समग्र शिक्षा अभियान-2.0: Samagra Shiksha Abhiyan उद्देश्य, लाभ व कार्यान्वयन

Samagra Shiksha Abhiyan:- सेंट्रल गवर्नमेंट के माध्यम से देश में शिक्षा के स्तर को बेहतर बनाने और बच्चों को शिक्षा से जोड़ने के लिए अलग-अलग प्रकार की योजनाओं का शुभारंभ किया जाता है समग्र शिक्षा अभियान-2.0 भी सरकार के माध्यम से अभी हाल ही में शिक्षा के स्तर में बदलाव लाने व बच्चों की शिक्षा को बेहतर बनाने के लिए शुरू की गई एक एकीकृत योजना है जिसमें प्री-स्कूल से लेकर बारहवीं कक्षा तक के सभी आयामों को शामिल किया गया है जिससे बच्चों और शिक्षाओं का विकास हो सकेगा और एक बेहतर शिक्षा नीति से बच्चों का समग्र विकास हो सकेगा तो दोस्तों अगर आप इस योजना की हाइलाइट्स, उद्देश्य, लाभ, पात्रता, आवेदन प्रक्रिया आदि से संबंधित सभी जानकारी को प्राप्त करना चाहते हैं तो आप हमारे इस आर्टिकल को अंत तक जरूर पढ़े।

समग्र शिक्षा अभियान

Samagra Shiksha Abhiyan 2.0

केंद्र सरकार ने भारत देश के हर एक बच्चे की शिक्षा को ध्यान में रखते हुए नई शिक्षा नीति 2020 के अंतर्गत 4 अगस्त 2021 को समग्र शिक्षा अभियान 2.0 को आरंभ किया है जिसके द्वारा से बच्चों की शिक्षा के विकास के लिए कार्य किया जाएगा इसके लिए योजना के अंतर्गत विद्यालयों में आधारभूत ढांचा, व्यवसायिक शिक्षा, शिक्षकों के विकास से लेकर उनके प्रशिक्षण पर भी ध्यान दिया जाएगा इसके लिए देश के प्राथमिक कक्षा से लेकर बारहवीं कक्षा तक की स्कूली शिक्षा में सुधार कर विभिन्न ग्रेड स्तरों के स्थानांतरण दरों में सुधार किया जाएगा जिससे Samagra Shiksha Abhiyan-2.0 के तहत अगले 5 सालों के लिए गुणवत्ता और समावेशी शिक्षा पर ध्यान दिया जाएगा।

NIPUN Bharat Mission

समग्र शिक्षा अभियान-2.0 के बारे में जानकारी

योजना का नामSamagra Shiksha Abhiyan
किसके माध्यम से आरंभ की गईकेंद्र सरकार के माध्यम
उद्देश्यशिक्षा के स्तर को बेहतर का छात्रों का विकास करना
फायदा पाने वालेदेश के छात्र-छात्राएं
आवेदन प्रक्रियाऑनलाइन मोड
श्रेणीकेंद्र सरकारी योजनाएं
आधिकारिक वेबसाइटhttp://samagrashiksha.in/

समग्र शिक्षा अभियान उद्देश्य (Objective)

यह योजना का शुभारंभ करने का प्रमुख उद्देश्य है कि भारत देश में बच्चों को प्राथमिक शिक्षा से लेकर बारहवीं कक्षा तक एक समान समावेशी कक्षा वातावरण के साथ छात्रों को कौशल व्यवसायिक शिक्षा पर ध्यान देना है जिससे भारत देश की नीति को ज्यादा बेहतर बनाया जा सकेगा योजना के तहत स्कूलों के बुनियादी ढांचे में सुधार, रचनात्मक शैक्षणिक विधि, व्यवसायिक शिक्षा, वर्चुअल और स्मार्ट क्लासरूम, डिजिटल बोर्ड तथा आईडी लैब का प्रावधान किया जाएगा जिसके लिए योजना को मार्च 2026 तक कार्यान्वित कर बच्चों की शिक्षा में बड़ा बदलाव कर सकेंगे इस योजना के द्वारा से भारत देश की साक्षरता दरों को बढ़ावा देकर बहुत ही कम उम्र में स्कूल छोड़ने वाले बच्चों को शिक्षा से जोड़कर उन्हें शिक्षित व आत्मनिर्भर एवं सशक्त होकर एक बेहतर भविष्य प्रदान किया जा सकेगा।

