UP Asan Kist Yojana प्रदेश भर मे जितने भी बिजली बकायदार है उस सभी के बिलो को किस्तो के द्वारा जमा करने के लिए चलाई गई एक प्रमुख योजना है जिसको फरवरी 2020 को आरम्भ किया गया था इस योजना के अन्तर्गत उपभोक्ता विद्युत और ट्यूबवेल बिल का भुगतान मासिक किस्त के माध्यम से आसानी से भुगतान कर सकते है। इसके माध्यम से शहरी उपभोक्ता 12 किस्तो पर और ग्रामीण उपभोक्ता 24 किस्तो पर बकाया बिल भुगतान कराया जाएगा इसके अलावा उत्तर प्रदेश बिजली विभाग के द्वारा ट्यूबवेल बिल पर ब्याज माफी योजना भी लागू रहेगी आसान किस्त योजना का लाभ समय पर बिजली भुगतान करने वाले उपभोक्ताओं को ही मिलेगा
आज हम बताने वाले है UP Asan Kist Yojana के बारे मे स्टीक जानकारी। क्या हे ये कब शुरू की गई ओऱ किन लोगो को इसका लाभ मिलने वाला है। और क्या इसका उद्देश्य है कैसे आवेदन प्रक्रिया होगी चलिए जानते हैं
Table of Contents
UP Asan Kist Yojana 2024
इस योजना का शुभारम्भ 1 फरवरी 2020 को प्रदेश के मुख्यमंत्रि योगी आदित्यनाथ जी के द्वारा किया गया है। कई बार उपभोक्ता का विद्युत बिल जमा न होने के कारण काफी बढ़ जाता है। जिस कारण उसे चुकाने की हिम्मत नही कर पाते है जिसको मध्यनज़र रखते सरकार ने इस योजन को संचालित किया है UP Asan Kist Yojana के अन्तर्गत उपभोक्ताओं के बकाया बिद्युत बिल को किस्तो के माध्यम से जमा करने का अवसर मिलेगा यह योजना उन लोगो के लिए है जो 4 किलो वाट विद्युत तक भार उपयोग करते है इसके तहत नंवम्बर 2019 तक का बकाया बिल उपभोक्ताओ को जमा करने की सुविधा प्रदान की जाएगी पंजीकृत करने के लिए उपभोक्ताओं को अपनी बकाया मूलधन राशी के 5% के साथ अपना बकाया विद्युत बिल जमा करना होगा यदि आप भी इस योजना लाभ लेना चाहते है तो आपको चाहिए कि इस आर्टिकल को ध्यानपूर्वक व अन्त तक पढ़े
उत्तर प्रदेश आपदा राहत सहायता योजना
यूपी आसान किस्त योजना के बारे में जानकारी
योजना का नाम | UP Asan Kist Yojana |
सम्बन्धित विभाग | उत्तर प्रदेश पॉवर कॉरपोलेशन लिमिटेड |
आरम्भ की गई | प्रदेश के मुख्यमंत्रि योगी आदित्यनाथ जी के द्वारा |
लाभार्थि | यूपी के स्थायी नागरिक |
उद्देश्य | बकाया बिलो को मासिक आसान किस्तो पर जमा करवाना |
आवेदन प्रक्रिया | ऑनलाईन |
आधिकारिक वेबसाईट | https://www.upenergy.in/ |
UP Asan Kist Yojana के उद्देश्य
इस योनजा का प्रमुख उद्देश्य उपभोक्ताओ के बकाया बिलो को आसान किस्तो पर जमा कराना है। जिससे उपभोक्ताओं को अपने बकाया बिलो के साथ 5% वर्तमान बिल जमा कराना होगा इसके तहत शहरी क्षेत्रो के उपभोक्ताओं को 12 किस्तो पर जमा कराना होगा और ग्रामीण क्षेत्रो के उपभोक्ताओ को 24 किस्तो मे बकाया मूल धन राशी जमा करनी होगी इस योजना से आर्थिक रूप से कमजोर लोगो को काफी राहत मिलेगी जो आर्थिक तंगी के कारण विद्युत बिल जमा नही करा पाते है। औऱ उनका विद्युत बिल काफी ज्यादा इकठ्ठा हो गया है जमा करने मे असमर्थ थे ऐसे लोगो को इस योजना से अच्छा लाभ पहुँचने वाला है।
