Antyodaya Swarojgar Yojana:- छत्तीसगढ़ सरकार द्वारा राज्य के नागरिकों को रोजगार हेतु ऋण प्रदान करने के लिए अंत्योदय स्वरोजगार योजना का शुभारंभ किया गया है। इस योजना के माध्यम से कपड़ा दुकान, किराना दुकान, बर्तन दुकान, होटल व्यवसाय, गैरेज, मुर्गी पालन, चिकन सेंटर, फैंसी स्टोर, स्टेशनरी, सेलून, ब्यूटी पार्लर, इलेक्ट्रानिक्स, रिपेयरिंग, बैकरी आदि व्यवसाय हेतु स्वरोजगार स्थापित करने के लिए ऋण प्रदान किया जाता है। यदि आप अंत्योदय स्वरोजगार योजना के तहत आवेदन करें स्वरोजगार स्थापित करने के लिए ऋण प्राप्त करना चाहते हैं। तो आज हम आपको इस योजना से संबंधित संपूर्ण जानकारी प्रदान करने जा रहे हैं। तो अधिक जानकारी के लिए हमारे पेज पर अंत तक बने रहे।

Antyodaya Swarojgar Yojana 2023
हमारे देश में बेरोजगारी एक बड़ी समस्या है। भारत देश तथा राज्य सरकारे एवं बेरोजगारी की दर कम करने के लिए विभिन्न प्रकार की योजनाओं का संचालन करती रहती है। ऐसे ही छत्तीसगढ़ सरकार ने बेरोजगार युवाओं को रोजगार से जोड़ने के लिए अंत्योदय स्वरोजगार योजना का शुभारंभ किया है। इस योजना के तहत अनुसूचित जाति तथा अनुसूचित जनजाति के नागरिकों को स्वरोजगार स्थापित करने के लिए ऋण प्रदान किया जाएगा। इस योजना के माध्यम से 18 साल से 45 वर्ष के बीच के नागरिकों को जीवन यापन करने हेतु स्वरोजगार स्थापित करने के लिए बैंक द्वारा 50,000 रुपए से अधिक तक का ऋण उपलब्ध कराया जाएगा। तथा इस योजना के अंतर्गत अधिकतम 10,000 रुपए का अनुदान राशि भी प्रदान की जाएगी। राज्य के नागरिक इस योजना के तहत आवेदन कर ब्यूटी पार्लर, सिलाई कार्य, बेकरी कार्य, नाई, मोची, धोबी कार्य एवं अन्य स्थानी कार्यों के लिए लोन राशि प्राप्त कर सकते है।
छत्तीसगढ़ अंत्योदय स्वरोजगार योजना के बारे में जानकारी
योजना का नाम | Antyodaya Swarojgar Yojana |
कार्यलय | जिला अंत्यावसायी सहकारी विकास समिति |
लाभार्थी | अनुसूचित जाति (SC) |
उम्र | 18 से 45 वर्ष तक |
लोन सीमा | कम से कम 50000 |
राज्य | छत्तीसगढ़ |
वर्ष | 2023 |
आवेदन | ऑफलाइन |
Antyodaya Swarojgar Yojana का उद्देश्य
अंत्योदय स्वरोजगार योजना का मुख्य उद्देश्य राज्य के नागरिकों को स्वरोजगार स्थापित कराने के लिए ऋण प्रदान करना है। जिससे नागरिक रोजगार से जुड़कर अपना जीवन बेहतर से व्यतीत कर सके और आत्मनिर्भर व सशक्त बनकर रह सके।
अंत्योदय स्वरोजगार योजना हेतु व्यवसाय की सूची
- किराना स्टोर्स,
- मनिहारी दुकान,
- कपड़ा व्यवसाय,
- नाई सेलून कार्य,
- ब्यूटी पार्लर एवं वेलनेस,
- टेलरिंग कार्य,
- फैंसी दुकान,
- मोटर मैकेनिक,
- सायकिल मरम्मत एवं दुकान,
- टी व्ही रेडियो मोबाईल रिपेयरिंग,
- मोटर वाइंडिंग वर्क,
- मुर्गीपालन व्यवसाय,
