Agniveer Bharti 2023: अग्निवीर भर्ती ऑनलाइन आवेदन, Agniveer Recruitment

Agniveer Bharti:- दोस्तों जैसा कि आप सभी जानते हैं कि सेंट्रल गवर्नमेंट के माध्यम से अग्निपथ योजना का शुभारंभ किया गया है इस योजना के द्वारा से देश के लोगों की भर्ती सेना में की जाएगी अग्निपथ योजना के अंतर्गत भर्ती किए गए जवानों को अग्निवीर कहा जाएगा यह भर्ती एयरफोर्स, नेवी एवं आर्मी में की जाएगी। तो इस आर्टिकल के माध्यम से हम आपको Agniveer Bharti से संबंधित सभी आवश्यक जानकारी को प्रदान करेंगे। इसके अलावा हम आपको चयन प्रक्रिया से संबंधित जानकारी भी विवरण करेंगे। तो अगर आप अग्निवीर भर्ती योजना का फायदा प्राप्त करना चाहते हैं तो आपको हमारे इस आर्टिकल को अंत तक पढ़ना होगा।

Agniveer Bharti

Table of Contents

Agniveer Bharti 2023

सेंट्रल गवर्नमेंट के माध्यम से अग्निपथ योजना शुरू की गई है इस योजना के अंतर्गत युवाओं को भारतीय सेना में शामिल किया जाएगा अग्निपथ योजना के अंतर्गत नियुक्त किए गए नागरिकों को अग्निवीर कहा जाएगा सरकार द्वारा इस साल 46000 Agniveer Bharti सेना में की जाएगी। अग्निवीर 4 सालों तक अपनी सेवाएं प्रदान कर सकता है 4 साल के पश्चात अग्निवीर को रिटायरमेंट प्रदान की जाएगी अग्निवीरों को 30000 रुपये की वेतन प्रतिमाह प्रदान की जाएगी इसके अलावा अग्निवीरों को वह सभी लाभ प्रदान किए जाएंगे जो अन्य सैनिकों को प्रदान किए जाते हैं।

साढ़े 17 साल से 23 साल तक के व्यक्ति Agniveer Bharti Yojana के अंतर्गत आवेदन कर सकते हैं 4 वर्ष की अवधि पूरी होने पर सेवा निधि प्रदान की जाएगी जिसकी राशि 11.71 लाख रुपये होगी अग्निवीरों को कई अन्य फायदे भी प्रदान किए जाएंगे जिससे कि वह रिटायरमेंट के पश्चात रोजगार की प्राप्ति कर सके इसके अलावा 25 फीसद अग्निवीरों को सेना में स्थाई नौकरी भी प्रदान की जाएगी।

Indian Army Agniveer Bharti Rally 

अग्निवीर भर्ती के बारे में जानकारी

योजना का नामAgniveer Bharti
किसके माध्यम से आरंभ की गईभारत सरकार के माध्यम
उद्देश्ययुवाओं की भर्ती करना
लाभार्थीभारत के नागरिक
साल2023
आधिकारिक वेबसाइटhttps://www.mod.gov.in/

Agniveer Bharti Schedule

Issuance Of Guidelines For Recruitment(Navy)25th June 2022
First Batch Recruits To Join Training Program(Navy)21st November 2022
Beginning Of Registration Process (Air Force)24th June 2022
Commencement Of Online Examination For Phase 1 (Air Force)24th July 2022
First Batch Recruits To Join Training Program (Air Force)30 December 2022
Issuance Of Notification Of Army20th June 2022
Issuance Of Notification By Various Recruitment Units Of The Force1st July 2022
Joining Date Of Second Lot Of Recruits23rd February 2023

प्रधानमंत्री ग्रामीण डिजिटल साक्षरता अभियान 

अग्निवीर भर्ती सिलेक्शन प्रोसीजर

  • चयनित अग्निवीरों की भर्ती वैसी ही की जाएगी जैसे सामान्य स्थिति में सैनिकों की भर्ती सेना में की जाती है।
  • सबसे पहले सेना के द्वारा से नोटिफिकेशन लागू किया जाएगा।
  • अग्निवीरों को इस नोटिफिकेशन के अनुसार आवेदन करना होगा।
  • इसके बाद उनको लिखित परीक्षा देनी होगी।
  • लिखित परीक्षा पास करने के बाद उनका फिजिकल टेस्ट साक्षरता आदि किया जाएगा।
  • जिसके आधार पर मेरिट तैयार करके अग्निवीरों को सेना में नियुक्त किया जाएगा।