सुकन्या समृद्धि योजना

Samagra Shiksha Abhiyan Benefits & Qualities

  • समग्र शिक्षा अभियान को सेंट्रल गवर्नमेंट के माध्यम से आरंभ किया गया है।
  • इस योजना को 4 अगस्त 2021 को आरंभ किया गया था।
  • यह अभियान के तहत स्कूल शिक्षा के प्री-स्कूल से लेकर बारहवीं कक्षा के आयामों को शामिल किया गया है।
  • आने वाले सालों में अभियान के अंतर्गत चरणबद्ध तरीके से स्कूलों में बाल वाटिका, स्मार्ट कक्षा, प्रशिक्षित शिक्षकों की व्यवस्था की जाएगी।
  • इस अभियान के द्वारा से एक आधारभूत ढांचा, व्यवसायिक शिक्षा एवं रचनात्मक शिक्षण विधियों की व्यवस्था भी की जाएगी।
  • नई शिक्षा नीति 2020 की सिफारिशों के अनुरूप इस अभियान का शुभारंभ किया गया जिसमें शिक्षा संबंधी टिकाऊ विकास लक्ष्य भी शामिल है।
  • विद्यालयों में ऐसा वातावरण तैयार किया जाएगा जिसमें अलग-अलग पृष्ठभूमि, बहुभाषी आवश्यकता तथा बच्चों की विभिन्न क्षमताओं पर जोर दिया जाए।
  • शिक्षक पाठ्य सामग्री भी इस अभियान के द्वारा से तैयार की जाएगी जिसके लिए हर छात्र 500 रुपये की राशि रखी गई है।
  • यह योजना के कार्यान्वयन के लिए 2.94 लाख करोड रुपये की राशि खर्च की जाएगी।
  • इसके अलावा इस योजना के अंतर्गत आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं के प्रशिक्षण प्रदान करना, बालिकाओं के हॉस्टल में सेनेटरी पैड की व्यवस्था करना, कस्तूरबा गांधी विश्वविद्यालय का विस्तार करना आदि जैसे प्रावधान भी शामिल किए गए हैं।
  • यह अभियान को 1 अप्रैल 2021 से लेकर 31 मार्च 2026 तक कार्यान्वित किया जाएगा।
  • छात्रों को परिवहन सुविधा राशि भी हर वर्ष प्रदान की जाएगी जो कि 6000 रुपये की होगी।
  • शिक्षकों के प्रशिक्षण करने के लिए अलग-अलग प्रकार के प्रशिक्षण कार्यक्रम भी इस योजना के तहत आयोजित किए जाएंगे।
  • इस योजना के कार्यान्वयन से शिक्षा के स्तर में सुधार आएगा।
  • यह योजना के बजट में 1.85 लाख करोड़ रुपये की हिस्सेदारी केंद्र सरकार की होगी।
  • करीब करीब 11.6 लाख स्कूल, 15.6 करोड़ बच्चे एवं 57 लाख शिक्षकों को इस योजना के द्वारा से फायदा प्राप्त होगा।

समग्र शिक्षा अभियान पात्रता

  • सिर्फ भारत के मूल निवासी ही इस योजना का फायदा प्राप्त कर सकते हैं।
  • इस योजना के अंतर्गत आवेदन करने के लिए आवेदक को आयाम होना आवश्यक है।

