उत्तर प्रदेश कौशल विकास मिशन 2023: UPSDM रजिस्ट्रेशन, ट्रेनिंग सेंटर

Uttar Pradesh Kaushal Vikas Mission:- देश में आज बेरोजगारी एक बहुत बड़ी समस्या बनी हुई है। पढ़े-लिखे युवाओं को रोजगार नहीं मिल पा रहा है। जिसके लिए सरकार भी चिंतित है। और युवा भी आर्थिक स्थिति से जूझ रहे हैं। बेरोजगारी की इस समस्या को दूर करने के लिए उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा उत्तर प्रदेश कौशल विकास मिशन की शुरुआत की गई है। जिसका शुभारंभ मुख्यमंत्री श्री योगी आदित्यनाथ जी के द्वारा किया गया है। Uttar Pradesh Kaushal Vikas Mission के माध्यम से राज्य के युवाओं को प्रशिक्षण दिया जाएगा। यह योजना केंद्र सरकार की प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना पर आधारित है। इस योजना का लाभ प्राप्त कर राज्य के युवाओं को भविष्य में स्वयं का व्यवसाय शुरू करने एवं अच्छी कंपनियों में नौकरी पाने व आत्मनिर्भर बनने में सहायता मिलेगी। आज हम आपको इस आर्टिकल के माध्यम से उत्तर प्रदेश कौशल विकास मिशन संबंधित संपूर्ण जानकारी उपलब्ध कराएंगे।

Uttar Pradesh Kaushal Vikas Mission

Uttar Pradesh Kaushal Vikas Mission 2023

युवाओं को रोजगार हेतु तैयार करने के लिए और प्रशिक्षित करने हेतु उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा उत्तर प्रदेश कौशल विकास मिशन को शुरू किया गया है। UP Skill Development Mission के तहत राज्य के युवाओं को प्रशिक्षण कार्यक्रम के द्वारा लगभग 34 शहरों के 280 से अधिक विषयों जैसे प्लंबर, कंप्यूटर ट्रेंनिंग, पेंटिंग, फैशन डिजाइनिंग, ड्राइविंग और वेल्डर आदि का प्रशिक्षण दिया जाएगा। जब विभिन्न क्षेत्रों का प्रशिक्षण युवाओं को प्राप्त होगा। तो राज्य के युवाओं के लिए अलग-अलग क्षेत्रों में उनके लिए इन छोटे-छोटे व्यवस्थाओं में रोजगार के अवसर पैदा होंगे। कौशल विकास मिशन के माध्यम से यूपी के युवक एवं युवतियां अपनी इच्छा अनुसार किसी भी विषय पर प्रशिक्षण प्राप्त कर सकते हैं। जिसके लिए उन्हें आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर अपना रजिस्ट्रेशन करना होगा। उत्तर प्रदेश सरकार का लक्ष्य राज्य के करोड़ों युवाओं को कुछ वर्षों में ही प्रशिक्षित कर युवक एवं युवतियों को रोजगार के अवसर उपलब्ध कराना है।

Skill India Portal

यूपी कौशल विकास मिशन के बारे में जानकारी

आर्टिकल का नामUttar Pradesh Kaushal Vikas Mission
शुरू की गईमुख्यमंत्री श्री योगी आदित्यनाथ जी के द्वारा
लाभार्थीराज्य के युवा
उद्देश्ययुवाओं को विभिन्न क्षेत्र में प्रशिक्षण के माध्यम से स्किल देना
लाभयुवाओं को आत्मनिर्भर बनाना रोजगार के अवसर पैदा करना
आवेदन प्रक्रियाऑनलाइन
अधिकारिक वेबसाइटhttps://upsdm.gov.in/

Uttar Pradesh Kaushal Vikas Mission का उद्देश्य

बेरोजगारी की दर को कम करने के लिए उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा उत्तर प्रदेश कौशल विकास मिशन को शुरू किया गया है। जिसका उद्देश्य युवाओं को घर बैठे निशुल्क विभिन्न क्षेत्र में प्रशिक्षण के माध्यम से स्किल देना प्रशिक्षण देना है। इससे प्रशिक्षित युवाओं को रोजगार के अवसर पैदा होंगे। तथा युवा प्रशिक्षण प्राप्त कर खुद का व्यापार शुरू कर सकेंगे। और आत्मनिर्भर एवं सक्षम बनेंगे। जिससे उन्हें निजी कंपनियों में भी आसानी से रोजगार मिल सकेगा।

