वरिष्ठ नागरिक तीर्थ यात्रा योजना 2024: पंजीकरण फार्म, लिस्ट में नाम देखें

Varishth Nagrik Tirth Yatra Yojana:- राजस्थान सरकार द्वारा राज्य के नागरिकों के लिए विभिन्न प्रकार की कल्याणकारी योजनाओं का आरंभ किया जाता रहता है। हाल ही में राजस्थान सरकार द्वारा राज्य के वरिष्ठ नागरिकों को तीर्थ यात्रा कराने के लिए एक नई योजना की शुरुआत की गई है। जिसका नाम वरिष्ठ नागरिक तीर्थ यात्रा योजना 2024 है। इस योजना के माध्यम से राज्य सरकार द्वारा 60 साल से अधिक आयु के बुजुर्गों को निशुल्क तीर्थ यात्रा कराई जाएगी। Varishth Nagrik Tirth Yatra Yojana के अंतर्गत बुजुर्गों को रेल एवं हवाई जहाज के माध्यम से यात्रा की सुविधा प्रदान की जाएगी। अगर आप भी राजस्थान के वरिष्ठ नागरिक हैं और अपने जीवन काल में तीर्थ स्थलों की यात्रा करना चाहते हैं। तो आपको यह आर्टिकल विस्तारपूर्वक अंत तक पढ़ना होगा। क्योंकि आज हम आपको इस आर्टिकल के माध्यम से राजस्थान तीर्थ यात्रा योजना से संबंधित संपूर्ण जानकारी उपलब्ध कराएंगे। जैसे योजना के उद्देश्य, लाभ एवं विशेषताएं, पात्रता, आवश्यक दस्तावेज एवं आवेदन प्रक्रिया आदि।

Varishth Nagrik Tirth Yatra Yojana

Varishth Nagrik Tirth Yatra Yojana 2024

राजस्थान सरकार द्वारा वरिष्ठ नागरिक तीर्थ यात्रा योजना 2024 की शुरुआत की गई है। इस योजना का कार्यान्वयन देवस्थान विभाग द्वारा किया जा रहा है। राज्य के सभी बुजुर्ग नागरिक इस योजना के माध्यम से तीर्थ यात्रा का लाभ निशुल्क प्राप्त कर सकेंगे। राज्य के जिन नागरिकों की आयु 60 वर्ष या इससे अधिक है उनके जीवनकाल में विभिन्न तीर्थ स्थानों में से किसी एक स्थान की यात्रा राज्य सरकार द्वारा सुलभ कराई जाएगी। राजस्थान सरकार द्वारा तीर्थ स्थल की यात्रा वरिष्ठ नागरिकों को बसों, ट्रेनों व आवश्यकता पड़ने पर हवाई जहाज के माध्यम से कराई जाएगी।

इसके अलावा यात्रा के समय बुजुर्गों को सरकार द्वारा विभिन्न सुविधाओं का लाभ प्रदान किया जाएगा। साथ ही बुजुर्ग नागरिक को अपने साथ एक केयर के लिए भी ले जाने की अनुमति प्राप्त होगी। राज्य के वरिष्ठ नागरिकों को योजना का लाभ प्राप्त करने के लिए पहले अपना रजिस्ट्रेशन करना होगा। आवेदन करने के बाद ही लॉटरी के माध्यम से लाभार्थियों का चयन किया जाएगा। जिसके बाद उन्हें प्रसिद्धि धामों की यात्रा निशुल्क प्रदान की जाएगी।

नरेगा जॉब कार्ड लिस्ट राजस्थान

वरिष्ठ नागरिक तीर्थ यात्रा योजना के बारे में जानकारी

योजना का नामVarishth Nagrik Tirth Yatra Yojana
शुरू की गईराजस्थान सरकार द्वारा  
विभागदेवस्थान विभाग राजस्थान सरकार  
लाभार्थीराज्य के वरिष्ठ नागरिक  
उद्देश्यवरिष्ठ नागरिकों को निशुल्क तीर्थ यात्रा कराना  
राज्यराजस्थान  
साल    2023
आवेदन प्रक्रियाऑनलाइन  
आधिकारिक वेबसाइटhttps://edevasthan.rajasthan.gov.in/    

