Pashu Shed Yojana Bihar 2024: बिहार पशु शेड योजना ऑनलाइन अप्लाई,, लाभार्थी लिस्ट

Pashu Shed Yojana Bihar:- बिहार सरकार पशुपालको को बड़ी राहत देने जा रही है। Bihar Pashu Shed Yojana के तहत प्रदेश के पशु पालको को उनके देखभाल और उचित रख रखाव के लिए शैड निर्माण के लिए पशुओं के आधार पर आर्थिक सहायता दी जाएगी केन्द्र सरकार और बिहार राज्य की सरकार ने मिलकर पशु शेड योजना को अभी फिलहाल तीन से चार राज्यो मे जैसे सबसे पहले बिहार, पंजाब, मध्य प्रदेश एंव उत्तर प्रदेश मे लागू किया गया है औऱ भविष्य मे पशु शेड योजना को सम्पूर्ण भारतवर्ष मे लागू कर दिया जाएगा इस योजना का लाभ प्रत्येक लाभार्थियो को पशुओें की संख्या के आधार पर मिलेगा राज्य मे ऐसे कई गरीब किसान है जिनके पास जगह और काफी सारे पशु भी है परन्तु उनके पास पशुशाला बनाने के लिए रूपेय नही है तो ऐसे लोगो को सरकार बहुत बड़ा लाभ देने जा रही है। जिसके बारे मे हम आगे बताने वाले है जैसे लाभ, उद्देश्य, योग्यता, आवश्यक दस्तावेज एंव आवेदन प्रक्रिया के बारे मे पूरी जानकारी।

Bihar Pashu Shed Yojana

Pashu Shed Yojana Bihar 2024

इस योजना को भारत सरकार के पशुपालन मंत्रालय की ओर से गरीब व आर्थिक रूप से कमजोर किसान जिनके पास पशुओं के लिए बडी जगह उपलब्ध नही है तो ऐसे किसानो को भारत सरकार की ओर पशु शेड योजना के अन्तर्गत मदद दी जाएगी जिनके पास अपने जन्तुओं को रखने के लिए उचित जगह व देखभाल के लिए आवश्यक सामान नही है तो ऐसे मे पशुओं के रखरखाव और देखभाल के लिए शेड बनाने के लिए आर्थिक सहायता दी जाती है जिसमे आवेदन करके योग्य आवेदक अपने पशुओं की देखभाल के लिए आर्थिर सहायता प्राप्त कर सकता है

बिहार सरकार इस अनुदान राशी को जन्तुओं की संख्या के आधार पर प्रदान किया जाएगा किसा आवेदक के पास तीन पशु है तो उसे 75000 से 80000 तक की सहायता दी जाएगी जिनके पास चार पशु है उन्हें 1,16,000 औऱ जिनके पास चार पशु से अधिक है उन्हे 160,000 की आर्थिक सहायता दी जाएगी इस सहायता के माध्यम से ग्वाले अपने पशुओ के लिए सुविधाजनक जगह, छाया शेड निर्माण कर उनके लिए हवा पानी कि व्यवस्था कर अपने जन्तुओं को अच्छे से पाल सकते है। अगर आप भी Pashu Shed Yojana Bihar का लाभ लेना चाहते है तो आपको चाहिए कि हमारे इस आर्टिकल को ओर आधिक विस्तार से ध्यानपूर्वक व अन्त तक पढ़े।

Bihar Talab Nirman Yojana

बिहार पशु शेड योजना के बारे में जानकारी

  योजना का नाम Pashu Shed Yojana Bihar
  आरम्भ की गई  केन्द्र व राज्य सरकार द्वारा  
  राज्य      बिहार
  लाभार्थि  राज्य के पशु पानले वाले
  उद्देश्य  पशुओ के रखरखाव के लिए नागरिको को शेड निर्माण करने पर वित्तीय सहायता प्रदान करना
  वर्ष  2023
  आवेदन प्रक्रिया  ऑनलाईन व ऑफलाईन
  आधिकारिक वेबसाईट  http://nregabihar.gov.in

Bihar Pashu Shed Yojana के उद्देश्य

भारत मे ज्यादातर ऐसे छोटे किसान मौजूद है जिनकी आजिविका इन पशुओं पर ही निर्भर है। जिनके पास अपने पशुओं के रखरखाव के लिए प्रयाप्त साधन मौजूद नही है जिसके चलते उनकी आर्थिक स्थिति बेहतर नही हो पाती। और जिनसे न ही उन्हे अधिक लाभ हो पाता है। कभी कभी तो सुविधा जनक वातावरण न मिलने के कारण पशु अक्षर बिमार पड़ जाते है जिस कारण ग्वालो को काफी नुकसान झेलना पड़ता है। इसी को मध्यनज़र रखते हुए सरकार ने बिहार पशु शेड योजना को आरम्भ किया है यह योजना एक मनरेगा योजना है। जिसके माध्यम से राज्य के लाखो ग्वालो को अपने अपने जन्तुओ के रखरखाव के लिए उचित हवादार शेड बनवाये जाएगे जिससे राज्य मे पशुओ को स्वस्थ वातावरण मिलेगा जिससे राज्य मे पशुपालन को बढ़ावा मिलेगा परिणाम यह होगा कि राज्य मे दुग्ध उत्पादन मे वृद्धि होगी ओर ग्वालो का विकास होगा ओर पशु सेहतमंद तन्दुरूस्त होंगे 

