Ladli Behna Yojana New Registration: लाडली बहना योजना 2.0 रजिस्ट्रेशन जल्द शुरू होंगे

Ladli Behna Yojana New Registration:- मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान जी द्वारा महिलाओ को प्रतिमाह आर्थिक सहायता प्रदान करने के लिए मध्य प्रदेश लाडली बहना योजना की रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया को फिर से आरम्भ कर दिया गया है। इस योजना के तहत फिर से आवेदन होने के लिए जल्द ही तारीख जारी होने वाली है। इसकी पूरी तैयारी सरकार द्वारा कर ली गई है। यदि आप मध्य प्रदेश के निवसी है। और लाडली बहना योजना के दूसरे चरण में आवेदन कर प्रतिमाह आर्थिक सहायता प्रदान करना चाहते है। तो आज हम आपको लाडली बहना योजना 2.0 रजिस्ट्रेशन से संबंधित सभी जानकारी प्रदान करने वाले है। तो आर्टिकल को अंत तक पढ़े।

Ladli Behna Yojana New Registration

Ladli Behna Yojana New Registration 2024

मध्य प्रदेश सरकार द्वारा राज्य की महिलाओ को फिर से आर्थिक सहायता प्रदान करने हेतु Ladli Behna Yojana New Registration का शुभारम्भ किया जा रहा है। इस योजना के माध्यम से राज्य की महिलाओं को प्रतिमाह 1000 रुपए तथा प्रति वर्ष के हिसाब से 12000 रुपए की धनराशि प्रदान की जाएगी। यह धनराशि लाभार्थी बहनो के सीधे बैंक खाते में ट्रांसफर की जाएगी। मध्य प्रदेश राज्य की ऐसी महिलाए जिन्होंने लाड़ली बहना योजना के तहत पहले चरण में अपना आवेदन नहीं किया था। वह अब दूसरे चरण के आरम्भ होने पर लाड़ली बहना योजना के तहत आवेदन कर सकती है। इस योजना के दूसरे चरण में सरकार ने कुछ बदलाव किये है। जिसमे बदलाव करते हुए अब लाडली बहनों की आयु 21 साल से 60 साल तक कर दी गई है।

Ladli Behna Yojana 2.0 रजिस्ट्रेशन बहुत ही जल्द शुरू किया जाएगा। किंतु इसके संबंध में अभी तक कोई आधिकारिक सूचना नहीं आई है। तथा ऐसा माना जा रहा है कि लाडली बहना योजना का दूसरा चरण 15 जून के बाद आरम्भ हो जायेगा। जिससे पात्र महिलाए इस योजना के तहत आवेदन कर आर्थिक लाभ प्राप्त करके आत्मनिर्भर व सशक्त बन सकेगी। तथा यह धनराशि प्राप्त कर राज्य की महिलाओं कि आर्थिक स्थिति में सुधार आएगा और कार्यों की जरूरतों में भी सहायता मिलेगी।   

लाडली बहना योजना लिस्ट

लाडली बहना योजना 2.0 रजिस्ट्रेशन के बारे में जानकारी

योजना का नाम Ladli Behna Yojana New Registration
आरम्भ की गईमुख्यमंत्री शिवराज चौहान द्वारा
लाभार्थी राज्य की महिलाएं
उद्देश्य महिलाओं को आर्थिक सहायता प्रदान करना
आर्थिक सहायता राशि 1000 रुपए प्रतिमाह
राज्य मध्य प्रदेश
साल 2024
आवेदन प्रक्रियाऑफलाइन
अधिकारिक वेबसाइट https://cmladlibahna.mp.gov.in/

Ladli Behna Yojana New Registration का उद्देश्य

Ladli Behna Yojana New Registration का मुख्य उद्देश्य राज्य की ऐसी महिलाए जो लाड़ली बहना योजना के पहले चरण में आवेदन करने से रह गयी थी। उनके लिए दूसरे चरण को आरम्भ कर फिर से आर्थिक सहायता प्रदान करना है। राज्य की सभी पात्र महिलाओ को मध्य प्रदेश सरकार द्वारा इस योजना के माध्यम से हर माह 1000 रुपए की आर्थिक सहायता राशि प्रदान की जाएगी, इस हिसाब से महिलाओ को प्रति वर्ष 12000 रुपए की राशि आर्थिक सहायता के रूप में प्राप्त हो सकेंगी। जिससे महिलाए आर्थिक सहायता प्राप्त कर अपने दैनिक खर्चो को पूरा कर सकेगी।

लाडली बहना योजना फॉर्म

लाड़ली बहना योजना के दूसरे चरण में महिलाओ को मिलने वाली राशि में हुई बढ़ोतरी

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान जी लाड़ली बहना योजना के तहत दी जाने वाली राशि को धीरे धीरे बढ़ाते जायेगे। जिसमे महिलाओ को आगे 1000 रूपए की जगह 3000 रूपए तक की राशि प्रतिमाह प्रदान की जाएगी। जिन महिलाओ ने पहले चरण में लाड़ली बहना योजना के तहत आवेदन नहीं किया था। वह अब 15 जून के बाद लाड़ली बहना योजना के तहत आवेदन कर सकती है।     

Ladli Behna Yojana New Registration की पात्रता

  • आवेदक महिला को लाड़ली बहना योजना का लाभ लेने के लिए मध्य प्रदेश राज्य का स्थाई निवासी होना अनिवार्य है।
  • आवेदक महिला की आयु 21 से 60 वर्ष के बीच में होनी चाहिए।
  • आवेदक महिला के परिवार की वर्ष आय 2 लाख 50 हज़ार रूपए से कम होनी चाहिए।
  • महिला के परिवार के पास 5 एकड़ से कम ज़मीन होनी चाहिए।
  • मध्य प्रदेश के सभी धर्म की निम्न एवं मध्यम वर्गीय महिलाएं इस योजना के लिए पात्र होगी।
  • महिला के परिवार के पास कोई भी चार पहियाँ वाहन नहीं होना चाहिए।
लाडली बहना योजना 2.0 रजिस्ट्रेशन के दस्तावेज़
  • आधार कार्ड
  • समग्र आईडी
  • महिला की स्वयं की समग्र आईडी
  • मोबाइल नंबर
  • डीबीटी खाता
  • लाइव खींची गई फोटो

Ladli Behna Yojana Guidelines

Ladli Behna Yojana New Registration कैसे करें ?

  • सबसे पहले आपको अपने सभी दस्तावेजों को लेकर अपने ग्राम पंचायत या वार्ड कार्यालय में जाना होगा।
  • कार्यालय में जाकर आपको वहां के अधिकारी के पास जाना होगा।  
  • इसके बाद आपको कैंप अधिकारी के द्वारा मांगे गए दस्तावेजों को देना होगा। 
  • अधिकारी द्वारा आपके आवेदन फॉर्म की लाडली बहना पोर्टल/ऐप में प्रविष्टि की जाएगी।
  • अब अधिकारी द्वारा आवेदन फॉर्म में आपकी सभी जानकारी भरी जाएगी।
  • लाडली बहना योजना का आवेदन फॉर्म भरने के दौरान आपका फोटो लिया जाएगा।
  • इस प्रकार अधिकारी के द्वारा आपका आवेदन ऑनलाइन कर दिया जायेगा।
  • ऑनलाइन आवेदन करने के बाद आपको आवेदन की रसीद दे दी जाएगी।
  • आपको लाडली बहना योजना आवेदन फॉर्म की रसीद अपने पास सुरक्षित रखनी होगी।

Leave a Comment