Rajasthan Mukhymantri Yuva Sambal Yojana:- देश में बेरोजगारी की समस्या बहुत आम है। आज भी हमारे देश में बहुत से ऐसे युवा है जो शिक्षित होने के बाद भी बेरोजगार हैं। बेरोजगारी के कारण युवाओं को अपनी जिंदगी में बहुत सी मुसीबतों का सामना करना पड़ रहा है। इसी बात को ध्यान में रखते हुए राजस्थान सरकार द्वारा राज्य के बेरोजगार युवाओं के लिए राजस्थान मुख्यमंत्री युवा संबल योजना का आरंभ किया गया है। इस योजना को राज्य के शिक्षित बेरोजगार युवाओं के लिए विकसित किया गया है। मुख्यमंत्री युवा संबल योजना के तहत युवाओं को बेरोजगारी भत्ता प्रदान किया जाएगा। आज हम आपको इस लेख के माध्यम से Rajasthan Mukhymantri Yuva Sambal Yojana से संबंधित सभी महत्वपूर्ण जानकारी उपलब्ध कराएंगे। जैसे राजस्थान मुख्यमंत्री युवा संबल योजना क्या है, इसका उद्देश्य, लाभ, पात्रता, आवश्यक दस्तावेज एवं आवेदन प्रक्रिया आदि।
Table of Contents
Rajasthan Mukhyamantri Yuva Sambal Yojana 2024
राजस्थान के मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत जी के द्वारा राजस्थान मुख्यमंत्री युवा संबल योजना की शुरुआत की गई है। इस योजना के तहत राज्य के सभी बेरोजगार युवाओं को नौकरी मिलने तक राजस्थान सरकार द्वारा हर महीने बेरोजगारी भत्ता प्रदान किया जाएगा। अगर कोई शिक्षित युवा बेरोजगार है। तो उसे हर महीने सरकार द्वारा 4000 रुपए की राशि प्रदान की जाएगी और अगर कोई शिक्षित महिला एवं ट्रांसजेंडर अभ्यार्थी हेतु 4500 रुपए की धनराशि बेरोजगारी भत्ते के रूप में सरकार द्वारा प्रदान की जाएगी। Rajasthan Mukhymantri Yuva Sambal Yojana के माध्यम से राज्य के सभी बेरोजगार युवकों को वित्तीय सहायता प्रदान करना है ताकि उन्हें अपने खर्चों के लिए दूसरों पर निर्भर न रहना पड़े।
मुख्यमंत्री युवा सम्बल योजना के बारे में जानकारी
योजना का नाम | Rajasthan Mukhyamantri Yuva Sambal Yojana |
शुरू की गई | मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत जी के द्वारा |
भत्ता राशि | पुरुष 4000 रुपए, महिला विकलांग एवं ट्रांसजेंडर को 4500 रुपए |
उद्देश्य | आर्थिक सहायता हेतु राशि प्रदान करना |
लाभार्थी | राज्य के बेरोजगार युवा |
आवेदन प्रक्रिया | ऑनलाइन |
आधिकारिक वेबसाइट | rajasthan.gov.in |
Yuva Sambal Yojana के तहत इंटर्नशिप प्राप्त करना अनिवार्य
राजस्थान सरकार द्वारा मुख्यमंत्री युवा संबल योजना के अंतर्गत इंटर्नशिप के लिए ड्रेस कोड के आदेश को वापस ले लिया गया है। इस योजना के अंतर्गत लगभग 42439 युवाओं ने इंटर्नशिप के विकल्प का चुनाव किया है। मुख्यमंत्री युवा संबल योजना का लाभ प्राप्त करने के लिए युवाओं को प्रतिदिन 4 घंटे की इंटर्नशिप एवं सप्ताह में 5 दिन प्राप्त करना आवश्यक है। युवाओं द्वारा इंटर्नशिप बंद करने पर भत्ता मिलना भी बंद हो जाएगा महिलाओं, विकलांग तथा ट्रांसजेंडर के लिए बेरोजगारी भत्ता 3500 रुपए से बढ़ाकर सरकार द्वारा 4500 रुपए कर दिया गया है। और युवाओं के लिए 3000 रुपए से बढ़ाकर 4000 रुपए कर दिया गया है। राजस्थान सरकार द्वारा प्रतिवर्ष 2 लाख लाभार्थियों को इस योजना से लाभान्वित किया जाएगा।
Mukhyamantri Yuva Sambal Yojana का उद्देश्य