Rajasthan Tirth Yatra Yojana का उद्देश्य

राजस्थान सरकार द्वारा वरिष्ठ नागरिक तीर्थ यात्रा योजना को आरंभ करने का मुख्य उद्देश्य राज्य के 60 वर्ष के बुजुर्ग वरिष्ठ नागरिकों को उनके जीवनकाल में एक बार अलग-अलग तीर्थ स्थलों में से उनके पसंद के किसी प्रसिद्ध तीर्थ स्थल पर यात्रा सुलभ कराना है। इस योजना के माध्यम से राजस्थान के सभी 60 वर्ष से अधिक आयु के बुजुर्ग निशुल्क तीर्थ स्थान की यात्रा कर सकते हैं। यह यात्रा बुजुर्गों को रेल, बसों, हवाई जहाजों के माध्यम से कराई जाएगी। राज्य के इच्छुक वरिष्ठ नागरिक इस योजना के तहत आवेदन कर निशुल्क तीर्थ यात्रा का लाभ प्राप्त कर सकते हैं।

राजस्थान के 20 हजार वरिष्ठ नागरिकों को कराई जाएगी तीर्थ यात्रा

सरकार द्वारा वरिष्ठ नागरिक तीर्थ यात्रा योजना के तहत राज्य के लगभग 20000 वरिष्ठ नागरिकों को तीर्थ यात्रा कराई जाएगी। जिनमें से 18000 बुजुर्ग नागरिकों को रेल के माध्यम से तीर्थ यात्रा की सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी। इसके अलावा 2000 यात्रियों को हवाई यात्रा के माध्यम से तीर्थ स्थलों की यात्रा का लाभ दिया जाएगा। इस योजना के अंतर्गत राज्य सरकार द्वारा आवेदन करने की अंतिम तिथि 30 जून 2022 निर्धारित की गई थी। जिसे बढ़ाकर राज्य सरकार द्वारा 10 जुलाई कर दिया गया है। अब राज्य की इच्छुक नागरिक 10 जुलाई तक इस योजना के तहत ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। और अपने जीवन काल में एक बार तीर्थ स्थल के दर्शन कर अपना सपना साकार कर सकते हैं।

राजस्थान जन आधार कार्ड 

Varishth Nagrik Tirth Yatra Yojana के मुख्य तथ्य

  • वरिष्ठ नागरिक तीर्थ यात्रा योजना के अंतर्गत केवल 60 वर्ष के वरिष्ठ नागरिक बुजुर्ग ही आवेदन कर सकते हैं।
  • हर लाभार्थी अपने साथ किसी भी सगे संबंधी को या फिर केयर टेकर को ले जा सकते हैं। चाहे वह उनकी पत्नी, पति, बेटा, बेटी, भाई-बहन आदि में से कोई भी हो।
  • ट्रेन से यात्रा करवाने पर प्रति व्यक्ति पर सरकार का लगभग 3000 रुपए तक का खर्च आता है। इसके अलावा हवाई जहाज से यात्रा करवाने पर प्रति व्यक्ति पर सरकार का लगभग 7000 रुपए  का खर्च आता है।
  • राजस्थान सरकार द्वारा 20000 बुजुर्गों को यात्रा करवाने का निर्णय लिया गया है। जबकि कुल आवेदन लगभग 46684 प्राप्त हुए हैं।
  • बुजुर्गों को आवेदन करते समय 3 तीर्थ स्थलों का चयन करना होता है।
  • वरिष्ठ नागरिक तीर्थ यात्रा योजना के माध्यम से यात्रियों को मुफ्त मेडिकल व चिकित्सा सुविधा भी दी जाती है जैसे यात्रा के दौरान किसी भी यात्री को खांसी, जुकाम, बुखार आदि हो जाता है तो उसे तुरंत चिकित्सा प्रदान की जाती है।
  • यात्रियों का पूरा खर्च राजस्थान सरकार द्वारा स्वयं वहन किया जाता है जैसे यात्रियों के रहने, खाने-पीने, सोने और आने जाने की व्यवस्था आदि। आवेदन करने के पश्चात लॉटरी निकाली जाती है उसी के अनुसार लाभार्थी बुजुर्ग को चयन कर यात्रा का लाभ दिया जाता है।
  • देवस्थान विभाग के द्वारा निर्धारित मापदंडों को पूरा करने वाले यात्रियों को वरिष्ठ नागरिक तीर्थ यात्रा योजना का लाभ प्रदान किया जाता है।

