UP Free Laptop Yojana 2024: 10वीं 12वीं पास छात्र छात्राओं मिलेगा फ्री लैपटॉप, ऐसे करें आवेदन

UP Free Laptop Yojana:- दोस्तो जैसे की आप सभी लोगों को पता तो चल ही गया होगा के केंद्र सरकार के साथ-साथ उत्तर प्रदेश सरकार भी पढ़ाई के क्षेत्र को आगे बढ़ाने के लिए कई सारी आवश्यक कोशिश कर रही है| और इस कोशिश को आगे बढ़ाने के लिये उत्तर प्रदेश सरकार ने एक ऐसी योजना का शुभारंभ किया है जिसका नाम उत्तर प्रदेश फ्री लैपटॉप योजना है| हम आपको अपने लेख के माध्यम से इस योजना के सम्बद्ध से सभी महत्वपूर्ण जानकारी प्रदान करने जा रहे है| जैसे की यूपी फ्री लैपटॉप योजना 2024 क्या है? तथा इसके लाभ, इसकी Eligibility योग्यता, और आवश्यक दस्तावेज, आवेदन प्रक्रिया एवं UP Free Laptop Yojana List आदि| तो दोस्तों अगर आप भी योजना से फायदा उठाना चाहते है  तो आपसे निवेदन है कि आप हमारे इस आर्टिकल को आखिर तक ज़रूर पढ़े |

यूपी फ्री लैपटॉप योजना

UP Free Laptop Yojana 2024

इस पहल के तहत उत्तर प्रदेश के सभी छात्र और छात्राओं को जो की प्रभावशाली है साथ ही दसवीं (10) और बारहवी (12) कक्षा को उत्तीर्ण कर चुके है उन्हें राज्य सरकार उनकी योग्यता के हिसाब से फ्री लैपटॉप प्रदान करेगी| उत्तर प्रदेश फ्री लैपटॉप स्कीम को शुभारंभ करने का मुख्य उद्देश्य उत्तर प्रदेश राज्य में शिक्षण की उपाधि को आगे बढ़ावा देना है| राज्य सरकार के माध्यम से इस योजना पर 1800 करोड़ रुपये का बजट भी वितरित किया गया है| UP Free Laptop Scheme के तहत वैसे छात्र जिन्होंने अभी हाल ही में दसवीं और बारहवीं कक्षा पास की है अपना आवेदन ऑनलाइन के ज़रिए से कर सकते हैं|

Uttar Pradesh Free Laptop Scheme 2024 तहत मुफ्त में लैपटॉप प्राप्त करने के लिए अध्येता का न्यूनतम प्राप्तांक 65% से कम नही होनी चाहिये और फ्री लैपटॉप योजना के तहत राज्य भर में पॉलिटेक्निक तथा आईटी करने वाले छात्र और छात्रा भी योजना के लिए अपना आवेदन ऑनलाइन कर सकते है |

UP Scholarship 

यूपी फ्री लैपटॉप योजना 2024 की जानकारी

स्कीम का नाम UP Free Laptop Yojana
शुभारंभ किया गयामुख़्यमंत्री श्री योगी आदित्यनाथ जी के द्वारा
फायदा पाने वाला राज्य के सभी प्रतिभाशाली छात्र एवं छात्राएं
लक्ष्य राज्य भर में शिक्षा के दर्जे को ऊपर उठाना
विद्यार्थियों को लाभ फ्री में लैपटॉप मिल सकता है
अधिकारिक वेबसाइट upcmo.up.nic.in

उत्तर प्रदेश फ्री लैपटॉप स्कीम के सिद्धांत तथा शर्ते

उत्तर प्रदेश फ्री लैपटॉप स्कीम के तहत केवल वो ही छात्र और छात्राओं को लैपटॉप दिया जायेगा जो योग्यता के सभी शर्तो को पूरा करते है योग्यता की शर्ते निम्लिखित है|