राजस्थान मुख्यमंत्री युवा संबल योजना को शुरू करने का मुख्य उद्देश्य राज्य के शिक्षित बेरोजगारों को आर्थिक सहायता हेतु राशि प्रदान करना है। जिससे राज्य के युवाओं को किसी पर निर्भर नहीं रहना पड़ेगा। योजना के तहत मिलने वाली राशि लाभार्थी के बैंक खाते में ट्रांसफर की जाएगी। लाभार्थियों को 2 साल तक बेरोजगारी भत्ता दिया जाएगा। 2 साल के अंदर नौकरी लग जाती है। तो उसे बेरोजगारी भत्ता मिलना बंद हो जाएगा। युवाओं को स्किल ट्रेनिंग के लिए राजस्थान स्किल एंड डेवलपमेंट कारपोरेशन एक नोडल एजेंसी के रूप में काम करेगी। शिक्षित युवाओं को अपने घर वालों के ऊपर निर्भर नहीं रहना होगा। इस योजना के माध्यम से युवा अपनी आवश्यकताओं को पूरा कर सकेंगे। साथ ही बेरोजगारी भत्ता पाकर आर्थिक रूप से आत्मनिर्भर बनेंगे और अपनी नौकरी तलाश कर पाएंगे।
23 विभागों के माध्यम से प्रदान की जाएगी ट्रेनिंग
राजस्थान मुख्यमंत्री युवा संबल योजना के तहत 1 जनवरी 2024 से संशोधित दिशा-निर्देश लागू कर दिए गए हैं। इंटर्नशिप करने वाले लोगों को प्रॉपर तरीके से इंटर्नशिप के लिए बनाए गए ड्रेस कोट का पालन करना होगा। एक टी-शर्ट जैकेट एवं केप ड्रेस कोड के रूप में प्रदान की जाएगी। जिससे इंटर्नशिप करने वाले युवाओं की पहचान की जा सकेगी। इंटर्नशिप के लिए विभाग एवं एजेंसी आवंटित करने के लिए जिला कलेक्टर की अध्यक्षता में स्तरीय कमेटी गठित की जाएगी। राज्य सरकार द्वारा शिक्षा पर्यटन पुलिस और उद्योग सहित 23 विभागों की पहचान की गई है जहां पर आवेदकों को ट्रेनिंग प्रदान की जाएगी।
बेरोजगारी भत्ते की राशि
- पुरुष लाभार्थियों के लिए – 4000 रुपए प्रतिमाह
- महिला, ट्रांसजेंडर एवं विशेष योग्यजन लाभार्थियों के लिए – 4500 रुपए प्रतिमाह
Yuva Sambal Yojana कौशल प्रशिक्षण की प्रक्रिया
- न्यूनतम 3 माह का कौशल प्रशिक्षण प्राप्त करना आवश्यक है।
- मान्यता प्राप्त संस्थानों में या फिर आरएसएलडीसी द्वारा मान्यता प्राप्त संस्थानों में किया गया कौशल प्रशिक्षण ही मान्य होगा।
- अगर आवेदक द्वारा डिग्री और डिप्लोमा सर्टिफिकेट कोर्स किया हुआ है तो 3 माह के कौशल प्रशिक्षण की आवश्यकता नहीं होगी।
- पात्रता शर्तें पूरी होने के पश्चात आवेदन सत्यापित कर दिया जाएगा।
राजस्थान मुख्यमंत्री युवा संबल योजना के लाभ एवं विशेषताएं
- मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत जी के द्वारा राजस्थान मुख्यमंत्री युवा संबल योजना की शुरुआत की गई है।
- इस योजना के तहत राज्य के सभी बेरोजगार युवाओं को नौकरी मिलने तक राजस्थान सरकार द्वारा हर महीने बेरोजगारी भत्ता प्रदान किया जाएगा।
- अगर कोई शिक्षित युवा बेरोजगार है। तो उसे हर महीने सरकार द्वारा 4000 रुपए की राशि प्रदान की जाएगी और अगर कोई शिक्षित महिला एवं ट्रांसजेंडर अभ्यार्थी हेतु 4500 रुपए की धनराशि बेरोजगारी भत्ते के रूप में सरकार द्वारा प्रदान की जाएगी।
- राजस्थान मुख्यमंत्री युवा संबल योजना के माध्यम से राज्य के सभी बेरोजगार युवकों को वित्तीय सहायता प्रदान करना है ताकि उन्हें अपने खर्चों के लिए दूसरों पर निर्भर न रहना पड़े।
- योजना के तहत मिलने वाली राशि लाभार्थी के बैंक खाते में ट्रांसफर की जाएगी।
- लाभार्थियों को 2 साल तक बेरोजगारी भत्ता दिया जाएगा।
- 2 साल के अंदर नौकरी लग जाती है तो उसे बेरोजगारी भत्ता मिलना बंद हो जाएगा।
- युवाओं को स्किल ट्रेनिंग के लिए राजस्थान स्किल एंड डेवलपमेंट कारपोरेशन एक नोडल एजेंसी के रूप में काम करेगी।
- शिक्षित युवाओं को अपने घर वालों के ऊपर निर्भर नहीं रहना होगा।
- इस योजना के माध्यम से युवा अपनी आवश्यकताओं को पूरा कर सकेंगे।
- बेरोजगारी भत्ता पाकर बेरोजगार युवा आर्थिक रूप से आत्मनिर्भर बनेंगे।
