हरियाणा मुख्यमंत्री परिवार समृद्धि योजना 2024: ऑनलाइन आवेदन, स्टेटस चेक, लॉगिन

Mukhyamantri Parivar Samridhi Yojana:- हरियाणा के मुख्यमंत्री श्री माननीय मनोहर लाल खट्टर जी के माध्यम से हरियाणा मुख्यमंत्री परिवार समृद्धि योजना का शुभारंभ किया गया है इस योजना का लक्ष्य नागरिकों को सामाजिक सुरक्षा प्रदान करना है यह योजना के अनुसार लाभार्थी परिवार को राज्य सरकार की तरफ से हर साल 6 हजार रुपए की आर्थिक मदद दी जाएगी यानी कि हर महीने 500 रुपए दिए जाएंगे हम आपको बता दे MMPSY Yojana Haryana का फायदा उन्हीं नागरिकों को मिलेगा जो आर्थिक रूप से कमजोर तबके के होंगे और जिनकी वार्षिक आय योजना के माध्यम निर्धारित की गई होगी तथा जो उम्मीदवार कृषि क्षेत्र से संबंधित हो राज्य सरकार के द्वारा से इसके लिए आधिकारिक वेबसाइट लांच की गई है।

Parivar Samridhi Yojana

Haryana Mukhyamantri Parivar Samridhi Yojana 2024

हरियाणा मुख्यमंत्री परिवार समृद्धि योजना का फायदा हरियाणा के लाभार्थी ही प्राप्त कर सकते हैं योजना के अंतर्गत प्रधानमंत्री लघु व्यापारी योजना, प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना, श्रम योगी मानधन योजना, प्रधानमंत्री किसान मानधन योजना, प्रधानमंत्री ज्योति बीमा योजना, प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना आदि योजनाओं को हरियाणा मुख्यमंत्री परिवार समृद्धि योजना से जोड़ा गया है जो किसान योजना में आवेदन करेंगे सरकार के माध्यम उनके लिए कुछ पात्रता निर्धारित की गई है किसान के पास 2 हेक्टेयर से ज्यादा भूमि नहीं होनी चाहिए इस योजना के अंदर लाभार्थियों को आकस्मिक बीमा और पेंशन की भी सुविधा प्रदान की जाएगी इसके लिए उम्मीदवार को हर साल 330 रुपये का प्रीमियम भुगतान करना होगा तो दोस्तों आज हम आपको Parivar Samridhi Yojana से जुड़ी सारी जानकारी विवरण करेंगे तो आइए देखते हैं कि हरियाणा के लाभार्थी कैसे योजना का लाभ प्राप्त कर सकते हैं जानने के लिए आर्टिकल को अंत तक जरूर पढ़े।

हरियाणा मुख्यमंत्री परिवार समृद्धि योजना के बारे में जानकारी

योजना का नामHaryana Mukhyamantri Parivar Samridhi Yojana
किसके माध्यम से आरंभ की गईमुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर
उद्देश्यआर्थिक सहायता प्रदान करना
लाभार्थीराज्य के आर्थिक रूप से कमजोर नागरिक
साल2024
राज्य का नामहरियाणा
आर्थिक मददहर साल 6000 रुपये
आवेदन प्रक्रियाऑनलाइन व ऑफलाइन दोनों
आधिकारिक वेबसाइटcm-psy.haryana.gov.in

Haryana Mukhyamantri Parivar Samridhi Yojana Objective (उद्देश्य)

इस योजना का प्रमुख उद्देश्य है कि गरीब तबके के परिवारों को आर्थिक मदद देना। हरियाणा मुख्यमंत्री परिवार समृद्धि योजना को चलाने के लिए हरियाणा सरकार के माध्यम से केंद्र सरकार के द्वारा से शुरू की गई योजनाओं को इस योजना में रखा गया है जिससे कि लाभार्थियों को ज्यादा से ज्यादा फायदा प्राप्त हो सके वृद्धावस्था पेंशन का लाभ लेने के लिए उम्मीदवार को 18 साल की उम्र से 40 साल तक की उम्र तक कुछ निर्धारित प्रीमियम देना होगा 60 साल पूरे होने पर हर महीने लाभार्थियों को 3000 रुपये दिए जाएंगे जिससे कि आपको वृद्ध अवस्था में भी काम करने की आवश्यकता नहीं होगी योजना का उद्देश्य हरियाणा के कमजोर वर्ग के लोगों को सामाजिक सुरक्षा प्रदान करना है।