Agniveer Bharti के अंतर्गत भर्तियां

सेनापहले से दूसरे सालतीसरे सालचौथे साल
भारतीय थल सेना400004500050000
भारतीय वायु सेना350044005300
भारतीय जल सेना300030003000

Agniveer Bharti का वेतन

YearMonthly packageIn hand salaryContribution to Agniveer corpus fund 30%Contribution to corpus fund by government of India
1st YearRs 30000Rs 21000Rs 9000Rs 9000
2nd YearRs 33000Rs 23100Rs 9900Rs 9900
3rd YearRs 36500Rs 25580Rs 10950Rs 10950
4th YearRs 40000Rs 28000Rs 12000Rs 12000
Total contribution in corpus fund after 4 years  Rs 5.02 lakhRs 5.02 lakh

फ्री राशन कार्ड एप्लीकेशन फॉर्म

अग्निवीर की मृत्यु होने की स्थिति में प्रदान किए जाने वाले फायदे

कैटेगरीअग्निवीरों को प्रदान किए जाने वाले फायदे
ड्यूटी के दौरान मृत्यु होने की स्थिति में48 लाख का इंश्योरेंस कवर 44 लाख की एकमुश्त राशि पूरे 4 साल पूरा होने तक का वेतन सेवा निधि के साथ प्रदान किया जाएगा
सामान्य मृत्यु होने की स्थिति में48 लाख का इंश्योरेंस कवर अग्निवीर का सेवा निधि फंड सरकारी कंट्रीब्यूशन एवं इंटरेस्ट के साथ
ड्यूटी के कारण Disability होने की स्थिति मेंएकमुश्त राशि 44/25/15 लाख डिसेबिलिटी 100/75/50 प्रतिशत के आधार पर पूरे 4 साल होने तक का वेतन सेवा निधि के साथ प्रदान किया जाएगा अग्निवीर का सेवा निधि फंड सरकारी कंट्रीब्यूशन एवं इंटरेस्ट के साथ प्रदान किया जाएगा।

अग्निवीर भर्ती की विशेषताएं

  • अग्निवीरों को सभी चिकित्सा मानदंडों को पूरा करना होगा।
  • इस योजना के अंतर्गत नियुक्त किये गये अग्निवीरों को 4 सालों तक सेना की यूनिफॉर्म पहननी होगी।
  • 4 साल की अवधि पूरे होने के बाद अपने विरोध को सर्टिफिकेट एवं अवार्ड प्रदान किया जाएगा।
  • सरकार के माध्यम अग्निवीरों को ट्रेनिंग भी प्रदान की जाएगी।
  • अग्निवीरों द्वारा 30 एनुअल लीव एवं सिक लीव प्राप्त की जा सकती है।
  • नियुक्त किए गए नागरिकों को सर्विस हॉस्पिटल के द्वारा से मेडिकल फैसिलिटी प्रदान की जाएगी।
  • 4800000 रुपये का लाइफ इंश्योरेंस कवर भी अग्निवीरों को विवरण किया जाएगा।
  • मृत्यु होने की स्थिति में एकमुश्त राशि अग्निवीर के परिवार को विवरण की जाएगी।
  • सेंट्रल गवर्नमेंट के माध्यम से अग्निपथ योजना का शुभारंभ किया गया है।
  • इस योजना के अंतर्गत युवाओं को भारतीय सेना में शामिल किया जाएगा।
  • Agniveer Bharti के तहत नियुक्त किए गए नागरिकों को अग्निवीर कहा जाएगा।
  • सरकार के माध्यम इस साल 46000 अग्निवीर भर्ती सेना में की जाएगी।
  • अग्निवीर 4 सालों तक अपनी सेवाएं प्रदान कर सकता है।
  • 4 साल के बाद अग्निवीर को रिटायरमेंट विवरण किया जाएगा। अग्निवीरों को 30000 रुपये का वेतन हर महीने प्रदान किया जाएगा।
  • इसके अलावा अग्निवीरों को वह सभी फायदे प्रदान किए जाएंगे जो अन्य सैनिकों को विवरण किए जाते हैं।
  • साढ़े 17 से 23 साल तक के नागरिक इस योजना के अंतर्गत आवेदन कर सकते हैं।
  • 4 वर्ष की अवधि पूरी होने पर सेवा निधि प्रदान की जाएगी जिसकी राशि 11.71 लाख रुपये की होगी।
  • अग्निवीरों को कई अन्य फायदे भी प्रदान किए जाएंगे जिससे कि वह रिटायरमेंट के बाद रोजगार की प्राप्ति कर सके।
  • इसके अलावा 25 फीसद अग्निवीरों को सेना में स्थाई नौकरी भी विवरण की जाएगी।

