(पंजीकरण) राजस्थान कृषक उपहार योजना 2024: ऑनलाइन आवेदन, पात्रता व लाभ

Rajasthan Krishak Uphar Yojana:- राजस्थान सरकार ने प्रदेश के किसानो को उनकी कृषि उपज को ई- नाम के माध्यम से विक्रय करने तथा ई- पेमेंट के माध्यम से भुगतान प्राप्त करने के लिए और किसानो को उनकी उपज का अधिक से अधिक लाभ दिलाने के उद्देश्य से प्रदेश सरकार ने Rajasthan Krishak Uphar Yojana की शुरूआत की है । इस योजना के माध्यम से राज्य के किसानो को उपहार दिया जाएगा जिसके तहत किसान अपनी दस हजार रूपेय से अधिक की फसल को ऑनलाईन राष्ट्रीय बाजार मे बेचेगा तो वह किसान 2.5 लाख रूपेय तक का आकर्षक उपहार प्राप्त कर सकता है । राजस्थान कृषक उपहार योजना के तहत प्रदेश का हर एक किसान आवेदक बन सकता है और इस योजना के तहत एक कूपन प्राप्त कर सकता है आज हम इस आर्टिकल के माध्यम से राजस्थान कृषक उपहार योजना से सम्बन्धित पूरी जानकारी उपलब्ध कराएंगें।

Rajasthan Krishak Uphar Yojana 2023

Rajasthan Krishak Uphar Yojana 2024

कृषक उपहार योजना को राजस्थान सरकार ने आरम्भ किया है जिसमे राज्य किसानो को उचित लाभ प्रदान किया जाएगा जिसके अन्तर्गत किसानो को 10,000 रूपेय से अधिक की फसल की बिक्री करने पर उपहार दिये जाएगें और उनको कूपन भी प्राप्त होगें राजस्थान सरकार द्वारा राजस्थान कृषक उपहार योजना को आरम्भ करने का प्रमुख लक्ष्य किसानो को E- Payment के माध्यम से भुगतान प्राप्त करने के लिए प्रोत्साहित किया जा सके राष्ट्रीय कृषि बाजार इनाम के जरिए अपनी कृषि उपज को बेचने वाले किसानो को 2.5 लाख रूपेय तक का उपहार दिया जाएगा।

Rajasthan Krishak Uphar Yojana के अन्तर्गत मंडियो में किसानो को उनकी कृषि उपज बैचने के लिए और उन्हें मंण्डी समितियों में संचालित करने के लिए ईनाम लाया गया है इस योजना के तहत 2.5 लाख रूपेय के उपहार के अतिरिक्त किसानो को ई- पैमेंट प्राप्त करने के लिए मुफ्त ई गिफ्ट कूपन भी जारी किया जाएगें इस योजना को 1  जनवरी 2022 को आरम्भ की गई है जिसकी ऑनलाईन प्रक्रिया होगी।

राजस्थान ग्रामीण परिवार आजीविका ऋण योजना

राजस्थान कृषक उपहार योजना के बारे में जानकारी

योजना का नामRajasthan Krishak Uphar Yojana
आरम्भ की गईप्रदेश के मुख्यमंत्री
लाभार्थिराज्य के किसान
राज्यराजस्थान
लाभराज्य के कृषको को उपहार के रूप मे आर्थिक सहायता प्रदान करना
उद्देश्यकिसानो को उनकी उपज का अधिक से अधिक लाभ दिलवाना
आवेदन प्रक्रियाऑनलाईन
आधिकारिक वेबसाईटhttps://enam.gov.in/web/

Rajasthan Krishak Uphar Yojana के उद्देश्य

राजस्थान कृषक उपहार योजना को शुरू करने का प्रमुख उद्देश्य किसानो को उनकी उपज को ईनाम के माध्यम से विक्रय करने तथा ई- पेमेंट के माध्यम से भुगतान प्राप्त करना है जिससे किसानो को उनकी उपज का अधिक से अधिक लाभ मिल सके Rajasthan Krishak Uphar Yojana का मूल उद्देश्य किसानो को उपहार के माध्यम से  प्रोत्साहन राशी एंव आर्थिक सहायता के रूप मे देना है जिससे उनकी आय मे वृद्धि होगी किसान सशक्त बनेगें