Saral Portal Haryana

हरियाणा मुख्यमंत्री परिवार समृद्धि योजना लाभ (Benefits)

  • इस योजना के अंतर्गत हर महीने हरियाणा के लाभार्थी परिवार को 6000 रुपये दिए जाएंगे।
  • हरियाणा मुख्यमंत्री परिवार समृद्धि योजना का लाभ केवल हरियाणा के उम्मीदवारों को मिलेगा।
  • 18 से 40 साल तक की उम्र में प्रीमियम भरने पर 60 साल की उम्र के पश्चात हर महीने 3000 रुपये दिए जाएंगे।
  • सरकार के माध्यम से लाभार्थियों को जो भी राशि दी जाएगी वह डीबीटी के द्वारा से सीधे आपके बैंक खाते में ट्रांसफर कर दिए जाएंगे।
  • जो भी प्रीमियम नागरिक के माध्यम से जमा किया जाता है वह हरियाणा सरकार द्वारा निवेश के रूप में वापस उम्मीदवारों को दे दिया जाता है।
  • इस योजना के अंतर्गत हरियाणा के करीब-करीब 15 से 20 लाख लाभार्थियों को योजना का लाभ मिलेगा।
  • पात्र आयु वर्ग में कम से कम परिवार के किसी एक सदस्य को पेंशन मिलेगी।

Mukhyamantri Parivar Samridhi Yojana पात्रता

  • समृद्धि योजना का लाभ लेने के लिए आप हरियाणा के स्थाई निवासी होने चाहिए।
  • आपकी वार्षिक आय 1 लाख 80 हजार रुपये या इससे कम होनी चाहिए।
  • जो उम्मीदवार योजना के लिए आवेदन करेंगे उनकी उम्र 18 साल से 50 साल के मध्य होनी चाहिए।
  • किसान के पास 2 हेक्टेयर या इससे कम भूमि होनी चाहिए।

हरियाणा जमाबंदी नकल

Important Documents (आवश्यक दस्तावेज)

  • मूल निवास प्रमाण पत्र
  • आधार कार्ड
  • पहचान पत्र
  • आय प्रमाण पत्र
  • खसरा खतौनी नंबर
  • बैंक अकाउंट नंबर
  • मोबाइल नंबर
  • पासपोर्ट साइज फोटो

Family Provident Fund Chart

मूल राशि12345678910
500530.45562.75597.03633.39671.96712.88756.29802.35851.22903.06
10001,060.901,125.511,194.051,266.771,343.921,425.761,512.591,604.711,702.431,806.11
15001,591.351,688.261,791.081,900.162,015.872,138.642,268.882,407.062,553.652,709.17
20002,121.802,251.022,388.102,533.542,687.832,851.523,025.183,209.413,404.873,612.22
25002,652.252,813.772,985.133,166.933,359.793,564.403,781.474,011.774,256.084,515.28
30003,182.703,376.533,582.163,800.314,031.754,277.284,537.774,814.125,107.305,418.33

