: आवेदन फॉर्म, लाभ, पात्रता

Mukhyamantri Sikho Kamao Yojana:- मध्य प्रदेश सरकार ने राज्य के शिक्षित बेरोजगार युवाओं को रोजगार से जोड़ने के लिए Mukhyamantri Sikho Kamao Yojana 2023 का शुभारम्भ किया है। इस योजना के अंतर्गत राज्य के शिक्षित बेरोजगार युवाओं को इलेक्ट्रॉनिक, इंजीनियरिंग, मार्केटिंग, होटल मैनेजमेंट, आईटी, रेलवे, आईटी क्षेत्र, बैंकिंग, सीए, सीएस, मीडिया, कला, कानून सहित और भी क्षेत्रों को मिला कर लगभग 700 के आसपास कामों की ट्रेनिंग दी जाएगी। तथा ट्रेनिंग के दौरान युवाओं को स्टाइपेंड भी दिया जायेगा। जिससे बेरोजगार युवा रोजगार के लिए योग्य हो जाये। यदि आप राज्य के बेरोजगार युवा है। और मुख्यमंत्री सीखो कमाओ योजना के तहत आवेदन कर रोजगार के लिए ट्रेनिंग प्राप्त करना चाहते है। तो आज हम आपको Mukhyamantri Seekho Kamao Yojana से जुडी सभी जानकारी प्रदान करेंगे। तो अधिक जानकारी के लिए हमारे पेज को अंत तक पढ़े।

Mukhyamantri Sikho Kamao Yojana

MP Mukhyamantri Sikho Kamao Yojana 2023

सभी शिक्षित युवा अपनी शिक्षा के अनुसार बेहतर से बेहतर रोजगार प्राप्त करना चाहते हैं। लेकिन कुछ समस्याओं के कारण वह असमर्थ रहते हैं। इसलिए मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान जी ने राज्य के शिक्षित बेरोजगार युवाओं को उनकी शिक्षा के अनुसार रोजगार प्राप्त कराने के लिए 17 मई 2023 को मुख्यमंत्री सीखो-कमाओ योजना का शुभारंभ किया है। इस योजना के माध्यम से राज्य के 12 वीं से लेकर पोस्ट ग्रेजुएशन पास तक के युवाओं को विभिन्न सेक्टरों में ट्रेनिंग दी जाएगी। जिसमें युवा अपनी पसंद की फील्ड में ट्रेनिंग प्राप्त कर सकेंगे और रोजगार के योग्य हो सकेंगे। Mukhyamantri Sikho Kamao Yojana के तहत राज्य के 18 से 29 वर्ष तक के शिक्षित युवाओं को लाभ प्रदान किया जाएगा।

मध्य प्रदेश मुख्यमंत्री उद्यम क्रांति योजना

03rd Oct Update:- अब निर्माण श्रमिकों को भी मिलेगा मुख्यमंत्री सीखो कमाओ योजना का लाभ

मध्य प्रदेश सरकार द्वारा अब मुख्यमंत्री सीखो कमाओ योजना का लाभ निर्माण श्रमिकों को भी दिया जाएगा। मुख्यमंत्री सीखो कमाओ योजना राज्य के निर्माण और उनके संतानों के लिए भी लागू की गई है। इस योजना का लाभ ऐसे निर्माण श्रमिकों को मिलेगा जो कि मध्य प्रदेश भवन एवं अन्य संनिर्माण कर्मकार कल्याण मंडल में पंजीकृत है। अब राज्य के निर्माण श्रमिक भी मुख्यमंत्री सीखो कमाओ योजना का लाभ उठा सकेंगे। आपको बता दें कि मध्य प्रदेश सरकार द्वारा 1 लाख युवाओं को इस योजना के तहत प्रतिवर्ष लाभ दिया जाएगा। आवश्यकता पड़ने पर लक्ष्य को बढ़ाया भी जा सकेगा। और प्रशिक्षण के दौरान इस योजना के तहत हर महीने लाभार्थी को 8 से 10 हजार रुपए का भुगतान कर्मकार मंडल द्वारा किया जाएगा। साथ ही प्रत्येक युवाओं को राज्य शासन द्वारा 1 लाख रुपए तक का स्टाइपेंड भी प्रदान किया जाएगा।

17th August Update:- मध्य प्रदेश सरकार द्वारा 22 अगस्त 2023 से किया जा रहा  है मुख्यमंत्री सीखो कमाओ योजना का शुभारम्भ

मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने राज्य के युवाओं को रोजगार से जोड़ने हेतु Seekho Kamao Yojana की घोषणा की थी। जिसमे पात्र युवाओ के आवेदन भी मांगे गए है। मुख्यमंत्री सीखो कमाओ योजना के लिए समर्पित पोर्टल पर कंपनियों के लिए ऑनलाइन आवेदन जून महीने से शुरू हुए थे। बीते 11 अगस्त 2023 तक 8.20 लाख युवाओं ने आवेदन किए थे।  4 दिन बाद 16 अगस्त को आवेदन की कुल संख्या बढ़कर 8.48 लाख के पार पहुंच गई है। जिन युवाओ ने अभी तक मुख्यमंत्री सीखो कमाओ योजना के तहत आवेदन नहीं किया है। उन्हें बता दे की मुख्यमंत्री सीखो कमाओ योजना में रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया अभी भी चल रही है जिन बेरोजगार युवाओं ने अभी तक सीखो कमाओ योजना में रजिस्ट्रेशन नहीं किया है वह आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर अपना रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं। मध्य प्रदेश सरकार योजना की शुरूआत 22 अगस्त से शुरू करने जा रही है।

मध्यप्रदेश सरकार Seekho Kamao Yojana के लिए चयनित युवाओं को रोजगार के ट्रेनिंग देगी। तथा 1 माह की ट्रेनिंग के बाद मिलेगा स्टाइपेंड 1 सितंबर 2023 से युवाओं को राज्य शासन की ओर से स्टाइपेंड दिया जाएगा। सीखो कमाओ योजना का लक्ष्य प्रतिवर्ष 1 लाख युवाओं को ट्रेनिंग देना और योजना का लाभ देना है।

  • 12वीं उत्तीर्ण को 8000 रुपये स्टाइपेंड मिलेगा.
  • आईटीआई उत्तीर्ण को 8500 रुपये दिए जाएंगे.
  • डिप्लोमा उत्तीर्ण को 9000 रुपये मिलेंगे.
  • स्नातक पास या उससे अधिक योग्यता वाले को 10000 रुपये स्टाइपेंड के रूप में मिलेंगे.

मध्य प्रदेश मुख्यमंत्री सीखो कमाओ योजना के बारे में जानकारी

योजना का नामMukhyamantri Sikho Kamao Yojana
आरम्भ की गईमध्य प्रदेश सरकार द्वारा
लाभार्थीराज्य के बेरोजगार युवा
उद्देश्ययुवाओ को ट्रेनिंग मुहैया करवाना
राज्यमध्य प्रदेश
योजना की घोषणा तिथि17 मई 2023
वर्ष2023
आवेदन प्रक्रियाऑनलाइन / ऑफलाइन 
आधिकारिक वेबसाइटजल्द लांच की जाएगी

MP Rojgar Portal 

युवाओ को 8-10 हजार तक का स्टाइपेंड

मुख्यमंत्री सीखो कमाओ योजना के माध्यम से शिक्षित बेरोजगार युवाओ को इलेक्ट्रॉनिक, इंजीनियरिंग, मार्केटिंग, होटल मैनेजमेंट, आईटी, रेलवे, आईटी क्षेत्र, बैंकिंग, सीए, सीएस, मीडिया, कला, कानून सहित आदि क्षेत्रों में ट्रेनिंग दी जाएगी तथा ट्रेनिंग के दौरान युवाओं को प्रतिमाह  8000 से 10,000 रुपए तक की राशि भी प्रदान की जाएगी। जिसमे 12वीं उत्तीर्ण प्रशिक्षणार्थियों को 8 हजार रुपये, आईटीआई उत्तीर्ण को 8 हजार 500 रुपये, डिप्लोमा उत्तीर्ण को 9 हजार रुपये और स्नातक उत्तीर्ण या उच्च शैक्षणिक योग्यता वालों को 10 हजार रुपये प्रतिमाह स्टाइपेंड दिया जाएगा।

Mukhyamantri Sikho Kamao Yojana

Mukhyamantri Sikho Kamao Yojana का उद्देश्य

मध्य प्रदेश मुख्यमंत्री सीखो कमाओ योजना 2023 का मुख्य उद्देश्य प्रदेश के युवाओ को रोजगार के लिए काबिल बनाना और उनके लिए रोजगार के अवसर मुहैया करवाना है। इस योजना के अंतर्गत आवेदक किसी भी क्षेत्र में ट्रेनिंग प्राप्त करते हुए भी पैसे कमा पाएंगे। ट्रेनिंग पूरी होने के बाद आवेदक को उसी कंपनी में या दूसरी जगह नौकरी दिलवाने की कोशिश भी सरकार द्वारा की जाएगी। 

