मुख्यमंत्री सौर कृषि वाहिनी योजना 2024: ऑनलाइन आवेदन, MSKVY पंजीकरण, लाभ

Mukhyamantri Saur Krishi Vahini Yojana:- महाराष्ट्र सरकार द्वारा किसानो को बिजली संकट से राहत देने के लिए एक योजना की शुरूआत की है जिसका नाम Mukhyamantri Saur Krishi Vahini Yojana है जिसके माध्यम से सरकार की ओर से किसानो के लिए विध्युत व्यवस्था बेहतर तरीके से दी जाएगी किसानो को उनके खेत मे दिन के समय विद्युत आपूर्ति प्रदान की जाएगी महाराष्ट्र सरकार द्वारा किसानो के हित मे पहले भी कई प्रकार की योजना परियोजनाओं का संचालन किया जाता रहा है जिससे कि खेतो मे कृषि कार्यो के लिए पर्याप्त सुविधाएं मिल सके ओर किसानो को किसी भी समस्या का सामना न करना पड़े आज हम आपको मुख्यमंत्री सौर कृषि वाहिनी योजना से सम्बन्धित पूरी जानकारी उपलब्ध कराएगें

Mukhyamantri Saur Krishi Vahini Yojana

Mukhyamantri Saur Krishi Vahini Yojana 2024

मुख्यमंत्री सौर कृषि वाहिनी योजना को महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री श्री उद्धव ठाकरे जी ने आरम्भ की है इस योजना के अन्तर्गत महाराष्ट्र राज्य इलेक्ट्रीसिटी डिस्ट्रीब्यूशन लिमिटेड कंपनी के माध्यम इस योजना का संचालन किया जाएगा Mukhyamantri Saur Krishi Vahini Yojana तहत किसानो के लिए खेत सोलर पैनल लगाकर विद्युत की आपर्ति की जाएगी इसके माध्यम से कृषि बाहुल्य क्षेत्रो मे सबस्टेशनों के पांच किमी के अन्दर लगभग 2 से 10 मेगावाट क्षमता की सौर ऊर्जा परियोजना को लागू किया जाएगा सौर ऊर्जा परियोजनाओं की स्थापना के लिए उपलब्ध क्षमता वाले 33/11 केवी MSEDCL की सूची मौजूद है MSEDCL किसानो की अधिशेष भूमि को पट्टे पर देने मे भी मदद करेगा जीओएम जी.आर. के अनुसार सरकारी भूमि लीज दर तय किया जायेगा जिसको हर एक किसान को देना अनिवार्य होगा मुख्यमंत्री सौर कृषि वाहिनी योजना महाराष्ट्र के अन्तर्गत 30 वर्ष की अवधि के लिए एक रूपेय लीज दर होगी और जो भूमि सरकार की ओर से किसानो को प्रदान की जाएगी वह 3 हजार रूपेय प्रति एकड़ वर्ष होगी एंव वार्षिक 3% की वृद्धि होगी

महाराष्ट्र मुख्यमंत्री सौर कृषी पंप योजना

मुख्यंमत्री सौर ऊर्जा कृषि वाहिनी योजना के बारे में जानकारी

योजना का नामMukhyamantri Saur Krishi Vahini Yojana
आरम्भ की गईमहाराष्ट्र सरकार द्वारा
वर्ष2024
लाभार्थिराज्य के किसान
लाभ2 से 10 मेगावाट
उद्देश्यकिसानो को दिन के समय बिजली उपलब्ध कराना
अवधि30 वर्ष
आवेदन प्रक्रियाऑनलाईन
आधिकारिक वेबसाईटhttps://mahadiscom.in/solar-mskvy/

Saur Krishi Vahini Yojana के उद्देश्य

महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री श्री उद्धव ठाकरे जी के द्वारा आरम्भ की गई सौर ऊर्जा कृषि वाहिनी योजना का प्रमुख उद्देश्य किसानो को सस्ती बिजली उपलब्ध कराना है जो बिजली के खर्च को पूरा करने मे असमर्थ है उनको बिजली सस्ती दर पर उपलब्ध होगी ताकि राज्य के किसान बिजली का उपयोग कर सके महाराष्ट्र सरकार ने इस योजना को लागू करने के लिए 3,700 करोड़ रूपेय आंवटित किये है इसके लिए सरकार ने सौलर पैनल लगाने के लिए स्वीकृती पहले से ही पूरी कर ली है जिसमे किसान अपनी जमीन को 15 साल के लिए सरकार को किराए पर देगें मुख्यमंत्री सौर कृषि वाहिनी योजना को आरम्भ करके किसानो को कम दाम मे बिजली उपलब्ध करा सके इस योजना को अभी कुछ ही जिलो मे लागू किया गया है लेकिन जल्द ही Mukhyamantri Saur Krishi Vahini Yojana को तीन साल मे सम्पूर्ण राज्य मे लागू किया जाएगा

