सहज जन सेवा केंद्र: ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन, Sahaj Jan Seva Kendra, टोल फ्री नंबर

Sahaj Jan Seva Kendra:- दोस्तों आज हम आपको सहज जन सेवा केंद्र से जुड़ी सभी जानकारी विवरण करने जा रहे हैं सहज जन सेवा केंद्र कॉमन सर्विस सेंटर की तरह कार्य करता है सहज जन सेवा केंद्र सरकार के माध्यम से चलाया जाने वाला एक केंद्र है अगर आप बेरोजगार है और आप रोजगार की तलाश में है तो आप सरकार के माध्यम से चलाए जाने वाला Sahaj Jan Seva Kendra खोल सकते हैं तो मित्रों आज हम आपको अपने इस आर्टिकल के द्वारा से बताएंगे सहज जन सेवा केंद्र क्या है?, इसकी हाइलाइट्स, उद्देश्य तथा लाभ, पात्रता एवं आवश्यक दस्तावेज और इसमें आवेदन करने की प्रक्रिया आदि और अगर आप इस योजना से संबंधित सभी जानकारी प्राप्त करना चाहते हैं तो आपको हमारे इस आर्टिकल को अंत तक जरूर पढ़ना होगा।

Sahaj Jan Seva Kendra

Sahaj Jan Seva Kendra

सरकार के माध्यम से आरंभ की गई योजनाओं में नागरिकों का आवेदन करने के लिए सहज जन सेवा केंद्र आपको सुविधा प्रदान करता है इस केंद्र से आप पैन कार्ड, आधार कार्ड, निवास प्रमाण पत्र, आय प्रमाण पत्र, जाति प्रमाण पत्र आदि बनवाने की सुविधा प्राप्त कर सकते हैं इन केंद्रों को आरंभ करने के लिए शहर, कस्बे या गांव के किसी भी नागरिक द्वारा खोल सकते हैं एमपी में सहज जन सेवा केंद्र लेने के लिए आपको सिर्फ आवेदन करना है जिसके द्वारा से आप घर बैठे हर दिन 100 रुपये से लेकर 1000 रुपये तक कमा सकते हैं इन केंद्रों के द्वारा से बिजली का बिल, पानी का बिल, मोबाइल के बिल का भुगतान किया जा सकता है Sahaj Jan Seva Kendra में आपको 100 से 200 सर्विसेस मिल जाती है जिसके लिए आप नागरिकों से फीस चार्ज करके कमाई कर सकते हैं।

CSC Digital Seva

सहज जन सेवा केंद्र के बारे में जानकारी

योजना का नामSahaj Jan Seva Kendra
किसके माध्यम से आरंभ की गईभारत सरकार के माध्यम
उद्देश्यग्रामीण एवं शहरी क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले सभी लोगों को ऑनलाइन सेवा प्रदान करना
लाभार्थीभारत देश के नागरिक
लाभघर बैठे ऑनलाइन रूप में सेवाओं का लाभ प्राप्त
स्कीम उपलब्ध है या नहींउपलब्ध है
पंजीकरण प्रक्रियाऑनलाइन मोड
आधिकारिक वेबसाइटretail.sahaj.co.in

Sahaj Jan Seva Kendra लिमिटेड क्या है?

Sahaj Jan Seva Limited भारत सरकार के माध्यम से चलाई जाने वाली एक संस्था है यह संस्था के द्वारा से सभी तरह के ऑनलाइन आवेदन उपलब्ध कराए जाते हैं अगर आपके शहर, गांव या कस्बे में कोई भी सहज जन सेवा केंद्र नहीं है तो आप सहज जन सेवा लिमिटेड खोलकर रोजगार प्राप्त कर सकते हैं।

इंडेन गैस बुकिंग

सहज जन सेवा केंद्र में दी जाने वाली सर्विस

इस Sahaj Jan Seva Kendra में पांच प्रकार की सर्विसेस विवरण की जाती है जो कि सहज गवर्नमेंट सर्विसेज, सहज मित्रा, बैंकिंग सर्विस, सहज मित्रा सुरक्षा सर्विस, सहेज मित्रा शिक्षा सर्विस तथा सहज मित्र पर सर्विस है हम आपको इन पांचों तरह की सर्विस के बारे में विस्तार से बताने जा रहे हैं आप इसे ध्यान पूर्वक पढ़े।

Sahaj Government Services (सहज गवर्नमेंट सर्विसेज)

