Rajasthan Social Media Yojana:- राजस्थान सरकार द्वारा राज्य के सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर के लिए राजस्थान सोशल मीडिया योजना का शुभारम्भ किया गया है। इस योजना के माध्यम से जिन महिला एवं पुरुष के Instagram, Facebook, Twitter, YouTube पर 10 हजार से लेकर 10 लाख तक फॉलोअर्स या सब्सक्राइबर है। तो उन्हें सरकार द्वारा 10,000 से 5,00,000 रुपए प्रति महीना प्रदान किया जायेगा। यदि आप राजस्थान के निवासी है। और अगर आपका भी सोशल मीडिया पर अकाउंट है तो आप इस योजना का लाभ उठा सकते हैं। आज हम आपको Rajasthan Social Media Yojana से सम्बंधित सभी महत्पूर्ण जानकारी प्रदान करेंगे। तो राजस्थान सोशल मीडिया योजना से सम्बंधित जानकारी प्राप्त करने के लिए हमारे पेज पर अंत तक बने रहे।
Table of Contents
Rajasthan Social Media Yojana 2024
राजस्थान के मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत जी ने राज्य के सोशल मीडिया से जुड़े नागरिको के लिए Rajasthan Social Media Yojana का शुभारम्भ किया है। राजस्थान सोशल मीडिया योजना के माध्यम से इंस्टाग्राम यूट्यूब फेसबुक ट्विटर पर रील बनाने वाले युवा 10 हजार रुपए से लेकर 5 लाख रुपए तक कमा सकते हैं। इस योजना के माध्यम से Instagram, Facebook, Twitter, YouTube चलने वाले महिला और पुरुष को जिनके 10 हजार से लेकर 10 लाख तक फॉलोअर्स या सब्सक्राइबर है उन्हें 10000 रुपए से 500000 रुपए प्रति महीना दिए जायेगे। राज्य सरकार द्वारा Rajasthan Social Media Advertisement Yojana 2024 के तहत 4 श्रेणी में पैसे का वितरण किया है जिस इन्फ्लुएंसर के जिस हिसाब से फॉलोअर्स या सब्सक्राइबर होंगे उन्हें उसी तरह से कमाई कराई जाएगी।
Rajasthan Girl Students Agriculture Subject Yojana
राजस्थान सोशल मीडिया योजना का उद्देश्य
Rajasthan Social Media Yojana का मुख्य उद्देश्य सोशल मीडिया से जुड़े नागरिको को सहायता प्रदान करना है। सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर को इस कार्य के लिए धनरशि प्रदान की जाएगी, जिसके लिए अलग-अलग केटेगरी तय्यार की गई है। इस योजना के माध्यम से नागरिक जागरूक होंगे।
सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म को सब्सक्राइब/फॉलोअर्स के आधार पर चार श्रेणियों में रखा है
- सरकार ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म जैसे Instagram, Facebook, Twitter, YouTube के अकाउंट होल्डर/ संचालक/ सोशल मीडिया इनफ्लुएंसर्स को चार श्रेणियों A, B, C और D में विभाजित किया है। यह चार श्रेणियों इस प्रकार है।
- पहले श्रेणी में न्यूनतम 10 लाख सब्सक्राइबर या फॉलोअर्स वाले सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म आएंगे।
- दूसरी श्रेणी में 5 लाख सब्सक्राइबर या फॉलोअर्स वाले सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म शामिल होंगे।
- तीसरी श्रेणी में 1 लाख सब्सक्राइबर या फॉलोअर्स वाले सोशल मीडिया अकाउंट आएंगे।
- चौथी श्रेणी में 10,000 सब्सक्राइबर या फॉलोअर्स वाले सोशल मीडिया अकाउंट शामिल होगे।
Rajasthan Social Media Yojana के तहत मिलने वाली राशि
- Category A को 5 लाख रुपए दिए जाएंगे।
- Category B को 2 लाख रुपए दिए जाएंगे।
- Category C को 50 हजार रुपए दिए जाएंगे।
- Category D को 10 हजार रुपए प्रदान किए जाएंगे।
राजस्थान ट्रांसपोर्ट वाउचर योजना
Rajasthan Social Media Yojana के तहत रील के हिसाब से ऐसे देगी सरकार आपको पैसे
- श्रेणी ए में एक रील (न्यूनतम 10 सेकंड) एक पोस्ट (तीन फोटो या तीन वीडियो के साथ) के लिए 10,000 रुपए दिए जाएंगे।
- श्रेणी बी में एक रील/एक पोस्ट के लिए 5,000 रुपए दिए जाएंगे।
- श्रेणी सी में सरकार आपको एक रील/एक पोस्ट 3,000 रुपए देगी।
- श्रेणी डी में आपको एक रील/एक पोस्ट के लिए 1,000 रुपए मिलेंगे।
फेसबुक एवं इंस्टाग्राम रील पर दिए जाने वाले विज्ञापन दरें
- श्रेणी ए में एक रील (न्यूनतम 10 सेकंड) और एक पोस्ट (तीन फोटो या तीन वीडियो के साथ) 10,000 रुपए
- श्रेणी बी एक रील या पोस्ट के 5,000 रुपए
- श्रेणी सी एक रील या पोस्ट के 3,000 रुपए
- श्रेणी डी एक रील या पोस्ट के 1,000 रुपए
ट्विटर पर कितने पैसे मिलेंगे?