Haryana Mukhyamantri Parivar Samridhi Yojana के अंतर्गत आने वाली योजनाएं

  • प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना÷ यह योजना के अंदर हरियाणा के उम्मीदवारों को परिवार के किसी एक सदस्य के जीवन बीमा के लिए 18 से 50 साल तक के पात्र आयु वर्ग में हर साल 330 रुपये का भुगतान करना पड़ता है उन परिवारों को 6 साल तक हर महीने 500 रुपये की राशि दी जाएगी।
  • प्रधानमंत्री किसान मानधन योजना ÷ किसान मानधन योजना के अनुसार उम्मीदवार को उम्र पात्रता के अनुसार 18 साल से 40 साल तक प्रीमियम देना होगा इसके पश्चात 60 साल की उम्र के बाद आपको हर महीने 3000 रुपये पेंशन के रूप में दिए जाएंगे।
  • पीएम श्रम योगी मानधन योजना÷ यह योजना के अंतर्गत लाभार्थियों को हर महीने 3000 रुपये की राशि दी जाएगी इसके लिए आपको हर महीने 55 से 200 रुपये हर महीने जमा करने होंगे यदि आप योजना में आवेदन करते हैं तो आपके खाते से हर महीने प्रीमियम स्वयं ही कटता रहेगा आपके 60 साल पूरा होने पर हर महीने 3000 रुपये पेंशन के तौर पर दिए जाएंगे और डीबीटी के द्वारा से सीधा आपके बैंक खाते में भेज दिए जाएंगे।
  • प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना÷ सुरक्षा बीमा योजना के अंतर्गत उम्मीदवार के परिवार में किसी एक को बीमा कराना होगा और 12 रुपये का भुगतान करना होगा अगर बीमा धारक की मृत्यु हो जाती है तो इस स्थिति में परिवार को 2 लाख रुपये प्रदान किए जाएंगे।
Haryana Mukhyamantri Parivar Samriddhi Yojana

हरियाणा रोजगार मेला

MPSY Premium Chart

सीरियल नंबरलाभार्थी की एंट्री ऐजसरकार द्वारा भुगतान किए जाने वाला अंशदानसएरियल नंबरलाभार्थी की एंट्री ऐजसरकार द्वारा भुगतान किए जाने वाला अंशदान
118551330105
219581431110
320611532120
421641633130
522681734140
623721835150
724761936160
825802037170
926852138180
1027902239190
1128952340200
1229100   

हरियाणा मुख्यमंत्री परिवार समृद्धि योजना 2024 में ऑनलाइन आवेदन कैसे करें?

हरियाणा राज्य के जो इच्छुक लाभार्थी Haryana Mukhyamantri Parivar Samridhi Yojana 2024 के अंतर्गत आवेदन करना चाहते हैं तो वह नीचे की ओर दिए गए स्टेप्स को स्टेप्स बाय फॉलो करें।

पहला चरण

  • सबसे पहले आवेदक को हरियाणा मुख्यमंत्री परिवार समृद्धि योजना की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा।
  • आधिकारिक वेबसाइट पर जाने के बाद होम पेज खुल जाएगा।
हरियाणा परिवार समृद्धि योजना में ऑनलाइन आवेदन करने की प्रक्रिया
  • होम पेज पर आपको ऑपरेटर लॉगइन का ऑप्शन दिखाई देगा।
  • आपको इस ऑप्शन पर क्लिक करना होगा।
  • ऑप्शन पर क्लिक करने के पश्चात आपके सामने अगला पेज खुल जाएगा।
  • इस पेज पर आपको अपनी सीएससी आईडी डालनी होगी।
  • इसके पश्चात आपको नेक्स्ट के बटन पर क्लिक करना होगा।
  • फिर आपको आगे पासवर्ड डालना होगा तथा फिर साइन इन के बटन पर क्लिक करना होगा।
  • इसके बाद आपका पोर्टल में साइन इन हो जाएगा।
  • इसके पश्चात आपको इस योजना में अप्लाई करना होगा।
  • इसलिए आपको अप्लाई स्क्रीन पर क्लिक करना होगा।
  • फिर आपके सामने आगे का पेज खुल जाएगा।
  • इस पेज पर आपके सामने डू यू हैव फैमिली आईडी का विकल्प आएगा अगर है तो येस कर दीजिए अगर नहीं है तो नो कर दीजिए।
  • आई येस पर क्लिक करने के पश्चात आपको फैमिली आईडी दर्ज करनी होगी।
  • दर्ज करने के पश्चात आपको सर्च के बटन पर क्लिक करना होगा।