इंदिरा गांधी शहरी क्रेडिट कार्ड योजना

कृषक उपहार योजना से सम्बन्धित इनाम

  • कृषक उपहार योनजा के तहत राष्ट्रीय कृषि बाजार के माध्यम से अपनी उपज को बैचने वाले किसानो को 2.5 लाख रूपेय तक का इनाम मिलेगा
  • कृषक ई नाम पर उपज बेचकर ई उपहार प्राप्त कर सकते है
  • किसान को प्रत्येक छ महीने मे उपहार प्राप्त होगें जो आर्थिक रूप से किसानो की मदद करेगें
  • किसानो को हर स्तर पर पुरस्कृत किया जाएगा ब्लाक स्तर पर पहले पुरस्कार 50,000 रूपेय का होगा जबकि मण्डी स्तर पर पहला उपहार 25,000 रूपेय है और यही उपहार प्रदेश स्तर पर 2.5 लाख रूपेय का है जबकि दूसरा 1.5 लाख रूपेय और तीसरा उपहार 1 लाख रूपेय का होगा

Rajasthan Krishak Uphar Yojana लाभ एंव विशेषताएं

  • राजस्थान कृषक उपहार योजना को राजस्थान सरकार द्वारा आरम्भ किया गया है
  • इस योजना के माध्यम से सरकार द्वारा किसानो को उपहार प्रदान करना और उनको आर्थिक सहायता देना है
  • Rajasthan Krishak Uphar Yojana के तहत राष्ट्रीय कृषि बाजार यानि ई- नाम के जरिये अपनी उपज बेचने वाले कृषको को राज्य स्तर पर 2.5 लाख रूपेय तक का ईनाम दिया जाएगा
  • जबकि दूसरा और तीसरा पुरस्कार क्रमश 1.5 लाख 1 लाख रूपेय होगा
  • ब्लॉक स्तर पर यह ईनाम पचास हजार रूपेय तक का होगा जबकि मंडी मे ज्यादा से ज्यादा पच्चीस हजार है
  • किसानो को कृषि मंडियो मे दस हजार रूपेय से अधिक की फसल बैचने पर पुरस्कार भी दिया जाएगा
  • राजस्थान सरकार ने कृषि विपडन निदेशालय जयपुर के तहत प्रदेश की सभी मंडी समितियों के माध्यम से राज्य के कृषको के लिए ईनाम योजना शुरू की है
  • राजस्थान कृषक उपहार योजना के तहत मंडियो मे किसानो को उनकी कृषक उपज को विक्रय करने और उन्है मंडी समितियों मे संचालित करने के लिए ई- नाम लाया गया है इस योजना के तहत ई पेमेंट प्राप्त करने के लिए मुफ्त ई- गिफ्ट कूपन जारी किये गये है
  • इस योजना के अन्तर्गत प्रदेश का हर किसान आवेदन कर सकता है
  • राजस्थान सरकार द्वारा इस योजना को किसानो के अधिक से अधिक लाभ एंव विकास के लिए शुरू की गई है
  • Rajasthan Krishak Uphar Yojana के माध्यम से हर 6 महीने मे 3 पुरस्कार जारी किये जाएगें जिनकी प्रक्रिया ऑनलाईन होगी
  • इस योजना के माध्यम से किसानो की आय मे वृद्धि होगी और आर्थिक रूप से मजबूत होगें
  • राज्य के किसान आत्मनिर्भर व सशक्त बनेगें

राजस्थान कृषक उपहार योजना के तहत पात्रता

  • कृषक भारत का मूल निवासी होना चाहिए
  • कृषक उपहार योजना के लिए केवल किसान ही पात्र होगें
  • गरीबी रेखा से निचे रह रहे किसानो को ही मिलेगा

Rajasthan Mehngai Rahat Camp

Rajasthan Krishak Uphar Yojana के तहत जरूरी दस्तावेज़

  • आधार कार्ड
  • बैंक खाते की पास बुक
  • पहचान पत्र
  • पासपोर्ट साईज़ फोटो
  • मोबाईल नम्बर

राजस्थान कृषक उपहार योजना के तहत आवेदन प्रक्रिया

  • सबसे पहले आपको कृषक उपहार योजना के लिए आधिकारिक वेबसाईट पर जाना होगा
  • आपके सामने होम पेज खुलकर आयेगा
राजस्थान कृषक उपहार योजना
  • इस होम पेज पर आपको रजिस्ट्रेशन का विकल्प मिलेगा क्लिक करना है
  • इसके बाद रजिस्ट्रेशन फॉर्म खुलेगा
  • रजिस्ट्रेशन फॉर्म मे मांगी गयी सभी जानकारी को ठीक प्रकार से दर्ज करना है
  • सभी जानकारी भरने के बाद दस्तावेज़ संलग्न करने है
  • दस्तावेज़ सबमिट करने के बाद सबमिट वाले विकल्प पर क्लिक करना है
  • इस प्रकार आप राजस्थान कृषक उपहार योजना के लिए आवेदन कर सकते है

Leave a Comment