यह सर्विस में सभी प्रकार की सरकार के माध्यम प्रदान की जाने वाली सर्विसेस को रखा गया है जैसे कि पैन कार्ड बनवाने की सुविधा, राशन कार्ड बनवाने की सुविधा, फास्टटेक सुविधा, किसी भी तरह के लैंड दस्तावेज बनवाने की सुविधा आदि।

सहज मित्रा बैंकिंग सर्विस

इस बैंकिंग सर्विसेज के अंतर्गत सभी प्रकार की बैंक से संबंधित सर्विसेज आती है जैसे कि आप अपना खाता खुलवा सकते हैं, एफडी करवा सकते हैं, पैसे जमा या निकाल सकते हैं आदि।

सहज मित्रा सुरक्षा सर्वे

यह सर्विस के तहत किसी भी इंश्योरेंस कंपनी से किसी भी तरह का इंसुरांस जैसे की लाइफ इंश्योरेंस, मोटर इंश्योरेंस, हेल्थ इंश्योरेंस करवा सकते हैं।

सहज मित्रा शिक्षा सर्विस

दोस्तों जैसा कि आप सभी जानते हैं कि आजकल इंटरनेट भी शिक्षा का एक माध्यम बन चुका है इसके लिए सरकार ने Sahaj Jan Seva Kendra के द्वारा से शिक्षा सर्विस शुरू की है आप सहज मित्रा शिक्षा सर्विस के द्वारा से वीडियो लेक्चर देख सकते हैं अपने स्किल को डेवलप कर सकते हैं कंप्यूटर कोर्स कर सकते हैं।

सर्विस प्लस पोर्टल

Sahaj Mitra Pay Service

सहज मित्रा पे सर्विस के द्वारा से किसी भी प्रकार के बिल जैसे कि बिजली का बिल, मोबाइल रिचार्ज, इंटरनेट का बिल, डिश का बिल आदि का भुगतान कर सकते हैं।

Sahaj Jan Seva Kendra Objective (उद्देश्य)

सहज जन सेवा केंद्र का प्रमुख उद्देश्य है कि सभी गांव, शहर तथा कस्बे के नागरिकों को उनके घर के पास ही सभी प्रकार की सरकारी आवेदन करने की सुविधा उपलब्ध करवाना है इन केंद्रों के द्वारा से नागरिकों को सरकारी कार्यालयों के चक्कर नहीं काटने पड़ेंगे तथा जिन नागरिकों से ऑनलाइन आवेदन नहीं करना आता है वह इन केंद्रों पर जाकर फीस देकर ऑनलाइन आवेदन करवा सकते हैं Sahaj Jan Seva Kendra के द्वारा से रोजगार के अवसर को उत्पन्न करना भी सरकार का प्रमुख उद्देश्य है।

सहज जन सेवा केंद्र के लाभ तथा विशेषताएं (Benefits & Qualities)

  • Sahaj Jan Seva Kendra के द्वारा से सभी प्रकार की सरकारी सुविधाएं जैसे कि आधार कार्ड के लिए आवेदन करना, पैन कार्ड के लिए आवेदन करना, राशन कार्ड के लिये आवेदन करना आदि विवरण की जाती है।
  • सहज जन सेवा केंद्र उन सभी नागरिकों के लिए एक रोजगार का अवसर है जो बेरोजगार है।
  • इस केंद्र के द्वारा से आप हर दिन 100 रुपये से लेकर 1000 रुपये तक की कमाई कर सकते हैं।
  • सहज जन सेवा केंद्र में सिर्फ सरकारी सुविधाएं ही प्रदान नहीं की जाती बल्कि इसमें बहुत अन्य प्रकार की सुविधाएं जैसे कि बिल पेमेंट, ई लर्निंग, इंश्योरेंस कवर, बैंकिंग सर्विसेज भी प्रदान की जाती है।
  • Sahaj Jan Seva Kendra अगर आपके क्षेत्र में हैं तो आपको सरकारी कार्यों के लिए आवेदन करने के लिए कार्यालय के चक्कर नहीं काटने पड़ेंगे जिससे आपके समय की भी बचत होगी और आपको परेशानियों और मुसीबतों का सामना भी नहीं करना पड़ेगा।
  • अगर आपसे ऑनलाइन आवेदन नहीं करना आता है तो आप इस केंद्र के द्वारा से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।

Sahaj Jan Seva Kendra Eligibility (खोलने की पात्रता)

