Sanchar Saathi Portal: चोरी या खोया हुआ मोबाइल फोन ट्रैक करें आसानी से

Sanchar Saathi Portal: केंद्र सरकार द्वारा सभी मोबाइल धारकों को सुरक्षा प्रदान करने हेतु 16 मई 2023 को संचार साथी पोर्टल लॉन्च किया गया है। इस पोर्टल की मदद से आप अपने मोबाइल फोन से संबंधित कई कार्यो की जांच एक ही जगह से ले सकते हैं। अगर आपका मोबाइल चोरी या खो गया है तो आप घर बैठे पोर्टल की मदद से मोबाइल को ब्लॉक कर सकते हैं। या मोबाइल को ट्रैक भी कर सकते हैं। उसके लिए आपको इसकी आधिकारिक वेबसाइट sancharsaathi.gov.in पर जाकर रजिस्ट्रेशन करना होगा। आज हम आपको बताएंगे की संचार साथी पोर्टल की मदद से चोरी हुए मोबाइल को ब्लॉक कैसे करें, अनब्लॉक कैसे करें, मोबाइल ट्रैक कैसे करें, स्टेटस कैसे देखें, कम्प्लेन कैसे करें, रजिस्ट्रेशन, लॉगिन कैसे करें आदि इन सभी के बारे में बताएंगे। तो आप हमारे आर्टिकल को ध्यानपूर्वक पड़े।

Sanchar Saathi Portal

Sanchar Saathi Portal 2024

केंद्र सरकार के दूरसंचार मंत्री अश्विनी मिश्रा जी के द्वारा देश के सभी मोबाइल धारको को सुविधा प्रदान करने हेतु संचार साथी पोर्टल को लांच किया गया है। इस पोर्टल के माध्यम से कोई भी व्यक्ति अपने गुम या चोरी मोबाइल को घर बैठे ब्लॉक या ट्रैक कर सकता है। इसके साथ ही हर व्यक्ति यह भी जानकारी हासिल कर सकता है कि आपके नाम की आधार ID पर कितने सिम दर्ज है। अब संचार साथी पोर्टल का उपयोग देश का हर व्यक्ति कर सकता है। क्योंकि रोजाना मोबाइल फोन चोरी होते रहते हैं या फिर मोबाइल खो जाते हैं। तो इस पोर्टल की सहायता से घर बैठे ही उसे ब्लॉक करने के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं। यदि आप अपना मोबाइल ब्लॉक या ट्रैक करना चाहते हैं, तो हमारे दिए गए स्टेप को फॉलो करें।

TAFCOP Portal: इस पोर्टल के द्वारा आपके नाम पर कितने सिम (Mobile Number) एक्टिवेट हैं इसका पता लगाया जा सकता है। यह पोर्टल मोबाइल सब्सक्राइबर को उसके नाम पर लिए गए मोबाइल कनेक्शन की संख्या की जांच करने की सुविधा देता हैं।

CEIR Portal: यह पोर्टल खोए/चोरी हुए मोबाइल उपकरणों का पता लगाने की सुविधा प्रदान करता है। यह सभी दूरसंचार ऑपरेटरों के नेटवर्क में खोए/चोरी हुए मोबाइल उपकरणों को ब्लॉक करने की सुविधा भी देता है ताकि भारत में खोए/चोरी हुए उपकरणों का उपयोग नहीं किया जा सके।

Track Lost Mobile Phone

संचार साथी पोर्टल के बारे में जानकारी

पोर्टल का नामSanchar Saathi Portal
आरंभ किया गयाभारत सरकार द्वारा
विभागदूरसंचार विभाग
उद्देश्यखोए हुए और चोरी हुए मोबाइल को ब्लॉक करना
वर्ष2024
आवेदनऑनलाइन
आधिकारिक वेबसाइटhttps://sancharsaathi.gov.in/

संचार साथी पोर्टल का उद्देश्य

संचार साथी पोर्टल का मुख्य उद्देश्य चोरी हुई या खोए हुए मोबाइल को ब्लॉक करना है और आप मोबाइल को ट्रैक भी कर सकते हैं। संचार साथी पोर्टल में CEIR, TAFCOP आदि जैसे विभिन्न मॉड्यूल शामिल हैं। जो चोरी हुए मोबाइल फोन या आपके नाम पर कितने सिम चल रहे हैं। यह पता लगाने में सहायता करता है।

