MP Education Portal Login, Pay Slip @ educationportal.mp.gov.in

MP Education Portal की शुरूवात मध्य प्रदेश शिक्षा विभाग द्वारा की गई है। इस पोर्टल के माध्यम से छात्र और शिक्षक शिक्षा से संबंधित क्षेत्रों की बहुत सारी जानकारियां प्राप्त कर सकते हैं। यह पोर्टल शिक्षा विभाग द्वारा शिक्षा संबंधित सेवाओं को प्रदान करने के लिए शुरू किया गया है। इस पोर्टल के माध्यम से छात्र छात्रवृत्ति की जानकारी भी प्राप्त कर सकते हैं। शिक्षक इस पोर्टल को इस्तेमाल करके शिक्षा विभाग द्वारा जारी की गई नवीनतम दिशा निर्देशों के बारे में जानकारी प्राप्त कर सकते हैं। एमपी एजुकेशन पोर्टल 2.0 के बारे में अधिक जानकारी प्राप्त करने के लिए इस लेख को अंत तक ध्यानपूर्वक पढ़ें। इस लेख में आपको इस पोर्टल के बारे में सभी जानकारी मिलेंगी जैसे कि किस प्रकार की सुविधाएं उपलब्ध हैं, इस पोर्टल के लाभ क्या है, कौन इसका इस्तेमाल कर सकते हैं, कैसे सपोर्टर का इस्तेमाल किया जा सकता है इत्यादि।

MP Education Portal

MP Education Portal 2023

मध्य प्रदेश शिक्षा विभाग द्वारा एमपी एजुकेशन पोर्टल 2.0 की शुरुआत की गई है। इस पोर्टल पर छात्र एवं शिक्षकों के लिए शिक्षा के क्षेत्र से जुड़ी बहुत सी जानकारी उपलब्ध है। छात्र और शिक्षक इस पोर्टल का इस्तेमाल करके कई सेवाओं और योजनाओं के लिए आवेदन कर सकते हैं। आज का युग आधुनिक युग है और यह मध्य प्रदेश सरकार की छात्रों और शिक्षकों को आधुनिक युग से जोड़ने की एक पहल है। इस पोर्टल के माध्यम से ऑनलाइन शिक्षा को बढ़ावा मिलेगा।

MP Treasury Pay Slip

educationportal.mp.gov.in Portal Details

लेख का नामMP Education Portal
किसने शुरू कीमध्य प्रदेश शिक्षा विभाग ने
किसके लिए शुरू कीछात्रों एवं शिक्षकों के लिए
उद्देश्यशिक्षा से जुड़ी सेवाएं प्रदान करना
कहां शुरू कीमध्यप्रदेश में
आधिकारिक वेबसाइटhttp://www.educationportal.mp.gov.in/

एमपी एजुकेशन पोर्टल का उद्देश्य

एमपी एजुकेशन पोर्टल को शुरू करने के पीछे मध्य प्रदेश शिक्षा विभाग का उद्देश्य शिक्षा से जुड़ी सभी जानकारी और सेवाएं छात्रों को और शिक्षकों को एक ही पोर्टल पर ऑनलाइन प्रदान करना है। इस पोर्टल के माध्यम से शिक्षा से जुड़ी सभी जानकारी ऑनलाइन प्राप्त की जा सकती है। शिक्षा से जुड़ी सभी गतिविधियों के लिए यह पोर्टल एक केंद्र बिंदु का काम करेगी। इस पोर्टल पर स्कूलों के लिए भी बहुत से विकल्प उपलब्ध हैं जिसका इस्तेमाल करके स्कूल प्रबंधक भी अपने स्कूल से जुड़ी गतिविधियों को प्रबंधित कर सकेंगे।

