सहारा रिफंड पोर्टल: पैसा वापसी के लिए ऑनलाइन आवेदन कैसे करें,डाक्यूमेंट्स

Sahara Refund Portal:- केंद्र सरकार द्वारा नागरिकों के लिए CRCS Sahara Refund Portal का शुभारंभ किया गया है। इस पोर्टल के माध्यम से सहारा इंडिया में निवेश करने वाले निवेशकों को फसा हुआ पैसा वापस किया जाएगा। यदि आपने भी सहारा इंडिया में अपना पैसा निवेश किया है। तो आप इस पोर्टल के माध्यम से अपना पैसा 45 दिनों के भीतर वापस प्राप्त कर सकते हैं । आज हम आपको सहारा रिफंड पोर्टल से संबंधित संपूर्ण जानकारी प्रदान करने जा रहे हैं तो संपूर्ण प्रक्रिया को जानने के लिए आर्टिकल को अंत तक पढ़े ।

Sahara Refund Portal

CRCS Sahara Refund Portal Kya Hai ?

केंद्रीय मंत्री अमित शाह जी ने 8 जुलाई को सहारा इंडिया में निवेश करने वाले निवेशकों के लिए सहारा रिफंड पोर्टल का शुभारंभ किया है । इस पोर्टल के माध्यम से सहारा इंडिया में निवेशकों को फंसे हुए पैसे वापस किए जाएंगे । इस पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन के जरिए सहारा में निवेश करने वाले निवेशकों के बैंक खाते में पैसे वापस चले जाएंगे। अमित शाह ने कहा है कि सरकार का लक्ष्य है कि करीब 1 करोड़ 7 लाख निवेशकों को पोर्टल के जरिए उनके बैंक खातों में पूरी राशि लौटाई जाएगी। उन्होंने कहा कि कुल मिलाकर ऐसे 4 करोड़ निवेशक हैं, जिन्हें प्रथम दृष्टि में 10 हजार रुपये दी जाएगी। केंद्रीय मंत्री ने कहा कि सरकार का प्रयास है कि जिन निवेशकों ने अपनी पूरी जिंदगी की कमाई को निवेश किया है। उनके पैसे नहीं डूबेंगे। उन्हें पूरी ईमानदारी से सारे रुपये वापस किए जाएंगे। लेकिन जिन निवेशकों ने सहारा समूह में निवेश नहीं किया है उन्हें पैसे नहीं दिए जाएंगे।

वरिष्ठ पेंशन बीमा योजना

सहारा इंडिया रिफंड पोर्टल के बारे में जानकारी

पोर्टल का नामSahara Refund Portal
आरम्भ की गईगृहमंत्री अमित शाह के द्वारा
लाभार्थी10 करोड़+ निवेशक
शुरू की गई18/07/2023
आवेदनऑनलाइन
आधिकारिक वेबसाइटhttps://mocrefund.crcs.gov.in/

Sahara Refund Portal का उद्देश्य

सहारा रिफंड पोर्टल का मुख्य उद्देश्य सहारा में निवेश करने वाले निवेशकों के फसे पैसे वापस करना है ।इसलिए  सहारा निवेशकों के लिए ‘CRCS सहारा रिफंड पोर्टल’ को लॉन्च किया गया है। इस पर निवेशकों को सबसे पहले रजिस्ट्रेशन करना होगा । रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया पूरी करने के बाद 45 दिनों के अंदर निवेशकों के बैंक खातों में पैसे वापस कर दिए जाएंगे।

सहारा रिफंड पोर्टल के तहत आवेदन कर 45 दिनों के अंदर वापस मिलेंगे पैसे

अमित शाह ने कहा कि सहारा निवेशकों के लिए ‘CRCS सहारा रिफंड पोर्टल’ को लॉन्च किया गया है। इस पर निवेशकों को सबसे पहले रजिस्ट्रेशन करना होगा रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया पूरी करने के बाद 45 दिनों के अंदर निवेशकों के बैंक खातों में पैसे वापस कर दिए जाएंगे। उन्होंने कहा कि इससे पहले बहुत सारे सोसायटी घोटाले हुए हैं। लेकिन पीएम मोदी के नेतृत्व में पहली बार निवेशकों को पैसे लौटाने का प्रयास किया जा रहा है। अमित शाह ने कहा कि करीब 10 करोड़ निवेशकों को फिजिकली पैसे नहीं दिए जा सकते थे। इसलिए, ‘CRCS सहारा रिफंड पोर्टल’ लॉन्च किया गया ।

Ayushman Bharat Card

सहारा रिफंड के लिए कौन आवेदन कर सकता है?