कितने सिम एक्टिव है आधार पर, चेक करें

How to Block Lost Mobile Phone Through Sanchar Saathi Portal

  • सबसे पहले आपको संचार साथी पोर्टल की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा।
  • अब आपके सामने वेबसाइट को होम पेज खुल जाएगा।
How to Block Lost Mobile Phone Through Sanchar Saathi Portal
  • वेबसाइट के होम पेज पर आपको Block Stolen/Lost Mobile केमिकल पर क्लिक करना होगा।
  • अब आपके सामने इसका फॉर्म खुल जाएगा।
How to Block Lost Mobile Phone Through Sanchar Saathi Portal
  • फार्म में पूछी गई सभी जानकारी को ध्यान पूर्व दर्ज भरना होगा।
  • उसके बाद मांगे गए सभी दस्तावेजों को स्कैन कर अपलोड करना होगा।
  • अंत में आपको सबमिट के विकल्प पर क्लिक करना होगा।
  • सबमिट करने के बाद आपको (Complain Number) की एक रसीद मिलेगी जिसे आपको प्रिंट आउट करवा कर सुरक्षित रखना होगा।

How to Check Block Stolen / Lost Mobile Status

  • सबसे पहले आपको संचार साथी पोर्टल की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा।
  • वेबसाइट के होम पेज पर आपको Check Request Status केवल पर क्लिक करना होगा।
  • क्लिक करते ही आपके सामने अगले पेज खुल जाएगा।
How to Check Block Stolen / Lost Mobile Status
  • इसमें आपको अपनी Request ID दर्ज करनी होगी।
  • उसके बाद आपको सबमिट के विकल्प पर क्लिक करना होगा।
  • इस प्रकार आप आवेदन का स्टेटस देख सकते हैं।

Know Your Mobile Connections (Tafcop)

  • सबसे पहले आपको संचार साथी पोर्टल के आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा।
  • वेबसाइट का होम पेज पर आपको Citizen Centric Services के सेक्शन में जाकर Know Your Mobile Connections (Tafcop) के विकल्प पर क्लिक करना होगा।
Know Your Mobile Connections (Tafcop)
  • उसके बाद आपको Mobile Number और Captcha डालकर Validate Captcha पर क्लिक करना होगा।
  • अब आपके  मोबाइल नंबर पर एक ओटीपी आएगा उसको दर्ज कर लॉगिन करना होगा।
  • उसके बाद आपको अपने नाम पर एक्टिव सभी मोबाइल नंबरों की एक लिस्ट दिखाई देगी।
  • इन नम्बरों को ध्यान से देख ले यदि आप अब किसी नंबर का उपयोग नहीं करते हैं, या नही जानते हैं तो आप पोर्टल से ही दूरसंचार विभाग को उनकी रिपोर्ट करके उसे बंद / ब्लॉक करवा सकते हैं।
  • किसी मोबाइल नंबर की रिपोर्ट करने के लिए, संख्या के बाईं ओर स्थित चेकबॉक्स में दिखाई दे रहे विकल्पों (Not My Number or Not Required) में से किसी एक पर क्लिक करे।
  • अंत में आप Report बटन पर Click करें।
FAQs

Sanchar Saathi Portal किसके द्वारा लांच किया गया है?

संचार साथी पोर्टल को दूरसंचार विभाग, भारत सरकार के द्वारा लॉन्च किया गया है।

Sanchar Saathi Portal का उद्देश्य क्या है?

संचार साथी पोर्टल का मुख्य उद्देश्य खोए हुए और चोरी हुए मोबाइल को ब्लॉक करना है।

संचार साथी पोर्टल को कब लांच किया गया था?

Sanchar Saathi Portal  को 16 मई 2023 को लांच किया गया था।

संचार साथी पोर्टल की ऑफिशल वेबसाइट क्या है?

sancharsaathi.gov.in

Leave a Comment