Jan Aadhar E Wallet App | जन आधार ई वॉलेट एप्प डाउनलोड कैसे करें ?

Jan Aadhar E Wallet App:- राजस्थान राज्य की विभिन्न जन कल्याण योजनाओं एवं सुविधाओं का लाभ लेने के लिए आपके पास ‘जन आधार कार्ड’ होना अनिवार्य है। जन आधार कार्ड का उद्देश्य एक परिवार और एक व्यक्ति को एक पहचान देना है। आपकी जानकारी के बता दे की यदि आप इंदिरा गांधी फ्री स्मार्टफोन योजना के तहत फ्री स्मार्ट फ़ोन प्राप्त करना चाहते है। तो आपको Jan Aadhar Card E Wallet App डाउनलोड करना होगा। Jan Aadhar card e Wallet app download डाउनलोड करने के बाद ही महिलाओं को फ्री मोबाइल की राशि प्राप्त होगी। जन आधार ई वॉलेट एप्प बिलकुल जन आधार कार्ड की तरह ही होगा। तो आज हम आपको Jan Aadhar card e Wallet app download करने की पूरी प्रक्रिया के बारे में बतायेगे। तो अधिक जानकारी के लिए पेज पर अंत तक बने रहे।

Jan Aadhar E Wallet App 2023

Jan Aadhar E Wallet App 2024

राजस्थान सरकार द्वारा महिलाओ को इंदिरा गांधी फ्री स्मार्ट फ़ोन योजना के तहत निशुल्क स्मार्टफोन प्रदान किये जा रहे है। जिसका पैसा सरकार के द्वारा महिलाओ को प्रदान किया जायेगा और यह पैसा 6800 रूपए महिलाओ को ई वॉलेट एप के माध्यम से भेजा जायेगा। राजस्थान की वह महिला जो स्मार्ट फ़ोन प्राप्त करना चाहती है। तो उन्हें सबसे पहले e Wallet App Download करना होगा। जिसके लिए महिलाओ को पंजीयन करने के लिए e wallet App Download करके उसमे अकाउंट बनाना होगा। इसके लिए आप जन आधार कार्ड से janaadhar e Wallet App Download करके उसमे जनआधार नंबर से अकाउंट बना सकते है। janaadhar e wallet App फ्री मोबाइल योजना के लिए डाउनलोड करना अनिवार्य होगा। कैसे करे janaadhar e wallet App डाउनलोड उसकी प्रक्रिया नीचे दी गयी है।

इंदिरा गांधी स्मार्ट फोन योजना eKYC

जन आधार ई वॉलेट एप्प के बारे में जानकारी

App कानामJan Aadhar eWallet App
लांच किया गयाराजस्थान सरकार द्वारा
लाभार्थीराज्य के नागरिक
कब लांच हुआ28 जुलाई 2023
App Size42 MB
डाउनलोड लिंकhttps://play.google.com/store/apps/details?id=com.ta.jaws

Jan Aadhar E Wallet App क्या है

जन आधार ई-वॉलेट, राजस्थान सरकार द्वारा आधिकारिक डिजिटल वॉलेट, सरकारी और निजी दोनों सेवाओं के लिए आसानी से डिजिटल भुगतान करता है। जन आधार ईवॉलेट के साथ, कोई भी RuPayकार्ड, मनी ट्रांसफर, बैंक ट्रांसफर, मोबाइल रिचार्ज, मेट्रो कार्ड रिचार्ज, बिजली बिल भुगतान, जल बिल भुगतान, संपत्ति कर भुगतान, यात्रा टिकट बुकिंग, ऑनलाइन रिचार्ज और अन्य डिजिटल बिल भुगतान का उपयोग करके ऑनलाइन भुगतान कर सकता है।