  • आवेदक की उम्र 18 साल या इससे ज्यादा होनी चाहिए।
  • आपको हिंदी और इंग्लिश दोनों भाषाओं की अच्छी जानकारी होनी चाहिए।
  • यह केंद्र खोलने के लिए आपके पास कंप्यूटर या फ्री लैपटॉप और उसके साथ इंटरनेट कनेक्शन तथा इनवर्टर होना जरूरी है।
  • इस केंद्र को खोलने के लिए आपके पास कंप्यूटर की बेसिक जानकारी होनी चाहिए।
  • सहज जन सेवा केंद्र खोलने के लिए आपके पास एक दुकान होनी चाहिये।

रेल कौशल विकास योजना

Sahaj Jan Seva Kendra Important Documents (आवश्यक दस्तावेज)

  • आधार कार्ड
  • पैन कार्ड
  • बैंक पासबुक तथा कैंसिल चेक
  • आवेदक का पासपोर्ट साइज फोटो
  • सहज आवेदक का पुलिस वेरिफिकेशन
  • कंप्यूटर प्रमाण पत्र
  • 10वीं या 12वीं पास का प्रमाण पत्र

सहज जन सेवा केंद्र के लिए आवेदन करने की प्रक्रिया

जन सेवा केंद्र लेने के लिए आप ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों प्रक्रियाओं से आवेदन कर सकते हैं अगर आप ऑफलाइन आवेदन करना चाहते तो आपको अपने शहर के सहज जन सेवा केंद्र के ऑफिस में जाना होगा और वहां से आप सहज जन सेवा केंद्र लेने के लिए आवेदन कर सकते हैं और अगर आप ऑनलाइन आवेदन करना चाहते हैं तो आपको नीचे कि ओर दी गई प्रक्रिया को स्टेप्स बाय स्टेप्स फॉलो करना होगा।

  • सबसे पहले आपको सहज जन सेवा केंद्र की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा।
  • आधिकारिक वेबसाइट पर जाने के बाद होम पेज खुल जाएगा।
Sahaj Jan Seva Kendra के लिए आवेदन करें
  • होम पेज पर आपको रजिस्ट्रेशन के लिंक को ढूंढ कर उस पर क्लिक करना होगा।
  • इसके पश्चात आपको न्यू रजिस्ट्रेशन के लिंक को सेलेक्ट करना होगा।
Sahaj Jan Seva Kendra Registration
  • अब आपके सामने एक नई विंडो खुलकर आएगी।
  • जिसमें आपसे कुछ जानकारी मांगी जाएगी।
  • जैसे कि आप किस कैटेगरी के लिए आवेदन करना चाहते हैं या किस स्कीम के लिए आवेदन करना चाहते हैं आदि।
  • कैटेगरी में आपको सहज मित्र का चयन करना होगा।
  • अब आपको पांच चरणों में अपनी जानकारी दर्ज करनी होगी।
  • जैसे कि आपको अपनी प्राइम इनफॉरमेशन देनी होगी, बैंक डिटेल्स देनी होगी आदि।
  • इसके पश्चात आपसे मांगे गए सभी आवश्यक दस्तावेजों को आपको सफलतापूर्वक अपलोड करना होगा।
  • अब आपको सबमिट के बटन पर क्लिक करना होगा।
  • इस प्रकार से आपका सहज मित्र पोर्टल पर सफलतापूर्वक आवेदन हो जाएगा।

Sahaj Jan Seva Kendra के लिए रजिस्ट्रेशन स्टेटस चेक करने की प्रक्रिया

  • सबसे पहले आपको सहज जन सेवा केंद्र की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा।
  • आधिकारिक वेबसाइट पर जाने के बाद होम पेज खुल जाएगा।
  • होम पेज पर आपको रजिस्ट्रेशन के लिंक को ढूंढ कर उस पर क्लिक करना होगा।
  • इसके बाद आपको Know Registration Status के लिंक पर क्लिक करना होगा।
सहज जन सेवा केंद्र के लिए रजिस्ट्रेशन स्टेटस चेक करने की प्रक्रिया
  • अब आपके सामने एक नई विंडो खुलकर आएगी।
  • जिसमें पूछी गई सभी जानकारी जैसे कि रजिस्ट्रेशन नंबर, नाम आदि दर्ज करना होगा।
  • अब आपको सबमिट के बटन पर क्लिक करना होगा।
  • इसके बाद रजिस्ट्रेशन स्टेटस आपके सामने होगा।
  • आप अपना रजिस्ट्रेशन स्टेटस जानने के लिए कस्टमर केयर पर भी कांटेक्ट कर सकते हैं।
  • वह भी आपको आपका रजिस्ट्रेशन स्टेटस बता देंगे।

सहज लॉगइन कितने दिन बाद और कैसे कर सकते हैं?