राजस्थान वरिष्ठ नागरिक यात्रा हेतु तीर्थ स्थानों की सूची

रेल द्वारा तीर्थ स्थानों की सूची

  • शिखर-पावापुरी,
  • कामाख्या (गुवाहाटी),
  • बिहार शरीफ,
  • हरिद्वार- ऋषिकेश एवं
  • वेलनकानी चर्च (तमिलनाडु)
  • रामेश्वरम- मदुरई,
  • वैष्णो देवी-अमृतसर,
  • मथुरा-वृंदावन,
  • प्रयागराज-वाराणसी,
  • गंगासागर (कोलकाता),
  • उज्जैन- ओंकारेश्वर,
  • द्वारकापुरी-सोमनाथ,
  • तिरुपति- जगन्नाथ पुरी,

योजना के तहत यात्रा कराए जाने वाले तीर्थ स्थलों की सूची

  • पशुपतिनाथ (काठमांडू) की यात्रा हवाई जहाज से कराई जाएगी।
  • जगन्नाथ पूरी
  • तिरुपति
  • द्वार्कापुरी
  • सोमनाथ
  • वैष्णोदेवी
  • रामेशवरम – मदुरई
  • मथुरा-वर्धावन
  • सम्मेदशिखर-पावापुरी
  • उज्जैन –ओंकारेश्वर
  • गंगासागर
  • अमृतसर
  • प्रयागराज
  • वाराणसी
  • कामाख्या
  • हरिद्वार-ऋषिकेश
  • बिहार शरीफ एवं वेलनकानी चर्च आदि की रेल यात्रा करायी जाएगी

Rajasthan Free Mobile Yojana

Varishth Nagrik Tirth Yatra Yojana के लाभ एवं विशेषताएं

  • Rajasthan Varisth Tirth Yatra Yojana का लाभ राजस्थान के 60 वर्ष से अधिक आयु के बुजुर्गों को प्रदान किया जाएगा।
  • इस योजना के माध्यम से राज्य सरकार द्वारा राज्य के वरिष्ठ नागरिक बुजुर्ग निशुल्क तीर्थ स्थल की यात्रा कर सकेंगे।
  • राज्य सरकार द्वारा इस योजना के अंतर्गत वरिष्ठ नागरिक अपनी पसंद के 3 तीर्थ स्थल क्रम में से किसी एक का चुनाव कर सकते है।
  • तीर्थ यात्रा योजना 2024 के अंतर्गत 20 हजार से अधिक वरिष्ठ नागरिकों को तीर्थ यात्रा का लाभ दिया जाएगा।
  • जिनमें से 18000 यात्रियों को रेल द्वारा तीर्थ यात्रा कराई जाएगी। 2000 यात्रियों को तीर्थ यात्रा के दर्शन हवाई यात्रा के माध्यम से कराए जाएंगे।
  • वरिष्ठ नागरिक तीर्थ यात्रा योजना के तहत बुजुर्ग यात्री को शारीरिक और मानसिक रूप से सक्षम होना चाहिए।
  • यदि किसी बुजुर्ग के जीवनसाथी की आयु 60 वर्ष से अधिक है तो वह भी जीवनसाथी के साथ यात्रा कर सकेंगे।
  • तीर्थ यात्रा के समय यात्रियों को राज्य सरकार द्वारा सुविधाओं का लाभ दिया जाएगा।
  • इस योजना के अंतर्गत यात्रा में चिकित्सा अधिकारी तथा दो नर्सिंग स्टाफ को यात्रियों की सुरक्षा के लिए ट्रेन में रखा जाएगा।

वरिष्ठ नागरिक तीर्थ यात्रा योजना के लिए पात्रता

  • वरिष्ठ नागरिक तीर्थ यात्रा योजना के लिए आवेदक को राजस्थान का मूल निवासी होना चाहिए।
  • इस योजना का लाभ केवल 60 वर्ष के वरिष्ठ नागरिक को दिया जाएगा।
  • आवेदक के पास किसी भी प्रकार का आयकर साधन ना हो।
  • तीर्थ यात्रा के लिए आवेदक शारीरिक और मानसिक रूप से सक्षम होना चाहिए।
  • आवेदक को करोना की दोनों डोज लगी होनी चाहिए।
  • पहले से ही देवस्थान विभाग द्वारा राजस्थान के वरिष्ठ नागरिक तीर्थ यात्रा का लाभ आवेदक ने प्राप्त न किया।
  • बुजुर्ग आवेदक किसी प्रकार की बीमारी जैसे संक्रामक रोग, टीबी, करोना, स्वास से संबंधित, कुष्ठ संक्रामक आदि से ग्रस्त नही होना चाहिए।