सहारा क्रेडिट कोऑपरेटिव सोसाइटी लिमिटेड, सहारायन यूनिवर्सल मल्टीपर्पज सोसाइटी लिमिटेड, हमारा इंडिया क्रेडिट कोऑपरेटिव सोसाइटी लिमिटेड में जमाकर्ताओं का पैसा 22 मार्च 2022 से पहले जमा हुआ है तो रिफ़ंड कर दिया जाएगा। लेकिन, स्टार्स मल्टीपर्पज को-ऑपरेटिव सोसाइटी लिमिटेड हैदराबाद के निवेशक आवेदन कर सकते हैं यदि उन्होंने 29 मार्च 2023 से पहले जमा किया है। यदि आपने उस तिथि के बाद सहारा इंडिया में जमा किया है, तो आप सीआरसीएस सहारा रिफंड पोर्टल में आवेदन नहीं कर सकते।

CRCS Sahara Refund Portal के लाभ

  • केंद्र सरकार द्वारा नागरिकों के लिए सहारा रिफंड पोर्टल का शुभारंभ किया गया है।
  • इस पोर्टल के माध्यम से सहारा इंडिया में निवेशकों को फंसे हुए पैसे वापस किए जाएंगे ।
  • रजिस्ट्रेशन के जरिए सहारा इंडिया में निवेश करने वाले निवेशकों के बैंक खाते में पैसे वापस चले जाएंगे।
  • रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया पूरी करने के बाद 45 दिनों के अंदर निवेशकों के बैंक खातों में पैसे वापस कर दिए जाएंगे।
  • सहारा निवेशकों के लिए ‘CRCS सहारा रिफंड पोर्टल’ को लॉन्च किया गया है।

पात्रता एवं दस्तावेज़

  • आवेदक को भारत का स्थाई निवासी होना अनिवार्य है
  • आधार कार्ड
  • जमा खाता संख्या
  • मोबाइल नंबर (आधार कार्ड से होना चाहिए )
  • जमा प्रमाण पत्र या पासबुक
  • पैन कार्ड (यदि दावा की राशि 50 हजार रुपए से अधिक है)

प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास योजना 

सहारा रिफंड पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन कैसे करें ?

Sahara Refund Portal
  • वेबसाइट के होम पेज पर आपको “जमाकर्ता पंजीकरण” के विकल्प पर क्लिक करना होगा।
  • उसके बाद आपको अपना आधार नंबर, मोबाइल नंबर और कैप्चा कोड को दर्ज करना होगा
  • उसके बाद OTP के विकल्प पर क्लिक करना होगा
  • अब आपके नंबर पर एक OTP आएगा ,उसको दर्ज करना होगा
  • इस तरह आप सहारा रिफंड पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया पूरी हो जाएगी
  • इसके बाद आपको वापस Sahara Refund Portal के होम पेज पर आना है और लॉगिन करने के लिए आपको “जमाकर्ता लॉगिन” के ऑप्शन पर क्लिक करना है।
  • लॉगिन पेज पर आपको अपने आधार कार्ड के आखिरी  चार नंबर ,  मोबाइल नंबर कैप्चा कोड को दर्ज करना होगा
  • अब आपके नंबर पर एक OTP आएगा ,उसको दर्ज करना होगा
  • इसके बाद ओटीपी से वेरीफाई करना है।
  • इसके बाद दिए गए निर्देशों को अच्छी तरह से पढ़ कर ‘मैं सहमत हूं’ पर क्लिक करना होगा।
  • इसके बाद आपको अपना व्यक्तिगत विवरण भरना है।
  • इसके बाद अभ्यर्थी को दावा विवरण सेक्शन में सोसाइटी का नाम, सदस्यता संख्या, खाता संख्या एवं पूछी गई जानकारी भरकर दावा विवरण जोड़ना है।
  • आपके द्वारा दर्ज की गई सारी जानकारियां वेरीफाइड होने के बाद पोर्टल पर क्लेम लेटर डाउनलोड कर लेना है।
  • इस पर अपनी पासपोर्ट साइज की फोटो चिपकाए और सिग्नेचर करें। इसके बाद इसे स्कैन करके अपलोड कर देना है।
  • अपलोड करने के बाद आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर कंफर्मेशन मैसेज प्राप्त होगा।
  • कंफर्मेशन मैसेज आने के बाद 45 दिनों के भीतर आपके खाते में रिफंड राशि ट्रांसफर कर दी जाएगी।

Leave a Comment