Rajasthan Mehngai Rahat Camp 2024: महंगाई राहत कैंप रजिस्ट्रेशन, शिविर सूची देखें

Rajasthan Mehngai Rahat Camp:- देश मे बढ़ती महंगाई को देखते हुए राजस्थान सरकार ने प्रदेश के नागरिको को राहत देने के लिए एक कैंप का आयोजन करने जा रही है जिसका नाम Rajasthan Mehangai Rahat Camp है। प्रदेश के पात्र व्यक्तियों को कल्याणकारी योजनाओं का लाभ देने के लिए 24 अप्रेल से 30 जून तक प्रत्येक ग्राम पंचायत और शहरी वार्ड मे 2-2 दिवसीय महंगाई राहत कैम्प लगाए जाएगें, इसके माध्यम से नागरिको को 10 बड़ी योजनाओं का लाभ दिया जाएगा। इसके लिए पहले उनको राजस्थान महंगाई राहत कैंप के अन्तर्गत लाभ लेने के लिए पंजीकरण अनिवार्य होगा जिसके बाद मोके पर ही गांरटी कार्ड/संशोधित स्वीकृति आदेश उपलब्ध कराये जाएगें। आज हम आपको इस आर्टिकल के माध्यम से साजस्थान महंगाई राहत कैंप से सम्बन्धित पूरी जानकारी विस्तार से उपलब्ध कराने वाले है आब बस इस आर्टिकल को अन्त तक अवश्य पढ़े ।

Rajasthan Mehngai Rahat Camp

Table of Contents

Rajasthan Mehngai Rahat Camp 2024

राजस्थान के मुख्यमंत्रि श्री अशोक गहलोत जी ने बढ़ती महंगाई से जूझ रहे प्रदेश के नागरिको के लिए राजस्थान महंगाई राहत कैंप का आयोजना करने जा रही है जिसके तहत सरकार द्वारा संचालित 10 बड़ी योजनाओं का लाभ प्रदेश के नागरिको को प्रदान किया जाएगा। इसके लिए प्रशासन गांवो/शहरो के संयोजन से प्रत्येक शिविर मे महंगाई राहत कैंप के लिए विशेष कांउटर लगाए जाएगे इस अभियान के तहत 11283 ग्राम पंचायतो और शहरो मे शहरो के अभियान के तहत 7500 बार्डो में वार्डवार शिविरो में कैंप लगेगें इसके आलावा 2000 स्थायी महंगाई राहत कैंप भी लगेगें। Rajasthan Mehangai Rahat Camp जिला प्रशासन के माध्यम से सरकारी अस्पताल, गैस एजेन्सी, बस स्टैंड, प्रमुख बाजार, शॉपिंग मॉल्स, रेलवे स्टेशन जिला कलेक्ट्रेट, पंचायत समिति, नगर पालिका व अन्य दफ्तरो या सार्वजनिक स्थलो पर लगाये जाएगें।

कालीबाई भील मेधावी छात्रा स्कूटी योजना

राजस्थान महंगाई राहत कैंप के बारे में जानकारी

आर्टिकलRajasthan Mehngai Rahat Camp
जारी किया गयामुख्यमंत्रि अशोक गहलोत जी के द्वारा
आरम्भ तिथि24 अप्रेल 2024
अंतिम तिथि30 जून 2024 तक
लाभार्थिराज्य के स्थायी नागरिक
उद्देश्यनागरिको को महंगाई से रहत देना
वर्ष2024
राज्यराजस्थान
आवेदन प्रक्रियाऑफलाईन
आधिकारिक वेबसाईटmehngaairahatcamp.rajasthan.gov.in

Rajasthan Mehngai Rahat Camp का उद्देश्य

राजस्थान महंगाई राहत कैंप को लागू करने का सरकार का प्रमुख उद्देश्य राज्य के गरीब व आर्थिक रूप से कमज़ोर नागरिको को देश मे बढ़ती महगांई से राहत प्रदान करना है जिसके अन्तर्गत आमजन को उनके अधिकारों, जनता के हित की योजनाएं और उनकी पात्रताएं की पूरी जानकारी देकर जागरूक करने के साथ साथ उन्है आत्मनिर्भर व सशक्त बनाना ही मुख्य उद्देश्य है जिसके लिए अलग अलग जगह पर महंगाई राहत कैंप आयोजिक किये जाएगें जिसकी शुरूआत 24 अप्रेल 2024 से की जा रही है

