UP Kisan Uday Yojana 2024: उत्तर प्रदेश किसान उदय योजना ऑनलाइन आवेदन

UP Kisan Uday Yojana:- यूपी सरकार द्वारा प्रदेश के किसानों के लिए एक बड़ी योजना शुरू की गई है जिसके अंतर्गत किसानो को सरकार की तरफ से मुफ्त सोलर पंप सेट दिये जाएगें जिससे वह अपने खेतो मे सिंचाई का कार्य आसानी से कर सके साथ ही इनकी देख रेख का काम भी विद्युत वितरण कम्पनियां करेगी। भारत मे अधिकतर मैदानी श्रेत्र है जिनमे खेती का काम अधित मात्रा मे किया जाता है। देश भर के हजारो किसान भाई कृषि पर ही निर्भर रहते है इसके लिए सरकार की भी पूरी कौशिश रहती है प्रदेश के किसानो के लिए इसी तरह की नई नई योजनाएं लाती रहै इसी को मद्देनजर रखते हुए सरकार द्वारा उत्तर प्रदेश किसान उदय योजना शुरू की गई है इस योजना के अन्तर्गत 10 लाख से अधिक तक किसान भाईयो को सोलर पंप देने का बजट तैयार किया गया है। अगर आप भी UP Kisan Uday Yojana का लाभ लेना चाहते है तो हमारे इस आर्टिकल को अन्त तक ध्यानपूर्वक पढ़ना होगा क्योकि इस के माध्यम से हम आपको बताएगें कि कैसे इसके लिए आवेदन करना होगा क्या आवेदन कि प्रक्रिया होगी देंगे पूरी जानकारी।

Uttar Pradesh Kisan Uday Yojana

UP Kisan Uday Yojana 2024

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्रि योगी आदित्यनाथ जी के ओर से प्रदेश भर के किसानो के लिए किसान उदय योजना की शुरूआत की गई है। इसके अन्तर्गत राज्य के किसानो को निशुल्क सोलर पंप लगवाने कि सुविधा प्रदान की जाएगी इनके माध्यम से बिजली की खपत कम होगी अर्थात बिजली का बचत होगी इससे किसानो को बहुत लाभ होगा साथ ही पाच वर्ष तक Maintenance का खर्च सरकार द्वारा ही वहन किया जाएगा UP Kisan Uday Yojana पॉवर फॉर ऑल अभियान के तहत होगी उत्तर प्रदेश किसान उद्य योजना के जरिय किसानो के विद्युत सिचाई पंप सेट को निशुल्क मे 5 औऱ 7.5 BHP क्षमता के ऊर्जा के एफिशिएन्ट से बदल रही है। जिससे बिजली के बिलो मे 35% तक कमी आयगी

UP Agriculture Token Generate Online

उत्तर प्रदेश किसान उदेय योजना के बारे में जानकारी

  योजना का नाम  Uttar Pradesh Kisan Uday Yojana
  आरम्भ की गई  मुख्यमंत्रि योगी आदित्यनाथ जी के द्वारा
  लाभ  निशुल्क सोलर पंप प्रदान करना
  लाभार्थि  यूपी राज्य के किसान जो केवल कृषि पर ही निर्भऱ रहते है
  उद्देश्य  राज्य के किसानो को मुफ्त सोलर पंप उपलब्ध करवाना
  आवेदन प्रक्रिया  ऑनलाईन
  आधिकारिक वेबसाईट  upagriculture.gov.in

Uttar Pradesh Kisan Uday Yojana के उद्देश्य

उत्तर प्रदेश किसान उदय योजना का प्रमुख उद्देश्य किसानो को सोलर पंप निशुल्क उपलब्ध कराना है। जिसके माध्यम से वह किसान खेतो मे सिंचाई के लिए उपयोग कर सके ताकि विद्युत की बचत की जा सके इस योजना को शुरू करने का मुख्य उद्देश्य किसानो की आय मे वृद्धि करने के लिए किया गया है इस पंप के माध्यम से किसान भाई फसलो कि सिचाई सुचारू रूप से व उचित समय पर कर सकते है इससे उनको बिजली कटोती के डर से भी नही झूझना पड़ेगा सरकार का लक्ष्य है कि 2024 कर किसाने की आय दोगुनी हो जाए उन्नत किसान हो हरे भरे खेत हो इसके लिए सरकार उन्है सारी सुविधा उपलब्ध करा रही है जिससे उनकी आमदनी मे बढ़ोतरी हो। सोलर पंप के होने से किसानो को बारिश व बिजली पर निर्भर नही होना पड़ेगा

यूपी किसान उदेय योजना के लाभ एंव विशेषताएं

  • राज्य सरकार ने इस योजना के लिए 70 करोड़ रूपेय खर्च करने का बजट तैयार किया है
  • दस लाख किसानो को इस योजना का लाभ दिया जाएगा
  • किसान उदय योजना के अन्तर्गत किसानो के 5 से  7.5 हॉर्स पावर सोलर पंप निशुल्क प्रदान करेगी
  • इसका उपयोग केवल सिंचाई मे ही किया जाएगा
  • इन पंप के लगने से किसानो के विद्युत बिल मे 35% कर की कमी आएगी औऱ किसानो को बिजली व वर्षा पर निर्भऱ नही रहना पड़ेगा
  • सोलर पंप की पांच वर्षो तक की देखभाल विधयुत वितरण कम्पनियो की होगी
  • इस सोलर पंप को किसान अपने स्मार्ट फोन से भी ऑन व ऑफ कर सकता है

UP Gehu Kharid

UP Kisan Uday Yojana पात्रता

  • किसान लोग उत्तर प्रदेश का मूल निवासी होना चाहिए
  • केवल कृषि कार्य पर निर्भर किसानो को इसका लाभ मिलेगा
  • लाभार्थि किसान के पास खुद कि कृषि भूमि होनी चाहिये
  • ऐसे किसान जिनके पास सिचाई के लिए किसी भी प्रकार का सोलर पंप नही है ऐसे लोगो को प्राथमिकता दी जाएगी
उत्तर प्रदेश किसान उदेय योजना के लिए आवश्यक दस्तावेज़
  • आवेदक का आधार कार्ड
  • आय प्रमाण पत्र
  • निवास प्रमाण पत्र
  • कृषि विकास पत्र
  • बैंक खाता
  • मोबाईल नम्बर

UP Kisan Uday Yojana के लिए आवेदन प्रक्रिया

UP Kisan Uday Yojana
  • होम पेज पर आवेदन के लिए पहले अपनी login id बनानी होगी इसके लिए आपको अपने जनपद को चुनना है। फिर यूजर नेम व पासवर्ड डाले इसको हमेशा याद रखना है।
  • लॉगिन के बाद आपको पंजीकरण करे पर क्लिक करना है।
  • जिस पर click करके नया फार्म खुलकर आएगा
  • फॉर्म मे मांगी गयी जानकारी को पढ़कर व ठीक प्रकार से भरे और फिर सबमिट के टैब पर क्लिक करे
  • आवेदन फॉर्म कि जाचँ कि जाएगी
  • उसके बाद सम्बन्धित अधिकारीयो के माध्यम से आप से संपर्क किया जाएगा
  • इसके बाद इस योजना का लाभ कैसे पहुचेगा इसकी जानकारी आपको दे दी जाएगी   

Leave a Comment