Agniveer Bharti Eligibility पात्रता

अग्निवीर (General Duty) (All Arms)

  • आवेदक की उम्र साढ़े 17 से 23 साल के मध्य होनी चाहिए।
  • अग्निवीर के माध्यम दसवीं कक्षा में न्यूनतम 45% Aggregate अंक तथा 33% प्रत्येक सब्जेक्ट में अंक प्राप्त किए होने चाहिए।
  • वह Board जो ग्रेडिंग सिस्टम को फॉलो करते हैं उनमें अग्निवीर द्वारा हर सब्जेक्ट में न्यूनतम D ग्रेड प्राप्त की होनी चाहिए।
  • एवं Overall C2 ग्रेड प्राप्त की होनी चाहिए।

ग्राहक सेवा केंद्र

अग्निवीर (Technical) (All Arms) एवं अग्निवीर (Technical)

  • आवेदक की उम्र साढ़े 17 से 23 साल के मध्य होनी चाहिए।
  • अग्निवीर के माध्यम 12वीं कक्षा फिजिक्स, केमेस्ट्री, मैथ एवं इंग्लिश में 50 फीसद अंक प्राप्त होने चाहिए।
  • तथा इन चारों सब्जेक्ट में 40 प्रतिशत अंक प्राप्त किए होने चाहिए या वह आवेदक जिन्होंने Nios या फिर ITI Course किया है वह भी योजना के अंतर्गत आवेदन कर सकते हैं।
  • उनके माध्यम न्यूनतम 1 साल का रिक्वायरमेंट फील्ड में NSQF लेवल 4 या इससे ऊपर का कोर्स किया होना चाहिए।

अग्निवीर क्लर्क/स्टोर कीपर (Technical) (All Arms)

  • आवेदक की उम्र साढ़े 17 से 23 साल के मध्य होनी चाहिए।
  • अग्निवीर के द्वारा 12वीं कक्षा पास की होनी चाहिए।
  • हर सब्जेक्ट में न्यूनतम 50 फीसद अंक प्राप्त होने चाहिए।
  • इस योजना के अंतर्गत Aggregate Marks 60% निर्धारित किए गए हैं।
  • अग्निवीर द्वारा Maths, Accounts, Book Keeping में 12वीं कक्षा में 50 फीसद अंक प्राप्त होने जरूरी है।

अग्निवीर ट्रेड्समैन (All Arms) 10th Pass

  • आवेदक की उम्र साढ़े 17 से 23 साल के मध्य होनी चाहिए।
  • अग्निवीर दसवीं कक्षा पास होना चाहिए।
  • आवेदक द्वारा न्यूनतम 33% अंक प्राप्त किए होने चाहिए।

अग्निवीर ट्रेड्समैन (All Arms) 8th Pass

  • आवेदक की उम्र साढ़े 17 से 23 साल के मध्य होनी चाहिए।
  • आवेदक द्वारा आठवीं कक्षा पास की होनी चाहिए।
  • आवेदक द्वारा न्यूनतम 33% अंक प्राप्त किए होने चाहिए।

Agniveer Bharti Important Documents

  • एडमिट कार्ड
  • पासपोर्ट साइज कलर फोटोग्राफ
  • एजुकेशनल सर्टिफिकेट
  • डोमिसाइल सर्टिफिकेट
  • कास्ट सर्टिफिकेट
  • रिलीजन सर्टिफिकेट
  • स्कूल करैक्टर सर्टिफिकेट
  • अनमैरिड सर्टिफिकेट (21 साल से कम उम्र के नागरिकों के लिए)
  • रिलेशनशिप सर्टिफिकेट
  • एनसीसी सर्टिफिकेट
  • स्पोर्ट सर्टिफिकेट
  • सर्टिफिकेट ऑफ बोनस मार्क्स
  • आधार कार्ड