LIC Golden Jubilee Scholarship 

Samagra Shiksha Abhiyan-2.0 बजट

इस शिक्षा अभियान के कार्यान्वयन के लिए और स्कूली शिक्षा में सुधार करने के लिए सरकार के माध्यम से प्रबंध सिस्टम का शुभारंभ किया गया है जिस पर राज्य एवं केंद्र शासित प्रदेश समग्र शिक्षा के अंतर्गत भारत सरकार की विज्ञप्तियों, अनुमोदित परिवार, Udise के अनुसार कवरेज अनुमोदन की स्कूल वार लिस्ट, स्कूल वार अंतराल, अनुमोदन की स्थिति की जांच कर सकते हैं इसके अलावा इस सिस्टम के द्वारा से राज्यों के माध्यम भौतिक एवं वित्तीय मासिक प्रगति रिपोर्ट को भी ऑनलाइन प्रस्तुत किया जा सकता है जिसके लिए एक डाटा विजुलाइजेशन डैशबोर्ड का निर्माण किया गया है यह डैशबोर्ड केंद्र शासित प्रदेश एवं राज्य सरकार के माध्यम से दिए गए मासिक अपडेट के आधार पर सिस्टम से डाटा एकत्रित करता है इस सिस्टम को योजना के कार्यान्वयन में पारदर्शिता लाने तथा सुधार करने के लिए आरंभ किया गया है।

सम्रग शिक्षा अभियान 2.0 के मुख्य तथ्य

  • स्वीकृति आदेश का ऑनलाइन सर्जन ÷ जरूरी अनुमोदन के पश्चात इस योजना के अंतर्गत सभी स्वीकृति आदेश ऑनलाइन उत्पन्न होंगे सभी राज्यों एवं केंद्र शासित प्रदेशों को ऑनलाइन auto-generated मेल भारत सरकार के माध्यम से लागू किए जाएंगे जिसमें सभी संबंधित सूचना उपलब्ध होगी।
  • ऑनलाइन मासिक गतिविधियां ÷ राज्यों एवं केंद्र शासित प्रदेशों के माध्यम से समग्र शिक्षा के सभी घटकों के लिए गतिविधि वार प्रगति रिपोर्ट प्रस्तुत की जाएगी।
  • स्कूल वार प्रगति रिपोर्ट ऑनलाइन जमा करना ÷ समग्र शिक्षा के अलग-अलग घटकों के अंतर्गत स्कूल वार कार्यक्रम और निर्माण की स्थिति से संबंधित जानकारी ऑनलाइन जमा की जा सकेगी।
  • सक्रिय लॉगइन ÷ सभी राज्य और केंद्र शासित प्रदेशों के 740 जिले, 8100 ब्लॉक एवं 12 लाख स्कूल में जिला लॉगिन बनाया गया है।
  • वार्षिक कार्य योजना ÷ राज्य एवं केंद्र शासित प्रदेश जिलावार वार्षिक कार्य योजना एवं बजट प्रस्ताव पोर्टल के द्वारा से जमा कर सकते हैं सिस्टम के द्वारा से इन प्रस्तावों का ऑनलाइन मूल्यांकन भी किया जाएगा तथा परियोजना अनुमोदन बोर्ड के माध्यम दिए गए अंतिम अनुमोदन को पोर्टल पर फीड किया जाएगा।

NMMS Scholarship

Samagra Shiksha Abhiyan पोर्टल पर लॉगइन करने की प्रक्रिया

  • सबसे पहले आपको समग्र शिक्षा अभियान की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा।
  • आधिकारिक वेबसाइट पर जाने के बाद होम पेज खुल जाएगा।
समग्र शिक्षा अभियान
  • होम पेज पर आपको लॉगइन के सेक्शन के अंतर्गत अपनी लॉगिन आईडी, पासवर्ड तथा कैप्चा कोड दर्ज करना होगा।
  • अब आपको लॉगिन के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा तथा इस प्रकार से आप पोर्टल पर लॉगिन कर सकते हैं।

Leave a Comment