हिमाचल ई-टैक्सी योजना 2024: ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन, पात्रता व जरूरी दस्तावेज

Himachal e-Taxi Scheme:- हिमाचल प्रदेश सरकार द्वारा राज्य के नागरिको को लाभ प्रदान करने हेतु हिमाचल ई-टैक्सी योजना का शुभारम्भ किया गया है। इस योजना के माध्यम से सरकार द्वारा नागरिको को  ई-टैक्सी खरीदने पर युवाओं को सब्सिडी प्रदान की जाएगी। जिससे बेरोजगार नागरिक रोजगार से जुड़ सकेंगे। यदि आप हिमाचल प्रदेश के निवासी है। और हिमाचल ई-टैक्सी योजना के तहत आवेदन कर  ई-टैक्सी खरीदने के लिए सब्सिडी प्राप्त करना चाहते है। तो आज हम आपको हिमाचल ई-टैक्सी योजना से सम्बंधित सम्पूर्ण जानकारी प्रदान करने जा रहे है। जैसे ;इसके लाभ ,उद्देश्य ,दस्तावेज़ ,आवेदन प्रक्रिया तथा आपकी क्या पात्रता होनी चाहिए इन सभी के बारे में बताएगे। तो हमारे आर्टिकल पर अंत तक बने रहे।

हिमाचल ई-टैक्सी योजना

हिमाचल ई-टैक्सी योजना के बारे में जानकारी

हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री सुखविंदर सुक्खू जी ने राज्य में रोजगार को बढ़ावा देने हेतु एवं युवाओं की आर्थिक स्थिति को बेहतर बनाने के लिए हिमाचल ई-टैक्सी योजना का शुभारम्भ किया है। इस योजना के माध्यम से सरकार नागरिको को ई-टैक्सी की खरीद पर 50% सब्सिडी प्रदान करेगी। इस योजना का लाभ लेने के लिए यदि कोई युवा 20 लाख की ई-टैक्सी खरीदता है तो सरकार द्वारा उसे 10 लाख रुपये की सब्सिडी प्रदान की जाएगी। इस योजना के तहत पहले चरण में ई-टैक्सी के लिए 500 परमिट जारी किए जाएंगे और आने वाले समय में मांग के आधार पर परमिट की संख्या बढ़ाई जाएगी।

यदि नागरिक हिमाचल ई-टैक्सी योजना के तहत आवेदन कर लाभ प्राप्त करना चाहते है तो ई-टैक्सी योजना के लिए 23 साल से अधिक के युवाओं को एक माह के भीतर पोर्टल पर पंजीकरण करना होगा। मुख्यमंत्री जी ने 680 करोड़ रुपये की राजीव गांधी स्वरोजगार स्टार्ट-अप योजना के प्रथम चरण के अंतर्गत ई-टैक्सी योजना की शुरुआत की है। उन्होंने ई-टैक्सी के लिए ऑनलाइन पंजीकरण करने की सुविधा प्रदान करने के लिए परिवहन विभाग की वेबसाइट को भी लॉन्च किया, जिसके माध्यम से आवेदक एक महीने की अवधि के भीतर इस वेबसाइट पर जाकर अपना पंजीकरण करवा सकते हैं।

हिमाचल प्रदेश सशक्त महिला ऋण योजना

Key Highlights Of Himachal e-Taxi Scheme 2024

स्कीम का नामHimachal e-Taxi Scheme
आरम्भ की गईमुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुखु जी के द्वारा
लाभार्थीराज्य के युवा
उद्देश्यई-टैक्सी खरीदने पर सरकार दवारा 50 फीसदी अनुदान प्रदान करना
अनुदान राशि50 %
राज्यहिमाचल प्रदेश
आवेदनऑनलाइन
आधिकारिक वेबसाइटhttps://etaxihpdt.org/home

हिमाचल ई-टैक्सी स्कीम 2024 का उद्देश्य

Himachal E-Taxi Scheme का मुख्य उद्देश्य राज्य के युवाओ को ई-टैक्सी की खरीद पर 50% सब्सिडी प्रदान करना है। जिससे युवा रोजगार से जुड़ कर अपनी आय में वृद्धि कर सकेंगे। और राज्य में बेरोजगारी की दर में भी गिरावट आएगी।

हिमाचल गृहणी सुविधा योजना

युवा 40 हजार रुपये तक कमा सकेंगे

हिमाचल ई-टैक्सी योजना के तहत टैक्सी को सरकारी महकमों में लगाकर युवा नागरिक हर महीने 40000 रुपये तक की कमाई आराम से कर सकेंगे। ऐसे मे E-Taxi खरीदने के लिए लाभार्थियों को बैंकों के माध्यम से ऋण लेने में श्रम विभाग दवारा मदद उपलवध करवाई जाएगी और ऋण लेने वाले युवाओं को बिना किसी गारंटी के ऋण मुहैया कराया जाएगा।