इंदिरा गांधी शहरी रोजगार गारंटी योजना
Rajasthan Mukhyamantri Yuva Sambal Yojana के लिए पात्रता मानदंड
- आवेदक को राजस्थान का मूल निवासी होना चाहिए।
- मुख्यमंत्री युवा संबल योजना का लाभ प्राप्त करने के लिए सामान्य नागरिक की आयु 21 वर्ष से 30 वर्ष होनी चाहिए और SC/ST वर्ग के नागरिक की आयु 21 वर्ष से 35 वर्ष होनी चाहिए।
- शिक्षित बेरोजगार नागरिक इस योजना के लिए पात्र होंगे।
- महिला, ट्रांसजेंडर एवं विशेष योग्यजन मुख्यमंत्री युवा संबल योजना के लिए पात्र होंगे।
मुख्यमंत्री युवा संबल योजना आवश्यक दस्तावेज
- आधार कार्ड
- आय प्रमाण पत्र
- निवास प्रमाण पत्र
- आयु प्रमाण पत्र
- 10वीं कक्षा की मार्कशीट
- ग्रेजुएशन की मार्कशीट
- पासपोर्ट साइज फोटो
- मोबाइल नंबर
- ईमेल आईडी
Rajasthan Mukhyamantri Yuva Sambal Yojana के तहत ऑनलाइन आवेदन कैसे करें
- सबसे पहले आपको राजस्थान डिपार्टमेंट ऑफ स्किल, एंप्लॉयमेंट एंड एंटरप्रेन्योरशिप की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा।
- इसके बाद आपके सामने वेबसाइट का होम पेज खुल जाएगा।
- होम पेज पर आपको Menu के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा आपकी स्क्रीन पर बहुत से ऑप्शन आ जाएंगे।
- आपको Job Seekar के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा।
- उसके बाद आपको Apply for Unemployment Allowance के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा।
- जिसके बाद आप डायरेक्टली RSSO की आधिकारिक वेबसाइट पर पहुंच जाएंगे।
- यहां आपको Registration के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा।
- जिसके बाद आपके सामने एक नया पेज खुल जाएगा।
- इस पेज पर आपको कैटेगरी के हिसाब से सिटीजन उद्योग या फिर गवर्नमेंट एंप्लॉय के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा।
- उसके बाद स्क्रीन पर आवेदन फॉर्म आ जाएगा।
- आवेदन फॉर्म में सभी जानकारी ध्यान पूर्वक दर्ज करनी होगी।
- जानकारी दर्ज करने के बाद आपको Submit के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा।
- क्लिक करने के बाद आपको SSO ID प्राप्त होगी।
- अब आपको एसएसओ आईडी, पासवर्ड और कैप्चा कोड की मदद से लॉगिन करना होगा।
- आपके सामने योजना का फॉर्म खुलकर आ जाएगा।
- यहां आपको पूछी गई जानकारी दर्ज करने के साथ मांगे गए सभी जरूरी दस्तावेज को अटैच करना होगा।
- अंत में आप को Submit के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा।
- क्लिक करते ही आप की आवेदन प्रक्रिया पूरी हो जाएगी।
राजस्थान मुख्यमंत्री युवा संबल योजना की आवेदन स्थिति कैसे देखें
- सबसे पहले आपको राजस्थान डिपार्टमेंट ऑफ स्किल, एंप्लॉयमेंट एंड एंटरप्रेन्योरशिप की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा।
- इसके बाद आपके सामने वेबसाइट का होम पेज खुल जाएगा।
- होम पेज पर आपको Menu के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा आपकी स्क्रीन पर बहुत से ऑप्शन आ जाएंगे।
- आपको Application Status के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा।
- नए पेज पर आपको SSO ID, पासवर्ड, कैप्चा कोड दर्ज करना होगा।
- जिसके बाद आपको लॉगइन करना होगा।
- अब नए पेज पर आपको एप्लीकेशन आईडी दर्ज करनी होगी और Search के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा।
- इस प्रकार आपकी आवेदन स्थिति आपकी स्क्रीन पर आ जाएगी।