राजस्थान महंगाई राहत कैंप की 10 कल्याणकारी योजनाएं

  1. मुख्यमंत्री गैस सिलेंडर गारंटी कार्ड योजना 
  2. मुख्यमंत्री नि:शुल्क बिजली योजना (घरेलू उपभोक्ताओं को 100 यूनिट प्रतिमाह)
  3. मुख्यमंत्री मुफ्त विद्युत योजना (कृषि उपभोक्ताओं को 2000 यूनिट प्रतिमाह)
  4. मुख्यमंत्री नि:शुल्क अन्नपूर्णा फूड पैकेट योजना योजना
  5. महात्मा गाधी नरेगा ग्रामीण रोज़गार गारंटी योजना (25 अतिरिक्त दिवस तथा कथौड़ी, सहरिया व विशेष योग्यजन को 100 दिवस के अतिरिक्त)
  6. इंदिरा गांधी शहरी रोजगार गारंटी योजना (125 दिवस)
  7. सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना (1000 रूपेय पेंशन प्रतिमाह)
  8. मुख्यमंत्री कामधेनु बीमा योजना
  9. मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना (25 लाख रूपेय का बीमा)
  10. मुख्यमंत्री चिरंजीवी दुर्घटना बीमा योजना (10 लाख रूपेय का बीमा)

मुख्यमंत्री गैस सिलेंडर गारंटी कार्ड योजना

राजस्थान के मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत जी ने गैंस सिलेंडर योजना को आरम्भ कर रखा है जिसके अन्तर्गत उज्जवला योजना और बीपीएल योजना श्रेणी के उपभोक्ताओ को 1100 रूपेय का घरेलू गैस सिलेंडर 500 रूपेय मे दिया जाएगा जिसके लिए Rajasthan Mehngai Rahat Camp मे पंजीकरण करवाना होगा

मुख्यमंत्री नि:शुल्क बिजली योजना (घरेलू उपभोक्ताओं को 100 यूनिट प्रतिमाह)

राजस्थान के मुख्यमंत्रि अशोक गहलोत जी ने घरेलू उपभोक्ताओं के लिए सब्सिडी प्रदान करने हेतु मुख्यमंत्री निशुल्क विद्युत योजना की घोषणा की है जिसके तहत घरेलू उपभोक्ताओ को 100 यूनिट मुफ्त बिजली का लाभ दिया जाएगा लाभ प्राप्त करने के लिए राजस्थान महंगाई राहत कैंप मे रजिस्ट्रेशन करवाना होगा

मुख्यमंत्री मुफ्त विद्युत योजना (कृषि उपभोक्ताओं को 2000 यूनिट प्रतिमाह)

इस योजना के तहत कृषि उपभोक्ताओें को 2000 यूनिट तक फ्री बिजली प्रदान की जाएगी इस योजना से 14 लाख से अधिक किसानो को लाभान्वित किया जाएगा इसके लिए पहले नागिरको को महंगाई राहत कैंप मे पंजीकरण करवाना होगा

मुख्यमंत्री नि:शुल्क अन्नपूर्णा फूड पैकेट योजना योजना

सीएम अशोक गहलोत जी ने राज्य के एक करोड़ परिवार के लिए खाद्य सामग्री महंगाई से राहत देने के लिए मुख्यमंत्री निशुल्क अन्नपूर्णा फूड पैकेट योजना को आरम्भ किया है जिसके तहत राज्य सरकार द्वारा खाद्य सुरक्षा योजना के अन्तर्गत लाभार्थियो को लाभ दिया जाएगा पहले Rajasthan Mehngai Rahat Camp मे पंजीकरण करवाना होगा

महात्मा गाधी नरेगा ग्रामीण रोज़गार गारंटी योजना (25 अतिरिक्त दिवस तथा कथौड़ी, सहरिया व विशेष योग्यजन को 100 दिवस के अतिरिक्त)