Varishth Nagrik Tirth Yatra Yojana के लिए आवश्यक दस्तावेज

  • आधार कार्ड
  • निवास प्रमाण पत्र
  • चिकित्सा प्रमाण पत्र
  • आय प्रमाण पत्र
  • कोविड-19 कार्ड
  • मोबाइल नंबर
  • पासपोर्ट साइज फोटो

वरिष्ठ नागरिक तीर्थ यात्रा के तहत रजिस्ट्रेशन कैसे करें?

  • सबसे पहले आपको राजस्थान तीर्थ यात्रा के अंतर्गत आवेदन करने के लिए देवस्थान विभाग की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा।
  • इसके बाद आपके सामने वेबसाइट का होम पेज खुल जाएगा।
Varishth Nagrik Tirth Yatra Yojana
  • वेबसाइट के होम पेज पर आपको वरिष्ठ नागरिक तीर्थ यात्रा योजना आवेदन ऑनलाइन के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा।
  • क्लिक करते ही आपके सामने एक नया पेज खुल जाएगा।
Varishth Nagrik Tirth Yatra Yojana
  • अब आपको इस पेज पर तीर्थ यात्रा आवेदन के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा।
  • इसके बाद आपके सामने अगला पेज खुल जाएगा।
  • अब आपको इस पेज पर अपना जन आधार कार्ड नंबर दर्ज करना होगा।
  • जन आधार कार्ड नंबर दर्ज करने के बाद आपको खोजो के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा।
  • अब आपके सामने आवेदन फॉर्म खुल जाएगा। आपको आवेदन फॉर्म में पूछी गई सभी आवश्यक जानकारी ध्यानपूर्वक दर्ज करनी होगी।
  • सभी जानकारी दर्ज करने के बाद आपको सबमिट के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा।
  • इस प्रकार आप आसानी से राजस्थान वरिष्ठ नागरिक तीर्थ यात्रा योजना 2024 के तहत अपना रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं।

आवेदन की स्थिति देखने की प्रक्रिया

  • सबसे पहले आपको वरिष्ठ नागरिक तीर्थ यात्रा योजना देवस्थान विभाग की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा।
  • इसके बाद आपके सामने वेबसाइट का होम पेज खुल जाएगा।
  • होम पेज पर आपको आवेदन की स्थिति के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा।
  • क्लिक करते ही आपके सामने एक नया पेज खुल जाएगा।
आवेदन की स्थिति देखने की प्रक्रिया
  • अब आपको इस पेज पर SSO आईडी और पासवर्ड दर्ज करना होगा।
  • इसके बाद आपको सबमिट के ऑप्शन पर क्लिक करना।
  • जैसे ही आप क्लिक करेंगे आपके सामने आपके आवेदन की स्थिति आ जाएगी।
  • इस प्रकार आप आसानी से अपने आवेदन की स्थिति की जांच कर सकते हैं।

वरिष्ठ नागरिक तीर्थ यात्रा लॉटरी रिजल्ट लिस्ट कैसे देखें?

  • सबसे पहले आपको राजस्थान सरकार की देवस्थान विभाग की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा।
  • इसके बाद आपके सामने वेबसाइट का होम पेज खुल जाएगा।
  • होम पेज पर आपको वरिष्ठ नागरिक तीर्थ यात्रा योजना के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा।
  • इसके बाद आपके सामने एक और नया पेज खुल जाएगा।
  • अब आपको इस पेज पर लॉटरी परिणाम के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा।
  • क्लिक करते ही आपके सामने एक नया पेज खुल जाएगा।
लॉटरी रिजल्ट
  • इस पेज पर आप व्यक्तिगत आवेदन की स्थिति, चयनित आवेदकों की स्थिति, जिलेवार हवाई एवं रेल यात्रा के मुख्य प्रतीक्षा सूची, जिलेवार हवाई यात्रा की मुख्य प्रतीक्षा सूची आदि की जानकारी प्राप्त कर सकेंगे।

Leave a Comment