  • यह स्कीम एकमात्र उत्तर प्रदेश के अध्येताओं के लिये शुरू कि गई हैं। लिहाज़ा ध्यान रहे कि आपने दसवीं और बारहवीं उत्तर प्रदेश परीक्षा बोर्ड से ही फाइनल की हो।
  • उत्तर प्रदेश फ्री लैपटॉप स्कीम में वैसे ही छात्र आवेदन कर सकते है जिन्होंने दसवीं और बारहवीं उत्तीर्ण करने के बाद अपना प्रवेश कॉलेज में करवा लिया हैं।
  • उत्तर प्रदेश फ्री लैपटॉप विभाजन स्कीम का फायदा ऐसे सभी छात्र और छात्राओं को मिलेगा जिनके पास उत्तर प्रदेश का बोनाफाइड सर्टिफिकेट यानी निवास प्रमाण पत्र  हैं यदि आपके पास निवास प्रमाण पत्र नही है तो आप ऐसी स्थिति में आवेदन नही कर सकते हैं।

UP Pankh Portal

उत्तर प्रदेश फ्री लैपटॉप स्कीम

UP Free Laptop Yojana का लक्ष्य

उत्तर प्रदेश फ्री लैपटॉप विभाजन स्कीम को शुरू करने का लक्ष्य राज्य के शिक्षा सतह को ऊपर ले कर जाना राज्य के छात्र और छात्राओं को अंकीय उपकरण’ का प्रयोग करने पर मिला देना और राज्य भर में अंकीय उपकरण’ को आगे बढ़ावा देना है इस स्कीम के शुभारंभ से अच्छे अंक प्राप्त करने वाले छात्रों को खूब उत्साहित करने के लिए फ्री लैपटॉप दिया जायेगा। जिससे उनका चमकदार भविष्य हो सके। मुफ्त लैपटॉप स्कीम के शुभारंभ से छात्र फ्री लैपटॉप तो अर्जित कर ही पाएंगे। और इस लैपटॉप का चलन कर वो ऑनलाइन पढ़ाई भी कर सकते है और व्यावसायिक रोजगार भी अर्जित कर पाएंगे।

उत्तर प्रदेश में छात्रों को फ्री टेबलेट व स्मार्टफोन

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री योगी आदित्यनाथ द्वारा 19 अगस्त 2021 को यूपी फ्री टेबलेट स्मार्ट फोन योजना का शुभारंभ किया गया है इस योजना के अंतर्गत उत्तर प्रदेश राज्य के एक करोड़ छात्र छात्राओं को फ्री टेबलेट एवं स्मार्टफोन की सुविधा प्रदान की जाएगी। यह टेबलेट/ स्मार्टफोन राज्य के पोस्ट ग्रेजुएशन, बीटेक, ग्रेजुएशन, पॉलिटेक्निक, मेडिकल, एजुकेशन, पैरामेडिकल और कौशल विकास मिशन की ट्रेनिंग लेने वाले अभ्यार्थियों को प्रदान किए जाएंगे। योजना के पहले चरण में उत्तर प्रदेश के अनेक जिले के छात्र छात्राओं को यह सुविधा प्रदान की जाएगी ।इस योजना को शुरू करने का उद्देश्य राज्य के छात्र छात्राओं को प्रथम दर्जे की शिक्षा सुविधा प्रदान करना है उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा इस योजना के सफल क्रियान्वयन के लिए 3000 का बजट भी तैयार किया गया है।

कितने फीसदी पर मिलेगा यूपी फ्री लैपटॉप योजना का लाभ?

उत्तर प्रदेश फ्री लैपटॉप स्कीम में अर्जी केवल वही उत्तर प्रदेश का छात्र एवं छात्राएं कर सकती है जिनकी अंकों की शैली में 65% फीसदी स्कॉर परीक्षा में आया होगा अर्थात छात्र एवं छात्राएं का अंक 65% फीसदी से कम होगा तो उन्हें इस योजना का कोई फायदा नही मिलेगा तथा उत्तर प्रदेश स्कीम उन छात्रों को ही लाभवन्तित कियेगा जो गरीबी रेखा से जीवन यापन वाले घराने से हैं यानी जिस घराने की कुल वार्षिक आय 3 लाख से ज़्यादा नही होनी चाहिये।

प्रेरणा पोर्टल यूपी

आवेदन करने के लिये ज़रूरी दस्तावेज़

  • निवास प्रमाण पत्र
  •  आधार कार्ड
  •  दसवीं और बारहवीं की अंकपत्र
  •  पासपोर्ट साइज फोटोग्राफ
  •  मोबाइल नंबर

