PMAY Gramin List UP 2024: पीएम ग्रामीण आवास योजना नई लिस्ट उत्तर प्रदेश में नाम देखें

PMAY Gramin List UP:- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा लोगों को आवास सुविधा उपलब्ध कराने के लिए प्रधानमंत्री आवास योजना की शुरुआत की गई है। इस योजना के तहत सभी गरीब लोगों को आवासीय सुविधा उपलब्ध कराई जाएंगी। जिनके पास रहने के लिए पक्का मकान नहीं है। केंद्र सरकार द्वारा 2022 तक सभी गरीब परिवारों के लिए पक्का मकान उपलब्ध करवाने की व्यवस्था की जा रही है। जिसके अंतर्गत प्रत्येक शहरी क्षेत्र के परिवार को मकान बनाने के लिए 1 लाख 20 हजार रुपए एवं पहाड़ी क्षेत्र के लोगों के लिए 1 लाख 30 हजार रुपए आर्थिक सहायता के रूप में प्रदान किए जा रहे हैं। PMAY Gramin List UP के अंतर्गत उत्तर प्रदेश के लगभग 6 लाख से अधिक लाभार्थियों के लिए वित्तीय सहायता की लिस्ट जारी की गई है। अगर आप भी पीएम आवास योजना ग्रामीण लिस्ट यूपी (PMAY Gramin List UP) में अपना नाम देखना चाहते हैं। तो आप हमारे इस लेख के माध्यम से देख सकते हैं।

PMAY Gramin List UP

6 February Update:

अब मिलेगा 1 लाख 20 हजार परिवारों को लाभ पीएम आवास योजना (PMAY) के अंतर्गत प्रधानमंत्री आवास योजना भारत सरकार की एक पहल है जो निर्धन और घरहीन परिवारों को महंगे और सुरक्षित आवास प्रदान करती है। इस योजना के अंतर्गत, आर्थिक सहायता और सब्सिडी प्रदान की जाती है ताकि गरीब परिवार अपने घर की आधारशिला रख सकें और अपने सपनों को साकार कर सकें।

PMAY Gramin List UP 2024

ग्रामीण आवास कार्यक्रम के तहत गरीब नागरिकों को 2022 तक आवास की सुविधा उपलब्ध करवाने के लिए इंदिरा आवास योजना को 1 अप्रैल 2016 में प्रधानमंत्री आवास योजना को पीएमएवाई-जी (PMAY-G) में पुनर्गठित कर दिया गया है। इस योजना के तहत केंद्र सरकार उन सभी परिवारों को घर बनाने के लिए आर्थिक सहायता प्रदान कर रही है। जो आर्थिक रूप से कमजोर है। एवं जिनके पास रहने के लिए कच्चे घर है। या घर उपलब्ध नहीं है। साथ ही सरकार पुराने घरों की मरम्मत के लिए आर्थिक सहायता प्रदान कर रही है। यूपी आवास योजना ग्रामीण लिस्ट 2024 के माध्यम से राज्यों के 6 लाख लाभार्थियों को 2.691 करोड़ रुपए बैंक द्वारा प्रदान किए जा चुके हैं। केंद्र सरकार द्वारा PMAY-G को सफल बनाने के लिए योजना से जुड़ी सभी सेवाएं ऑनलाइन उपलब्ध की गई है। लाभार्थी ग्रामीण विकास मंत्रालय प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण पर सभी सुविधाओं का लाभ घर बैठे प्राप्त कर सकता है।

प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास योजना लिस्ट

Details of PM Aawas Yojana Gramin List UP 2024

योजना का नामपीएम आवास योजना ग्रामीण लिस्ट यूपी
शुरू की गईप्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा
सहायता राशि1 लाख 20 हजार रुपए
उद्देश्यआवासीय सुविधा उपलब्ध कराना
लाभार्थीआर्थिक रूप से कमजोर नागरिक
श्रेणीकेंद्र सरकार योजना
राज्यउत्तर प्रदेश
अधिकारिक वेबसाइटpmayg.nic.in

प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण लिस्ट उत्तर प्रदेश का उद्देश्य

प्रधानमंत्री आवास योजना का मुख्य उद्देश्य उत्तर प्रदेश के सभी नागरिकों को घर बैठे प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण लिस्ट उत्तर प्रदेश में नाम देखने की सुविधा उपलब्ध कराना है। केंद्र सरकार द्वारा शुरू की गई। इस योजना के तहत राज्य के हर गरीब नागरिक को आवास उपलब्ध कराना है। उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा आवास योजना में आवेदन करने की प्रक्रिया को ऑनलाइन कर दिया गया है। सूची में अपना नाम देखने के लिए किसी सरकारी दफ्तर में जाने की जरूरत नहीं होगी। आप घर बैठे इस योजना की सूची की जांच कर सकते हैं। प्रधानमंत्री आवास योजना का उद्देश्य निम्न वर्ग के लोगों को आवासीय सुविधा उपलब्ध कराने के लिए आर्थिक सहायता प्रदान करना है। तथा ग्रामीण एवं शहरी क्षेत्र के परिवारों को योजना का लाभ प्रदान करना है।