दूसरा चरण

  • इसके पश्चात आपके सामने आपकी फैमिली की आईडी खुल जाएगी।
  • इसके नीचे आपका हाउस नंबर, डिस्ट्रिक्ट नंबर, ब्लॉक, पता आदि आपको दर्ज करना होगा।
  • सभी जानकारी दर्ज करने के पश्चात आपको सबमिट के बटन पर क्लिक करना होगा।
  • यदि आपको अपने परिवार की डिटेल्स जाननी है तो उस पर क्लिक करें इसके पश्चात यदि आपके पास फैमिली आईडी नहीं है तो आपके सामने फैमिली आईडी फॉर्म खुल जाएगा।
  • इस फॉर्म में आपको पूछी गई सभी जानकारी दर्ज करनी होगी।
  • फिर आपको सेव के बटन पर क्लिक करना होगा।
  • इसके पश्चात आपको फैमिली मेंबर के हिसाब से जानकारी दर्ज करनी होगी।
  • जिसका फॉर्म आपको नीचे मिलेगा।
  • इसके पश्चात बैलेंस धनराशि के लिए विकल्प का चयन करें फिर फॉर्म को सेव कर देना होगा।
  • अब आपके सामने पूरा फॉर्म प्रिंट होकर आ जाएगा।
  • आप इसका प्रिंट आउट निकाल कर इसको अपलोड करें।
  • अपलोड करने के बाद फाइल नाम है यहां पर फाइल सेलेक्ट कर दे और फाइनल सबमिट कर दें।
  • इसके पश्चात फाइनल प्रिंट आउट निकाल ले।

Mukhyamantri Parivar Samridhi Yojana ऑफलाइन आवेदन कैसे करें

  • सबसे पहले आपको अपने नजदीकी सीएससी केंद्र जाना होगा।
  • आपको सीएससी केंद्र में इस योजना के अंतर्गत आने वाले सभी महत्वपूर्ण
  • दस्तावेज देने होंगे।
  • इसके बाद आपको सीएससी केंद्र में अपना हरियाणा मुख्यमंत्री परिवार समृद्धि योजना का आवेदन फॉर्म भरवाना होगा।
  • आवेदन फॉर्म सफलतापूर्वक भर जाने के बाद सीएससी केंद्र से आपको एक रेफरेंस नंबर विवरण किया जाएगा।
  • आपको इस रेफरेंस नंबर को संभाल कर रखना होगा इस रेफरेंस नंबर से आवेदन स्थिति चेक की जा सकती है।

आवेदन की स्थिति देखने की प्रक्रिया

  • सबसे पहले आवेदक को हरियाणा मुख्यमंत्री परिवार समृद्धि योजना की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा।
  • आधिकारिक वेबसाइट पर जाने के बाद होम पेज खुल जाएगा।
  • होम पेज पर आपको आवेदन स्थिति के लिंक पर क्लिक करना होगा।
  • अब आपके सामने एक नया पेज खुल कर आएगा।
  • जिसमें आपको अपना रेफरेंस नंबर तथा कैप्चा कोड दर्ज करना होगा।
  • इसके पश्चात आपको आवेदन स्थिति देखे के बटन पर क्लिक करना होगा।
  • इस प्रकार से आवेदन की स्थिति आपके सामने खुलकर आ जाएगी।

ऑपरेटर लॉगइन करने की प्रक्रिया

  • सबसे पहले आवेदक को हरियाणा मुख्यमंत्री परिवार समृद्धि योजना की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा।
  • आधिकारिक वेबसाइट पर जाने के बाद होम पेज खुल जाएगा।
  • होम पेज पर आपको ऑपरेटर लॉगइन के लिंक पर क्लिक करना होगा।
  • अब आपको अपना यूजर नेम दर्ज करना होगा।
  • इसके पश्चात आपको नेक्स्ट के बटन पर क्लिक करना होगा।
  • अब आपको अपना पासवर्ड दर्ज करना होगा।
  • इसके पश्चात आपको लॉगिन के बटन पर क्लिक करना होगा।

Leave a Comment