राजस्थान मनरेगा योजना के अन्तर्गत प्रदेश सरकार द्वारा 100 दिन का रोज़गार उपलब्ध करवाती थी अब इस योजना को बढ़ावा दिया गया है जिसमे रोज़गार के दिनो को बढ़ाकर 100 की जगह पर 125 दिन कर दी है अब इस योजना का लाभ कथौड़ी, सहरिया और विशेष योग्यजन को 100 अतिरिक्त दिनो का रोज़गार भी उपलब्ध कराया जाएगा

इंदिरा गांधी शहरी रोज़गार गारटी योजना (125 दिवस)

गहलोत सरकार ने शहरी रोज़गार गारंटी योजना को भी आरम्भ किया है जिसके माध्यम अब शहरी नागरिको को भी अब रोज़गार उपलब्ध कराया जाएगा

सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना (1000 रूपेय पेंशन प्रतिमाह)

राजस्थान सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना के माध्यम से भिन्न भिन्न श्रेणी के लाभार्थियो को 750 रूपेय प्रतिमाह की पेंशन दी जाती थी लेकिन अब इस योजना के तहत मिलने वाली न्युनतम पेंशन 150 रूपेय से बढ़ाकर 1000 रूपेय प्रति माह कर दी गई है लाभार्थि पेशंन बढ़वाना चाहते है तो महंगाई राहत कैंप के माध्यम से रजिस्ट्रेशन करवाये

मुख्यमंत्री कामधेनु बीमा योजना

राजस्थान सरकार ने अपने वित्तीय बजट 2024-25 मे एक नई कामधनु बीमा योजना 2024 की घोषणा की है जिसके माध्यम से प्रत्येक पशुपालक को दुधारू पशु के लिए 4000 रूपेय का बीमा करवाया जाएगा किसानो को हर दो दुधारू पशु पर 80 हजार रूपेय का बीमा कबर दिया जाएगा इसके लिए भी पहले महंगाई राहत कैंप मे जाकर पहले पंजीकरण करवाना होगा

मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना (25 लाख रूपेय का बीमा)

राजस्थान के मुख्यमंत्रि ने देश की सबसे बड़ी स्वास्थ्य बीमा योजना का ऐलान किया है अब तक राज्य के नागरिको को 10 लाख रूपेय तक का बीमा कवर दिया जाता था लेकिन बजट 2024-25 मे चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना की दस लाख रूपेय की राशी को बढ़ाकर 25 लाख रूपेय कर दिया गया है लाभार्थि को इसके लिए पहले महंगाई राहत कैंप 2024 मे अपना पंजीकरण करवाना होगा

मुख्यमंत्री चिरंजीवी दुर्घटना बीमा योजना (10 लाख रूपेय का बीमा)

मुख्यमंत्रि चिरंजीवी दुर्घटना बीमा योजना के अन्तर्गत विभिन्न प्रकार के हादसो मे शिकार होने वाले मृतको के परिजनो को अंग भंग होने की स्थिति मे पीड़ित व्यक्ति को 5 लाख रूपेय की वित्तीय मदद की जाती थी परन्तु बजट 2024-25 के बाद दुर्घटना बीमा की राशी को बढ़ाकर 5 लाख से 10 लाख रूपेय कर दिया गया है इसके लिए पहले आपको महंगाई राहत कैंप मे रजिस्ट्रेशन करवाना होगा

Rajasthan Mehngai Rahat Camp के लिए जरूरी दस्तावेज़

  • मुख्यमंत्रि नि:शुल्क बिजली योजना- बिल पर अंकित नम्बर या कनेक्शन नम्बर
  • गैस सिलेंडर योजना गैस कनेक्शन नम्बर और एजेन्सी का नाम
  • महात्मा गांधी मनरेगा जॉब कार्ड नम्बर
  • और दूसरी सभी योजनाओं के लिए जन आधार नंबर

Rajasthan Mehngai Rahat Camp मे रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया

  • सबसे पहले आपको अपने नज़दीकी महंगाई राहत शिविर मे जाना होगा
  • बताए गये सभी ज़रूरी दस्तावेज़ अवश्य साथ लेकर जाए
  • कैंप मे आपको रजिस्ट्रेशन करवा दिया जाएगा
  • राज्य सरकार द्वारा प्रशासन गांवो के संग अभियान 2024 और प्रशासन शहरो के संग अभियान के माध्यम से आपका रजिस्ट्रेशन करवा दिया जाएगा

Leave a Comment