PM Awas Yojana New List

PMAY Gramin List UP के लाभ एवं विशेषताएं

  • प्रधानमंत्री आवास योजना में पहले की तुलना में काफी बदलाव किए गए हैं।
  • यूपी सरकार द्वारा आवास निर्माण के लिए 20 वर्ग मीटर दी जाती थी। इसे बढ़ाकर अब 25 वर्ग मीटर कर दिया गया है। जिसमें अब लाभार्थी एक स्वस्थ रसोई घर की व्यवस्था भी कर सकता है।
  • समतल क्षेत्रों में रहने वाले परिवारों को पीएमएवाई लिस्ट यूपी के माध्यम से 1 लाख 20 हजार रुपए की आर्थिक सहायता प्रदान की जाएगी। तथा पहाड़ी क्षेत्र में रहने वाले लोगों को 1 लाख 30 हजार रुपए वित्तीय सहायता के रूप में दिए जाएंगे।
  • PMAY-G के तहत 2022 तक लाभार्थियों को आवासीय सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी।
  • स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण या मनरेगा के माध्यम से लाभार्थियों को शौचालय निर्माण हेतु 12000 की आर्थिक मदद की जाएगी।
  • PMAY Gramin List UP के अंतर्गत वित्तीय सहायता के अलावा आवास निर्माण में तकनीकी सहायता की सुविधा भी दी जाएगी।
  • यूपी आवास योजना ग्रामीण लिस्ट 2023 के माध्यम से राज्यों के 6 लाख लाभार्थियों को 2.691 करोड़ रुपए बैंक द्वारा प्रदान किए जा चुके हैं।
  • केंद्र सरकार द्वारा PMAY-G को सफल बनाने के लिए योजना से जुड़ी सभी सेवाएं ऑनलाइन उपलब्ध की गई है।

PMAY Gramin List UP आवश्यक दस्तावेज

नौकरी पेशा लोगों के लिए

  • पहचान पत्र आय
  • संपत्ति के दस्तावेज
  • आधार कार्ड
  • आय प्रमाण पत्र
  • निवास प्रमाण पत्र

कारोबारी के लिए

  • व्यवसाय पते का प्रमाण
  • आधार कार्ड
  • आय प्रमाण पत्र
  • निवास प्रमाण पत्र

PM Uday Yojana

प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण लिस्ट यूपी नाम देखने की प्रक्रिया

  • अपने नाम के द्वारा
  • आधार कार्ड के माध्यम से
  • रजिस्ट्रेशन नंबर के द्वारा

PMAY Gramin List UP चेक करने की प्रक्रिया

  • सबसे पहले आपको प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण की अधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा।
  • इसके बाद आपके सामने वेबसाइट का होम पेज खुल जाएगा।
PMAY Gramin List UP
  • होम पेज पर आपको Stakeholders के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा।
  • अब आपको इस सेक्शन में IAY PMAYG Beneficiary के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा।
  • इस पेज पर आपको अपना पंजीकरण नंबर दर्ज करना होगा।
PMAY Gramin List UP
  •  यदि आपके पास रजिस्ट्रेशन नंबर नहीं है। तो आपको Advenced Search के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा।
  • क्लिक करने के बाद आपके सामने नया पेज खुल जाएगा।
PM Aawas Yojana Gramin
  • इस पेज पर आपको पूछी गई जानकारी दर्ज करनी होगी।
  • जैसे कि  राज्य का चुनाव, ब्लॉक, योजना का नाम, जिला, पंचायत, बीपीएल नंबर, पिता या पति का नाम, अकाउंट नंबर आदि दर्ज करना होगा।
  • सभी जानकारी दर्ज करने के बाद Search के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा।
  • सर्च के ऑप्शन पर क्लिक करने के बाद आपके सामने आवास योजना की लिस्ट खुल जाएगी।
  • अब आप अपना नाम इस लिस्ट में चेक कर सकते हैं।

PMAY Gramin List UP 2024 राज्य के जिलों की सूची

S.NOराज्यS.NOराज्य
1खुशी नगर38सिद्वार्थनगर
2जालौन39गोरखपुर
3बनारस40श्रावस्ती
4जौनपुर41गोंडा
5हमीरपुर42शामली
6सीतापुर43गाजीपुर
7हापुड़44सहारनपुर
8सोनभद्र45गाजियाबाद
9हरदोई46फिरोजाबाद
10सुल्तानपुर47संत कबीर नगर (भदोही)
11हथरस48गौतम बुध नगर
12उन्नाव49अयोध्य
13आजमगढ़50चित्रकूट
14प्रयागराज51डोरिआ
15एटा52प्रतापगढ़
16रायबरेली53रामपुर
17एतवाह54कौशाम्बी
18फर्रुखाबाद55औरैया
19फतेहपुर56कानपुर नगर
20संभल57कुशगंज
21कानपुर देहात58अमरोहा
22पीलीभीत59बुलंदशहर
23चंदौली60मुरादाबाद
24मुज़फ्फरनगर61मिर्ज़ापुर
25मऊ62बिजनौर
26मथुरा63मेरठ
27बदाऊं64बस्ती
28बाराबंकी65अलीगढ
29मथुरा66झाँसी
30अंबेडकर नगर67आगरा
31कन्नौज68मैनपुरी
32बलिया69बाँदा
33लखनऊ70महराजगंज
34बहराइच71बलरामपुर
36ललितपुर72महोबा
37बागपत73खीरी

Leave a Comment