कबीर अंत्येष्टि अनुदान योजना 

पशु शेड योजना बिहार के लाभ एंव विशेषताएं

  • भारत सरकार की ओर से इस योजना को अभी चार राज्यो मे बिहार, मध्य प्रदेश, पंजाब और उत्तर प्रदेश मे संचालित किया जाएगा
  • इसके तहत ग्वालो को उनके पशु के रखरखाव के लिए शेड निर्माण करवाने पर आर्थिक मदद मिलेगी
  • वे ग्वाले जिनके पास तीन पशु है उन्हे इस योजना के तहत 75000 से लेकर 80000 तक की सहायता राशी दी जाएगी जिसके पास चार या इससे अधिक पशु है तो उनको क्रमश: 116000 से 160000 तक की आर्थिक सहायता दी जाएगी
  • इस योजना के माध्यम से केन्द्र व राज्य सरकार द्वारा किसानो और ग्वालो की आर्थिक स्थिति को ओर मजबूत करने के लिए आरम्भ की गई है।
  • पशु शेड योजना के अन्तर्गत जन्तुओ के लिए सुविधाजनक जमीन, छायादार शेड निर्माण हवादार वातावरण व पाली कि व्यवस्था करके उनको अच्छे से पाल सकते है।
  • राज्य मे पशुओ की देखभाल अच्छी होगी बिमार कम पढेगें और ग्वालो को नुकसान कम होगा
  • बिहार पशु शेड योजना से राज्य मे पशुपालन को बढ़ावा मिलेगा ग्वालो का विकास होगा ओऱ पशुपालक व किसान लोग खुशहाल होंगे
  • इसके अच्छे परिणाम को देखते हुए जल्द ही भारत के सम्पूर्ण राज्यो मे भी लागू किया जाएगा

Pashu Shed Yojana Bihar पात्रता

  • भारत के किसी भी राज्य के रहने वाले किसान व ग्वाले ही इस योजना के लिए आवेदन दे सकते है।
  • इस योजना के लिए वही लोग आवेदन कर सकते है जिनकी आजिविका पूर्ण रूप से  पशुपालन पर ही निर्भर है
  • आवेदक के पास कम से कम तीन पशु होना आवश्यक है।
  • चार प्रकार के जन्तु पालने वाले नागरिक ही इस योजना के लिए पात्र होंगे जैसे बकरी, मुर्गी, गाय भैंस।

मुख्यमंत्री कन्या उत्थान योजना

पशु शेड योजना बिहार के लिए जरूरी दस्तावेज़

  • आवेदक का मनरेगा कार्ड
  • आधार कार्ड
  • राज्य का स्थायी निवास प्रमाण पत्र
  • बैंक खाता की पासबुक
  • पासपोर्ट साईज फोटो
  • मोबाईल नम्बर

Pashu Shed Yojana Bihar के लिए आवेदन प्रक्रिया

बिहार, पंजाब, मध्य प्रदेश एंव उत्तर प्रदेश इस चार राज्यो मे रहने वाले पशुपालक जो इस योजना के लिए योग्य है आवेदन करना चाहते है उनको चाहिए कि वह अपने अपने राज्य कि ऑफिशियल वेबसाईट पर जाकर आवेदन की प्रक्रिया को पूरा करना होगा प्रक्रिया इस प्रकार से है

  • इसके लिए आपको पशु शेड योजना कि ऑफिशियल वेबसाईट या फिर नजदीकी सरकारी बैंक मे जाकर सम्बन्धित आधिकारी से आवेदन फार्म प्राप्त करना है.
  • इसके बाद आपको आवेदन फार्म मे पूछीं गई सभी महत्वपूर्ण जानकारी को ध्यानपूर्वक पढ़कर दर्ज करना है
  • अब आपको मांगे गय सभी जरूरी दस्तावेज़ो को फार्म के साथ संलग्न करना है.
  • फार्म मे पूछी गयी पूरी प्रक्रिया को पूर्ण कर जमा करना है जहां से आवेदन फार्म प्राप्त किया था
  • सम्बन्धित अधिकारी फार्म औऱ दस्तावेजो की जाँच करेंगे
  • अगर आपका आवेदन जाँच मे सफल होता है तो आपको Bihar Pashu Shad Yojana का लाभ प्रदान कर दिया जाएगा

Leave a Comment