UP Free Laptop Yojana की योग्यता

  • इस स्कीम के अंदर आपको आवेदन करने के लिए आपको उत्तर प्रदेश का हमेशा बना रहने वाला निवासी होना अटल है।
  • आवेदक ने अभी हाल ही में 10वी या 12वी में 65% फीसदी अंक प्राप्त किये हो।                         
  • इस स्कीम के अंदर पॉलीटेक्निक और आईटी करने वाले छात्र भी आवेदन कर सकते हैं।

UP Free Laptop Yojana के अंदर मिलने वाले लैपटॉप की खूबियां

सोशल मीडिया के कारण यह सन्देश फैलाया जा रहा है कि उत्तर प्रदेश सरकार के कारण यूपी मुफ्त लैपटॉप स्कीम के अंदर दिए जाने वाले लैपटॉप के फीचर होंगे जो नीचे दिये गए है, परन्तु हम आपको बता दे कि यह सभी झूठी अफवाह है।

  • Uttar pradesh laptop scheme के अंदर उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा भेंट किये जाने वाले लैपटॉप में विंडो 10 लागू होगी और लैपटॉप में पहले से माइक्रोसॉफ्ट ऑफिस भी पदारूढ दिया जाएगा।
  • उत्तर प्रदेश सरकार के भीतर आरंभ की गई लैपटॉप योजना के तहत दिए जाने वाले लैपटॉप की बैटरी की औसत लगभग दस घंटे रहेंगी।
  • इस स्कीम के अंदर मिलने वाले छात्रों को लैपटॉप की रेम 4GB होगी और भंडार 1TB होगीं 1TB 1024 GB को कहते हैं। और लैपटॉप का देखाव 14 इंच का होगा, इसके साथ ही चमक 220 यूनिट की होगी।
  • उत्तर प्रदेश फ्री लैपटॉप के अंदर दिए जाने वाले लैपटॉप का भार 1.5 किलो होगा और लैपटॉप के साथ बिजली अनुकूलक भी दिया जायेगा तथा प्रदर्शन एलईडी होगा।

यूपी फ्री लैपटॉप योजना चयन प्रक्रिया

  • इस योजना के अंतर्गत लाभ पाने के लिए लाभार्थी का चयन जिलाधिकारी द्वारा किया जाएगा
  • जिलाधिकारी की अध्यक्षता में 16 सदस्य कमेटी का गठन किया जाएगा
  • इस कमेटी के माध्यम से सभी राज्यों के चिन्हित संस्थानों की एक सूची तैयार की जाएगी
  • फिर उन संस्थानों से पात्र विद्यार्थियों का चयन किया जाएगा
  • योजना के माध्यम से प्रदान किए जाने वाले लैपटॉप जेम पोर्टल से खरीदे जाएंगे
  • जेम पोर्टल ही इस योजना की नोडल एजेंसी निर्धारित की गई है
  • योजना से संबंधित सभी पात्रता मानक भी जन पोर्टल द्वारा ही निर्धारित किए जाएंगे

UP Free Laptop Yojana ऑनलाइन आवेदन कैसे करे?

राज्य के जो उत्सुक आवेदक है वो नीचे दिये गए आसान अवस्था का पालन करते हुए आवेदन कर सकते हैं।

  • सबसे पहले फ्री लैपटॉप की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा
  • इसके तुरंत बाद आपके सामने वेबसाइट का होमपेज प्रारंभ होगा।
UP Free Laptop Yojana
  • इस वेबसाइट के होमपेज पर आपको ऑनलाइन अप्लाई उत्तर प्रदेश लैपटॉप मुफ्त स्कीम के लिए लैपटॉप रेजिस्ट्रेशन का ऑप्शन मिलेगा।
  • जिस पर क्लिक करना होगा क्लिक करने के बाद नवीन पेज मिलेगा।
  • इसके अगले पेज पर आपको ऑनलाइन रजिस्ट्री का विकल्प पर क्लिक करना होगा।
  • फिर एक फॉर्म स्क्रीन पर दर्शाया जायेगा जहां आपको पूछी गई सारी जानकारी ध्यानपूर्वक भरनी होगी।
  • सारी जानकारी देने के बाद आपको सबमिट के विकल्प पर क्लिक करना होगा। ऐसे ही आप अपना आवेदन ऑनलाइन कर सकते हैं।