अग्निवीर भर्ती फिजिकल फिटनेस टेस्ट

1.6 km run1.6 km run1.6 km runBeam pull upsBeam pull ups
GroupTimeMarksPull upsMarks
Group 1Up till 5 minute 30 second601040
Group 25 minutes 31 second to 5 minute 45 second48933
Group 2  827
Group 2  721
Group 2  616

Agniveer Bharti Medical Test

  • रैली साइट पर अग्निवीर का मेडिकल टेस्ट किया जाएगा।
  • वह अग्निवीर जो चिकित्सा मानदंडों को पूरा नहीं करेंगे उनको Specialist Review के लिए रेफर किया जाएगा।
  • रेफरल के 5 दिन के अंदर कैंडिडेट को मिलिट्री हॉस्पिटल में रिपोर्ट करनी होगी।

रेल कौशल विकास योजना

कॉमन एंट्रेंस टेस्ट में बोनस मार्क्स का प्रावधान

ParticularsMarksCategory
Sons of serviceman, sons of ex serviceman, son Of war widow, son of widow of ex serviceman20For all trades as per rally notification
Widows of defence personnel who have died in harness20-DO-
NCC certificate holder  
NCC A certificate5For all trades as per rally notification
NCC B certificate10For all trades as per rally notification
NCC C certificate15Agniveer ClK/SKT/Tech
NCC C certificateExempted from CCEAgniveer Gd, Agniveer TDn
NCC C certificate holder and participated in republic day paradeExempted from CCEAgniveer ClK/SKT/Tech
Candidates having ‘O’ level (IT) Course Certificate issued by NIELIT and having higher level IT Courses Certificate from NIELIT ie., ‘A’, ‘B’ or ‘C’ level. (‘O’ level (IT) course certificate under DOEACC scheme issued only by NIELIT on or after 01 Jan 2020 will be accepted)15Agniveer ClK/SKT/Tech
Bonus marks for ITI course/skill qualification in addition to basic education qualification:- 1 year course at ITI2 years course at ITIDiploma holder304060Agniveer (Technical)
Sportsman having sports certificate  
Represented India at international level20AcCredited sports federation of India of respective sport that has fielded the team to represent India
Represented state at the senior or junior National level and having won any medal in individual event or have reached up to 8th position in team event15National sports federation of the respective sports as recognised by minimum of youth affairs and sport
Represented college or university in inter University championship and have won any medical individual event or have reached up to 6th position in the team event10Inter University sports board
Represented state at National level in khelo India games and have won any medal in individual event or have reached up to 6th position in the team event10National sports federation of the respective force or sports Authority of India as recognized by ministry of youth affairs and sports
Represented district at the state level and have won any medal in an individual event or have reached up to 4th position in the team event5Respective States sports federation as recognized by State sports ministry
Represented the state whole team in the events organized by all India school game federation and have won any medal in an individual event or up to 6th position in the team event5All India school games federation

बोनस मार्क्स से संबंधित कुछ महत्वपूर्ण जानकारियां

  • एक कैंडिडेट के माध्यम सिर्फ एक ही प्रकार के बोनस मार्क्स प्राप्त किए जा सकते हैं।
  • एक परिवार के सिर्फ एक ही नागरिक के द्वारा बोनस मार्क्स की प्राप्ति की जा सकती है।
  • रैली की साइट पर सभी ओरिजिनल सर्टिफिकेट ले जाना जरूरी है।
  • स्पोर्ट सर्टिफिकेट इश्यू की डेट से सिर्फ 2 सालों तक ही वैलिड है।

अग्निवीर भर्ती कॉमन एंट्रेंस एग्जामिनेशन

  • वह सभी कैंडिडेट जो चिकित्सा मानदंडों को पूरा करेंगे उनको कॉमन इंटरेस्ट एग्जामिनेशन देना होगा।
  • कॉमन एंट्रेंस एग्जामिनेशन की तिथि एवं समय कैंडिडेट को बता दिया जाएगा।
  • सीसीई में नेगेटिव मार्किंग एप्लीकेबल होगी।