MP Panchayat Darpan

MP Education Portal की मुख्य विशेषताएं एवं लाभ

  • एमपी एजुकेशन पोर्टल की शुरुआत मध्यप्रदेश शिक्षा विभाग द्वारा की गई है।
  • पोर्टल की शुरूआत छात्रों शिक्षकों एवं स्कूल प्रबंधकों के लिए की गई है।
  • इस पोर्टल के माध्यम से छात्र शिक्षा एवं छात्रवृत्ति से जुड़ी जानकारी घर बैठे ही प्राप्त कर सकते हैं।
  • छात्र छात्रवृत्ति के लिए भी इस पोर्टल के द्वारा आवेदन कर सकते हैं।
  • नए दाखिले से जुड़ी जानकारी भी अभिभावकों को इस पोर्टल के माध्यम से मिल जाएगी।
  • मध्य प्रदेश सरकार द्वारा चलाई गई एमपी एजुकेशन पोर्टल, शिक्षा को ऑनलाइन माध्यम से उपलब्ध कराने में अहम भूमिका निभा रहा है।
  • मध्य प्रदेश समग्र शिक्षा से जुड़ी जानकारी और सुविधाएं भी इस पोर्टल पर उपलब्ध है।
  • इस पोर्टल के माध्यम से स्कूलों में चल रही शिक्षा और शिक्षा विभाग के कार्यों में पारदर्शिता आएगी।

MP Education Portal पर उपलब्ध विकल्प

  • हमारा घर हमारा विद्यालय
  • परिवेदना निवारण प्रबंधन प्रणाली
  • शाला प्रभारी प्रबंधन प्रणाली
  • समेकित छात्रवृत्ति योजना
  • प्रबंधन प्रणाली
  • हाजरी, मोबाइल अप्प आधारित प्रणाली
  • शैक्षणिक गतिविधि प्रगति प्रतिभा पर्व प्रबंधन प्रणाली
  • शाला दर्पण पोर्टल
  • अतिथि शिक्षक पोर्टल GFMS
  • MP State RTE पोर्टल
  • m-Shiksha Mitra
  • CM Rise, Digital Teacher Training

MP Rojgar Portal 

एमपी शिक्षा पोर्टल सेवा सूची

  • विध्यालय
    • शाला प्रभारी प्रबंधन प्रणाली
    • Girls Hostel (बालिका छात्रावास)
    • कस्तूरबा गाँधी बालिका विधालय
    • School Directory Management System
    • एक परिसर एक शाला – विध्यालय
    • माँडल स्कूल
    • जिला स्कूल District Excellence Schools
    • उच्च माध्यमिक स्कूल (HSS)
    • हाई स्कूल (HS)
    • शारीरिक शिक्षा प्रशिक्षण महाविध्यालय, शिवपुरी,
    • शासकीय आवासीय (खेलकूद) विध्यालय, सीहोर,
  • Hostels / छात्रावास
    • हॉस्टल प्रबंधन प्रणाली
    • Girls Hostel (बालिका छात्रावास)
    • कस्तूरबा गाँधी बालिका विधालय
    • दिव्यांग छात्रावास
  • Institutes / (संस्थान) / ग्रंथालय
    • Institutes / (संस्थान)
    • जिला शिक्षा प्रशिक्षण संस्थान (DIET) / जिला संसाधन केंद्र (DRC)
    • केन्द्रीय पुस्तकालय
  •  विध्यार्थी नामांकन व ठहराव
    • शाला प्रवेश गृह संपर्क अभियान
    • नव प्रवेश प्रबंधन प्रणाली
    • Integrated State School Enrollment Register Management System
    • Student Transition Management System
    • Online Student School Transfer Certificate Management System [TCMS]
  • Incentives and Assistance
    • समेकित छात्रवृत्ति योजना प्रबंधन प्रणाली
    • विशेष आवश्यकता वाले छात्र (CWSN): चिंहांकन, सहायता, ट्रैकिंग प्रबंधन
    • नि:शुल्क पाठ्य पुस्तक वितरण योजना प्रबंधन प्रणाली
    • दिव्यांग छात्रावास की स्थापना एवं संचालन
    • सैनिक स्कूल की स्थापना एवं संचालन
    • नि:शुल्क गणवेश वितरण योजना प्रबंधन प्रणाली
    • नि:शुल्क साइकिल वितरण योजना प्रबंधन प्रणाली
    • प्रतिभाशाली विध्यार्थी प्रोत्साहन योजना प्रबंधन प्रणाली
    • सुपर 100 योजना
  • Academics / शैक्षणिक गतिविधिया
    • शैक्षणिक गतिविधि प्रगति
    • हाज़िरी , मोबाइल अप्प आधारित प्रणाली
    • दक्षता उन्नयन कार्यक्रम प्रबंधन प्रणाली
    • प्रतिभा पर्व कार्यक्रम प्रबंधन प्रणाली
    • परीक्षा परिणाम प्रबंधन प्रणाली
    • ऑनलाइन प्रशिक्षण प्रबंधन प्रणाली
    • ज्ञान पिटारा
  • मानव संसाधन प्रबंधन Human Resources Management
    • Online Payroll System 2.0
    • शाला प्रभारी प्रबंधन प्रणाली
    • e-Order Management System
    • Employee eKYC Management System
    • Online Teacher Transfer Management System
    • Online Deputation Order Generation & Management System
    • Online Relieving & Joining Management System
    • Teachers Appointment Management System [TAMS]
    • संविलियन आदेश
    • Surplus Teacher Management System
    • परिवेदना निवारण प्रबंधन प्रणाली
    • अनुकंपा नियुक्ति हेतु आवेदन करे