ई-टैक्सी चार्जिंग के लिए मिलेगी स्टेशन की सुविधा

Himachal E-Taxi Scheme के तहत नागरिको को ई-टैक्सी की चार्जिंग के लिए 12 जिलों में 17 पेट्रोल पंपों पर चार्जिंग स्टेशन की सुविधा मिलेगी। इसके साथ ही परिवहन और बिजली बोर्ड भी अपने स्तर पर चार्जिंग स्टेशन लगाएंगे। इस सुविधा से लाभार्थियों को पेट्रोल या डीजल भरवाने की समस्या से मुक्ति मिलेगी। ई-टैक्सी योजना को पूरे राज्य मे शूरु करने के लिए प्रदेश को 2026 तक हरित राज्य बनाने के लिए पहले चरण में 300 ई-बसें और दूसरे चरण में 1500 ई-बसें खरीदी जाएंगी। जिसके लिए निजी बस ऑपरेटरों के लिए 24 ई-बस रूट परमिट भी जारी किए गए हैं। एक करोड़ की बस पर 50 लाख अनुदान लाभार्थियों को सरकार दवारा दिया जाएगा।

Himachal e-Taxi Scheme 2024 के लाभ

  • हिमाचल प्रदेश सरकार द्वारा राज्य के नागरिको को लाभ प्रदान करने हेतु हिमाचल ई-टैक्सी योजना का शुभारम्भ किया गया है।
  • सरकार द्वारा नागरिको को  ई-टैक्सी खरीदने पर युवाओं को सब्सिडी प्रदान की जाएगी।
  • इस योजना के माध्यम से सरकार नागरिको को ई-टैक्सी की खरीद पर 50% सब्सिडी प्रदान करेगी।
  • यदि कोई युवा 20 लाख की ई-टैक्सी खरीदता है तो सरकार द्वारा उसे 10 लाख रुपये की सब्सिडी प्रदान की जाएगी।
  • E-Taxi Scheme से पात्र युवाओं की आमदनी मे सुधार आएगा।
  • टैक्सी को सरकारी महकमों में लगाकर युवा नागरिक हर महीने 40000 रुपये तक की कमाई आराम से कर सकेंगे।
  • युवाओं को योजना का लाभ लेने के लिए प्रेरित किया जाएगा।
  • इस योजना के माध्यम से बेरोजगार नागरिक रोजगार से जुड़ सकेंगे।

हिमाचल ई-टैक्सी स्कीम 2024 की पात्रता

  • आवेदक को हिमाचल प्रदेश राज्य का स्थाई निवासी होना चाहिए।
  • आवेदक को बेरोजगार होना चाइये।
  • लाभार्थी का बैंक का आधार कार्ड से लिंक होना चाहिए।

हिमाचल मुख्यमंत्री सुख आश्रय योजना 

दस्तावेज़

  • आधार कार्ड
  • निवास प्रमाण पत्र
  • शैक्षिक योग्यता दस्तावेज
  • बैंक खाता विवरण
  • पासपोर्ट साइज फ़ोटो
  • मोबाइल नम्वर

हिमाचल ई-टैक्सी स्कीम 2024 रजिस्ट्रेशन कैसे करें ?

  • आवेदन करने के लिए सबसे पहले आपको योजना की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना है
  • वेबसाइट का होम पेज आपकी स्क्रीन पर खुल जाएगा
Himachal e-Taxi Scheme
  • अब आपको स्क्रीन पर मौजूद Click Here To Register के ऑप्शन पर क्लिक करना है
  • इसके पश्चात आपके सामने एक नया पेज खुलेगा
  • यहां पर आपको अपनी सभी जरूरी जानकारी जैसे नाम मोबाइल नंबर जन्मतिथि पता वगैरा दर्ज करना है
  • इसके पश्चात आपको जरूरी दस्तावेज अपलोड करना है
Himachal e-Taxi Scheme
  • फार्म में भारी गई सभी जानकारी को एक बार अच्छे से चेक करना है
  • इसके पश्चात नीचे मौजूद सेंड ओटीपी के ऑप्शन पर क्लिक करना है
  • आपके द्वारा प्रदान किए गए नंबर पर एक ओटीपी दर्ज प्राप्त होगा, आपको यह ओटीपी यहां दर्ज करना है
  • इसके पश्चात रजिस्टर के ऑप्शन पर क्लिक करके आवेदन प्रक्रिया को पूरा करना है

Himachal e-Taxi Scheme FAQs

हिमाचल ई-टैक्सी योजना को किसके द्वारा शुरू किया गया है ?

Himachal e-Taxi Yojana को मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुखु जी के द्वारा शुरू किया गया है।

ई-टैक्सी खरीदने पर कितना अनुदान प्रदान किया जायेगा ?

ई-टैक्सी खरीदने पर 50 % का अनुदान सरकार द्वारा प्रदान किया जायेगा।

Himachal e-Taxi Scheme का उद्देश्य क्या है ?

Himachal e-Taxi Scheme का उद्देश्य के युवाओ को ई-टैक्सी की खरीद पर 50% सब्सिडी प्रदान करना है।  

Leave a Comment