National Youth Parliament Scheme

Agniveer Bharti से संबंधित कुछ आवश्यक जानकारी

  • इस योजना के अंतर्गत अग्निवीर आर्मी एक्ट 1950 के अंतर्गत भर्ती किए जाएंगे।
  • अग्निवीरों को किसी भी तरह की पेंशन या Gratuity नहीं प्रदान की जाएगी।
  • अग्निवीरों को सभी चिकित्सा मानदंडों को पूरा करना होगा।
  • सरकार द्वारा अग्निवीरों को किसी भी Regiment में Post किया जा सकता है।
  • इंगेजमेंट पीरियड पूरा होने के बाद अग्निवीरों की कुल संख्या में 25% तक सेना में स्थाई तौर पर भर्ती कर लिया जाएगा।
  • स्थाई तौर पर भर्ती किए गए अग्निवीर अगले 15 सालों तक सेना में अपनी सेवाएं प्रदान करेंगे।
  • 1 साल में अग्निवीरों को 30 एनुअल लीव एवं मेडिकल एडवाइस के अनुसार सिक लीव प्रदान की जाएगी।
  • वह कैंडिडेट जो कम्युनिटी से है वह टैटू बनवा सकते हैं।

अग्निवीर भर्ती रैली से संबंधित दिशा निर्देश

  • रैली में अग्निवीरों को निर्धारित तिथि और समय पर उपस्थित होना होगा।
  • रैली के दौरान अग्निवीर को अपना आधार कार्ड ले जाना जरूरी होगा।
  • सभी कैंडिडेट को रैली की साइट पर प्रॉपर शेव एवं हेयरकट में जाना होगा।
  • रैली की साइट पर ग्रीवेंस सेल भी स्थापित किया जाएगा।
  • कैंडिडेट द्वारा सबमिट किए गए सभी दस्तावेजों की जांच गवर्नमेंट एजेंसी द्वारा की जाएगी।
  • रैली पार्टिसिपेशन के लिए किसी भी तरह का Allowance नहीं प्रदान किया जाएगा।
  • कैंडिडेट के करैक्टर सर्टिफिकेट में फोटो होना जरूरी है।
  • रैली में किसी भी तरह के परफॉर्मेंस Enhancement Drug का इस्तेमाल करना मना है।
  • रैली साइट पर कैंडिडेट को दो से तीन बार रिपोर्ट करना होगा।
  • रैली में कैंडिडेट को अपना वैक्सीनेशन सर्टिफिकेट भी लाना होगा।
  • Written Exam का रिजल्ट ऑफिशियल वेबसाइट के द्वारा से अग्निवीरों द्वारा चेक किया जा सकता है।
  • जिन कैंडिडेट को रैली से 5 दिन पहले एडमिट कार्ड की प्राप्ति नहीं होती है वह आर्मी रिक्वायरमेंट ऑफिसर से संपर्क कर सकते हैं।
  • हर कैंडिडेट को सिर्फ एक ही कैटेगरी के अंतर्गत पंजीकरण करना होगा।

Agniveer Bharti ऑनलाइन आवेदन करने की प्रक्रिया

  • सबसे पहले आपको Air Force की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाना होगा।
  • ऑफिशियल वेबसाइट पर जाने के बाद होम पेज खुल जाएगा।
अग्निवीर भर्ती
  • होम पेज पर आपको अग्निवीर भर्ती के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा।
  • अब आपकी स्क्रीन पर आवेदन फॉर्म खुलकर आएगा।
  • आपको आवेदन फॉर्म में पूछी गई सभी आवश्यक जानकारी को दर्ज करना होगा।
  • अब आपको सभी आवश्यक दस्तावेजों को अपलोड करना होगा।
  • इसके बाद आपको सबमिट के विकल्प पर क्लिक करना होगा।
  • इस प्रकार से आप अग्निवीर योजना के अंतर्गत ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।

Agniveer Bharti NAVY

  • प्रथम आपको NAVY की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाना होगा।
  • ऑफिशियल वेबसाइट पर जाने के बाद होम पेज खुल जाएगा।
Agniveer Bharti
  • होम पेज पर आपको अग्निवीर भर्ती के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा।
  • अब आपकी स्क्रीन पर आवेदन फॉर्म खुलकर आएगा।
  • आपको आवेदन फॉर्म में पूछी गई सभी आवश्यक जानकारी को दर्ज करना होगा।
  • अब आपको सभी आवश्यक दस्तावेजों को अपलोड करना होगा।
  • इसके बाद आपको सबमिट के विकल्प पर क्लिक करना होगा।
  • इस प्रकार से आप अग्निवीर योजना के अंतर्गत ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।