जैसे कि आपको रजिस्ट्रेशन के पश्चात सहज लॉगइन आईडी मिल जाती है तो आप सहज लॉगिन कर सकते हैं आपको सहज लोगिन करने के लिए नीचे कि ओर दी गई प्रक्रिया को फॉलो करना होगा।

  • सबसे पहले आपको सहज जन सेवा केंद्र की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा।
  • आधिकारिक वेबसाइट पर जाने के बाद होम पेज खुल जाएगा।
सहज लॉगइन कितने दिन बाद और कैसे करें
  • होम पेज पर आपको लॉगइन करने का विकल्प दिखाई देगा।
  • इसमें आपको अपना यूजर नेम तथा पासवर्ड डालना होगा और लॉगइन के बटन पर क्लिक करना होगा।
  • अब आप अपनी सहज आईडी में लॉगइन कर सकते हैं।
  • यदि आप पहली बार लॉगिन कर रहे हैं।
  • तो आपको अपनी बैंकिंग संबंधित जानकारी दर्ज करनी होगी।
  • और आपसे आपका जीएसटी नंबर भी मांगा जाएगा।
  • अगर आपके पास यह दोनों जानकारी है तो भर दीजिए नहीं तो आप इसे छोड़ कर आगे बढ़ सकते हैं।
  • अब आपको सहज पोर्टल पर उपलब्ध सारी सुविधाएं दिखाई देगी।
  • आप जो भी सेवा का लाभ उठाना चाहते हैं उसके ऊपर क्लिक कर सकते हैं।

Sahaj Jan Seva Kendra लेने के लिए कहां संपर्क करें?

CSC Sahaj Mitra Toll Free Number – 1800-419-0250

Kolkata Head Office sahaj login  sahaj portal Retail Limited. CIN: U74110WB2001PLC093780 Regd. Office: 45, Radhanath Chowdhury Road, Tangra, Industrial Estate II (Near Bengal Potteries) Kolkata – 700015 Phone: +91 33 6618 9161 Email: contactus@sahajretail.com  
Head Office Bihar State Portal  Sahaj id portal Retail Limited. Rai Commercial Centre, 1st Floor, Radha Krishna Marg, Behind A.N. College, Po+PS: Shastri Nagar, Shivpuri, Patna – 800023 Contact No: 0612-2280154-55  
new Sahaj State Head Office Noida  Sahaj Retail Limited. B-28, Ground Floor, Sector – 57, Noida Noida, Uttar Pradesh – 201301 Phone: +91-120-4510200 Fax: +91-120-4510222  
State Head Office Orissa Sahaj Portal  Sahaj Mitra portal Retail Limited. HIG – 214, Kanan Vihar, Phase – 1, Bhubaneswar – 751024 Ph./ Fax: 0674 – 2740844/46 Contact No: 9777457604  
State Head Office Rajasthan Sahaj login  Sahaj portal Retail Limited. PLOT NO: 152/ 01, BASEMENT, NEAR PATEL MARG TIRAHA, SHIPRA PATH, MANSAROVAR, JAIPUR, PIN CODE: 302020 RAJASTHAN Contact Person: Mr. Vijay Singh Chauhan Contact No: 9057805572  
State Head Office Tamil Nadu Sahaj login  Sahaj portal Retail Limited 1st Floor, FI No. 8, Natrajan Street, Nookamplayam Road, Chemmencherry, Sholinganallur, Chennai – 600119, Tamilnadu. Contact No: 8122056556
State Head Office Uttar Pradesh Sahaj loginSahaj portal Retail Limited B1/57 Sector-G Aliganj Lucknow-226024 (UP) NAVIN KUMAR TIWARI | CLUSTER HEAD – ALLAHABAD | 6290823122 DEEPAK KUMAR SRIVASTAVA | CLUSTER HEAD – LUCKNOW | 6290823152 MANMOHAN YADAV | CLUSTER HEAD – KANPUR NAGAR | 6290823107 State Head Office West Bangal SAHAJ LOGIN Sahaj portal Retail Limited 45, Radhanath Chowdhury Road, Tangra, Industrial Estate II (Near Bengal Potteries) Kolkata – 700015 Tel: +91 33 66189 135 Fax: +91-33-6602 3094

Leave a Comment