मुख्यमंत्री जन सेवा मित्र भर्ती

मुख्यमंत्री सीखो कमाओ योजना मुख्य तिथि

  • 7 जून 2023 से प्रशिक्षण कंपनियों के पंजीयन का कार्य शुरू किया जायेगा।
  • 15 जून 2023 से युवाओं के रजिस्ट्रेशन का कार्य शुरू किया जाएगा।
  • 15 जुलाई 2023 से मार्केट प्लेसमेंट प्रारंभ होगा और युवाओं का आवेदन लेना शुरू कर दिया जाएगा।
  • 31 जुलाई 2023 से युवा प्रतिष्ठानों-मध्यप्रदेश शासन के मध्य अनुबंध हस्ताक्षर (अनलाइन) कराये जायेगे।
  • 1 अगस्त 2023 से युवाओं को काम देना प्रारंभ कर दिया जाएगा।

MP Mukhyamantri Sikho Kamao Yojana के लाभ

  • मध्य प्रदेश मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा 17 मई 2023 को मध्य प्रदेश मुख्यमंत्री सीखो कमाओ योजना का ऐलान किया गया है।
  • इस योजना का लाभ 12 वी से लेकर पोस्ट ग्रेजुएशन में पास होने वाले आवेदक ले पाएंगे।
  • प्रदेश के बेरोजगार युवाओ को रोजगार के लिए ट्रेनिंग दी जाएगी।
  • इस योजना के तहत युवाओ को 8000 से लेकर 10000 रूपये प्रतिमाह कमाने का मौका मिलेगा।
  • इस योजना के अंतर्गत 12वीं पास बच्चों को 8000 रूपये, आईटीआई उत्तीर्ण को 8500 रूपये, डिप्लोमाधारियों को 9000 रूपये और इससे बड़ी डिग्रीधारी युवाओं को 10000 रूपये प्रतिमाह प्रदान किए जायेगा।
  • Mukhyamantri Sikho Kamao Yojana में 700 से अधिक अलग-अलग काम को चिन्हित किया गया है।
  • इस योजना के बाद युवाओ को रोजगार सबंधित समस्या का सामना नहीं करना पड़ेगा।
मुख्यमंत्री सीखो कमाओ योजना

मुख्यमंत्री सीखो कमाओ योजना की पात्रता

  • आवेदक को मध्य प्रदेश का स्थाई निवासी होना अनिवार्य है।
  • आवेदक की आयु 18 से लेकर 29 वर्ष तक होनी चाहिए।
  • इस योजना के अंतर्गत 12 वी या आईटीआई पास अथवा उच्च शिक्षित युवा भी लाभान्वित हो सकेंगे।
  • आवेदक के पास रोजगार नहीं होना चाहिए।
  • आवेदक का बैंक खाता डीबीटी माध्यम से लिंक होना अनिवार्य है।

मुख्यमंत्री युवा कौशल कमाई योजना

Mukhyamantri Sikho Kamao Yojana के दस्तावेज़

  • आधार कार्ड
  • समग्र आईडी
  • समग्र आईडी (Ekyc पूर्ण हो)
  • रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर
  • बैंक खाता पासबुक
  • हाई स्कूल मार्कशीट
  • इंटरमीडिएट मार्कशीट
  • यदि ITI पास है तो आईटीआई उत्तीर्ण मार्कशीट।(ऑप्शनल)
  • यदि डिप्लोमा पास है तो Diploma उत्तीर्ण मार्कशीट।(ऑप्शनल)
  • स्नातक की मार्कशीट यदि वह उत्तीर्ण कर चुका हो।(ऑप्शनल)

मुख्यमंत्री सीखो कमाओ योजना की आवेदन प्रक्रिया

इस योजना की शुरुआत मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान जी के द्वारा की गई है। अभी तक Mukhyamantri Seekho Kamao Yojana कि कोई भी आधिकारिक वेबसाइट घोषित नहीं की गई जिसके कारण यह अनुमान लगाना अत्यंत कठिन है कि इस योजना के लिए आवेदन प्रक्रिया ऑनलाइन या ऑफलाइन होगी। लेकिन जल्द ही जैसे मध्य प्रदेश सरकार द्वारा इस योजना के आवेदन संबंधित कोई भी जानकारी प्रदान की जाती है। तो हम अप्पको अपने इस लेख के माध्यम आवश्यक बातएंगे। तो आप हमारे आर्टिकल से जुड़े रहे।

Leave a Comment