- बकरी पालन,
- सब्जी व्यवसाय,
- दोनापत्तल निर्माण,
- लघु एवं कुटीर उद्योग
Antyodaya Swarojgar Yojana के लाभ
- अंत्योदय योजना के तहत सरकार द्वारा नागरिकों को स्वरोजगार स्थापित करना कराने के लिए ऋण प्रदान किया जाता है।
- इस योजना के तहत अधिकतम 50,000 रुपया का ऋण प्रदान किया जाएगा।
- इस योजना के अंतर्गत अधिकतम 10,000 रुपए का अनुदान राशि भी प्रदान की जाएगी।
- Antyodaya Swarojgar Yojana के तहत लाभ प्राप्त कर नागरिक रोजगार से जुड़ सकेंगे।
- राज्य के नागरिक इस योजना के तहत आवेदन कर ब्यूटी पार्लर, सिलाई कार्य, बेकरी कार्य, नाई, मोची, धोबी कार्य एवं अन्य स्थानी कार्यों के लिए लोन राशि प्राप्त कर सकते है।
अंत्योदय स्वरोजगार योजना 2023 की पात्रता
- आवेदक छत्तीसगढ़ राज्य का स्थाई निवासी होना चाहिए।
- आवेदक की आयु 18 से 45 वर्ष तक होनी चाहिए।
- ग्रामीण क्षेत्र में रहने वाले आवेदक की वार्षिक आय 40,500 रूपये से अधिक नहीं होनी चाहिए।
- शहरी क्षेत्र में रहने वाले आवेदक की वार्षिक आय 51,500 रूपये से अधिक नहीं होनी चाहिए।
Antyodaya Swarojgar Yojana के दस्तावेज़
- आधार कार्ड
- जाति प्रमाण पत्र
- निवास प्रमाण पत्र
- आय प्रमाण पत्र
- राशन कार्ड
- शपथ पत्र (10 रुपये के स्टाम्प में ऋण / अनुदान का लाभ नही लेने सबंधी)
- शैक्षाणिक योग्यता प्रमाण पत्र
- पासपोर्ट साइज फोटो
अंत्योदय स्वरोजगार योजना 2023 की आवेदन प्रक्रिया
- सबसे पहले आपको जिले के अंत्यावसायी सहकारी विकास समिति कार्यालय में जाना होगा।
- अंत्योदय स्वरोजगार योजना अनुसूचित जनजाति या अनुसूचित जाति के अनुसार आवेदन पत्र को लेना होगा।
- आवेदन पत्र में पूछी गयी सभी महत्वपूण जानकारी को ध्यानपूर्वक भरना होगा। और आपको अपना पासपोर्ट साइज फोटो अटैच करना होगा।
- आवेदन पत्र में दिए हुए जाति एवं निवास प्रमाण पत्र में सरपंच या वार्ड पार्षद का हस्ताक्षर करवाए।
- आय प्रमाण पत्र अपने गांव या क्षेत्र के पटवारी से आय प्रमाण पत्र में हस्ताक्षर करवाए।
- शपथ पत्र में 10 रूपये के टिकट लगाकर नोटरी करवाना होगा।
- Bank Account का चयन करें, जहां से आपको लोन प्राप्त करना है याद रखें जिस बैंक अकाउंट पर आप का लेनदेन अच्छा है वहीं से लोन के लिए आवेदन पत्र में बैंक पासबुक का प्रति जमा करें।
- बैंक पासबुक, आधार कार्ड, जाति प्रमाण पत्र, निवास प्रमाण पत्र एवं सभी प्रमाण पत्रों का फोटो कॉपी करके आवेदन पत्र के साथ संलग्न करें।
- आवेदन पत्र के साथ प्राप्त जाति प्रमाण पत्र आय प्रमाण पत्र और शपथ पत्र को ओरिजिनल प्रति को आवेदन के साथ लगाएं।
- सभी दस्तावेज को स्वप्रमाणित करे अर्थात सभी प्रमाण पत्र एवं दस्तावेज में आवेदक अपना हस्ताक्षर करें।
- आवेदन पत्र के साथ जिला कार्यालय में जमा करें।