MP Treasury Land E-Challan 2024: एमपी ट्रेजरी भू-राजस्व चालान कैसे जमा करें

MP Treasury Land E-Challan की सुविधा मध्य प्रदेश सरकार द्वारा शुरू की गई है। भू-राजस्व चालान को जमा करने के लिए अभी तक आपको बैंक में जाना पड़ता था। बैंकों में बढ़ रही भीड़, समय और पैसे बिना वजह जाया होते हुए देखकर मध्य प्रदेश सरकार द्वारा एमपी ट्रेजरी लैंड ई-चालान के लिए एक ऑनलाइन पोर्टल शुरू की है। इस पोर्टल के माध्यम से राज्य के लोग भू राजस्व चालान ऑनलाइन जमा कर सकते हैं। यदि आप भी मध्यप्रदेश के मूल निवासी हैं और इस संदर्भ में अधिक जानकारी प्राप्त करना चाहते हैं तो इस लेख को अंत तक जरूर पढ़ें।

MP Treasury Land E-Challan

MP Treasury Land E-Challan 2024

एमपी ट्रेजरी लैंड ई-चालान भरने की सुविधा मध्य प्रदेश सरकार द्वारा आप ऑनलाइन प्रदान की जा रही है। राज्य के लोग आसानी से घर बैठे हैं चालान का भुगतान कर सकते हैं। Directorate Of Treasuries & Accounts द्वारा चालान के भुगतान के लिए ऑनलाइन पोर्टल शुरू की गई है। इस पोर्टल का इस्तेमाल बहुत ही सरल है। आप जिस विभाग में चालान जमा करना चाहते हैं, उसी विभाग में ऑनलाइन पोर्टल के माध्यम से आप चालान जमा कर पाएंगे। अब नागरिकों को किसी भी बैंक में जाकर चालान जमा करने की आवश्यकता नहीं है।

RCMS MP 

एमपी ट्रेजरी लैंड ई-चालान के बारे में जानकारी

लेखMP Treasury Land E-Challan
किसने शुरू कीDirectorate Of Treasuries & Accounts
कहां शुरू कीमध्य प्रदेश
किसके लिए शुरू कीनागरिकों के लिए
उद्देश्यऑनलाइन चालान का भुगतान
ऑफिसियल वेबसाइटmptreasury.gov.in

MP Treasury land E-Challan का उद्देश्य

पहले मध्य प्रदेश में नागरिकों को भू राजस्व भरने के लिए बैंक में या सरकारी दफ्तरों में जाना पड़ता था। चालान जमा करने के लिए बहुत ही लंबे समय के लिए इंतजार करना पड़ता था। इस बात को ध्यान में रखते हुए नागरिकों का समय और पैसा दोनों बचाने के लिए सरकार द्वारा एक ऑनलाइन पोर्टल शुरू की गई। इस पोर्टल के माध्यम से नागरिक अब घर बैठे ही एमपी ट्रेजरी लैंड चालान भर पाएंगे।

MP Rojgar Portal

MP Treasury Land E-Challan जमा करने की प्रक्रिया

मध्य प्रदेश के निवासी नीचे दी गई प्रक्रिया का पालन करते हुए अपना एमपी ट्रेजरी भू-राजस्व चालान ऑनलाइन जमा कर सकते है:

  • चालान जमा करने के लिए सर्वप्रथम एमपी ट्रेजरी की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं।
  • वेबसाइट का मुख्य पृष्ठ आपके समक्ष खुल जाएगा जहां से आपवेबसाइट का मुख्य पृष्ठ आपके समक्ष खुल जाएगा जहां से आपको Cyber Treasury के विकल्प पर क्लिक करना है।
  • क्लिक करने पर आपके समक्ष तीन विकल्प खुलेंगे जिसमें से आपको साइबर ट्रेजरी के विकल्प पर क्लिक करना होगा।
  • एक नया पृष्ठ आपके समक्ष को लेकर जहां से आपको Registered user का विकल्प चुनना होगा।
  • यदि आप पहले से ही रजिस्ट्रेशन कर चुके हैं तो यूजर आईडी और पासवर्ड डालें।
MP Treasury Land E-Challan
  • स्क्रीन पर दिया हुआ क्या-क्या कोड डालें और लॉगिन के विकल्प पर क्लिक करें।
  • यदि नहीं तो न्यू यूजर रजिस्ट्रेशन के विकल्प पर क्लिक करें।
  • आवेदन पत्र आपके समक्ष को लेकर जहां आपको अपना user-id, पासवर्ड, कंफर्म पासवर्ड, security question, सिक्योरिटी आंसर, कंफर्म सिक्योरिटी आंसर, यूजरटाइप जैसे जानकारी भरनी होगी।
  • अब स्क्रीन पर दिया हुआ कैप्चा कोड दर्ज करें और टर्म्स एंड कंडीशन स्कोर सेट करें।
  • अब आपको submit के विकल्प पर क्लिक करना होगा।
  • वेबसाइट पर लॉगिन करें और साइबर ट्रेजरी के विकल्प पर क्लिक करें।
  • अब स्क्रीन पर विभाग चुने और आवेदन आपके समक्ष खुल जाएगा।
  • पूछी गई समस्त जानकारी भरें, और स्क्रीन पर अपना हेड कोड भरे।
  • अब आपको चालान जमा करने की तिथि और राशि डालनी है।
  • बैंक के नाम का चयन करें और पूछी गई जानकारी दर्ज करें।
  • चालान का भुगतान करने के लिए समय के विकल्प पर क्लिक करें।

Helpline

18004198244

Leave a Comment