महाराष्ट्र रोजगार हमी योजना

सीएम सौर कृषि वाहिनी योजना के लाभ एंव विशेषताएं

  • Mukhyamantri Saur Krishi Vahini Yojana को महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे जी के द्वारा आरम्भ किया गया है
  • इसके माध्यम से सरकार द्वारा किसानो को सस्तो दामो पर पर्याप्त बिजली प्रदान की जाएगी
  • सरकार द्वारा बिजली को तीन साल के भीतर पूरे राज्य मे देने का लक्ष्य निर्धारित किया है
  • राज्य मे बिजली सौर ऊर्जा से उत्पन्न की जाएगी जिसमे लगभग 200 किसानो को एक मेगावाट तक की बिजली प्रदान की जाएगी
  • साथ ही 4000 हजार किसानो को भी उनकी आवश्यकता के अनुसार 20 मेगावाट सोलर प्लांट भी दिये जाएगें
  • यदि सरकार किसी किसान की जमीन सोलर प्लांट लगाने के लिए मागंती है तो उसे इसके लिए किसानो को किराया देना होगा
  • किसानो को प्लॉट लेने के बाद 15 वर्ष तक सरकार को किराया देना अनिवार्य होगा
  • सरकार किसानो को 12 घंटे बिजली आपूर्ति देने का लक्ष्य रखा है जिसमे विशेष तौर पर इसका लाभ आर्गो फीडर्स को प्राप्त होगा
  • बार बार बिजली कटोती की वजह से किसानो को सिंचाई में काफी दिक्कत का सामना करना पढ़ता था
  • ऊर्जा संसाधन विभाग पहले ही 2500 करोड़ रोड लाईट एंव डोमेस्टिक खपत के लिए 1200 करोड़ रूपेय खर्च कर चुका है
  • मुख्यमंत्री सौर कृषि वाहिनी योजना के माध्यम से सरकार केवल बिजली बिलो कमी करने के साथ साथ आर्थिक रूप से भी सहायता दे रही है
  • इस योजना के लिए सरकार ने 3700 करोड़ रूपेय आवटिंत किये है
  • सीएम सौर कृषि वाहिनी योजना का संचालन राज्य इलेक्ट्रीसिटी डिस्ट्रीब्यूशन लिमिटेड कंपनी के द्वारा किया जाएगा
  • सभी तरहा के किसानो को इस योजना का लाभ दिया जाएगा

सीएम सौर कृषि वाहिनी योजना के लिए योग्यताएं

  • लाभार्थि राज्य के मूल निवासी होना चाहिए
  • किसान के पास खुद की जमीन होनी चाहिए
  • जमीन के सभी जरूरी दस्तावेज किसान के पास होने चाहिए
  • योजना मे किसान, स्वंय सहायता समूह, को- ऑपरेटिव सोसाईटी, शुगर मिल, कृषि पंचायत आदि शामिल हो सकते है

माझी कन्या भाग्यश्री योजना

जरूरी दस्तावेज़

  • कृषक का आधार कार्ड
  • पहचान पत्र
  • कृषि योग्य भूमि के दस्तावेज़
  • जामीन की खतोनी
  • भूमि का नक्शा
  • सौलर प्लांट लगाने हेतु जगह
  • किसान पंजीकरण प्रमाण पत्र

Mukhyamantri Saur Krishi Vahini Yojana के तहत आवेदन प्रक्रिया

  • आवेदन करने के लिए आपको सबसे पहले महावितरण की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा
  • आपके सामने होम पेज खुलकर आयेगा
Mukhyamantri Saur Krishi Vahini Yojana
  • अब आपको सभी सेवाओ के विकल्प पर क्लिक करना होगा
  • आपको रजिस्ट्रेशन के विकल्प पर क्लिक करना होगा
  • आपके सामने रजिस्ट्रेशन फॉर्म खुलकर आयेगा
  • अब आपको इस फॉर्म मे मागीं सभी जानकारी दर्ज करनी है
  • आपको इस फॉर्म के साथ सभी मुख्य दस्तावेज़ो को जोड़ना होगा
  • अब आपको सबमिट के विकल्प पर क्लिक कर देना है

Leave a Comment