Rajasthan Free Mobile Yojana List

जन आधार ई वॉलेट एप्प के अंतर्गत आने वाली योजनाएं

  • किसान क्रेडिट कार्ड
  • बेरोजगारी भत्ता
  • ईपीडीएस
  • राजस्थान स्टेट गंगानगर शुगर मिल
  • हिताधिकारी की सामान्य अथवा दुर्घटना में मृत्यु या घायल होने की दशा में सहायता योजना
  • जन आधार ई वॉलेट एप्प की विशेषताएं
  • Jan Aadhaar E wallet को कोई भी व्यक्ति प्ले स्टोर से फ्री में डाउनलोड कर सकता है
  • डिजिटल भुगतान करने में कोई भाषा बांधा नहीं होगी क्योंकि इसे तीन भाषा अर्थात अंग्रेजी, हिंदी भाषा में पेश किया गया है
  • नागरिक जन आधार ई वॉलेट का उपयोग करके सरकारी और निजी दोनों तरह के बिल भुगतान कर सकते हैं
  • जन आधार कार्ड वॉलेट की मदद से तुरंत प्रभाव से किसी भी बैंक में धान का आदान-प्रदान किया जा सकता है
  • ब्राउज़र प्लान की मदद से किसी भी मोबाइल में रिचार्ज करें
  • जन आधार ई वॉलेट आपके सभी लेने-डेनों का मिनी स्टेटमेंट देता है
  • जन आधार ई वॉलेट दो कारण प्रमाणीकरण, एसएसओ आईडी +पासवर्ड प्रमाणीकरण और वह लेट से जुड़े फोन नंबर के लिए ओटीपी का उपयोग करता है
  • रोजगार श्रिजन योजना
  • मुख्यमंत्री संबल विधवा योजना
  • मुख्यमंत्री हायर एजुकेशन स्कॉलरशिप स्कीम
  • देवनारायण गर्ल स्टूडेंट स्कूटी वितरण योजना
  • देवनारायण गर्ल स्टूडेंट स्कॉलर इंसेंटिव स्कीम
  • जनाधार के अंतर्गत आने वाली सेवाएं
  • मृत्यु तथा जन्म पंजीकरण
  • शाला दर्पण पोर्टल पर विद्यार्थी का पंजीकरण
  • सिंगल साइन ऑन
  • बोनाफाइड सर्टिफिकेट एप्लीकेशन
  • E-mitra
  • E-mitraप्लस
  • ई वाल्ट
  • एंड to एंड एग्जाम सलूशन
  • डिजास्टर मैनेजमेंट इनफार्मेशन सिस्टम

जन आधार ई वॉलेट एप्प की विशेषताएं

  • Jan Aadhaar E wallet को कोई भी व्यक्ति प्ले स्टोर से फ्री में डाउनलोड कर सकता है।
  • डिजिटल भुगतान करने में कोई भाषा बांधा नहीं होगी क्यों कि इसे तीन भाषा अर्थात अंग्रेजी, हिंदी भाषा में पेश किया गया है।
  • नागरिक जन आधार ई वॉलेट का उपयोग करके सरकारी और निजी दोनों तरह के बिल भुगतान कर सकते हैं।
  • जन आधार कार्ड वॉलेट की मदद से तुरंत प्रभाव से किसी भी बैंक में धन का आदान-प्रदान किया जा सकता है।
  • ब्राउज़र प्लान की मदद से किसी भी मोबाइल में रिचार्ज करें।
  • जन आधार ई वॉलेट आप के सभी लेने-डेनों का मिनी स्टेटमेंट देता है।
  • जन आधार ई वॉलेट दो कारण प्रमाणी करण, एसएसओ आईडी +पासवर्ड प्रमाणी करण और वहलेट से जुड़े फोन नंबर के लिए ओटीपी का उपयोग करता है।

राजस्थान कर्ज माफी लिस्ट

Jan Aadhar E Wallet App Download कैसे करे

  • सबसे पहले आपको अपने मोबाइल के Play Store पर  जाना होगा।
  • उसके बाद आपको Jan aadhar E Wallet लिख कर सर्च करना होगा।
  • अब आपको install के बटन पर क्लिक करना होगा।
Jan Aadhar Card E Wallet App
  • Yoअब Jan aadhar E Wallet डाउनलोड होकर आपके मोबाइल की होम स्क्रीन पर आ जायेगा।
  • इसके बाद आपको अप्प को ओपन करना होगा।
  • उसके बाद अपने जन आधार कार्ड के नंबर से लॉगिन करना होगा।
  • इसके बाद आपको फ्री मोबाइल योजना का पैसा इसमें बनाए गए वॉलेट में मिलेगा।
  • इसी तरह से आप जनआधार कार्ड ई वॉलेट अप्प डाउनलोड कर सकते है।

Jan Aadhar Card E Wallet FAQ’S

Jan Aadhar Card E Wallet अप्प कहाँ से डाउनलोड करें ?

जन आधार कार्ड इ वॉलेट app play store से डाउनलोड कर सकते है।

जन आधार ई वॉलेट ऐप का उपयोग करके किन सेवाओं का लाभ उठा सकते है ?

जन आधार ई वॉलेट ऐप का उपयोग करके आप मनी ट्रांसफर, बैंक ट्रांसफर, मोबाइल रिचार्ज, मेट्रो कार्ड रिचार्ज, बिल भुगतान (बिजली, पानी, संपत्ति कर), यात्रा टिकट बुकिंग और अन्य डिजिटल बिल भुगतान जैसी सेवाओं का लाभ उठा सकते हैं।

Jan Aadhar Card E Wallet कब लांच किया गया है?

जन आधार कार्ड इ वॉलेट अप्प को 28 जुलाई 2023 को लांच किया गया है।

Leave a Comment