UP Skill Development Mission के तहत प्रशिक्षण कार्यक्रम

Uttar Pradesh Kaushal Vikas Mission के तहत युवाओं के लिए उच्च स्तरीय निजी प्रशिक्षण संस्थानो और सरकारी प्रशिक्षण संस्थाओं द्वारा प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। उत्तर प्रदेश कौशल विकास के अंतर्गत लाभ प्राप्त करने के लिए युवक एवं युवतियां दोनों ही आवेदन कर सकते हैं। आवेदन करने के लिए युवाओं की आयु 18 से 35 वर्ष के बीच होनी चाहिए। जो भी इच्छुक युवा इस योजना के तहत आवेदन करना चाहते हैं तो वह अधिकारी वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। इस मिशन के तहत राज्य के युवक एवं युवतियां निशुल्क रजिस्ट्रेशन करवा सकते हैं।

यूपी महिला सामर्थ्य योजना 

Uttar Pradesh Kaushal Vikas Mission की विशेषताएं

UP Kaushal Vikas Mission के माध्यम से राज्य के बेरोजगार युवाओं को निशुल्क प्रशिक्षण दिया जाएगा। उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा इस प्रशिक्षण कार्यक्रम में 34 क्षेत्रों के 283 विषयों को सम्मिलित किया गया है। जैसे प्लंबर, वेल्डर, फैशन डिजाइनिंग, ड्राइविंग, कंप्यूटर ट्रेनिंग और पेंटिंग आदि। युवा अपनी पसंद के इस प्रशिक्षण कार्यक्रम में विषय का चयन कर सकते हैं। उत्तर प्रदेश कौशल विकास मिशन प्रशिक्षण के दौरान अंग्रेजी में भी विभिन्न विषयों की जानकारी प्रतिभागियों को दी जाएगी। युवाओं की ट्रेनिंग पूरी होने पर सरकार से मान्यता प्राप्त इंस्टीट्यूट का प्रमाण पत्र भी दिया जाएगा। जिसके माध्यम से उन्हें भविष्य में नौकरी पाने में सहायता मिलेगी।

उत्तर प्रदेश कौशल विकास मिशन के लिए पात्रता

  • उत्तर प्रदेश कौशल विकास मिशन के लिए आवेदक को उत्तर प्रदेश का स्थाई निवासी होना चाहिए।
  • आवेदक के पास बीपीएल राशन कार्ड होना चाहिए।
  • इसके लिए राज्य के युवक एवं युवतियां दोनों पात्र होगे।
  • आवेदन करने के लिए आवेदक की आयु 18 से 35 वर्ष के बीच होनी चाहिए।

UP Kaushal Vikas Mission के लिए आवश्यक दस्तावेज

  • आधार कार्ड
  • पहचान पत्र
  • निवास प्रमाण पत्र
  • आय प्रमाण पत्र
  • निर्माण श्रमिक पंजीकरण संख्या
  • बेरोजगारी भत्ता की जनसंख्या
  • बीपीएल राशन कार्ड
  • बैंक खाता विवरण
  • पासपोर्ट साइज फोटो
  • मोबाइल नंबर

UP Rojgar Mela 

उत्तर प्रदेश कौशल विकास मिशन के तहत आवेदन कैसे करें?

  • सबसे पहले आपको यूपी स्किल डेवलपमेंट मिशन की अधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा।
  • इसके बाद आपके सामने वेबसाइट का होम पेज खुल जाएगा।
उत्तर प्रदेश कौशल विकास मिशन
  • होम पेज पर आपको Candidate Registrations का ऑप्शन दिखाई देगा।
  • आपको उस पर क्लिक करना होगा। क्लिक करते ही आपके सामने रजिस्ट्रेशन फॉर्म खुल जाएगा।
Kaushal Vikas Mission
  • इस रजिस्ट्रेशन फॉर्म में आपको पूछी गई सभी जानकारी जैसे-
  • Aadhar Card No, Mobile Number, First Name, Middle Name, Last Name, Date of Birth, Email Address एवं Gender आदि दर्ज करना होगा।
  • इसके बाद आपको दिया गया कैप्चा कोड दर्ज करना होगा।
  • अब आपको अपना फोटो अपलोड करना होगा।
  • सभी जानकारी दर्ज करने व फोटो अपलोड करने के बाद आपको Submit के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा।
  • इसके बाद आपको एक यूजर पासवर्ड प्राप्त होगा जिसे आप को अपने पास भविष्य के लिए सुरक्षित रखना होगा।
  • इस प्रकार आप उत्तर प्रदेश कौशल विकास मिशन के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।

Leave a Comment