UP Free Laptop Yojana District Wise Links

 जिले का नाम 
 आगराक्लिक करें
 अलीगढ़क्लिक करें
 अंबेडकर नगरक्लिक करें
 अमेठीक्लिक करें
 अमरोहाक्लिक करें
 औरैयाक्लिक करें
 आजमगढ़क्लिक करें
 बागपतक्लिक करें
 बहराइचक्लिक करें
 बलियाक्लिक करें
 बलरामपुरक्लिक करें
 बांदाक्लिक करें
 बाराबंकीक्लिक करें
 बरेलीक्लिक करें
 बस्तीक्लिक करें
 बहादोहीक्लिक करें
 बिजनौरक्लिक करें
 बदायूंक्लिक करें
 बुलंदशहरक्लिक करें
 चंदौलीक्लिक करें
 चित्रकूटक्लिक करें
 देवरियाक्लिक करें
 एटाक्लिक करें
 इटावाक्लिक करें
 फैजाबादक्लिक करें
 फर्रुखाबादक्लिक करें
 फतेहपुरक्लिक करें
 फिरोजाबादक्लिक करें
 गौतम बुध नगरक्लिक करें
 गाजियाबादक्लिक करें
 गाजीपुरक्लिक करें
 गोंडाक्लिक करें
 गोरखपुरक्लिक करें
 हमीरपुरक्लिक करें
 हापुरक्लिक करें
 हरदोईक्लिक करें
 हाथरसक्लिक करें
 जलाऊंक्लिक करें
 जौनपुरक्लिक करें
 झांसीक्लिक करें
 कन्नौजक्लिक करें
 कानपुर देहातक्लिक करें
 कानपुर नगरक्लिक करें
 काशीराम नगरक्लिक करें
 कौशांबीक्लिक करें
 कुशीनगरक्लिक करें
 लखीमपुर खीरीक्लिक करें
 ललितपुरक्लिक करें
 लखनऊक्लिक करें
 महाराजगंजक्लिक करें
 महोबाक्लिक करें
 मणिपुरीक्लिक करें
 मथुराक्लिक करें
 माऊक्लिक करें
 मेरठक्लिक करें
 मिर्जापुरक्लिक करें
 मुरादाबादक्लिक करें
 मुजफ्फरनगरक्लिक करें
 पीलीभीतक्लिक करें
 प्रतापगढ़क्लिक करें
 प्रयागराजक्लिक करें
 रायबरेलीक्लिक करें
 रामपुरक्लिक करें
 सहारनपुरक्लिक करें
 संभलक्लिक करें
 संत कबीर नगरक्लिक करें
 शाहजहांपुरक्लिक करें
 शामलीक्लिक करें
 श्रावस्तीक्लिक करें
 सिद्धार्थनगरक्लिक करें
 सीतापुरक्लिक करें
 सोनभद्रआक्लिक करें
 सुल्तानपुरक्लिक करें
 उन्नावक्लिक करें
 वाराणसीक्लिक करें

यूपी बोर्ड क्लास 10th/12th टॉपर सूची

Class 10th Toppers

ToppersPercentage
Riya Jain96.67
Abhimanyu Verma95.83
Yogesh Pratap Singh95.33
Pride94.83
Shobhit Kumar94.83
Shivani Verma94.83
Nitish Kumar94.67
Anshika Baghel94.67
Himanshu Vishwakarma94.67
Rishab Singh94.50
Ujjwal Tomar94.50
Nishant Patel94.50
Deeksha Pandey94.50
Arpit Yadav94.33
Arpit Verma94.33
Kajal94.33
Aastha Srivastava94.33
Deepika94.33
greeting94.17
Ankit Agnihotri94.17
Akash Rawat94.17
Shrishti94.17
Bhanvi Dwivedi94.17
Shobhit Verma94.00
Roshan Chaurasia94.00
Ankush Dubey94.00
Akash Kushwaha94.00
Alisha Ansari94.00
Gargi Yadav94.00
Arshad Iqbal93.83
Vaishali Sharma93.83
Arshima Sheikh93.83

Class 12th Toppers

ToppersPercentage
Anurag Malik97.00
Pranjal Singh96.00
Utkarsh Shukla94.80
Vaibhav Dwivedi94.40
Aspiration94.00
Garima Kaushik93.80
Pooja Maurya93.60
Ankush Rathore / Manu Mishra93.00
Keshav92.80
Riddhima92.60

Leave a Comment