MP Education Portal Login प्रक्रिया

MP Education Portal Login
  • वेबसाइट का मुख्य पृष्ठ आपके समक्ष खुल जाएगा जहां से आपको लॉगिन करें विकल्प को चुनना होगा।
  • जैसे ही आप उस ऑप्शन को क्लिक करेंगे लॉगइन पेज आपके समक्ष खुल जाएगा
  • स्क्रीन पर अपना यूजर नेम और पासवर्ड दर्ज करें।
  • स्क्रीन पर दिया गया कैप्चा कोड दर्ज करें और लॉगिन करें विकल्प पर क्लिक करें।
  •  जैसे ही आप ऐसा करेंगे आपका अकाउंट खुल जाएगा।

मध्य प्रदेश एजुकेशन पोर्टल पर स्कूल सूची देखने की प्रक्रिया

  • स्कूल सूची देखने के लिए मध्य प्रदेश एजुकेशन पोर्टल की आधिकारिक वेबसाइट को खोले।
  •  वेबसाइट का मुख्य पृष्ठ आपके समक्ष खुल जाएगा जहां से आपको Service section में जाना होगा।
  • अब यहां से आपको सर्च स्कूल का विकल्प चुनना है और एक नया पृष्ठ आपके समक्ष खुलेगा
मध्य प्रदेश एजुकेशन पोर्टल
  • अब आपको स्कूल के जिले का और प्रकार का चयन करना होगा।
  • चैन करने के बाद स्कूल की सूची देखें विकल्प पर क्लिक करें और जानकारी आपके समक्ष खुल जाएगी।

MP Education Portal कि कोई भी सेवा लेने की प्रक्रिया

  • पे स्लिप देखने के लिए सर्वप्रथम आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं।
  • वेबसाइट का मुख्य पृष्ठ आपके समक्ष खुल जाएगा।
  • जिस भी सेवा के लिए आप आवेदन करना चाहते हैं या कोई जानकारी देखना चाहते हैं उसके लिंक पर क्लिक करें।
  • एक नया पृष्ठ आपके समक्ष खुल जाएगा जहां आपको पूछ कर जानकारी को दर्ज करना होगा।
  • जानकारी दर्ज करने के बाद आवेदन को जमा कर दें।
  • इस प्रक्रिया का पालन करते हुए आप एमपी एजुकेशन पोर्टल की किसी भी सेवा के लिए आवेदन या जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।

Leave a Comment