Agniveer Bharti ARMY

  • सबसे पहले आपको ARMY की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाना होगा।
  • ऑफिशियल वेबसाइट पर जाने के बाद होम पेज खुल जाएगा।
Agniveer Bharti
  • होम पेज पर आपको अग्निवीर भर्ती के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा।
  • अब आपकी स्क्रीन पर आवेदन फॉर्म खुलकर आएगा।
  • आपको आवेदन फॉर्म में पूछी गई सभी आवश्यक जानकारी को दर्ज करना होगा।
  • अब आपको सभी आवश्यक दस्तावेजों को अपलोड करना होगा।
  • इसके बाद आपको सबमिट के विकल्प पर क्लिक करना होगा।
  • इस प्रकार से आप अग्निवीर योजना के अंतर्गत ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।

अग्निवीर भर्ती एलाउंस

  • अग्निवीर को किसी भी प्रकार का Dearness Allowance या Military Allowance नहीं विवरण किया जाएगा।
  • सिर्फ रिस्क एवं हार्डशिप, राशन ट्रेस तथा ट्रेवल एलाउंस ही अग्निवीरों को विवरण किया जाएगा।
  • अग्निवीर को Armed Force Personnel Provided Fund या फिर किसी और Provident Fund में Contribution करने की जरूरत नहीं है।
  • Gratuity तथा पेंशनरी बेनिफिट भी अग्निवीर को नहीं प्रदान किया जाएगा।
  • अग्निवीर को 4800000 का लाइफ इंश्योरेंस कवर प्रदान किया जाएगा।

अग्निवीर का टर्मिनेशन

  • इस योजना के अंतर्गत नियुक्त किए गए अग्निवीर को 4 साल तक अपनी सेवाएं प्रदान करनी होगी।
  • 4 साल की अवधि पूरी होने से पहले अग्निवीर द्वारा रिजाइन नहीं किया जा सकता।
  • आर्मी एक्ट 1950 की शर्तों के अनुसार अग्निवीर को टर्मिनेट किया जा सकता है।

सेवा निधि पैकेज से संबंधित कुछ महत्वपूर्ण जानकारी

  • 4 वर्ष की अवधि पूरी होने के बाद 10.04 लाख का सेवा निधि पैकेज अग्निवीरों को प्रदान किया जाएगा।
  • जिसमें अग्निवीर एवं सरकार द्वारा बराबर का कॉन्ट्रिब्यूशन किया जाएगा।
  • अगर अग्निवीरों को स्थाई तौर पर Recruit कर लिया जाता है तो उस स्थिति में अग्निवीर को सिर्फ उनके कॉन्ट्रिब्यूशन की राशि प्रदान की जाएगी।
  • सेवा निधि पैकेज इनकम टैक्स Exempt है।
  • अग्निवीर को Dearness Allowance तथा Military Service Pay नहीं विवरण किया जाएगा।
  • सिर्फ रिस्क एवं हार्डशिप, राशन ट्रेस तथा ट्रेवल एलाउंस ही अग्निवीरों को विवरण किया जाएगा।
  • अगर अग्निवीर दसवीं कक्षा पास करके सेना में भर्ती होता है तो उसको 4 साल की सेवा प्रदान करने के बाद 12वीं कक्षा उत्तीर्ण करने का सर्टिफिकेट प्रदान किया जाएगा।

अग्निपथ योजना के अंतर्गत डिस्चार्ज

  • 4 वर्ष की अवधि पूरी होने के बाद अग्निवीर को रिटायर कर दिया जाएगा।
  • रिटायरमेंट के बाद अग्निवीर को सेवा निधि की राशि का भुगतान किया जाएगा।
  • अग्निवीर को किसी भी तरह की पेंशन या Gratuity नहीं प्रदान की जाएगी।
  • एक्स सर्विसमैन कंट्रीब्यूटरी हेल्थ स्कीम, कैंटीन स्टोर डिपार्टमेंट फैसिलिटी, एक्स सर्विसमैन स्टेटस एवं अन्य सेना को प्रदान किए जाने वाले लाभ भी अग्निवीर को नहीं विवरण किए जाएंगे।

Leave a Comment