- कैटेगरी ए में एक ट्वीट एवं एक वीडियो पर 10 हजार रुपए
- कैटेगरी बी में एक ट्वीट अथवा एक वीडियो पर 5 हजार रुपए
- कैटेगरी सी में एक ट्वीट और एक वीडियो पर 3 हजार रुपए
- कैटेगरी डी में एक ट्वीट और एक वीडियो पर 1 हजार रुपए
राजस्थान सोशल मीडिया योजना के कुछ महत्वपूर्ण नियम
- राजस्थान सरकार द्वारा राज्य के सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर के लिए राजस्थान सोशल मीडिया योजना का शुभारम्भ किया गया है।
- केंद्रीय या राज्य सरकार में पंजीकृत कंपनियां फॉर्म के संचालन अथवा सोशल मीडिया इनफ्लुएंसर के हैंडल/पेज/चैनल को विज्ञापन जारी किए जाएंगे।
- सोशल मीडिया हैंडल/पेज/चैनल कम से कम 1 वर्ष से संचालित होना अनिवार्य है।
- राजस्थान सरकार द्वारा आवेदक को एक बार में 1 माह के लिए विज्ञापन जारी किए जा सकेंगे।
- इनफ्लुएंसरो को नियमित रूप से सोशल मीडिया हैंडल/पेज/चैनल को अपडेट किया जाना अनिवार्य होगा।
- A श्रेणी के इन्फ्लुएंसरो को पिछले 6 महीने में हैंडल/पेज/चैनल में कम से कम 100 वीडियो या 150 पोस्ट प्रकाशित होने चाहिए।
- B श्रेणी में आवेदन करने हेतु पिछले 6 माह तक सोशल मीडिया हैंडल/पेज/चैनल में न्यूनतम 60 वीडियो या 100 पोस्ट प्रकाशित होना अनिवार्य है।
- C श्रेणी में इम्पैनलमेंट हेतु आवेदन करने हेतु पिछले छः माह तक सोशल मीडिया हैंडल/पेज /चैनल में प्रतिमाह न्यूनतम 30 वीडियो या 50 पोस्ट हो
- D श्रेणी में इम्पैनलमेंट के लिए आवेदन करने हेतु पिछले छः माह तक सोशल मीडिया हैंडल / पेज / चैनल में प्रतिमाह न्यूनतम 15 वीडियो या 30 पोस्ट हो।
- आवेदक युवा का सोशल मीडिया हैंडल / पेज / चैनल कम से कम 1 वर्ष से संचालित हो।
Rajasthan Social Media Yojana की आवेदन प्रक्रिया
अभी केवल सूचना एवं जनसंपर्क विभाग द्वारा राजस्थान सोशल मीडिया योजना को लेकर अधिकारिक नोटिफिकेशन जारी किया गया है। जल्दी सरकार इस योजना के तहत आवेदन से जुड़ी जानकारी भी साझा कर देगी। जब सरकार इस योजना में आवेदन करने से जुड़ी जानकारी साझा करेंगी, तो सबसे पहले हम आपको अपनी इस पोस्ट के माध्यम से बता देंगे। इसलिए जरूरी है आप हमारी पोस्ट के साथ जुड़े रहे।