यूपी आसान किस्त योजना के लाभ एंव विशेषताएं
- यूपी आसान किस्त योजना के माध्यम से शहरी व ग्रामीण उपभोक्ताओ को किस्तो पर भुगतान करने की सुविधा मिलेगी
- किसानो औऱ आर्थिक रूप से कमजोर लोगो पर किसी तरह का बोझ न पड़े इनके लिए प्रदेश सरकार ने Asan Kist Yojana 2024 की शुरूआत की है।
- इस योजना के लिए 3035 शहरी व ग्रामीण क्षेत्र मे 14050 उभोक्ताओ ने पंजीकरण कराया था
- पंजीकरण के समय 1500 रूपेय भुगतान करना होगा उसके बाद आप अपना बिल आसानी से देख सकते है।
- रजिस्टर्ड नागरिको के सभी किस्तो का भुगतान ऑनलाईन के माध्यम से किया जाएगा यह किस्त कांउटर पर नही जमा कर सकते है।
- यदि कोई नागरिक किसी कारणवश पिछले महीने का बिल जमा नही कर पाता है तो वह पिछले महीने का बिल ओर अगले महीने का बिल एक साथ जमा करना होगा अन्यथा उसका पंजीकरण रद्द कर दिया जाएगा
- जो लोग आर्थिक कमजोरी की बजह से बिजली बिल जमा नही कर सकते है तो वह लोग बकाया विद्युत बिल किस्तो पर जमा कर सकते है।
- यदि नागरिक सभी किस्तो औऱ बिलो का समय से भुगतान करता है तो सरकार द्वारा उसका ब्याज माफ कर दिया जाएगा
उत्तर प्रदेश आसान किस्त योजना पात्रता
- इस योजना मे आवेदन करने के लिए उपभोक्ता को उत्तर प्रदेश का स्थायी निवासी होना आवश्यक है
- लाभ सिर्फ घरेलू 4 किलो वाट के कनेक्शनो पर दिया जाएगा
- ब्याज तभी माफ होगा जब सभी किस्त व बिलो का समय से भुगतान किया होगा
- दो महीने किस्त व बिल न जमा करने पर उपभोक्ता का पंजीकरण निरस्त कर दिया जाएगा
UP Asan Kist Yojana आवश्यक दस्तावेज़
- उपभोक्ता का आधार कार्ड
- निवास प्रमाण पत्र
- राशन कार्ड
- मीटर की संख्या
- विद्युत बिल
- मोबाईल नम्बर
- पासपोर्ट साईज़ फोटो
यूपी आसान किस्त योजना मे पंजीकरण करने कि प्रक्रिया।
अगर आप आसान किस्त योजना मे पंजीकरण करना चाहते हे तो इस प्रक्रिया को फॉलो करना होगा।
- सबसे पहले आपको Uppcl की ऑफिशियल वेबसाईट पर जाना होगा
- आपके सामने होम पेज खुलकर आएगा
- फिर आपको बिल पेमेंट सेक्सन मे जाकर रजिस्ट्रेशन फॉर आसान किस्त योजना पर क्लिक करना है.
- अपना क्षेत्र चुनना है। शहरी है या फिर ग्रामीण है।
- लॉगिन के लिंक पर क्लिक करना है।
- रजिस्टर now के लिंक पर क्लिक करना होगा और अपना यूजर नेम ओर पासवर्ड क्रीएट करना होगा
- स्क्रीन पर रजिस्ट्रेशन फॉर्म खुलकर आएगा
- इसमे पूछी गई सभी जानकारी जैसे कि अकाउंट नम्बर, सर्विस कनेक्शन नम्बर, फोन नम्बर आदि दर्ज कर रजिस्टर के बटन पर क्लिक करना होगा
- इस प्रकार आपका यूपी आसान किस्त योजना मे आपका पंजीकरण हो जाएगा